Kaun Bagena Crorepati 2022 Online Registration in hindi | KBC 2022 | Kaun Bagena Crorepati 2021 | केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022 | KBC Registration 2022 | kbc helpline number | questions kbc | केबीसी 14 2022 पंजीकरण
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के बारे और KBC Online Registration की जानकारी बताने जा रहे है । केबीसी 14 2022 और आप केबीसी 2022 पंजीकरण कैसे कर सकते हैं । भारतीय टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 1 बार फिर लौट रहा है ।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में चाहे तो अभी से फॉर्म भर सकते हैं । KBC 2022 में जल्द ही हॉट सीट पर बैठने के लिए ऑडिशन शुरू किए जा रहे है यदि आप भी बैढना कहते है तो प्रयास कर सकते है | और लोगों को घर पर बैठकर सवाल का जवाब देने का मौका मिल रहा है । ये सवाल कौन बनेगा करोड़पति द्वारा बनाए जाएंगे । इन लोगो को अलग से इनाम घोसित किया जायेगा |
दोस्तों हम बताएंगे कि घर बैठे ऑनलाइन कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं । इस आर्टिकल में माध्यम से बताएंगे हिन्दी में केबीसी पंजीकरण 2022 की प्रक्रिया क्या है ।
2nd Promo Video – “KBC2022”
#KBCHindi#AmitabhBachchan#SonyPicturesEntertainmentIndia
Work To Win | KBC Hindi | Sony Pictures Entertainment India
KBC 14 Registration 2022
अमिताभ बच्चन ने के फैन्स के लिए गुड न्यूज है इस सदी के महानायक को पर्दे पर देखने का दोबारा मौका मिलने वाला है |
केबीसी 14 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है ये सो जब भी शुरू होता है तो एक हजारों लाखों लोगों के लिए हॉट सीट पर बैठने के उम्मीद लग जाती है ।
सीजन 12 की बात करें तो सीजन 12 में ये सो न जाने कितने ही लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है । अब यदि आप 1 बार किस्मत का ताला खोलना चाहते हैं तो आपके पास अभी भी मौका है ।
Also read:
KBC 2022 में Registration कैसे करें
दोस्तों यदि आप केबीसी 14 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे बताये गए इंस्टीट्यूट फलों Kर बहुत ही आसानी से Apply कर सकेंगे ।
- आवेदन करने से पहले आपको Sony liv app को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा ।
- इंस्टॉल करने के पश्चात सोनी लाइव ऐप ओपेन हो जाएगा ।
- Sony Live app में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केबीसी लिंक पर क्लिक करें ।
- Pop up पर रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दें ।
- अब आपके सामने New Page Open हो जाता है जिसमें से आपको अपनी जानकारी सभी भर देनी है जैसे कि नाम पता मोबाइल नंबर आदि ।
- सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरकर Submit Botten पर क्लिक करें ।
- जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया Pop up देखने को मिलेगा जिस पर लिखा होगा कि आपका Registration सफलतापूर्वक हो गया है धन्यवा
- तो दोस्तों इस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे सोनी लाइव ऐप के माध्यम से
KBC रजिस्ट्रेशन 2022
पहला चरण केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022 : केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए दर्शकों से 4 विकल्पों वाला 1 सवाल पूछा जाता है जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से आप घर बैठे जवाब देकर रजिस्ट्रेशन कराने का मौका पा सकते हैं । जवाब देने का समय 24 घंटे के अंदर होता है रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है तभी आप केबीसी में भाग ले सकते हैं |
रजिस्ट्रेशन आप 4 तरीके से कर सकते हैं पहला VR 504525 01-04 (2) SMS 509093 (3) सोनी लाइव वेबसाइट के माध्यम से (4) Sony liv app ( android and ios ) रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात आप से सवाल पूछे जाएंगे सवाल सही होने पर आप को थैंक्स का मैसेज मिलता है |
और कौन बनेगा करोड़पति [kbc] की तरफ से आपको धन्यवाद का मैसेज मिलेगा और चयन होने की प्रक्रिया पर केबीसी सोनी की थीम 5 दिनों के पश्चात या अंदर ही आपसे संपर्क कर लेगी ।
कौन बनेगा करोड़पति 2022 में पंजीकरण की प्रक्रिया
- कौन बनेगा करोड़पति में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक करना होगा ।
- वेबसाइट पर आकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने नया पेज और फिर हो जाता है इनमें से सभी पूछी गई जानकारियां अपने घर देनी है जैसी कि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एड्रेस आदि ।
- सभी जानकारियां बनने के बाद में Submit बटन पर क्लिक करें ।
Kaun Banega Crorepati Registration 2022
Show name | Kaun Banega Crorepati [KBC] |
Watch at live show | SonyLIV app |
Hosted by | Mr.Amitabh Bachchan Jii |
Registration mode | online |
Registration date | Started [ Active ] |
Registration fee | No fees |
SMS के ज़रिये जवाब कैसे दें ?
कौन बनेगा करोड़पति में Sony की टेलीविजन पर रात 10 बजे 1 सवाल पूछते हैं जिसमें जवाब एसएमएस के जरिये भी आप दे सकते हैं ।
यदि आपके पास जियो फोन नहीं है Other No से मैसेज करेंगे जैसे कि एयरटेल बीएसएनएल, आइडिया, वोडाफोन, आदि ग्राहकों से 3₹ प्रति मेसेज के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा |
यदि आपको जियो ग्राहक हैं तो आप मुफ्त पर मैसेज भेज सकेंगे और जवाब देने के लिए 509093 नंबर पर एसएमएस के जरिये भेज सकते हैं ।
और आपको बता दें इस पर आपको अपनी उमर एड करनी होती है तो आपको उमर कैसे एड करनी है इस बहस पर तो सबसे पहले जवाब A है |
और आपकी उम्र 23 साल 5 महीना है और आप 1 पुरुष हैं तो आप इस तरीके से मैसेज पर लिख सकते हैं उदाहरण के तौर पर =KBC A 23 M
और दोस्तों आपको बता दें यदि आपको ईमेल हैं और उनकी उम्र 27 साल है तो उनको जवाब देने पर कैसे टाइप करना होगा सबसे पहले KBC A 27 F और भेज दें 509093 नंबर पर ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों का सही जवाब होगा तो उसे रैंडम द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा शॉर्टलिस्ट होने पर फोन के माध्यम से संपर्क किया जाएगा ।
KBC में कैसे जाएं हिन्दी में नया तरीका
दोस्तों आपको बता दें की खबर निकल कर आ रही है कि पहले चरण – में 10 मई से रात 10 बजे सोनी टीवी पर सवाल पूछे जाएंगे जिसे आप को जवाब देना होगा एसएमएस के माध्यम से या Sony liv टीवी शो के माध्यम से दिया जा सकेगा ।
दूसरे चरण – में आपको सही जवाब देने वाले को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिसे फोन के माध्यम से संपर्क किया जाएगा ।
तीसरे चरण – में चुने हुए प्रतियोगिता द्वारा ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी उन्हें अपना वीडियो बनाकर Sony live tv पर भेजना होगा ।
चौथे चरण -और आख़िरी चरण पर चुने हुए प्रतियोगिता को विडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाता है इंटरव्यू के पश्चात लोगों को शो में भाग लेने का मौका दिया जाता है |
KBC SMS माध्यम से Apply 2022
Sr | SMS के माध्यम से |
---|---|
1. | अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें। |
2. | टेलीविजन पर पूछे गए प्रश्न का जबाब आपको 509093 पर भेजना होगा। |
3. | जवाब B है और आपकी उम्र 25 साल है तथा आप एक पुरुष हैं तो आपको KBC A 23 M टाइप करके दिए गए नंबर पर भेजना होगा |
4. | इसके बाद Right Ans. देने वाले प्रतिभागियों का Randum द्वारा शॉर्टलिस्ट होंगे। |
Click here | |
5. | अगर आप शॉर्टलिस्ट हुए तो KBC की टीम द्वारा आपको फोन किया जाएगा |
SONY Liv App के माध्यम से Apply 2022
Sr | SONYLIV APP द्वारा |
---|---|
1. | सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SonyLIV App डाउनलोड करें। |
2. | अब अपने app को ओपन करके उसमें रजिस्ट्रेशन के लिए KBC Link पर क्लिक करें। |
3. | रजिस्ट्रेशन के लिए पॉप अप करने वाले प्रश्न का उत्तर दें। |
4. | फॉर्म में पूछी गई जानकारी को पूरा भरकर Sabmit पर क्लिक करें। |
| Offcial Website |
5. | आपका फॉर्म sbmit होने के बाद आपको स्क्रीन पर मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए धन्यवाद। |
|
kbc contact number :
kbc helpline number
Post read :
- Kisan samman nidhi 9th Instalment check List 2022
- Pm Ujjwala yojana 2022 2.0 Apply for free gas connection
प्रश्नोत्तर
उत्तर: SonyLIV App से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है पढ़े और प्रक्रिया को फॉलो करे |
उत्तर: कौन बनेगा करोड़पति (KBC 2022) का रजिस्ट्रेशन 09 अप्रैल से शुरू होगा |
उत्तर: SMS 509093 (3) सोनी लाइव वेबसाइट (मैसेज के माध्यम से कर पाएंगे)
उत्तर: भारतीय नागरिक आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य है केबीसी (KBC) के लिए पंजीकरण कर सकता हैं।
N
Niraj jio 25000000
415102010039344
Araria Bihar raniganj pachira
Hello sir
yes. what is your question?