सारथी परिवहन सेवा

सारथी परिवहन पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, सारथी परिवहन लाइसेंस @ sarathi.parivahan.gov.in

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Online Driving License Apply: लेकिन आज के आधुनिक और डिजिटल युग के अंदर मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार की RTO  सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान किया जाना शुरू कर दिया गया है. sarathi.parivahan.gov.in login अब आप घर बैठे हैं Driving Licence  के लिए आधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर  Online Application form  भर सकते हैं. जिसके लिए आप को RTO दफ्तर में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही आप अपने मोबाइल से, अपने कंप्यूटर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे LL apply, DL Apply, DL Renewal apply, ऑनलाइन LL Test  इत्यादि दे सकते हैं.

सारथी परिवहन लाइसेंस

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)  से संबंधित कार्यों के लिए लगभग 1000 से ज्यादा Road Transport Office (RTO) संचालित किए जा रहे हैं. जहां से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं. 

आपको सीधा अपने डिवाइस से LL test का slot  बुक करना है.  इसके बाद आप ऑनलाइन रसीद दिखाकर अपने नजदीकी RTO  मैं ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. इसके साथ ही सारथी परिवहन पोर्टल से संबंधित सभी जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे. इसके लिए आप हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे |

परिवहन सेवा लाइसेंस Online (Overview)

आर्टिकल का नामसारथी परिवहन योजना
किसने की भारत की सरकार द्वारा
योजना का वर्ष2023
योजना का उदेश्यऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस
योजना के लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sarathi.parivahan.gov.in/ 
ये भी पढ़े

Sarathi Parivahan Sewa Portal (2023)

Sarathi Parivahan Sewa Status

Sarathi Parivahan Sewa Portal (2023)

सारथी परिवहन लाइसेंस: भारत सरकार द्वारा संचालित सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा परिवहन पोर्टल लांच किया गया है | यहां आप वाहन तथा चालक से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. हिंदी में Driver  को  सारथी का जाता है.|

इसी कारण से परिवहन सेवा पोर्टल का एक अन्य उप पोर्टल Sarathi Parivahan Sewa Portal बनाया गया है, जिसके अंतर्गत लाइसेंस संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं जैसे new/old driving licence, learner’s licence, Appointment Booking, Duplicate driving licence, Application Status, Online test for learner’s licence, Parivahan Seva Learning Licence apply online (KYC /Test) तथा अन्य सेवाएं |

सरकार द्वारा यह कदम डिजिटल इंडिया (Digital India) को सफल बनाने की ओर रास्ते को आसान करता है. ड्राइवर को तुरंत लाइसेंस या डुप्लीकेट लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है. वह अपना समय बचाते हुए अपने मोबाइल या डेक्सटॉप से डुप्लीकेट लाइसेंस (Dublicate Licence) प्राप्त कर सकता है |

या अन्य लाइसेंस प्राप्त कर सकता है. इससे ना केवल नागरिकों को लाभ होगा बल्कि RTO के ऊपर पढ़ रहे अत्यधिक दबाव मुझको भी कम किया जा रहा. साथ ही इससे कार्यालय में होने वाले भ्रष्टाचार को कम करने में भी सहायता मिलेगी और नागरिक व सरकार के मध्य एक पारदर्शिता स्थापित हो पाएगी |

परिवहन सेवा ऑनलाइन सर्विस – Parivahan Seva Online Service

सरकार द्वारा संचालित किस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के अनुसार आप सेवाएं प्रयोग कर सकते हैं. हम आपके लिए निम्नलिखित सार्थी परिवहन पोर्टल की सेवाओं की सूची प्रदान कर रहे हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी है:

  • Learner Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • Driving Licence Renewal के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन
  • अंतर्राष्ट्रीय  ड्राइविंग परमिट (IDP)  के लिए ऑनलाइन आवेदन 
  • फीस का भुगतान
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट
  • लाइसेंस टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट सुनिश्चित करना
  • LL टेस्ट के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल
  • पेमेंट स्टेटस चेक करना
  • ऑनलाइन LL test,  आदि 

सेवाएं – Sarathi Parivahan Sewa app

ऑनलाइन Sarathi Parivahan Sewa सेवाएं

  • Sarathi Parivahan Sewa gov in Vahan Services
  • Sarthi Privahan Sewa Services
  • सूचना संबंधी सेवाएँ
    • Sarathi Parivahan Sewa app Licensing
    • Sarthi Parivahan Sewa app Registration
    • Sarthi Parivahan Sewa’s application status
    • Sarthi Parivahan Sewa app Permits
    • सारथी Parivahan Sewa ऐप
    • Sarthi Parivahan Sewa app Fees and Used Charges
  • Vahan Login
  • सारथी लॉगिन करें

Sarthi Parivahan Sewa Services क्या क्या मिलेंगी

  • learner’s license ऑनलाइन आवेदन
  • New Driving Licence वाहनों की समय सीमा समाप्त होने के लिए learner’s license का मुद्दा।
  • Parivahan Vibhag Services of learner’s license.
  • Driving Licence ( डुप्लिकेट लाइसेंस , अन्य) पर सेवाएं।
  • कंडक्टर लाइसेंस,
  • Smart Card जारी करना
  • Driving Licence आवेदन की स्थिति की जाँच करें

इसे भी पढ़ें Sarathi Parivahan Sewa 2022 Driving Licence Apply Online

Digital India Portal ऑनलाइन सभी सुविधाएं

Digital Seva Portal Registration

सार्थी परिवहन पोर्टल के उद्देश्य

  • सरकार द्वारा नागरिकों को डिजिटल सेवा प्रदान करने के कारण भारत सरकार का डिजिटल इंडिया का सपना पूरा  हो रहा है.
  • नागरिकों को बिना किसी कार्यालय में जाए RTO  से संबंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदान करना जिससे उनका समय बचेगा.
  • RTO  कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार में कमी लाना, ऑनलाइन आवेदन तथा पेमेंट की प्रक्रिया के कारण भ्रष्टाचार की संभावनाएं कम होगी तथा कार्यालय में पारदर्शिता आएगी.
  • RTO  कार्यालयों के बढ़ते बोझ को कम करना जिससे आवेदन के लिए नागरिकों की लंबी भी है अब कार्यालय में आने की बजाय ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर पाएगी. 

Sarathi Parivahan Portal पर Driving Licence  के लिए ऑनलाइन आवेदन 

यदि आपके पास पहले से ही लर्निंग लाइसेंस है ऐसी स्थिति में आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए,

अन्यथा आप को पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.  हम यहां पहले आपके लिए लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन (Learning Licence Online application) करने की विधि बताएंगे तो इसके बाद आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Driving Licence Apply Online कर सकते हैं.

Sarathi Parivahan Learner Licence ऑनलाइन आवेदन 

 ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद ही आप ड्राइवर लाइसेंस के लिए पात्र हो पाएंगे | लर्नर लाइसेंस (Learner Licence) में आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों को अपनाइए:

रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये
  • सबसे पहले आपको सारथी परिवहन के अधिकारी वेबसाइट ( https://sarathi.parivahan.gov.in) पर जाना है, तथा इसके बाद New learner Licence  के लिंक पर क्लिक कर देना है,  आप इस लिंक पर क्लिक करने के बाद सीधा dashboard पर  पहुंच सकते हैं. https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/newLL_displayNewLL.do .
  • अब यहां आपको अपने कैटेगरी चुननी है तथा इसके बाद आपको सम्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
Sarathi Parivahan Sewa Portal
  • उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां, आपको विदाउट आधार कार्ड  यह आधार कार्ड के साथ पर क्लिक करना है.
  • आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप आधार कार्ड के साथ अप्लाई करते हैं ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन अपने डिवाइस के माध्यम से भी LL  टेस्ट दे सकते हैं
  • लेकिन अगर आप अपने आधार कार्ड को अपलोड नहीं करते, ऐसी स्थिति में आपको अपने सबसे नजदीकी RTO ऑफिस जाना होगा
  • जहां आपको ऑफलाइन टेस्ट देना होगा.
  • यहां आपको अपना आधार नंबर डालना है, इसके बाद आपके मोबाइल पर सरकार द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा जिसको आप को इस स्क्रीन पर लिखना है,  अंत में सभी नियम व शर्तों को पढ़कर उस पर क्लिक कर देना है
  •  इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. 
दस्तावेज जमा करे
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप के आधार कार्ड से आपके नाम तथा जरूरी जानकारियां सिस्टम में पहले ही से अपडेट हो जाएंगे
Sarathi Parivahan Sewa
  • यहां आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं.
  • आपको अपनी दसवीं की मार्कशीट , एड्रेस प्रूफ तथा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अपलोड करना है. इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते हैं. 
  • आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो का सिगनेचर भी अपलोड करने हैं.
  •  अपलोड कर लेने के बाद आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें. आपके सामने आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी डॉक्यूमेंट की सूची आ जाएगी.

स्लॉट बुक करना 

  • इसके पश्चात आप एक नई स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना लर्निंग टेस्ट का स्लॉट बुक करना है. नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्लॉट  चयन कर पाएंगे,
  • ऊपर चित्र में दिखाएं गए अनुसार आपको दी गई तिथियों में से किसी एक का चयन करना है. याद रहे जिन तिथियों के ऊपर हरा रंग बना हुआ है इसका मतलब यह है कि उस तारीख को आप स्लॉट बुक कर सकते हैं,  जिन तिथियों के ऊपर लाला बना हुआ है इसका मतलब यह है कि उन तिथियों में आप स्लॉटको बुक नहीं कर सकते यानी वह पहले से ही बुक हो चुके हैं.
  • इसके बाद आपको अपना स्लॉट का समय भी बुक करना है.
  • नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर लेने के बाद आपको निम्नलिखित चित्र में दिखाए गए अनुसार slot slip  दिखाई देगी.  प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसको अपने पास रख सकते हैं

Fees भुगतान 

  • इसके पश्चात स्क्रीन पर आपसे ऑनलाइन पेमेंट के लिए आवेदन किया जाएगा. 
  • अब आपके द्वारा चुनी गई सेवाओं के अनुसार कंप्यूटर द्वारा ऑटोमेटिक ऐसी बना दी जाएगी जिस पर कुल भुगतान लिखा  होता है.  आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है
  • आपको पर दिखाएगा चित्र के अनुसार कंप्यूटर द्वारा रसीद दिखाई जाएगी. 
  • इसके पश्चात आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके net banking, upi आदि के माध्यम से अपनी पेमेंट का भुगतान कर पाएंगे.

इस प्रकार आपके द्वारा वरना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार हो गया है. आवेदन कर लेने के पश्चात आपको लर्नर लाइसेंस का टेस्ट देना है.  टेस्ट के पश्चात आपको आपका रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा.  रिजल्ट डिक्लेयर कर लेने के पश्चात यदि आप उसमें पास हो जाते हैं ऐसी स्थिति में आप Learning  ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा.

Sarathi Parivahan पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन 

Application 

  • सारथी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर आज आने के पश्चात आप चित्र में दिखाएं  गए आइकॉन पर क्लिक करके ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  आप हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डैशबोर्ड पर पहुंच सकते हैं. Driving Licence Apply Online.
  • यहां आपको पहले अपना Learning Licence Number  डालना होगा, इसके बाद अपनी जन्मतिथि डालकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें,
  • एप्लीकेशन  कई सारी जानकारियां पहले ही से भरी हुई होंगी,  आपको कुछ अतिरिक्त जानकारियां इसके अंदर भरनी है 
  • पर आपको अपना RTO  ऑफिस चयन करना है जहां आप  ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए जाएंगे.
  •  इसके बाद सेब के बटन पर क्लिक कर दें और नेक्स्ट करें, इस तरह से आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे |
SN राज्य RTO Codeआधिकारिक वेबसाइट
1दिल्ली DLtransport.delhi.gov.in/
2बिहार BRtransport.bih.nic.in
3झारखण्ड JHjhtransport.gov.in/
4उत्तर प्रदेश UPuptransport.upsdc.gov.in
5वेस्टबंगाल WBtransport.wb.gov.in/
6गोवा GAwww.goa.gov.in/
7गुजरात GJrtogujarat.gov.in/
8राजस्थान RJtransport.rajasthan.gov.in
9पंजाब PBhttp://www.punjabtransport.org/
10हरयाणा HRharyanatransport.gov.in
11आँध्रप्रदेश ARwww.aptransport.org/
12जम्मूकश्मीर JKjaktrans.nic.in
13सिक्किम SKsikkim.gov.in/departments/transport-department
14ओडिशा ODhttp://odishatransport.gov.in/
15कर्नाटका KAkarnatakaone.gov.in
16केरला KLmvd.kerala.gov.in/
17हिमांचलप्रदेश HPhimachal.nic.in
18मणिपुर MNmanipur.gov.in/
19नागालैंड NLdimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
20अरुणाचल प्रदेश APwww.arunachalpradesh.gov.in
21असम AStransport.assam.gov.in/
22चंडीगढ़ CHhttp://chdtransport.gov.in
23छत्तसगढ़ CGhttp://www.cgtransport.gov.in/
24महाराष्ट्र MHhttps://transport.maharashtra.gov.in/
25लक्शदीप LDlakshadweep.gov.in
26मेघालय MLmegtransport.gov.in/
27मध्यप्रदेश MPwww.transport.mp.gov.in
28मिजोरम MZtransport.mizoram.gov.in/
29तमिलनाडु TNhttps://tnsta.gov.in/
30त्रिपुरा TPtsu.trp.nic.in/transport/
31तेलंगाना TShttp://transport.telangana.gov.in
32उत्तराखंड UKtransport.uk.gov.in/

DL Mobile Number Update

  1. ऑफिसियल साइट को खोलें और आवेदक अपना राज्य चुनें – https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
  2. फिर, ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ पर क्लिक करें।
  3. सेलेक्ट क्राइटीरिया में ड्राइविंग लाइसेंस को चुनें।
  4. आवेदक के लाइसेंस जारी करने की तिथि, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म तिथि भरें।
  5. फिर, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद सभी विवरण देखें जैसे – नाम, पिता का नाम, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि।
  7. और आगे “प्रोसीड” पर क्लिक करें।
  8. फिर, नया मोबाइल नंबर, कन्फर्म नया मोबाइल नंबर और नंबर बदलने का कारण लिखें और “प्रोसीड” पर क्लिक करें।
  9. मोबाइल नंबर में आया OTP को डालें और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।
  10. जब ‘OTP सत्यापित सफलतापूर्वक हो जाए’, तो फिर “प्रोसीड” पर क्लिक करें।
  11. अब आपका DL Mobile Number Update हो गया है sms मिल जायेगा new number में |

डॉक्यूमेंट अपलोड करना

  • इसके बाद आपको अपने संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं जिसमें आपको आयु के प्रमाण पत्र के लिए अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट,  एड्रेस प्रूफ के तौर पर कोई डॉक्यूमेंट तथा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म अपलोड करना है
  •  डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात आप अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अपलोड करें और सिग्नेचर भी अपलोड करें. इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें

ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट बुक करना

  •  अब आपको आपके द्वारा चुने गए RTO  का SLOT बुक करना है,  जिसके लिए आपको कैलेंडर में से कोई एक  तिथि का चयन करना है
  • आपके सामने दिए गए कैलेंडर में जो भी तारीख हरे रंग से दिखाई दे रही हो उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करें क्योंकि हरा रंग इस बात का संकेत है कि उस दिन आप का स्लॉट बुक हो सकता है.
  •  स्लॉट बुक कर लेने के पश्चात आप अपनी टाइमिंग भी बुक करें अर्थात आप के समय यह टेस्ट देना चाहते हैं आपको दिए गए टाइम में से कोई स्लॉट सेलेक्ट करना है

ऑनलाइन पेमेंट 

  • अंत में आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करनी है.  कंप्यूटर द्वारा आपके द्वारा चुनी गई सेवाओं के आधार पर रसीद तैयार कर दी जाएगी,  आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं
  •  पेमेंट करने के लिए आप कोई भी ऑनलाइन विधि जैसे UPI, नेट बैंकिंग , आदि का प्रयोग कर सकते हैं |

 इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पूरा हो चुका है आप इसका पीडीएफ अपने पास रख सकते हैं तथा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को पास कर लेने के पश्चात RTO  द्वारा आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना कर भेज दिया जाएगा |

FAQs: Sarathi Parivahan Sewa (प्रश्नोत्तर)

सारथी परिवहन (Sarthi Parivahan) क्या है?

सारथी परिवहन (sarathi.parivahan.gov.in) भारत सरकार द्वारा एक सरकारी पोर्टल है। जिसमें परिवहन विभाग से जैसे कार्य होते है जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, Learner Licence, Driving School आदि सुविधा होती है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक का कितनी उम्र होनी चाहिए?

आवेदक की आयु कम से कम 16-18 साल होनी चाहिए।

सारथी परिवहन का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Sarthi Parivahan का हेल्पलाइन 01202459169 है |

सारथी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *