Grahak seva kendra | grahak seva kendra sbi | sbi grahak seva kendra | grahak seva kendra near me | ग्राहक सेवा केंद्र | यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र | ग्राहक सेवा केंद्र टोल फ्री नंबर | ग्राहक सेवा केंद्र कांटेक्ट नंबर | grahak seva kendra of sbi | ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | sbi ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दोस्तों आज हम इस पोस्ट पर बताने वाले हैं ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें और ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना है , क्या दस्तावेज लगेंगे इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे । ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
Grahak Seva Kendra (CSP)
Grahak Seva Kendra (CSP) :- प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया (Digital India ) प्रोग्राम के तहत देश के कोने कोने तक बैंकिंग तथा अन्य सुविधाएँ पहुचाने के उद्देश्य रखा गया है और CSP ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है|
ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) सिमित लेनदेन और व्यापार की Source करके एक मिनी बैंक (mini Bank) के रूप में कार्य करता है।
ग्राहक सेवा केंद्र अपने सभी ग्राहकों को पैसे निकालने और जमा करने मे मदद करता हैं|
Grahak Seva Kendra आर्टिकल मे आप सभी को ग्राहक सेवा केंद्र CSP क्या हैं, ग्राहक सेवा केंद्र की सुविधा देने वाली कंपनियों के नाम तथा अन्य सभी जानकारियों का विवरण आपको इस आर्टिकल में प्रदान किया गया हैं।
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोले ऑनलाइन
ग्राहक सेवा केंद्र 2023 में यदि आप खोलना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकेंगे।
आज की Grahak Seva Kendra के माध्यम से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र [ SBI Grahak seva kendra ] खोलने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे ।
- एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले डिजिटल इंडिया (Digital India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ऑफिशियल वेबसाइट (OfficialWebsite) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Home Page दिखाई देगा ।
- होम पेज के ऊपर वाले स्लाइड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- दिखाये गये फ़ोटो अनुसार ।
- जैसे ही आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- अब आपके सामने New Page ओपन हो जाता है जिस पर आपको अपनी जानकारियां भर देनी है ।
- जैसे कि अपना नाम Mobile Nmber पता और किस राज्य के आप निवासी है ।
- सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरे इसके बाद में सबमिट बटन [ Submit Butten ] पर क्लिक करें ।
- तो इस प्रकार से आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं और पूरी प्रक्रिया होने पर 15 से 20 दिन लग सकते हैं ।
ग्राहक सेवा केंद्र 2023 Overviews
योजना का नाम | ग्राहक सेवा केंद्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अंतिम तारीख | na |
ग्राहक सेवा केंद्र के खास तत्त्व | PNP ग्राहक सेवा केंद्र, BOB ग्राहक सेवा केंद्र , SBI ग्राहक सेवा केंद्र |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.digitalindiacsp.in/ |
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें ?
यदि आप CSP खोलना चाहते हैं तो Grahak seva kendra खोलने के लिए आपको 2 तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
Requerd Documents Grahak Seva Kendra
कम्पनी के ज़रिये
अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप कंपनी के जरिये भी खोल सकते हैं आप किसी भी कंपनी से संपर्क कर ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पहले कम्पनी की सभी जानकारियां जान लें और कम्पनी के बारे में पूरा छानबीन कर लें । कहीं कम्पनी फ्रॉड तो नहीं है।
कुछ कंपनियां हैं जो सीएसपी (CSC) उपलब्ध कराती है जैसे कि Sanjivini, Oxizen online, FIA Globle, Vyam Tech इन सभी कंपनियों में कॉन्टैक्ट कर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं ।
यदि आप कंपनी के ज़रिये से ग्राहक सेवा केंद्र नहीं खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं ।
बैंक के जरिए से ग्राहक सेवा केंद्र खोले
यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं बैंक के माध्यम से तो आपको बैंक मैनेजर से मिलना होगा ।
आप जिस बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं उस बैंक मैनेजर से मिलना होगा उससे ये बात करें इस एरिया में ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं ।
बैंक मैनेजर द्वारा कुछ क्वालिफिकेशन मांगी जाएंगी कुछ दस्तावेज लगेंगे सभी जानकारियां सही लगने पर आपको Grahak seva kendra खोलने की अनुमति मिल जाती है ।
इसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड आपको आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है। जिसकी मदद से आप ग्राहक सेवा केंद्र चला सकेंगे। बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र बोलने के बाद में डेढ़ 150000 तक कि लोन भी प्राप्त कर सकेंगे यदि लाभार्थी इच्छुक हैं तो ले सकता है ।
Grahak Seva Kendra से कितना कमा सकते है?
दोस्तों यदि आप गांव या शहर कस्बे के निवासी हैं और ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं और अच्छे खासे ₹ कमाना चाहते हैं तो इससे अच्छा ₹ कमाने वाला सोर्स रहे हो सकता।
1 व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर गांव या कस्बे पर 25000 से लेकर 30000 रुपया, सकता है।
सभी बैंक अलग अलग कमीशन लेती है जोकि कुछ इस प्रकार है –
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर __1 ₹ प्रतिवर्ष
- बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने पर___5₹
- आधार कार्ड से बैंक एकाउंट खोलने के लिए__ 25₹
- ग्राहकों के ₹ जमा करने तथा निकालने पर __40%का कमीशन
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एकाउंट पर __30₹ प्रति खाता प्रति वर्ष ।
FAQs: Grahak Seva Kendra
>Grahak Seva Kendra बैंक के तरफ से खोलने के लिए आपको बैंक से सम्पर्क करना होगा।
>आपको उसी बैंक से संपर्क करना होगा, जिस बैंक का आप CSP सेण्टर खोलना चाहते हैं।
>बैंक में जाने के बाद आपको बैंक मैनेजर से बात करना होगी .
>ग्राहक सेवा केंद्र बैंक के माध्यम से अथवा कम्पनी के माध्यम से खोल सकते हैं।
>यदि आप बैंक के माध्यम से खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक मैनेजर से मिलना होगा।
>सभी जानकारियां और डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद बैंक मैनेजर निर्धारित करेगा ।
>Grahak seva kendra मिलेगा अथवा नहीं मिलेगा ।
>ग्राहक सेवा केंद्र में मिनी बैंक जैसा ही होता है यह बैंक से जुड़ी सभी सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
>इसमें एकाउंट ओपन करना ₹ जमा करना ₹ ट्रांसफर करना इंश्योरेंस किसान बीमा इत्यादि ।
>ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ खास ₹ नहीं लगते हैं।
>यदि आवेदक को यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाती है तो ग्राहक सेवा केन्द्र पर डेढ़ 150000₹ तक का लोन ले सकता है ।