e Shram Card List 2023: रु1000 के लिए Name Check कर करे (New)

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

e Shram Card List 2023: यदि आप भी e Shram Card List की जानकारी ढूंढ रहे है तो आप सही स्थान पर आए है। आपको भी लगता है कि सरकार द्वारा eShram Card होने पर Rs. 1000 अथवा Rs. 3000 आपके बैंक खाता में प्रदान किया जाएगा तो आप को रुकना होगा।

आज के इस लेख में हमने इसी Confusion को दूर किया है। इस लेख में हम रु1000 वाली योजना के साथ-साथ e Shram के बारे में भी बताया है। इस लेख के बाद आप e Shram Card का Actual Benefit समझ जाएंगे।

लेख को अंत तक पढ़े।

E Shram Card New List 2023 – Overview

Name of the ArticleE Shram Card New List 2023
Type of ArticleLatest Update
Who Can Download This List?All E Shram Card Holders Can Download This List.
ModeOnline
Requirements?E Shram Card Linked Mobile Number For OTP Verification.
Official Websitehttps://upssb.in/

e Shram Card List 2023: रु1000 के लिए लोगो को बड़ा Confusion

यदि आप Uttar Pradesh से है तथा आप e Shram Card Regiter कर इस आशा में है कि e Shram Card List में आपका नाम आने के बाद आपको रु1000 अथवा रु3000 खाते में प्राप्त होगा तो आप एक भ्रम में है।

e Shram Card से किसी प्रकार का रकम प्रदान नहीं किया जाता है। यह एक प्रकार का पहचानपत्र है जो असंगठित कामगार की पहचान करता है। इसके लिए आपको एक UAN नंबर भी प्रदान किया जाता है।

इस रु1000 वाली योजना के गड़बड़ी का कारण eShram के लांच होने से ही प्रारम्भ होता है। सरकार द्वारा Limited Information देने से भी लोगो ने इसे एक Free में पैसे बाँटने वाली योजना समझ लिया।

26 अगस्त 2021 को भारत सरकार द्वारा देश के असंगठित कामगार की पहचान के लिए एक Database Portal को रु3000 Mandhan Pension एवं रु2 लाख का बीमा के साथ प्रारम्भ किया।

इसमें से रु3000 वाली मानधन योजना पूरी तरह अलग है जबकि बीमा ई-श्रम कार्ड धारक के लिए इंटीग्रेटेड है।

Lockdown में ही जब eShram प्रारम्भ हुआ उसी समय योगी सरकार द्वारा UPBOCW से जुड़े कारीगर जो सरकार के लिए Infrastructure में कार्य करते है उनके खाते में रु1000 प्रदान किया जा रहा था।

रु1000 यह उत्तर प्रदेश में केवल एक बार ही प्रदान की गयी

यह रकम eShramik के नाम से प्रचलित हो गया जिसे लोगो ने केंद्र सरकार की eShram Card से जोड़कर भारी मात्रा में Registration करने लगे।

असलियत में रु1000 केवल उत्तर प्रदेश में “भरण पोषण योजना” के अंतर्गत ही प्रवासी कामगार को प्रदान किया जाता था। अब यह योजना बंद है।

यदि आपके UPBOCW में सड़क निर्माण कार्य में एक मजदूर है तथा आपके पास Shramik Card है तो आप इस योजना में लाभार्थी थे। eShram यह उत्तर प्रदेश के Shramik Card से पूरी तरह अलग है।

आप हमारे eShram Card जो केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है जबकि Shramik Card उत्तर प्रदेश के BOCW द्वारा प्रदान किया जाता है।

eShram Card एवं Shramik Card में अंतर

e Shram CardShramik Card
यह केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। यह उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया जाता है।
सभी Unorganised Worker को दिया जाता है। यह केवल BOCW में शामिल Infrasturucture के कारीगर को प्रदान किया जाता है।
Ministry of Labour and Employment द्वारा असंगठित कारीगर की पहचान के लिए प्रारम्भ किया जाता है। UPBOCW द्वारा उसमे शामिल कारीगर की पहचान के लिए प्रदान किया जाता है।
eshram.gov.inupbocw.in

eShramik Card List 2023: अपना रु1000 बैलेंस चेक करे

यदि आप UPBOCW के अंतर्गत एक Registered Worker है तो ही आप रु1000 Balance चेक कर सकते है।

यदि आप एक सामान्य व्यक्ति जिसने eShram Card जो UAN Card है जिसे आपने eshram.gov.in से बनाया है तो आप एक भ्रम में है। आपको कोई रकम प्राप्त नहीं होने वाली है। 

उत्तर प्रदेश eShramik Smart Card होने पर आप Mobile Number से स्टेटस देख सकते है। इसके लिए आपको इन स्टेप को follow करना होगा:

e Shram Card List में नाम देखे

जहां तक लगता है कि आप उन लोगो में से है जिन्होने CSC अथवा सेवा सेंटर से जाकर eShram Card बना लिया है। आपको बताया गया कि E Shram Card List में नाम आने पर आपको रकम प्राप्त होगा।

असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है। e Shram में 29 करोड़ लोगो ने अपना कार्ड बनाया है।

आधार कार्ड की तरह ही केवल मजदूर की पहचान के लिए इस कार्ड का पहल सरकार द्वारा किया गया जिससे उन्हें Skill Program में जोड़कर आय में वृद्धि की जा सके तथा लाभकारी योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।

आप e Shram Card Download कर अपना नाम देख सकते है।

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (पीएम-एसवाईएम) (वृद्धावस्था संरक्षण)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
  • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
  • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास के लिए स्व-रोज़गार योजना
  • MGNREGA
  • दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY)
  • गरीब कल्याण रोजगार योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना (DAY)
  • पीएम स्वनिधि
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
  • Skill India Training
  • NASP Apprenticeship

FAQs ई श्रम कार्ड लिस्ट

eShram Card क्या है?

>eShram Card देश में असंगति मजदुर जो बहोत कम आय के लिए कार्य कर रहे है। जिनकी कमायी मासिक रु10000 से कम है उन्हें एक पहचान के लिए प्रदान किया जाता है।
>इस पहचान से सरकार द्वारा इन्हे Training प्रदान कर अच्छा रोजगार अवसर प्रदान कर आय बढ़ाया जाता है।
>साथ ही आवश्यक पात्रता अनुसार कई पेंशन एवं लाभकारी योजना में भी जोड़ा जाता है।

ई श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

अपना नाम देखने के लिए आप eShram Profile देख सकते है।
इसके लिए आपको eshram.gov.in पर Aadhaar एवं Mobile Number से login करना होगा।

क्या eShram के अंतर्गत रु1000 प्रदान किया जाता है?

नहीं। इसमें केवल आपकी असंगठित कामगार के लिए पहचान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *