Raj Kisan Sathi Portal 2024: राज किसान साथी योजना आवेदन (Solar Pump)

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2019-20 के अनुरूप कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं बीज प्रमाणीकरण जैसे विभागों के माध्यम से किसानों को योजना से सहायता मिल रही है। इसकी आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए Raj Kisan Sathi Portal को शुरू किया गया है।

आज के इस लेख में हम आपको इस Raj Kisan Sathi Portal की जानकारी प्रदान करेंगे , इसके लाभ, Registration एवं योजान में आवेदन करने की प्रक्रिया भी साझा करेंगे।

यदि आप CSC Center Owner, MPOnline KIOSK अथवा एक किसान है तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए। आप इस पोर्टल के द्वारा प्रख्यात योजना जैसे Rajasthan Tarbandi Yojana, Krishi Yantra, सिंचाई योजना आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Contents hide

Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal 2024

राजस्थान सरकार के कृषि के अलग-अलग विभाग कई लाभकारी योजनाए लाती रहती है। इन कृषि योजना के आवेदन के लिए एक Single Window प्रदान करने के लिए RajCOMP Info Services Ltd (RISL) द्वारा RajKisan Sathi Portal को विकसित किया गया है।

कई योजना पोर्टलों का उपयोग करने और अलग-अलग आवेदन जमा करने के बजाय, सभी सुविधाओं को एक पोर्टल में समेकित किया जाए जिससे उनके आवेदन की प्रक्रिया सरल हो इसी उद्देश्य से राज किसान साथी पोर्टल को बनाया गया है।

पोर्टल पर किसानों को Raj SSO ID के माध्यम से अपनी Janadhaar ID का उपयोग करके बनाई गई Single Profile के माध्यम से सभी विभाग-संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी।

विभागीय स्तर पर बिजनेस प्रोसेस रीइंजीनियरिंग कर संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया को सरल एवं कागज रहित कर दिया गया है, आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद विभिन्न विभागीय कार्यालयों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है।

किसान अपने आवेदन पत्रों की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है। इसके अलावा, आवेदन के विभिन्न चरणों के बारे में अपडेट मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

आप पोर्टल के माध्यम से कई विभागीय योजना जैसे खेत तालाब, डिग्गिस, पानी के टैंक, कृषि पाइपलाइन, फव्वारे, बूंद से सिंचाई, स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, बीटी कपास विपणन, बीज उत्पादक पंजीकरण, कृषि उपकरणों हेतु अनुदान, कृषि की पढ़ाई करने वाली लड़कियों के लिए शिक्षा सहायता आदि के लिए आवेदन कर सकते है।

वेब पोर्टल के साथ-साथ सरकार द्वारा “Raj Kisan Suvidha” तथा “Raj Kisan Jaivik” जैसे Mobile App को भी तैयार किया गया है। इसके जरिये आप योजना की जानकारी तथा जैविक उपज लेन-देन की सुविधा पा सकते है।

पोर्टल अन्य उपयोगी पोर्टल जैसे E-Mitra, Pradhan Mantri Kisan Samman Portal, Janadhar Portal, Aadhaar Portal, Pai-Manager Portal, E-Dharti Portal से जुड़ा है।

सरकारी योजना की जानकारी के लिए Telegram Channel से जुड़े

राज किसान साथी पोर्टल के उपयोग के लिए पात्रता

  • आयु आवश्यकता: किसान की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • निवास की आवश्यकता: मूल रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • महिला किसानों का समावेश: महिला किसान भी पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए पात्र हैं। पंजीकरण के लिए कोई लिंग-आधारित प्रतिबंध नहीं है।
  • जन आधार कार्ड लिंकेज: किसान का नाम जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • SSO ID: कार्यकर्ता, इस मामले में, किरायेदार, को अपने नाम पर एक एसएसओ आईडी बनाने की आवश्यकता है।

राज किसान साथी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Bassbook)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पता प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड)
  • किसान मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड, जन आधार कार्ड से लिंक हो)
  • बैंक खाता

Janadhaar Number से Raj Kisan Sathi पर Registration कैसे करे?

यदि आप एक किसान है तथा सरकारी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले राज किसान साथी पर रजिस्टर होना होगा।

इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट @rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर ही आपको किसान/नागरिक लॉग लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आप लॉगिन पेज पर जाए।
  • यहाँ आपको अपना जनाधार नंबर दर्ज करे।
  • इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करे।
  • परिवार सदस्य को चुने।

राज किसान पोर्टल लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे?

राजस्थान राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे:

  • दिए गए पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • “गेट ओटीपी” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको प्राप्त ओटीपी को निर्दिष्ट बॉक्स में दर्ज करें।
  • “सबमिट” विकल्प पर क्लिक करें।
  • एक आवेदन पत्र दिखाई देगा.
  • फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • एक बार जब आप जानकारी भरना पूरा कर लें, तो “सबमिट” विकल्प पर क्लिक करें।

Raj Kisan Sathi Portal Solar Pump 2024 (PM Kusum Yojana)

पीएम कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा पम्प परियोजना (कम्पोनेन्ट ‘बी’) के अंतर्गत राजस्थान के किसान भी सब्सिडी पर अपने लिए Solar Pump प्राप्त कर सकते है।

डीजल एवं इलेक्ट्रिक पंप की क्षमता अच्छी होती है, परन्तु वे महंगे होते है। साथ ही इनसे लम्बे समय में लाभ अच्छा नहीं होता है।

इसलिए सरकार द्वार Solar Pump जो कि सौर ऊर्जा द्वारा कार्य करती है, उसके इंस्टॉलमेंट के लिए सुविधा एवं सब्सिडी प्रदान करेगी।

योजना के अंतर्गत एक किसान को पंप के कीमत से 90% तक राहत प्राप्त होता है, उन्हें केवल 10% भुगतान करना होता है।

  • 60% सरकार द्वारा सब्सिडी
  • 30% लोन सब्सिडी

यहां निचे दिए गए कीमत (खरीद एवं भुगतान) में 13.5% GST जुड़ा हुआ है।

सोलर पंप की क्षमतासोलर पंप की कीमतजनरल केटेगरी
(राहत बाद भुगतान)
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति केटेगरी
(राहत बाद भुगतान)
3 HP Rs. 1,93,803Rs. 19,380Rs. 9,690
5 HP Rs. 2,69,746Rs. 26,975Rs. 13,488
7.5 HPRs. 3,74,402Rs. 37,440Rs. 18,720

राज किसान साथी पोर्टल का उपयोग कर Solar Pump के लिए आवेदन कैसे करे

राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन स्तिथि Application Status कैसे देखे

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर किसान लॉगिन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन की स्तिथि पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने यह नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको ये सभी जानकारी चुनना होगा:

राजस्थान सार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

Rajasthan Kisan Sathi Portal पर किसानों से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध है। इसके साथ योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, योजना स्थिति को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। Kisan Sathi Portal उपलब्ध सेवाएं प्रकार है:-

कृषि विभाग सेवाएं

सुविधा डायरेक्ट लिंक
खेत तलाईयहाँ देखें
सिंचाई पाइपलाइनयहाँ देखें
डिग्गीयहाँ देखें
जल हौज़यहाँ देखें
छात्राओ के लिए प्रोत्साहन राशियहाँ देखें
कृषि यंत्रयहाँ देखें
आवेदन की स्थिति जानेंयहाँ देखें

बागवानी विभाग

सुविधा डायरेक्ट लिंक
फव्वारा संयंत्रदेखें
ड्रिप संयंत्रदेखें
मिनी स्प्रिंकलर संयंत्रदेखें
माइक्रो स्प्रिंकलर संयंत्रदेखें
रेनगनदेखें
ग्रीन हाऊसदेखें
शेडनेट हाऊसदेखें
वाक इन टनलदेखें

राज. स्टेट सीड्स कार्पोरेशन

बीज उत्पादक पंजीकरणदेखें

कृषि विभाग सूचना

सुविधा डायरेक्ट लिंक
फव्वारा सैटयहाँ देखें
बीज मिनीकिटयहाँ देखें
जिप्समयहाँ देखें
सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदर्शनयहाँ देखें
जैविक खेतीयहाँ देखें
फसल बीमायहाँ देखें
समन्वित कृषियहाँ देखें
फसल प्रदर्शनयहाँ देखें
खेतों की तारबंदीयहाँ देखें
कृषि वानिकीयहाँ देखें
मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएँयहाँ देखें
कृषि यंत्र किराया केंद्र सूचीयहाँ देखें

बागवानी विभाग

सुविधा डायरेक्ट लिंक
प्लास्टिक टनल (लो-टनल)यहाँ देखें
प्लास्टिक मल्चिंगयहाँ देखें
एन्टी बर्ड नेटयहाँ देखें
नए फल बगीचों की स्थापनायहाँ देखें
कम लागत प्याज भण्डारण संरचनायहाँ देखें
वर्मी कम्पोस्ट इकाईयहाँ देखें
राजहंस नर्सरीयहाँ देखें
सौर ऊर्जा पम्प परियोजनायहाँ देखें

अन्य राजस्थान सरकार की अन्य सेवाएं

सुविधा डायरेक्ट लिंक
राज किसान ई-बुकयहाँ देखें
राज किसान – वीडियोयहाँ देखें
राज किसान – वीडियो 02यहाँ देखें
राज किसान – वीडियो 03यहाँ देखें

राजस्थान कृषि विपणन सेवाएं

सुविधा डायरेक्ट लिंक
न्यूनतम समर्थन मूल्ययहाँ देखें
कृषि प्रसंस्करण, व्यवसाय, निर्यात प्रोत्साहन नीतियहाँ देखें
गोदामयहाँ देखें
मंडी की सूचीयहाँ देखें
एपीडा मे पंजीकृत निर्यातकों की सूचीयहाँ देखें
भाड़ा/परिवहन अनुदानयहाँ देखें
ब्याज अनुदानयहाँ देखें
विधुत प्रभार/सौर ऊर्जा अनुदानयहाँ देखें
पूंजीगत निवेश अनुदानयहाँ देखें

राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग

सुविधा डायरेक्ट लिंक
बकरी (सिरोही) आनुवंशिक विकासयहाँ देखें
खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रणयहाँ देखें
पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजनायहाँ देखें

राज किसान साथी लोकप्रिय सुविधा

  • कृषि मंत्रालय भारत सरकार
  • भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद
  • राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड
  • एपीडा
  • कृषि पोर्टल
  • एगमार्कनेट
  • ई-नाम
  • राज. स्टेट गर्वमेन्ट पोर्टल
  • लघु कृषक व्यापार संघ
  • विश्व खाद्य संगठन
  • स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि वि0 वि0 बीकानेर
  • महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौ0 वि0 वि0 उदयपुर
  • श्री कर्ण नरेन्द कृषि वि0 वि0 जोबनेर
  • कृषि विश्वविद्यालय , कोटा
  • कृषि विश्वविद्यालय , जोधपुर

एग्री बिज़नेस के लिए सुविधा

  • राजस्थान में निवेश के अवसर
  • कृषि प्रसंस्करण,व्यवसाय,निर्यात प्रोत्साहन नीति
  • बीटी कपास विक्रेता पंजीकरण
  • एपीडा मे पंजीकृत निर्यातकों की सूची
  • जैविक उत्पादक व व्यापारी
  • जोधपुर संभाग में जीरा व इसबगोल की निर्यात आधारित प्रसंस्करण इकाइयों के लिए दिशा निर्देश व EOI.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *