जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए – jati praman patra kaise banaye

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रमाण पत्र कैसे बनायें | jati praman patra | SC ST Praman patra Online | उत्तराखंड प्रमाण पत्र कैसे बनायें

आज के लेख पर जानेगे उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कैसे आवेदन करे? (jati praman patra kaise banaye) जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे? आवेदन करने के बाद जाति प्रमाण पत्र कब तक मिलेगा इन सभी राज्यों में से कुछ राज्यों के जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये उसके बारे में जानेगे तो आप स्टेप को फॉलो करे धन्यवाद्!

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को हमने आर्टिकल में बता रखा है यदि आप आवेदन करना चाहते है राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए तो आवेदन प्रक्रिया को समझे –

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र
  • सर्वप्रथम पहले E-mitra की Official वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपकी Computer Schreen पर Home Page खुलते ही आपको Login करना होगा।
  • अब आप भामाशाह आईडी या aadhar Card से अपना Registration कर सकते हैं।
  • फिर बाद आप जाति प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करें और आपकी Computer Schreen पर Appliciant Form आ जायेगा।
  • फिर बाद में आपको Appliciant Form में सारी जानकारी भरनी होगी।
  • और आप Online ही Documents भी Upload कर दें।
  • उसके बाद आप Submit Butten पर Click कर दे।
  • आपको एक Registration Number दिया जायेगा।
  • जिसमे आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से |

येभी पढ़े:

e मित्र पोर्टल

राजस्थान सामाजिक सुरछा योजना

उत्तराखंड ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कैसे करें

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड तथा आवेदन करने के लिए बताये गए स्टेप को Follow करे धन्यवाद्

उत्तराखंड ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कैसे करें: उत्तराखंड के जो आवेदक अपना एससी, एसटी का प्रमाण बनाना चाहते है तथा जाति प्रमाण पत्र [ जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड ] वे यहां पर दिए हुए हमारे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |

  • सर्वप्रथम आवेदन करने वाले लाभार्थी को उत्तराखंड E-district की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जाएँ।
  • आपकी Computer Schreen पर एक Home Page खुल जायेगा |
e District uk
e District uk
  • आपको डाउनलोड के Section पर जाकर फिर से Download के Aption पर क्लिक करें |
  • अब आवेदन पत्र पर Click करना होगा।
 UK Jati Praman Patra
  • उसके बाद आपकी Computer Schreen पर बहुत से विकल्प आ जायेंगे।
  • आपको जाति प्रमाण पत्र पर क्लिक कर ।
  • इसके बाद आपकी Computer Schreen पर Appliciant Form आ जायेगा |
  • आपको Form Download करके Print कर लेना है।
 jati praman patra pdf form
  • उसके बाद आप Form में दर्ज सारी जानकारी भर दे जैसे आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम,लिंग, आयु, उपजाति आदि पूछी गयी जानकारी Enter करनी होगी |
  • और आवेदन Form में नीचे अपने हस्ताक्षर, स्थान दिनांक को भी लिखें। इसके साथ Documents भी संलग्न कर ले।
  • आप अपने तहसील में जाकर ये आवेदन पत्र जमा कर दे।

ऑफलाइन मोड़ में आवेदन– आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने SDM Office या तहसील में जाकर आवेदन पत्र ले ले।

उसके बाद आप Form में सारी जानकारी सही-सही जानकारी दर्ज कर लें। और आवेदन फॉर्म को उसी Office में जमा कर दें। और साथ ही अपने Documents भी जमा कर दें। इस प्रकार से आप ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र बना सकेंगे |

ये भी पढ़े:

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र

बिहार जाति प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

जाति प्रमाण पत्र सरकारी सुविधा लेने के लिए बहुत जरुरी है। और उत्तर प्रदेश के SC/ST के उम्मीदवार कैसे अपना Online Cast Certificate बना सकते हैं। इसके बारे में बताएँगे-

  • सर्वप्रथम आप उत्तर प्रदेश edistrict की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।
  • अब आपके Computer Schreen पर एक Home Page खुल जाएगा |
  • अब आपकी स्क्रीन पर New Page खुलेगा, आपको Cast Praman Patra के Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप प्रारूप के लिए क्लिक करें |
  • आपकी Computer Schreen पर जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
  • अब ये Form Download करना होगा और आवेदन पत्र का Print निकाल ले।
  • आपको इस Form में सारी जानकारी Enter करनी होगी। आप अपने Passport साइज फोटो भी लगा दें। उसके बाद आप अपने District में जाकर ये Form और Documents भी साथ में लगाकर जमा कर देंना है।
  • और साथ ही आपको इसके लिए 20 रूपये शुल्क भी जमा करना होगा। यह sarkari शुल्क है |

ई- डिस्ट्रिक्ट सेवाएं


1. जाति प्रमाण पत्र विवरण के लिए यहां क्लिक करें
2. आय प्रमाण पत्र विवरण के लिए यहां क्लिक करें
3. अधिवास प्रमाण पत्र विवरण के लिए यहां क्लिक करें
4. हैसियत प्रमाण पत्रविवरण के लिए यहां क्लिक करें
5. खतौनी की नकल
6. दैनिक राजस्व वाद तालिका
7. राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
8. राजस्व वाद – वाद विवरण

आवास योजना लिस्ट 2022

जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • जो भी लाभार्थी Apply Offline आवेदन करना चाहते है वे अपने नजदीकी तहसील में जाएँ।
  • वहां पर कार्यालय से कर्मचारी से जाति प्रमाण पत्र के लिए Appliciant Form लें।
  • उसके बाद आप Apliciant Form में सारी जानकारी भर दें।
  • अपने साथ अपने सारे सभी Documents भी लेके जाएँ ताकि कार्यालय में जमा करनी में कोई दिक्कत न हो।
  • सर्वप्रथम में आवेदन के बाद आपको संबंधित कर्मचारी को 20 रूपये का भुगतान ही देना होगा।

ये भी पढ़े-

गांव सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी हिंदी में

योगी योजना लिस्ट 2022

नरेगा जॉब कार्ड

SC/ ST/ OBC जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र सभी राज्यों के लिए है ऑनलाइन Cast Certificate कैसे बनाये हमने निचे टेबल में लिंक दे रखी है आप आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है लिंक में जाकर |

Noराज्यों के नाम आधिकारिक वेबसाइट
1.आँध्रप्रदेश how to get sc certificate in andhra pradesh online link
2.अरुणाचल प्रदेश caste certificate arunachal e-service link
3.असम Click here
4.बिहार rtps bihar
5.छत्तीसगढ़ edistrict.cgstate.gov.in
6.गोवा how to apply online sc/obc.st certificate in goa link
7.गुजरात how to check sc certificate online status & apply online in gujarat
8.हरयाणा edisha.gov.in
9.हिमांचल edistrict.hp.gov.in
10.झारखण्ड jharsewa.jharkhand.gov.in
11.कर्णाटक Click here
12.केरला Click here
13.मध्यप्रदेश samagra.gov.in
14.महाराष्ट्र application form for sc/st/obc – caste certificate maharashtra
15.मणिपुर eservicesmanipur.gov.in
16.मेघालय megedistrict.gov.in
17.मिजोरम edistrict.mizoram.gov.in
18.नागालैंड edistrict.nagaland.gov.in
19.ओडिशा edistrictodisha.gov.in
20.पंजाब
21.राजस्थान sso.rajasthan.gov.in
22.सिक्किम Click here
23.तमिलनाडु Click here
24.तेलंगाना Click here
25.त्रिपुरा edistrict.tripura.gov.in
26.उत्तर प्रदेश e district up
27.उत्तराखंड edistrict.uk.gov.in
28.वेस्ट बेंगल edistrict.wb.gov.in
29.Andaman and Nicobar IslandsClick here
30.Chandigarhsampark.chd.nic.in
31.Dadra and Nagar HaveliClick here
32.Daman and DiuClick here
33.दिल्ली edistrict.delhigovt.nic.in
34.Jammu and KashmirClick here
35.लद्दाख Click here
36.LakshadweepClick here
37.PuducherryClick here

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

mp cast certificate online apply / download दोस्तों हमने निचे आर्टिकल में मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन एवं डाउनलोड कैसे करे तो आप यदि जति प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन करना चाहते है तो आवेदन प्रक्रिया को समझे स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी –


mp e district

  • सबसे पहले उम्मीदवार Samgra Portal की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद Computer Schreen पर Home Page Open हो जायेगा |
  • आपको इसी New Page में नीचे प्रमाण पत्र पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब वहां पर आपको जाति प्रमाण पत्र प्रमाण डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप ये Form Download कर लें।
  • अब इसके बाद Form Download करके इसका Print Out निकाल लें।
  • इसके बाद में Apply Form में पूछी गयी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होती है।
  • उसके बाद आप आवेदन पत्र में अपनी एक फोटो भी लगा दें।
  • उसके बाद आप सारे Documents भी आवेदन पत्र के साथ जमा कर दे।
  • इसके बाद में अब अपने तहसील केंद्र में जाकर Apply Form संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आपके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपका जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।

समग्र पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ-

मध्यप्रदेश समग्र आई डी द्वारा पंजीकृत करे

समग्र आईडी जाने-

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें-

जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

महाराष्ट्र जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में हमने स्टेप by स्टेप बताया है तो आप आवेदन प्रक्रिया को समझे घर बैठे जाति प्रमाण पात्र बनायें |

  • सर्वप्रथम महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाएँ।
  • फिर अब आपके सामने एक Home Page Open जायेगा ।
  • अब फिर आपको राजस्व विभाग के तहत Cast Certificate के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके Computer Schreen पर New Page Open हो जायेगा ।
  • फिर अब इसके बाद आपके सामने New Page Open हो जायेगा ।
  • अब वहां आपको अपनी जाति [ Cast ] का चयन करना होगा।
  • आपके सामने एक आवेदन Form Open हो जाएगा।
  • अब आप को इस New Form में सारी जानकारी सही-सही Enter करनी होगी ।
  • फिर Save के Butten पर Click कर देना है।
  • उसके बाद आप Raseed को व Form को Print Out निकलवा लें। बताये गए स्टेप को फॉलो करे और आसानी से आप ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बना सकते है |

पंजाब जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

दोस्तों हमने निचे आर्टिकल में पंजाब जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताया है यदि आप आवेदन प्रक्रिया में आप इच्छुक है तो स्टेप को फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम आवेदक को Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद में खुद को Login करें।
  • इसके बाद फिर आपको Online Services पर Click करना होगा।
  • फिर Click करने के बाद आपके सामने जाति के विकल्प आयेंगे ।
  • आपको जिस भी Cast का Praman Patra बनाना है उम्मीदवार उस पर Click कर देंना है।
  • फिर आपके सामने आपको Apply Online पर Click करना होगा ।
  • अब आपके स्क्रीन में Next Page पर आवेदन के लिए New Form आ जायेगा ।
  • फिर आपको Form दर्ज सारी जानकारी ध्यानपूर्वक निर्धारित करनी होंगी।
  • इसके बाद में आपको अंत में Save पर Click कर देना है।

केरल जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

केरला निवासियों के लिए खुशखबरी अब आप ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बना पाएंगे घर बैठे यदि आप ऑनलाइन cast certificate बनाना चाहते है तो आप स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले उम्मीवार केरल की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.kerala.gov.in पर जाये।
  • फिर आपके सामने एक Home Page Open जायेगा ।
  • फिर आपको Cast Praman Patra के लिए Apply करने से पहले User ID में Login करना होगा।
  • अब वहां उसमे आपको अपना नाम और Password Enter करना होगा।
  • उसके बाद आप Online Apply कर सकते हैं ।
  • इसके पश्चात में Form में पूछी गयी सारी जानकारी आपको सही-सही ध्यानपूर्वक Enter करनी होगी।
  • फिर उसके बाद आपको Documents भी Upload करने होंगे।
  • और दस्तावेज, अपलोड करने के बाद आपको कुछ पैसे भी जमा करने होते है ।
  • जो आप Nett banking के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  • फिर उसके बाद आप Raseed Print कर लेंते है।
FAQs: जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया (प्रश्नोत्तर)
वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे बनाए?

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन की पुरी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बताया गया है।

Voter ID Card अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Voter ID Card ऑनलाइन बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट nvsp.in और eci.gov.in है। यहाँ जाकर आप आवेदन कर सकते है |

SC, ST जाति प्रमाण पत्र क्यों बनाये जाते है ?

SC, ST Certificate पिछड़े वर्ग के लोगो को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए ये Praman Patra बनाये जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *