Bihar Govt Schemes

DBT Agriculture Bihar PM Kisan 2023: रजिस्ट्रेशन करे तथा 14वी क़िस्त देखे

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

: दोस्तों आज की हमेशा के अंतर्गत आने वाले हर किसान सम्मान निधि ऑनलाइन पंजीकरण करने के बारे में यदि आपको किसान सम्मान निधि योजना में कोई भी लाभ नहीं मिलता है तो सम्मान निधि योजना का लाभ ले।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply Kisan Registration 2023 कैसे करें किसान सम्मान निधि योजना क्या है और योग्यता क्या है विशेषताएं क्या है इन सभी के बारे में जानेंगे।

DBT Agriculture PM Kisan 2023

किसान सम्मान निधि योजना बिहार यह किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है जिसके अंतर्गत किसानों को क्षमाही सहायता धनराशि किसानों के अकाउंट पर मिलती रहती है और जिन लाभार्थियों को नहीं मिल रही है उनके लिए आवेदन प्रारंभ है।

वह जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जिन लोगों ने आवेदन कर चुके हैं किसान सम्मान निधि योजना चेक स्टेटस के माध्यम से जान सकते हैं कि धनराशि मिली है अथवा नहीं मिली है रांची में सभी किसानों के लिए हैं किन लोगों को नहीं मिल रहा है वह कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Bihar Kisan Registration @dbtagriculture.bihar.gov.in

दोस्तों आज हम आपके बात करने जा रहे है बिहार किसान सम्मान निधि योजना 2023 के बारे में | साथ ही जानेगे 10वी लिस्ट चेक करने के बारे में। जिसको बिहार राज्य में बहुत लोग किसान पंजीकरण 2023 के नाम से भी जानते है।

इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी। यह योजना पीएम मोदी की पिछले वर्ष में शुरू की गयी थी |

जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले किसान भाइयो को मदद मिलती है इसे केंद्र तथा राज्य सरकार Rs 6000 सालाना देती है।

Check PM Kisan 13th Installment List

जिन लोगो ने अभी तक नहीं किया आवेदन वो करे और पाए रुपये 2000 जिन लोगो ने आवेदन कर रखा है वो करे ऐसे चेक।

Overview DBT Agriculture PM Kisan Portal

योजना का नाम PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023
Launched ByMr. Narendra Modi 
Launched DateYear 2018
BeneficiaryEvery Citizen of India  
ObjectiveTo Receive 6000 INR भारतीय किसान
फायदे 2000*3=6000 रुपये
Post CategorySarkari Yojana
PMKSNY Scheme New ListAvailable Now  
CategoryBihar Govt Schemes
Official Website@pmkisan.gov.in/Home.aspx

DBT Agriculture PM Kisan 14th Installment

Bihar DBT Agriculture PM Kisan Apply Kisan Registration @pmkisan.gov.in

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है-

pmkisan.gov.in स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • आप पीएम किसान योजना में pmkisan.gov.in पर आ जाना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • former Corner ‘ में दिया गया रजिस्ट्रेशन का विकल्प pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर ‘फार्मर कार्नर‘ का विकल्प दिखाई देगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई सुविधाएं दी गई हैं | इसमें दिये गए ‘FormerCorner’ के नीचे New Former Registration का विकल्प दिया है |
  • इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है.
  • जैसे ही आप New Farmer Registration पर क्लिक कर लेना है।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें New Farmer Registration Form दिया होगा।
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  • इसमें किसान अपना Aadhar Number और Captcha Code भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें आपको अपनी सभी जरूरी सूचनाएं भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर देना है।
  • जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा और Save Option पर क्लिक कर देना है।
  • और इस तरह से आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

FAQs DBT Bihar PM-KISAN

बिहार किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

>किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए यह एक सौगात से कम नहीं है क्योंकि किसानों को इस योजना से बहुत लाभ मिला है।
>Samman Nidhi Yojana के द्वारा लाभार्थी के account में पैसा आता है 1 साल में 2 किस्तों में प्राप्त होता है।

सम्मान निधि योजना का status कैसे चेक करे?

किसान सम्मान निधि द्वारा स्टेटस चेक करने के बारे में उपर आर्टिकल में बताया गया है।

Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ कैसे मिलेगा?

सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ तभी मिलेगा जब वह आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हो जिन लोगो ने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर रखा है status के माध्यम से चेक कर पाएंगे की योजना का लाभ मिल रहा है या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *