बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur 2023 | बागेश्वर धाम Bageshwar Dham Kaise Jaye | बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bageshwar dham Sarkar | Bageshwar Dham sarkar Chhatarpur | Bala ji Arji kaise lagaye | BageshwarDham Sarkar Arji | Bageshwar Dham Kaise Jayen | बागेश्वर धाम कैसे जाएँ | Bageshwar dham Kaise jaen | बागेश्वर बालाजी की फोटो | bageshwar dham sarkar kaha hai | बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर मैं बताने वाला हूं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के बारे में जहां आप परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर / बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा और यहां हम जिस पवित्र स्थान की बात कर रहे हैं वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले पर स्थित है बागेश्वर मंदिर धाम सरकार दोस्तों Bageshwar Dham भगवान बालाजी की एक सुप्रसिद्ध मंदिर है जहां पर बहुत बहुतायत में दर्शन करने के लिए लोग आते हैं और वहा जाने के लिए Bageshwar Dham Token Booking 2023 करना होगा।

और आपको बता दें बागेश्वर धाम जी महिमा मंदिर में आए भक्ति गण और सभी श्रद्धालु मंदिर में अर्जी लगाकर अपनी समस्याओं का समाधान पाते हैं और मंदिर के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण जी हैं जो टोकन के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान का निवारण करते हैं तथा समाधान हेतु बागेश्वर मंदिर धाम मैं भगवान श्री बालाजी के सामने अर्जी लगाई जाती है क्या है पूरी जानकारी इसकी संपूर्ण जानकारी जानते हैं-

बागेश्वर धाम मंदिर के बारे में

तो दोस्तों जानते हैं बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के बारे में जैसे ही आपको पता है कि हमने ऊपर बता चुके हैं Bageshwar Dham मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है यदि आप अपनी समस्याओं की अर्जी अथवा दर्शन करना चाहते हैं तो आपको छतरपुर की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नामक छोटे से कस्बे में सड़क यात्रा करनी होगी |

बागेश्वर बालाजी की फोटो

और गंज से बागेश्वर धाम मंदिर की दूरी 35 किलोमीटर रह जाती है यह सड़क मार्ग पर 3 किलोमीटर आगे जाने के बाद गडा गांव नाम ना ज्यादा मिलती है यहां गड़ा नामा आपको एक और मंदिर भव्य मंदिर हनुमान बालाजी महाराज जी के दर्शन होते हैं इसी मंदिर पर हमारे पुजारी एवं महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण जी के द्वारा इन समस्याओं तथा अर्जी के माध्यम से निवारण मिलता है।

MP Samagra Portal

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला से जाप करे इस तरह से आपकी अर्जी स्वीकार हो जाएगी

ये वीडियो देख कर एवम सुनकर समझे bageshwar dham Sarkar के पुजारी श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने क्या कहा

Bageshwar dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएं पूरी जानकारी

आर्टिकल से संबंधितमहत्वपूर्ण जानकारियां
मंदिर का नामबागेश्वर मंदिर धाम सरकार
मंदिर का पताGarha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105
मंदिर के मुख्य पुजारी एवं महराजश्री धीरेन्द्र कृष्ण जी
गूगल मैप लोकेशनयहां क्लिक करें
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का यूट्यूब चैनलयहां क्लिक करें
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कर्यालय फ़ोन नंबर8120592371
गूगल लोकेशन (GoogleLocation)यहां क्लिक करें

MP Shiksha Portal

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023

लोकल लेने का समय अदालत बदलता रहता है बल्कि 7:00 से 12:00 तक का टोकन देने का समय रहता है।

बागेश्वर धाम मंदिर ट्रेन से कैसे जाएँ?

दोस्तों हम आपको बता दें की Delhi Station से एक ट्रेन सीधे मध्य प्रदेश, छत्तरपुर के लिए चलती है। इस ट्रेन के बारे मैं जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से–

ट्रैन से संबंधित जानकारी ट्रेन के बारे में जानकारी
ट्रैन नंबर 20808 (बुधवार, शनिवार, रविवार)
ट्रैन का नामअमृतसर विशाखापत्तनम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस (ASR-VSKP S/F)
प्रारम्भिक स्टेशनअमृतसर
अंतिम स्टेशनविशाखापत्तनम
दिल्ली से चलने का समयसुबह 8 बजकर 15 मिनट
ट्रैन का छत्तरपुर पहुँचने का समयशाम 4 बजकर 22 मिनट
कुल समय लगने वाला 32.07 घंटे
ट्रेन के सीटों की केटेगरी2S , 3A ,2A , SL, GRD

mp श्रमिक कार्ड

घर से बागेश्वर सरकार मंदिर धाम की अर्जी कैसे लगाएं?

यदि आप घर से ही बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की अर्जी लगाना चाहते हैं, अर्जी लगाने की प्रक्रिया के बारे में जान ले-

  • अर्जी लगाने के लिए सर्वप्रथम आप एक लाल रंग का कपड़ा लें।
  • और इस लाल कपड़े को सूखे नारियल के ऊपर चारो तरफ से लपेटना ले।
  • नारियल में कपड़ा लपेटते समय अपनी अर्जी के बारे में सोचे और कपड़े को लपेटकर बांध लें।
  • इसके बाद एक माला ले भगवान बागेश्वर धाम सरकार का जाप करते रहें और कपड़े से लपेटे हुए नारियल को अपने घर के पूजा वाले स्थान पर रख दें।
  • और बागेश्वर धाम सरकार जी का जाप करते समय आपको ॐ बागेश्वराय नमः के मंत्र का जाप करना होगा।
  • इस तरह से आप घर बैठे बागेश्वर सरकार धाम मंदिर के लिए अर्जी लगा सकते हैं। किसी ने भी अर्जी लगायी है तो जरूर बताये कमेंट बॉक्स में |

सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम मंदिर कैसे जाएँ

बागेश्वर मंदिर धाम जाने के लिए बस अड्डे जाकर मध्य प्रदेश, छत्तरपुर के लिए चलने वाली बसों के बारे चर्चा करेंगे आपसे अनुरोध है आप मंदिर जाने के लिए कई रास्तों से आप जा सकते है कार, बस, ट्रैन के माध्यम से और सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम मंदिर कैसे जाएँ खोज रहे है तो आप सड़क मार्ग से जाये तो अपनी कार या बस से जाये बहुत ही आसानी से जायेंगे और यदि तरीन से जाना है तो आपके लिए हम ट्रैन सूचि निचे टेबल में दिया है |

दिल्ली से छतरपुर, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रैन

ट्रैन नंबरट्रेन का नामट्रेन का दिल्ली/ सफ़दर गंज /नई दिल्ली /हजरत निजामुद्दीन से चलने का समयभोपाल ,मध्य प्रदेश पहुँचने का समय
18238ASR BSP EXP

(सोम से रविवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 4 बजकर 25 मिनटशाम 6 बजे
12148NZM-KOP EXPRESS
(गुरुवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनट
12646NZM-ERS MILLENNIUM EXP
(गुरुवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनट
12644NZM-TVC SF EXP
(शुक्रवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनट
12804NZM-VSKP SWARNA JAYANTI
(बुधवार , रविवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनट
12138FZR-CSMT EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से सुबह 5 बजकर 15 मिनटशाम 4 बजकर 45 मिनट
12782NZM-MYS SWARNA JAYANTI EX
(सोमवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनट
12716ASR-NED SACHKHAND EXP
(प्रतिदिन )
नई दिल्ली से दोपहर 1 बजेरात 10 बजकर 25 मिनट
12622NDLS-MAS SF EXP
(प्रतिदिन )
नई दिल्ली से रात 9 बजकर 5 मिनटसुबह 6 बजकर 50 मिनट
22710AADAR-NED
(गुरूवार)
नई दिल्ली से रात 11 बजकर 15 मिनटसुबह 8 बजकर 35 मिनट

ये भी पढ़े:

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

कैसे पता करें आपकी अर्जी स्वीकार हुई की नहीं?

  • अर्जी स्वीकार हुई या नहीं कहीं आपको लगातार सपने में दो दिन भगवान हनुमान के प्रत्येक वानर रूप में तो दिखाई नहीं दिए।
  • यदि आपके साथ इस तरह की कोई भी घटनाओं का संकेत होता है, तो समझ जाएं की आपकी अर्जी बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में स्वीकार कर ली गयी है।

उम्मींद करते हैं आपको बागेश्वर धाम सरकार से संबंधित जानकारी पसंद आयी होगी। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

FAQs: बागेश्वर धाम सरकार मंदिर से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर कहाँ स्थित है?

मध्य प्रदेश राज्य के छत्तरपुर जिले के गड़ा नाम के गाँव में स्थित है।

बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है?

बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर 8120592371 है |

टीवी के माध्यम से बागेश्वर महाराज की कथा कैसे सुने?

टीवी के माध्यम से बागेश्वर महाराज की कथा आस्था चैनल में देख सकते है |

बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा 2023?

23 सितम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहकर 12 बजे तक डाली जाएगी |

क्या टोकन वितरण के पैसे लगते है?

नहीं पैसे नहीं लगते |

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023?

भव्य-दिव्य दर्शन करने के लिए आपको बागेश्वर धाम में टोकन लेने के लिए आपको पहले Bageshwar Dham में जाना होगा।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?

घर पर रहकर ही लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर पूजा स्थल पर रखना होगा जिसके बाद आप “ओम बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करते हुए अपनी अर्जी लगा सकते है।

3 thoughts on “Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur 2023 | बागेश्वर धाम Bageshwar Dham Kaise Jaye | बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *