Independence day speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर भाषण | Independence day speech in Hindi

Article Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Independence Day Speech In Hindi 2023 – 15 अगस्त पर भाषण 2023: देश में स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर Independence Day धूम धाम से मनाया जाता है | और सभी भारतीय पर्व पर गर्व करते हैं और यह 15 अगस्त को हर साल मनाया जाता है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज्य से भारत मुक्त हुआ था इस वर्ष आजादी के 76 साल पूरे हो गए है।

और भारत को आजादी दिलाने से पहले कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण निछावर किए हैं साल 1947 में गुलामी की जंजीर से भारतीय नागरिक आजाद हुए और अंग्रेजों को खदेड़ दिए और हम आज आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण लेकर आए हैं |

आप स्कूल कॉलेज की तैयारियां कर सकते हैं और उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सकते हैं जिन्होंने हमारे भारत देश को गुलामी की जंजीर से आजाद किया और आज हम Independence day speech in Hindi आर्टिकल के माध्यम से 15 अगस्त पर भाषण बोलना सीखेंगे |

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

independence day speech in hindi में आपके लिए बहुत ही बेहतर 15 अगस्त पर भाषण 2023 आपके लिए लाये है आप पूरी स्वतत्रता की कहानी समझ आ जाएगी, और यदि पसंद आये आये तो दुसरो तक जरूर शेयर करे |

क्या समझोगे तुम इस युग में कि प्राण गवाने का डर क्या था,

क्या समझोगे तुम इस दौर में की अंग्रेजों के प्रतारण का स्तर क्या था।

क्या देखा है रातों रात, पूरे गांव का जल जाना।

क्या देखा है वो मंजर, बच्चों का भूख से मर जाना।

कहने को धरती अपनी थी, पर भोजन का न एक निवाला था।

धूप तो उगता था हर दिन, पर हर घर में अंधियारा था।

बैसाखी का पर्व मनाने घर-घर से दीपक निकले थे,

लौट न पाए अपने घर को, जो देश बचाने निकले थे।

जलियावाला बाग हत्या कांड वो कहलाया, जिसमें बच्चे-बूढ़े सब मर गए थे।

क्या कसूर था उन निर्दोशों का कि देनी पड़ी कुर्बानी थी,

क्या कसूर था उस बेबस मां का जिससे रूठी उसकी किलकारी थी।

धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ा, सब के सर पर क्रोध चढ़ा।

गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलवाया, तो हमने भी चौरा-चौरी कांड किया।

हमें बेबस समझते थे, इस लिये हमपर हुकूमत करते थे।

पर देश पर जान कूर्बान करने से, न हम भारत वासी डरते थे।

बहुत हुआ था तानाशाही, अब तो देश को वापस पाना था।

साम, दाम, दंड, भेद चाहे जो हथियार अपनाना था।

गांधी जी ने धीरज धरा और कहा अहिंसा को ही अपनाना है।

इंट का जवाब पत्थर नहीं होता, यह सबक अंग्रेजों को सिखाना है।

अहिंसा को हथियार बनाया, न कोई गोली-बंदूक चलाया।

फिर भी अंग्रेजों को हमने, अपने देश से खदेड़ भगाया

और उस तारीख को हमने, सुनहरे अक्षरों से गढ़वाया

यही हमारा स्वतंत्रता दिवस है भाइयों, जो शान से 15 अगस्त कहलाया।

जय हिन्द, जय भारत।

Independence day speech in Hindi 2023

भारत को आजादी दिलाने वाले भारतीय प्रमुख क्रांतिकारी सेनानियों के नाम बताएंगे जिन्होंने हंसते हंसते अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी तो मेरे दोस्तों मेरे भाइयों बहनों अपने वतन के रखवाले सभी क्रांतिकारी सेनानियों को इस अवसर पर नमन करता हूं |

और देश को आजादी दिलाने वाले कुछ क्रांतिकारियों के नाम बताने वाला हु जोकि महात्मा गांधी, मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर, पंडित जवाहरलाल नेहरु, लोकमान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि उन्होंने कई आंदोलन जारी किए और ब्रिटिश के खिलाफ लड़ते रहे और 1947 में आजादी मिल गई।

26 गड़तंत्र दिवस पर भाषण

समुद्र का पर्यायवाची शब्द क्या है?

भारत के शिक्षा मंत्री कौन है

एनसीआर का फुल फॉर्म

बादल का फुल फॉर्म

पक्षी का पर्यायवाची शब्द क्या है?

ट्रांसजेंडर क्या होता है और कैसे Transgender meaningh iun hindi

Best independence day speech in hindi

माननीय मुख्य अतिथि,

एवं शिक्षक गण और मेरे सभी प्रिय मित्रों आप सभी को नमस्कार मेरा नाम— और मैं कक्षा —– का छात्र / छात्री हूं जैसे कि आपको पता ही होगा मेरे प्रिय अतिथि गण कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूरे हो गए हैं और हम 77 वा साल मना रहे हैं |

इस शुभ अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और मैं आपको बता दूं इस स्वतंत्रता अवसर पर हमें यूं ही आजादी नहीं मिली है हम हैं अंग्रेजों के चंगुल से बचाने मैं हमारे कई सारे क्रांतिकारी देश प्रेमीओ ने हमें आजादी दिलाई है आजादी 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के चंगुल से हमें आजादी मिली |

इसलिए आज हम और आप सभी इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित है मैं उन कुछ देश प्रेमी सेनानियों के नाम लेना चाहता हूं जो अपनी धरती माता के लिए खुद का बलिदान दीया हमारे महात्मा गांधी जी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेता सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभई पटेल, राम प्रसाद बिस्मिल, लाला लाजपत राय ऐसे कई महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान को त्याग दिया आज मेरा उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए दिल से नमन, दिल से नमन, दिल से नमन, भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।

15 अगस्त पर छोटा भाषण

15 अगस्त पर छोटा भाषण: दोस्तों 15 अगस्त को हर साल हमारे देश के सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही अच्छे से एवं धूमधाम से मनाया जाता है 2023 से 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे और हम और आप सभी क्षेत्र म वर्ष में 15 अगस्त एवं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित होंगे और 15 अगस्त पर छोटा भाषण कैसे दें आओ जाने

आदरणीय अतिथि महोदय एवं प्रधानाचार्य महोदय एवं मेरे सहपाठी और मेरे सभी सम्मानीय शिक्षक गण सभी को मेरा नमस्कार आज मैं सभी को 15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं जैसे कि आप सभी जानते हैं की अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता मिलने के पश्चात हम 15 अगस्त को हमें आजादी मिली इसलिए हम 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम में कई वीर जवान शहीद हुए हैं उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए और उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखनी होगी अंत मैं मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं और अपने शब्दों को इन पंक्तियों के साथ विराम देता हु भारत माता की जय भारत माता की जय भारत माता की जय

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

दिन वो आज आया है
तिरंगा खुलकर मुस्कराएगा है
तोड़ कर पराधीनता की बेड़ियों को
देखो ध्वज कैसे फहराया है।

स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2023

15 अगस्त पर सभी नागरिकों को आज पढ़ लेना चाहिए कि हम उन शहीदों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे अगर हमारे देश पर किसी ने उंगली उठाई तो हम उसके सर कलम कर देंगे और अपने देश के विकास के सभी विभिन्न पक्षों पर ध्यान देना एवं विकास पर ध्यान देना और प्रदूषण एवं अन्य समस्या से छुटकारा दिलाने में हमेशा देश के प्रति जान की बाजी लगा देंगे यह हमारा एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोग पूरी आजादी एवं संस्कृतियों के साथ रहने वाला देश है इसलिए हम सभी किसी भी जात पात धर्म के है देश के प्रति हमेशा योगदान देंगे

A Short Speech On Independence Day

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले है इसके गुलिस्ता तुम्हारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

योजना का नाम
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023
मोदी योजना लिस्ट 2023
PM AC योजना
किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 का लाभ
फ्री सिलाई मशीन योजना
सरकारी योजना लिस्ट 2023

FAQs: Independence day speech in Hindi

15 अगस्त पर स्पीच कैसे बोले?

स्वतंत्रा दिवास पर स्पीच कैसे देना है हमने आर्टिकल में बताया है आर्टिकल को पढ़े और 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में सीखे |

15 अगस्त को हिंदी में क्या बोलता है?

15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस बोलते है। और हर भारतीय के लिए यह गर्व का दिन होता है।

आजादी को कितने साल हो गए 2023?

15 अगस्त 2023 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। इस वर्ष हम 76 वें वर्ष का आजादी उत्सव मनाएंगे|

स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

15 अगस्त को कहाँ झंडा फहराया जाता है?

हर साल 15 अगस्त को नयी दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया जाता है।

भारत कब आजाद हुआ था?

15 अगस्त 1947 में आजाद हुआ था।

हमारे देश कब आजाद हुआ था?

15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *