Rajasthan Laghu Udhyog Yojana 2024: आज के इस आर्टिकल पर जानेंगे राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2024 में सरकार द्वारा एक ऐसी योजना का आरंभ किया गया है जिसके तहत सभी छोटे व्यापारी अपने व्यापार की शुरुआत कर पाएंगे कम ब्याज के पैसे से।
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने की है। Rajasthan Laghu Udhyog Yojana का प्रमुख उद्देश्य उद्यमों को स्थापना करना और पुराने उद्यमों को बढ़ावा देना इस योजना के लाभार्थी राज्य के सभी इच्छुक नागरिक अपना उद्योग स्थापित कर पाएंगे और रोजगार को बढ़ावा देंगे। जिससे हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान होगा नए स्टार्टअप करने वाले उद्यमों को आसानी होगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (MLUPY)
राजस्थान में उद्यमों की सरल स्थापना एवं राज्य के सभी वर्गों के व्यक्तियों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय संस्थान के माध्यम से ब्याज अनुदान युक्त ऋण (Subsidy Interest) कराये जाने के उद्देश्य से यह योजना Rajasthan Mukhyamantri Laghu Udhyog Protsahan Yojana प्रारम्भ की जा रही है।
योजना का प्रमुख उद्देश्य स्वयं के उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधीकरण या आधुनिकीकरण हेतु कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करना है।
इससे न केवल उद्यम व रोजगार हेतु सुगम ऋण की उपलब्धता संभव हो सकेगी, अपितु इसके उपरांत उन्हें उद्यम के अन्य चरणों हेतु केन्द्रीय / राज्य सरकार की अन्य प्रकृति की योजनाओं का बेहतर लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।
Udyog Protsahan Yojana को 17 December 2019 को प्रारम्भ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत 31 March 2024 तक ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा जिसमें से आवेदन निर्धारित शर्तों को पूरा करने के पश्चात आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
हमने आपको मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना पंजीकरण रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस विस्तार पूर्वक से बताया है नीचे आर्टिकल को पूरा पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा समझे।
Key Highlights Of Rajasthan Laghu Udhyog Yojana (MLUPY)
योजनाका नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | कम ब्याज पर ऋण प्रदान करना |
update | 2024 |
कितना लोन | अधिकतम रु 1 करोड़ |
कब तक प्रभावी | 31 मार्च 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरुआत लघु उद्योगों को स्थापित करना तथा पुराने उद्योगों को नवीकरण बनाने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत विशेष ध्यान रखा जाएगा कि छोटे एवं बड़े लोगों को अवसर प्राप्त हो सके जिनमें से निम्न वर्गों के लोगों को लघु उद्योग स्थापित करने हेतु सहायता धनराशि प्राप्त होगी।
अपना छोटे व्यापार को बड़ा व्यापार बना सके, यह है राजस्थान के सभी नागरिकों के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है योजना के तहत नागरिकों को उचित ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर पाएंगे।
लघु उद्योग योजना में कौन-कौन शामिल
योजना अन्तर्गत वित्तीय संस्थानों के माध्यम से Manufacturing, Service & Trading Enterprises हेतु ऋण उपलब्ध करवाया जावेगा।
नये स्थापित होने वाले उद्यम के साथ-साथ पूर्व स्थापित उद्यम भी Expansion / Diversification / Modernization इत्यादि हेतु लाभान्वित हो सकेंगे।
योजना अन्तर्गत व्यक्तिगत आवेदक के साथ-साथ संस्थागत आवेदक (Self Help Group / Society / Partnership Firm / LLP Firm / Company) भी पात्र होंगे।
योजनान्तर्गत उद्यम का स्थापना क्षेत्र राजस्थान राज्य होगा ।
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
- व्यक्तिगत आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- एक स्वयं सहायता संगठन का पंजीकरण या ऐसे समूहों का संग्रह किसी भी राज्य एजेंसी के साथ Registered होना तथा Partnership Firm, LLP Firm नियमों के अनुसार एक फर्म और एक कंपनी को पंजीकृत करना आवश्यक होगा।
- योजना के तहत ऋण और ब्याज सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय, सूक्ष्म और लघु उद्यम जो भारत सरकार द्वारा उल्लिखित परिभाषा के अंतर्गत आते हैं, पात्र हैं।
- व्यवसाय 1 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए पात्र होंगे, और सूक्ष्म उद्योगों को ब्याज सब्सिडी राशि के दो-तिहाई के लिए वरीयता प्राप्त होगी।
योजना में लोन अवधि और लौटाने की अवधि का विस्तार आदि जानकारी
योजना के तहत वित्तीय संस्थानों के ऋण ब्याज मुक्त होने की अधिकतम अवधि पांच वर्ष है।
वित्तीय संस्थान का ऋण समग्र रूप से पाँच वर्षों से अधिक लंबा हो सकता है, इस मामले में ब्याज सब्सिडी केवल पाँच वर्षों के लिए देय होगी।
वित्तीय संस्थान, फर्म की प्रकृति/लाभप्रदता और ऋण चुकाने की उधारकर्ता की क्षमता के आधार पर, अधिकतम छह महीने के लिए ऋण चुकौती के लिए उधारकर्ता की अनुग्रह अवधि का विस्तार करने का चुनाव कर सकते हैं।
उस समय के दौरान भी जब ऋण चुकाने की आवश्यकताओं में ढील दी जाती है, मासिक आधार पर योजना के अनुसार ब्याज सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा।
लोन (ऋण) देने वाली संस्थाएं
Mukhyamantri Laghu Udhyog Protsahan Yojana के लिए ऋण उपलब्ध हैं। नाम निम्न प्रकार हैं। आइये देखते हैं-
- राष्ट्रीयकृत बैंक
- वाणिज्यिक बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ऋण श्रेणियाँ एवं ब्याज सब्सिडी (Loan Subsidy)
योजना के अन्तर्गत लोन यह राशि के आधार पर 3 श्रेणियों में दिए गए ऋण को समय पर चुकाने पर निम्नानुसार ब्याज अनुदान (Subsidy) प्रदान किया जाएगा :-
अधिकतम ऋण राशि | ब्याज का सब्सिडी |
---|---|
रु 25 लाख तक | 8% |
रु 25 लाख से अधिकतम एवं रु5 करोड़ तक | 6% |
रु5 करोड़ से अधिकतम एवं रु 10 करोड़ तक | 5% |
Rajasthan Laghu Udhyog Yojana MLUPY Form 2024
राजस्थान लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन फॉर्म Rajasthan SSO Portal पर उपलब्ध है। इस पोर्टल को उपयोग करने के लिए SSO ID बनाने की आवश्यकता होती है।
जब आप आप अपना आईडी बना लेते है, तो आप इस योजना के साथ अन्य कई योजना के फॉर्म, परीक्षाओं के एडमिट कार्ड एवं अन्य ऑनलाइन सेवाएं पा सकते है।
यदि आपने अभी तक New SSO ID Create नहीं किया है तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है, यह सबसे अधिक प्रिय लेखो में से एक है।
Rajasthan Laghu Udhyog Yojana Regisration Online 2024
यदि आप राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना फॉर्म ऑनलाइन भरना जानना चाहते है, तो आप इन सभी स्टेप को फॉलो करें :
Step1: SSO Portal पर Login करें
- सबसे पहले आप Raj SSO Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अपना SSO ID बनाये।
- अब SSO ID एवं Password दर्ज कर Login करें।
- आप Dashboard में प्रवेश करेंगे।
- अपने Profile में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर सबसे पहले Profile Update करें।
- अब आप SSO App का उपयोग कर सकते है।
Step2: MLUPY App को चुने
- अब आप अपने SSO Dashboard से MLUPY App पर क्लिक करें।
- आप निचे चित्र में दर्शाये अनुसार ICON पर क्लिक करें।
Step3: New Apply नया आवेदन पर क्लिक करें
- अब जब आप App पर क्लिक करेंगे, तो आप इस पेज पर आएंगे।
- आपको Menu से “नया आवेदन” पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
- आप सभी जानकारी को पढ़ें, एवं उस Tab को क्लोज करें।
Step4: लघु उद्योग योजना फॉर्म भरें
- अब आपके सामने Rajasthan Laghu Udhyog Protsahan Yojana Form ओपन होगा।
- इसके अंतर्गत आपको 8 स्तर में जानकारी प्रदान कर फॉर्म भरना होगा।
- सामान्य विवरण
- आवेदक का विवरण
- आवेदक का पूरा पता
- प्रस्तावित कार्यस्थान का पूरा पता
- प्रस्तावित परियोजना का विवरण
- वित्तीय संस्था का विवरण
- वरीयता क्रम में आने का आधार
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड
- पूरा फॉर्म भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म Submit करें।
- आपको Form का Status भी इसी पर उपलब्ध होगा।
FAQs: लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
उत्तर: लघु उद्योग योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2019 में की गयी थी। यह योजना अब मार्च 2024 तक लाभ प्रदान करेगी।
उत्तर: राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का फॉर्म Rajasthan SSO Portal वेबसाइट से भर सकते है।