pm modi ac yojana registration

PM AC Yojana [EESL] Registration 2023: पीएम मोदी ऐसी योजना

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

pm modi ac yojana registration online | pm modi ac yojana registration | pm modi ac yojana registration online 2021 | pm modi ac yojana 2021 | modi ac yojana | AC Yojana | EESL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई सस्ती AC खरीदने की प्रक्रिया जारी की EESL (Energy Efficiency Services LTD ) कंपनी ने सस्ता AC लॉन्च किया है |

जिसे आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खरीद सकेंगे । आज हम इस पोस्ट पर बताएंगे कि आप सस्ता ऐसी कैसे खरीदें जरुरी दस्तावेज किया लगेंगे ऑनलाइन कैसे खरीदना है |

और सस्ता कैसे मिलेगा ये सभी फैक्ट्स इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे । यदि आप सस्ता ऐसी लेना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें –

प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर (एसी) योजना 2021-22

भारत सरकार द्वारा सस्ता AC बिक्री के लिए तथा खरीदने का अच्छा मौका है जिसे भारत सरकार ने ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया है ।

जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से अथवा ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकेंगे । EESL कंपनी ने 1 ऐसा AC लॉन्च किया है |

जो सस्ता होने के साथ साथ सस्ता और टिकाऊ है और 30 फीसदी से ज्यादा छूट भी मिल रही है।

AC यदि आप 1.5 टन वजन वाले इन वाटर 5 स्टार एयर कंडीशन नयी दिल्ली की कीमत जानें तो जीएसटी पिलाकर 41300₹ होती है ।

AC VOLTAS कम्पनी ने तैयार किया है ।

EESL यहां से खरीदें

यदि आप सस्ती AC खरीदना चाहते हैं तो Energy efficiency services ltd कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन खरीद सकेंगे ।

यदि आप ग्राहक हैं और ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप ई एस एल मार्ग के माध्यम से आप ऑनलाइन खरीद सकेंगे।

कंपनी ने ऐसी की कीमत 41300₹ रखी है और इसके साथ में जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं ।

EESL
EESL
ये भी पढ़ें-[All State] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 | PM awas yojana 2021 apply Online

PM Cheap AC Scheme 2021 । EESL । Cheap Air Conditioner Scheme by EESL

EESL कंपनी ने सस्ता एयर कंडीशनर योजना का आरम्भ किया है ये कम्पनी भारत सरकार के साथ मिलकर काम शुरू किया है ।

इस ऐसी की खास बात ये है कि बिजली की बचत करता है और मार्केट में सबसे पसंद आने वाला एयर कंडीशनर शामिल हो रहा है ।

जिसकी मार्केट ने 5. 4 रेटिंग मिली है ।

यदि आप ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपका ऐसी 3 दिन के अन्दर आपके घर पहुंच जाएगा और मुफ्त में डिलीवरी की जाएगी ।

PM EESL AC Yojana Registration 2023

https://eeslmart.in/

  • मोदी ऐसी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • EESLMART.IN पर क्लिक कर लेना है ।
  • जैसे ही आप ये वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो एसी खरीदने की वेबसाइट पर आ जाते हैं ।
  • अब पेज के अंदर आपको देखने को मिलेगा बहुत सारी AC जो भी आपको पसन्द आया उस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद अपने सभी जानकारियां भर दें ऑर्डर देने के लिए
  • ऑर्डर करने के बाद आप अपना ऑर्डर नम्बर संभाल कर रखें ताकि आप चेक स्टेटस के माध्यम से आप जान सकेंगे कि आपका ऐसी कहां तक पहुंचा ।

प्रधानमंत्री AC योजना में आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपको निम्न प्रकार के कुछ दस्तावेज होनी चाहिए।

ताकि आप ऑनलाइन आवेदन करने पर सही एड्रेस डाल सके –

  • पहचान पत्र
  • LITE BILL
  • आधार कार्ड ( जहां का एड्रेस हो आपके आधार पर )
ये भी पढ़ें-How to apply for Passport in India। Passport Seva 2021 | पासपोर्ट कैसे बनाएं

AC योजना का लक्ष्य [Top ac brands in india 2023]

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लक्ष्य है कि अगर वो ये योजना लाते हैं तो अगले साल तक 200000 घरों में ऐसी हो जाए ।
  • यह कम्पनी एसी की अच्छी सर्विस देता है।
  • इसीलिए सरकार ने हर घर ऐसी हो । और यह अच्छी सर्विस के साथ ऐसी प्रदान किया जाएगा ।

एसी की गुणवत्ता [best 1.5 ton ac in india 2023]

  • एसी की गुणवत्ता की बात करें तो मार्केट में अच्छा नाम है।
  • इसकी गुणवत्ता 5 रेटिंग से ज़्यादा मिल रही है । जिससे लोगों की पसंद बहुत ज्यादा है |
  • और इसकी कूलिंग भी अच्छी है । इसकी गुणवत्ता 5 रेटिंग मिलने से ही पता चल जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *