बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2024: Bihar DBT Agriculture Farmer Registration & Status Check

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DBT Bihar Agriculture: दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी जानेंगे डीबीटी बिहार एग्रीकल्चर (DBT Bihar Agriculture) के बारे में dbt Bihar agriculture मैं आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी सीएससी सेंटर से आवेदन कर सकेंगे और आप ऑफिशल वेबसाइट की मदद से भी किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकेंगे .

इसकी कोई समय सीमा नहीं है आप कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसका समय सुबह 9:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक शाम आप DBT Agriculture Bihar के पोर्टल में आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे आइए समस्त जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं और डीबीटी एग्रीकल्चर एवं किसान रजिस्ट्रेशन का लाभ लेते हैं

किसान रजिस्ट्रेशन बिहार

बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है जिसकी सहायता से लोग किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान की भरपाई की जा रही है जैसे कि ओलावृष्टि बारिश या सुखा पडना आदि का लाभ किसान रजिस्ट्रेशन बिहार एवं डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल की मदद से लाभ ले सकेंगे आवेदन प्रक्रिया हमने नीचे बता रखी है आप डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार गॉव डॉट वेबसाइट की जरिए से आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और इसकी संपूर्ण जानकारी आप कृषि अधिकारी से ले सकते हैं।

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration (Overview)

artcle nameDBT Bihar Agriculture: Kisan Registration
Managed ByDBT Bihar Agriculture Department
Beneficial forFarmer of Bihar
benefitsAgriculture benefits to Register farmers of Bihar
Launched ByBihar Government
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in

ये भी पढ़े

बिहार किसान सब्सिडी यन्त्र

जनसेवा केंद्र कैसे खोले

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

dbt Bihar agriculture registration

डीबीटी वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट बिहार राज्य की है इस वेबसाइट से सभी किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सीएससी धारक से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे इसकी अधिकारिक वेबसाइट से आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे इसका लाभ सभी किसान भाइ पा सकेंगे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हम नीचे आर्टिकल पर बताए हैं तो आप किसान रजिस्ट्रेशन बिहार डीबीटी एग्रीकल्चर डॉट बिहार डॉट को डॉट इन पर आप जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझते हैं।

How to check application status on DBT Bihar agriculture Kisan registration website

बिहार राज्य के सभी निवासी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज में दिख रहे पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर लेना।
  • पंजीकरण करने के लिए 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
  • आपके रजिस्ट्रेशन करने के लिए ओटीपी मांगा जाएगा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा उसे भरकर आप डीबीटीएग्रीकल्चर बिहार द्वारा रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

dbt agriculture Bihar Kisan registration

  • अब ओटीपी को आपको सबमिट कर देना है।
  • और आप आधार कार्ड नंबर डालकर भी ओटीपी के सबमिशन कर सकते हैं।
  • आधार नंबर डालकर आपको आधार धारक का नाम लिख देना है और ऑथेंटिकेशन पर क्लिक कर देना।
  • रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर आपके ओटीपी आएगा उसे सबमिट करना है।
  • जो भी आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा उसमें ओटीपी आएगा।
  • सबमिट करते कि अब आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको अपना नाम पता धार कार्ड एवं समस्त जानकारी मांगी जाएंगी उन्हें भर देना है।
  • सभी जानकारियां भरकर आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है और इस तरीके से आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक से हो जाता है और आपको लॉगइन आईडी प्राप्त हो जाएगी जिससे आप दोबारा लॉगिन हो सकेंगे और अपने फोन की पूरी जानकारी ले सकेंगे।

DBT bihar payment status कैसे चेक करे?

  • पेमेंट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • अब आपको पीएम किसान भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने pm Kisan beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा यहां पर अपनी जानकारियां भर लेनी है जैसे कि आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर से भी देख सकते हैं और मोबाइल नंबर से भी आप तीनों में से कोई एक प्रक्रिया सिलेक्ट करें।
  • और आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी सबमिट करके आप Bihar dbt payment status चेक कर पाएंगे

DBT agriculture Bihar Kisan Registration 

SNविवरणSNसांख्यिकी आवेदन की स्थिति
1पंजीकृत किसान11,63,10,900खुली है
2पीएम किसान सम्मान निधि योजना21,16,17,300खुली है
3बीज सब्सिडी पंजीकरण31408855खुली है
4प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना418,408खुली है
5कृषि यंत्रीकरण योजना52,39,438खुली है
6जैविक खेती की सब्सिडी622721बंद है
7डीजल सब्सिडी (रबी)72292535बंद है

dbt Bihar agriculture helpline number

यदि आप और डीबीटी किसान रजिस्ट्रेशन बिहार में कोई सहायता लेना चाहते हैं या अधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं अपना सुझाव या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लैंडलाइन नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं इसका समय आप सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कर सकते हैं और दोपहर में 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक शनिवार और रविवार को कर सकेंगे लैंडलाइन हेल्पलाइन नंबर 0610 22 23 3555 पर करें।

सारांश

दोस्तो आज की साइट कल के माध्यम से हम सभी ने जाना डीबीटी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन एवं डीबीटी पेमेंट कैसे चेक करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक सजाना आशा करता हूं आप को याद कर पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया है तो आप इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें ताकि सभी को यह हेल्प मिल सके सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके मिलते हैं नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद और कमेंट में यह जरूर बताइएगा कि आपको डीबीटी बिहार एग्रीकल्चर द्वारा पैसा मिलता है या नहीं।

FAQs: dbt agriculture Bihar Kisan registration

dbt bihar payment status कैसे चेक करे?

यदि आप पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्थिति चेक कर पाएंगे हमने ऊपर हटकर पर विस्तारपूर्वक से बताया है आप आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर इंटर करके आप डीबीटीबिहार पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे।

DBT Bihar किसान रजिस्ट्रेशन योजना क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए अधिकारी वेबसाइट लांच की गई है जिसकी मदद से सभी किसान भाई किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे सभी किसानों को बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा

DBT BiharAgriculture की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

किसान अनुदान पंजीकरण हेतु आधिकारिक वेबसाइट यह dbtagriculture.bihar.in है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *