independence day speech in hindi – 15 भाषण 2023: देश में स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर Independence Day धूम धाम से मनाया जाता है | और सभी भारतीय पर्व पर गर्व करते हैं और यह 15 अगस्त को हर साल मनाया जाता है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज्य से भारत मुक्त हुआ था इस वर्ष आजादी के 76 साल पूरे हो गए है।
और भारत को आजादी दिलाने से पहले कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण निछावर किए हैं साल 1947 में गुलामी की जंजीर से भारतीय नागरिक आजाद हुए और अंग्रेजों को खदेड़ दिए और हम आज आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण लेकर आए हैं |
आप स्कूल कॉलेज की तैयारियां कर सकते हैं और उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सकते हैं जिन्होंने हमारे भारत देश को गुलामी की जंजीर से आजाद किया।
Independence day speech in Hindi 2023
भारत को आजादी दिलाने वाले भारतीय प्रमुख क्रांतिकारी सेनानियों के नाम बताएंगे जिन्होंने हंसते हंसते अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी तो मेरे दोस्तों मेरे भाइयों बहनों अपने वतन के रखवाले सभी क्रांतिकारी सेनानियों को इस अवसर पर नमन करता हूं |
और देश को आजादी दिलाने वाले कुछ क्रांतिकारियों के नाम बताने वाला हु जोकि महात्मा गांधी, मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर, पंडित जवाहरलाल नेहरु, लोकमान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि उन्होंने कई आंदोलन जारी किए और ब्रिटिश के खिलाफ लड़ते रहे और 1947 में आजादी मिल गई।
Best independence day speech in hindi
माननीय मुख्य अतिथि,
एवं शिक्षक गण और मेरे सभी प्रिय मित्रों आप सभी को नमस्कार मेरा नाम— और मैं कक्षा —– का छात्र / छात्री हूं जैसे कि आपको पता ही होगा मेरे प्रिय अतिथि गण कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूरे हो गए हैं और हम 77 वा साल मना रहे हैं |
इस शुभ अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और मैं आपको बता दूं इस स्वतंत्रता अवसर पर हमें यूं ही आजादी नहीं मिली है हम हैं अंग्रेजों के चंगुल से बचाने मैं हमारे कई सारे क्रांतिकारी देश प्रेमीओ ने हमें आजादी दिलाई है आजादी 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के चंगुल से हमें आजादी मिली |
इसलिए आज हम और आप सभी इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित है मैं उन कुछ देश प्रेमी सेनानियों के नाम लेना चाहता हूं जो अपनी धरती माता के लिए खुद का बलिदान दीया हमारे महात्मा गांधी जी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेता सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभई पटेल, राम प्रसाद बिस्मिल, लाला लाजपत राय ऐसे कई महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान को त्याग दिया आज मेरा उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए दिल से नमन, दिल से नमन, दिल से नमन, भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।
15 अगस्त पर छोटा भाषण
15 अगस्त पर छोटा भाषण: दोस्तों 15 अगस्त को हर साल हमारे देश के सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही अच्छे से एवं धूमधाम से मनाया जाता है 2023 से 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे और हम और आप सभी क्षेत्र म वर्ष में 15 अगस्त एवं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित होंगे और 15 अगस्त पर छोटा भाषण कैसे दें आओ जाने
आदरणीय अतिथि महोदय एवं प्रधानाचार्य महोदय एवं मेरे सहपाठी और मेरे सभी सम्मानीय शिक्षक गण सभी को मेरा नमस्कार आज मैं सभी को 15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं जैसे कि आप सभी जानते हैं की अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता मिलने के पश्चात हम 15 अगस्त को हमें आजादी मिली इसलिए हम 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम में कई वीर जवान शहीद हुए हैं उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए और उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखनी होगी अंत मैं मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं और अपने शब्दों को इन पंक्तियों के साथ विराम देता हु भारत माता की जय भारत माता की जय भारत माता की जय
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
दिन वो आज आया है
तिरंगा खुलकर मुस्कराएगा है
तोड़ कर पराधीनता की बेड़ियों को
देखो ध्वज कैसे फहराया है।
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2023
15 अगस्त पर सभी नागरिकों को आज पढ़ लेना चाहिए कि हम उन शहीदों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे अगर हमारे देश पर किसी ने उंगली उठाई तो हम उसके सर कलम कर देंगे और अपने देश के विकास के सभी विभिन्न पक्षों पर ध्यान देना एवं विकास पर ध्यान देना और प्रदूषण एवं अन्य समस्या से छुटकारा दिलाने में हमेशा देश के प्रति जान की बाजी लगा देंगे यह हमारा एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोग पूरी आजादी एवं संस्कृतियों के साथ रहने वाला देश है इसलिए हम सभी किसी भी जात पात धर्म के है देश के प्रति हमेशा योगदान देंगे
FAQs: Independence day speech in Hindi
स्वतंत्रा दिवास पर स्पीच कैसे देना है हमने आर्टिकल में बताया है आर्टिकल को पढ़े और 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में सीखे |
15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस बोलते है। और हर भारतीय के लिए यह गर्व का दिन होता है।
15 अगस्त 2023 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। इस वर्ष हम 76 वें वर्ष का आजादी उत्सव मनाएंगे|
प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
हर साल 15 अगस्त को नयी दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया जाता है।
15 अगस्त 1947 में आजाद हुआ था।