eMitra Rajasthan SSO ID Login: सरकारी योजना में आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

eMitra Rajasthan यह एक इ-पोर्टल है जहाँ सभी नागरिक अपनी सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा नागरिको को घर बैठे विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया है।

यह प्रक्रिया G2C – गवर्नमेंट से सिटिज़न सेवाओं को फॉलो करती है , इसमें सभी सरकारी सेवाएं सीधे नागरिको को लाभान्वित किये जाते है, बीच के सभी अन्य लोगो को दूर किया जाता हैं।

इसलिए सरकार एवं नंगरिको के बीच की पारदर्शिता बढ़ती है। साथ ही सरकारी कार्यभार भी घटता है।

इस पोर्टल के अंतर्गत नागरिक सभी सेवाएं जैसे बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, रोज़गार आवेदन आदि जैसी अनेकों सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है।

अतः आज इस आर्टिकल में हमने ई-मित्र राजस्थान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन , लॉगिन , स्टेटस चेक करने की प्रक्रियों की विधिवत जानकारी दी है।

Contents hide

E-Mitra Rajasthan Portal 2023

SSO क्या है यह जानें:

E-Mitra यह राजस्थान सरकार की सभी सेवाओं का एक ऑनलाइन एकीकृत सेवा केंद्र है।

राजस्थान सरकार ने अपने कार्यभर को कम करने एवं साथ ही नागरिको के समय एवं सरकारी क्षेत्र में सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आने वाले अन्य खर्च को कम करने के उद्देश्य से ई-पोर्टल वर्ष 2004 में लांच किया।

EMitra पहल के तहत, राजस्थान सरकार ने आम नागरिको को सभी सेवाएं आसानी से बिना सरकरी क्षेत्रो में जाएँ प्राप्त हो इसलिए राज्य भर में Common Service Center एवं KIOSK चालू किये गए।

राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से सेवा प्रदान करने के लिए 33 जिलों में ई-मित्र पोर्टल चालू किये है।

राज्य के नागरिक जिन्होंने प्राथमिक शिक्षा भी प्राप्त की हो वह अपना E-Mitra पोर्टल खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

यदि आप पोर्टल के जरिये विभिन्न सेवाएं प्राप्त करना चाहते है , तो आप को वेबसाइट पर रजिस्टर एवं लॉगिन करने की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें :

eMitra Rajasthan Portal Service List

eMitra के द्वारा ग्राम वासियो को E Governance Service के अंतर्गत की सेवा दी जाती है । जैसे कि;

  • ग्राम निवासी
  • जाति प्रमाण पत्र [ Cast Praman Patra ]
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड [ Ration Card ]
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड [ Adhar Card ]
  • पानी बिल भुगतान
  • बिजली बिल भुगतान
  • मोबाइल तथा टेलीविज़न
  • इत्यादि का भुगतान करने की सुविधाओ का लाभ ले पाएंगे |

e-Mitra राजस्थान पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि

  • राज्यभर में कूल 87,548 KIOSK सुविधा प्रदान कर रहे है।
  • प्रदेश भर में 250 से अधिक सेवाएं प्रदान किये जा रहे है।

इस पोर्टल के अंतर्गत नागरिक निम्नलिखित सेवाए प्राप्त कर सकते है ;

  • भामाशाह कार्ड बनवाना
  • आय प्रमाण पत्र बनाना
  • जाति प्रमाण पत्र बनाना
  • निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करना
  • बिजली बिल , गैस बिल एवं मोबाइल बिल भरने आदि की सुविधा
  • उपयोगिता बिल भुगतान
  • उर्वरक बेचने के लिए लाइसेंस का आवेदन
  • सेल अनुमति के लिए आवेदन
  • जल भंडारण टैंक सब्सिडी आवदेन

E-Mitra राजस्थान का उद्देश्य

  • सभी सरकरी सेवाओं को ऑनलाइन लाना।
  • एक ही छत के निचे सभी सरकारी सेवाओं को प्राप्त कराना।
  • विभिन्न सरकारी एवं निजी सेवाओं के लिए नागरिको के भाग दौड़ कम करना।
  • महिलाओ को कार्यभार देकर उन्हें सशक्त बनाना।
  • नागरिक ई-मित्र चालू कर रोजगार हो सकते है।

Emitra Related Offline Application Form

Emitra Form PDF: आज हम आपको राजस्थान के सभी सरकारी विभागों में उपयोग होने वाले आवेदन फॉर्म की पीडीएफ (PDF) सूची दी गई है ।

इस लिस्ट में से आप अपने उपयोग अनुसार आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है ।

ई-मित्र से सम्बंधित सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म की पीडीएफ फाइल यहाँ से डाउनलोड करें ।

आर्थिक और सांख्यिकी विभाग राजस्थान Form डाउनलोड

S.R. No.योजना का नाम Emitra Form Link
1.मूल निवास प्रमाण – पत्र (Bonafied Certificate) आवेदन फॉर्मDownload
2.जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate) आवेदन फॉर्मDownload
3.जन्म प्रमाण-पत्र ( Birth Certificate) आवेदन फॉर्मDownload
4.मृत्यू  प्रमाण-पत्र ( Death Certificate) आवेदन फॉर्मDownload
5.विवाह प्रमाण-पत्र  (Marriage Certificate) आवेदन फॉर्मDownload
6.गोदनामा हेतु आवेदन फॉर्मDownload
7.अल्पसंख्यक जाति प्रमाण-पत्र (Minority Caste Certificate) आवेदन फॉर्मDownload
8.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्मDownload

सरकारी योजनाओं हेतु आवेदन फॉर्म

S.R. No.योजना का नाम Emitra Forms Link
1.पालनहार योजना हेतु आवेदन फॉर्मDownload
2.प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन फॉर्मDownload
3.आय प्रमाण-पत्र हेतु (राजस्थान सरकार की विभिन्न छात्रवृति हेतु) आवेदन फॉर्मDownload
4.बेरोगाजगारी भत्ते हेतु शपथ-पत्र आवेदन फॉर्मDownload
5.सहयोग योजना हेतु आवेदन फॉर्मDownload
6.नामांतरण के लिए प्रार्थना पत्र (Application for Mutation) आवेदन फॉर्मDownload
7.सीमाज्ञान के लिए आवेदन फॉर्म (Application form for Simagyan)Download

कृषि विभाग एवं पशुपालन सम्बन्धित योजनाओं के आवेदन पत्र

No.योजना का नाम Emitra Forms Link
1.सोलर पंप सेट लगाने हेतु अनुदान राशी प्राप्त करने हेतु आवेदन फॉर्मDownload
2.सौर ऊर्जा आधारित पंप संयंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन फार्मDownload
3.तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्मDownload
4.सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी) के लिए आवेदन फॉर्मDownload
5.कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन फॉर्मDownload
6.डिग्गी पर अनुदान (सब्सिडी) के लिए आवेदन पत्रDownload
7.मधुमक्खी पालन हेतु आवेदन फॉर्मDownload
8.बकरी विकास योजना आवेदन फॉर्मDownload
9.भामाशाह पशु बीमा योजना आवेदन फॉर्मDownload
10.भामाशाह पशु बीमा दावा (क्लेम) आवेदन फॉर्मDownload
11.कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन फॉर्मDownload

राजस्थान पेंशन स्कीम हेतु आवेदन पत्र

No.योजना का नाम Emitra Forms Link
1.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन फॉर्मDownload
2.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (आय प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्मDownload

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने हेतु आवेदन फॉर्म (NFSA Form)

S.R. No.योजना का नाम Emitra Forms Link
1.शहरी क्षेत्र हेतु आवेदन फॉर्मDownload
2.ग्रामीण क्षेत्र हेतु आवेदन फॉर्मDownload

eMitra Rajasthan Ration Card Application Forms

S.R. No.योजना का नाम Emitra Forms Link
1.नया राशन कार्ड आवेदन फॉर्मDownload
2.राशन कार्ड में सुधार हेतु आवेदन फॉर्मDownload
3.नाम जुडवाने हेतु शपथ-पत्रDownload
4.नाम हटाने हेतु शपथ-पत्रDownload
5.राशन कार्ड में सुधार हेतु शपथ-पत्रDownload
6.राशन कार्ड निरस्त करने हेतु शपथ-पत्रDownload

E-Mitra राजस्थान की विशेषता

  • यह एक 24×7 की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है।
  • सरकार में कम फुटफॉल कार्यालय
  • सेवा वितरण के साथ घर के करीब ई-मित्र
  • फीफो (फर्स्ट-इन-फर्स्ट-आउट) के आधार पर सर्विस प्रदान करना
  • आसान रिकॉर्ड कीपिंग/ऑनलाइन प्रलेख प्रबन्धन तंत्र
  • सेवाओं की समयबद्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कम समय लगना , इसलिए अन्य गतिविधियों के लिए अधिक समय
  • रीयल-टाइम, पारदर्शी ऑनलाइन , सभी के लिए बेहतर दृश्यता के लिए सिस्टम
  • कभी भी-कहीं भी-सेवा (भिन्न वेब, मोबाइल जैसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, कियोस्क) जो यात्रा की लागत को कम करता है और समय बचाता है।

eMitra Rajasthan Portal पर रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन कैसे करें

  • ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करने की विधि बहुत आसान है।
  • यह Rajasthan Single Sign On पर काम करता है।
  • इसके लिए आप सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.https://sso.rajasthan.gov.in/register पर जाएँ।
emitra राजस्थान
  • अब आप के सामने एक पेज खुल आएगा जिसमे आपको Login एवं Register का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपको के साथ रजिस्टर करने के विभिन्न ऑप्शन दिखेंगे जैसे ;
    • Google
    • Facebook
    • Jan Aadhaar
    • Bhamashah
  • इसमें सबसे आसान आपके लिए Register With Google रहेगा।
लॉगिन पेज ऑनलाइन राजस्थान  eMitra
  • Google पर क्लिक कर आप आसानी से अपना G-Mail चुन कर रजिस्टर हो सकते है।
  • आप जैसे सपने G-Mail को चुनते है तो आपको नया पेज मिलेगा।
  • इसमें आपको स्वयं का एक यूजर आईडी एवं पास्वॉर्ड बनाना होगा।
रजिस्टर e-Mitra राजस्थान
  • यदि आप Registered हो जाते है , तो आप पुनः आसानी Login कर सकते है।
  • लॉगिन करने हेतु आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Login पर क्लिक करें।
  • आप को यूजर आईडी एवं पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

Open New E-Mitra in Rajashthan

राजस्थान सरकार राज्य भर में विभिन्न जगहों पर ई-मित्र खुलवाकर नागरिको तक सभी सेवाओं को पहुँचाना आसान कर रही है।

इससे सरकार राज्य भर में कम एवं अधिक स्नातक शिक्षित लोगो को ई-मित्र खोलने के लिए पप्रोत्साहित करती है।

साथ इससे राज्य में रोजगार प्राप्ति का उद्देश्य भी पूरा हो सकता है।

राज्य का कोई शिक्षित नागरिक ई-मित्र खोलकर स्व-रोजगार हो सकता है।

इसके लिए नागरिक को कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है।

आपको E-Mitra licence की आवश्यकता पड़ सकती है।

e-Mitra राजस्थान से होने वाली कमाई

यदि आप e-mitra Kiosk खोलते है तो आप निम्न लाभ पा सकते है;

  • आप विभिन्न सेवाओं के लिए सरकार द्वारा तय की गयी शुल्क से कुछ राशि कमीशन द्वारा पा सकते है।
  • आप सरकार द्वारा इ-मित्र रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित रकम ही नागरिक से उस सेवा के लिए रकम ले सकते है।
  • जैसे-जैसे आप अधिक एक्सपीरियंस होते है आपकी आमदनी बढ़ सकती है।
  • वर्तमान में e-mitra Kiosk वाले प्रति माह 20,000 से 40,000 कमा लेते है।
  • साथ ही आप ज़ेरॉक्स फोटो कॉपी , लेमिनेशन और अनेक सेवाओं से एक्स्ट्रा इनकम बन सकते।

नया ई-मित्र कियोस्क खोलने के लिए पात्रता

  • आपको 10वीं पास होना चाहिए।
  • आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान एवं समझ होना चाहिए।
  • हिंदी एवं इंग्लिश फ़ास्ट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • आप विभिन्न प्रकार के फॉर्म भरना जानते हो।
  • दस्तावेजों की समझ एवं जानकारी पता हो।

नया ई-मित्र कियोस्क खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

कियोस्क एड्रेस प्रूफ

  • दुकान का लीज एग्रीमेंट
  • या अगर खुद का है तो बिजली बिल
  • रजिस्ट्री, पट्टा आदि की फोटोकॉपी।

निवास का पता प्रमाण

  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल

पहचान और आयु प्रमाण के लिए

  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 100-100 रुपए के 2 स्टांप पेपर
  • नेट बैंकिंग सक्षम बैंक खाता
  • आवेदक का 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड कॉपी

शैक्षिक योग्यता का प्रमाण

  • न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए।
  • अधिकतम ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट हो सकते है।
  • पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र।

eMitra Kiosk खोलने के लिए जरूरी चीजें

  • कंप्यूटर और प्रिंटर
  • कम्प्युटर की मेज़
  • बॉयोमीट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • एक इंटरनेट कनेक्शन
  • फाइल बनाने के लिए बाइंडिंग मशीन भी लगानी होगी
  • लेमिनेशन मशीन

नया eMitra Kiosk कैसे खोले ?

  • आप को सर्वप्रथम एक LSP लोकल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होता है।
  • LSP लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर खोज सकते है।
emitra.org  open new e-Mitra राजस्थान
  • आप यहाँ Find LSP पर क्लिक कर अपने नजदीकी LSP से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • आप emitra.org पर पर भी संपर्क कर सकते है।
  • साथ ही आप इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।

Download E-Mitra Application

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की Official Website पर जाना है।
eMitra application download e-Mitra राजस्थान
  • होम पेज पर आपको उप्पर दाएं तरफ Download App के ऑप्शन क्लिक करना है।
  • आप जिस डिवाइस को यूज़ करते है उसके अनुसार चयन करें।
  • आप नए पेज जाएंगे जहाँ आप Install पर क्लिक कर ऍप को download कर सकते है।

ट्रांसेक्शन ट्रैक कैसे करें

  • सर्वप्रथम ई-मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
ट्रांसक्शन चेक करें e-Mitra राजस्थान
  • होम पेज पर Online Verification section(Track Transaction) पर क्लिक करें।
  • एक नया फॉर्म पेज खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी transsaction id or reciept number भरें।
  • search पर क्लिक करें आप को transaction status पता चल जाएगा।

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई-मित्र राजस्थान की वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज पर Transaction History के लिंक पर क्लिक करना होगा।
e-Mitra राजस्थान
  • एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि
    • Department
    • Consumer Key
    • Date
  • आदि भरकरSearch के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप को इस प्रकार ट्रांसक्शन हिस्ट्री प्राप्त हो सकती है।

GSP सुविधा प्रोवाइडर देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम e-MItra राजस्थान की official website पर जाएँ।
gsp सुविध प्रोवाइडर e-Mitra राजस्थान
  • होम पेज पर आपको GSP Suvidha Provider पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है।
  • जैसे ही आप डिस्ट्रिक्ट का चयन करेंगे आपके सामने GSP सुविधा प्रोवाइडर की पूरी जानकारी प्राप्त होती है।

KIOSK लोकेट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई-मित्र राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको Kiosk लिंक पर क्लिक करना है।
eMitra राजस्थान कीओस्क लोकेट करें
  • अब आप कियोस्क लोकेटर को सेलेक्ट करें।
  • नए पेज पर आदि भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • डिस्ट्रिक्ट का नाम
  • वार्ड का नाम
  • पिन कोड
  • आपके सामने आपके डिस्ट्रिक्ट में आये सभी Kiosk का पता का लिस्ट प्राप्त होगा।

eMitra Rajasthan Helpline Number

नागरिक आप e-Mitra से सम्बंधित कोई भी जानकारी आसानी से दिए गए नंबर पर कॉल कर प्राप्त कर सकते है।

Number

  • 01412221424
  • 01412221425

Toll-Free Number

  • 181

Email Id

FAQs: eMitra Rajasthan SSO ID Login

emitra registration कैसे करे?

>सर्वप्रथम एसएसओ आईडी [ SSO ID ] बनाते समय आपको अपना UserName और Password बनाना होगा।
>और खुद का पंजीकरण करना होगा तभी आप SSO id में अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
>जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लीक करते है, आपके सामने नया आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
>अब फॉर्म में आपको सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी जाइए की-नाम, पता, ईमेल , मोबाइल नंबर आदि ।
>फॉर्म को Submit करने से पहले जानकारी चेक करे फिर सबमिट बटन पर क्लिक क्र आगे बढे और इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

E-Mitra पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

E-Mitra पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ये emitra.rajasthan.gov.in है।

eMitra Rajasthan पोर्टल की सुविधाएँ क्या है?

आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि सुविधाएँ |

Leave a Comment

Ladli Bahan Yojana 2024: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए Free Hindi Movies Download Web Sites 2023 9 से 12 तक Question Bank, Previous Year Paper एवं Topper Paper देखें ऑनलाइन Gruh Lakshmi Scheme 2023: Karnataka Govt Will Provide Rs. 2000/Month To Women Free Silai Machine Yojana 2023: सरकार द्वारा महिला को सिलाई मशीन