यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2023 | पंजीकरण पर क्लिक करे फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म | up gehu kharid online | गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण | Uttar Pradesh Kisan Panjikaran
उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद किसान योजना के बारे में जानेंगे आज के इस पोस्ट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण ,उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद किसान योजना का उद्देश्य, यूपी गेहूं खरीद पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज इस पोर्टल के माध्यम से जानेंगे।
Gehu kharid registration up 2023 पंजीकरण करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
किसान भाईयों के लिए रबी फसल की तथा गेहूं की आय एम एस पी सरकारी एजेंसियों पर बेच सकेंगे। तो जान लेते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यूपी गेहूं खरीद योजना की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2023
सरकार द्वारा गेहूँ के समर्थन मूल्य ₹2125/- प्रति कुन्तल के दर से किसानो से खरीद प्रारम्भ किया गया। UP Gehu Kharid Online के लिए Last Date तय हो गयी है जो 15 जून 2023 है।
यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2023 के लिए इन सभी बातो का ध्यान रखे:
- किसी भी जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करें।
- सही आधार नंबर और आधार कार्ड पर लिखे गए नाम एंटर करें।
- रजिस्ट्रेशन में कंप्यूटराइज्ड खतौनी का अकाउंट नंबर एंटर करें और अपने पूरे एरिया और गेहू और अन्य फसल के एरिया को मार्क करें।
- ज्वाइंट लैंड की स्थिति में अपना सही हिस्सा रजिस्ट्रेशन में डिक्लेयर करें।
- अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करें और एनपीसीआई पोर्टल पर मैप और एक्टिवेट करें।
- एक्टिवेशन के लिए, बैंक अकाउंट में पिछले तीन माह में कोई ट्रांजैक्शन होना जरूरी है।
- गेहु बेचे के लिए ओटीपी आधारित पंजीकरण प्रणाली का उपयोग करें, और पंजीकरण के लिए अपना वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अगर किसान बेचेने के समय खुद मौजूद नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म में परिवार के किसी निर्धारित सदस्य के डिटेल और आधार नंबर को फीड करना जरूरी है।
- लौटने के बाद, ई-पॉप मशीन के मध्यम से सेंटर इंचार्ज से प्रिंटेड रसीद प्राप्त करें।
- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धन के खरीद के लिए पंजीकृत किसानों को गेहू बेचने के लिए फिर से रजिस्टर नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पंजीकरण को बदलें और लॉक करना होगा।
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना
UP Gehu Kharid Online Registration 2023 (Overview)
आर्टिकल का नाम | गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण |
लाभ | गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण |
उद्देश्य | यूपी गेहूं खरीद योजना का लाभ प्राप्त करना |
उपडेट | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/ |
ये भी जाने:
- [Apply] ग्रामीण भंडारण योजना
- CSC Online Registration – सीएससी रजिस्ट्रेशन
- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 1 जून से लागु
- यूपी मज़दूर 1000₹ भत्ता योजना फार्म कैसे भरें
- यूपी मज़दूर 1000₹ भत्ता योजना फार्म कैसे भरें
एमएसपी पर शुरू होगी गेहूं की खरीद
up gehu kharid तथा एमएसपी के तहत सरकार द्वारा जारी के निर्देश अनुसार 1 अप्रैल से 15 जून तक किसानों से सीधे गेहूं की खरीदी कर सकते हैं ।
MSP एमएसपी के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले गेहूं की न्यूनतम आय 1975₹ प्रति क्विंटल रखी गई है |
जिससे किसान भाइयों को अच्छा मुनाफा होने वाला है । एमएसपी [ MSP ] के तहत उनको अच्छा दाम मिलेगा तथा उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने कहा है कि गेहूं का समर्थन मूल्य इस साल 1975₹ रखा गया है ।
जिसे बिक्री करने के लिए किसानों को खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गये विवरण को ध्यान से पढ़ें ।
PM Modi Yojana | Pradhan Mantri Yojana list
यूपी गेहूं खरीद किसान पंजीकरण 2023 मुख्य तथ्य
- UP gehu kharid रजिस्ट्रेशन करने में आपको अपने खेत का विवरण देना होगा ।
- किसान को अपने खेत का विवरण देने में चेतावनी खसरा गेहूं का रकबा आदि भरना आवश्यक है ।
- आवेदक को आधार कार्ड बैंक पासबुक राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको प्रिंट ज़रूर निकाल लें ।
- मोबाइल नम्बर देकर रजिस्ट्रेशन में संशोधन किया जा सकता है ।
- किसान यदि 100 क्विंटल से अधिक गेहूं की बिक्री के लिए एसडीएम से सत्यापन करना अनिवार्य होगा ।
- आवेदक के मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन में पूरी जानकारी दी जाएगी ।
- आवेदक जब तक आपने फार्म को लोग नहीं करता तब तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा । इन जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए यूपी गेहूं खरीदी हेतु किसान पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन करें ।
यूपी किसान ऋण मोचन योजना लाभार्थी सूची
यूपी गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे
ऑनलाइन खाद्य विभाग उत्तर प्रदेश 2023 पंजीकरण तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म | यूपी गेहू खरीद हेतु पंजीकरण
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण ऑनलाइन फसलों को बेचने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो हमारे बताये गये अनुसार निम्न चरणों को पूरा करें ।
स्टेप1: आधिकारिक वेबसाइट में जाये
- आवेदक को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात् होम भेज दिखेगा कुछ इस प्रकार ।
स्टेप2: गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण पर क्लिक करें
स्टेप3: मोबाइल नंबर, कॅप्टचा भरे
- ये फॉर्म ओपन होने के बाद ७ स्टेप दिखेंगे, जिसमे आपको सबसे पहले चरण में क्लिक कर बेसिक सी जानकारी भरनी होगी।
- मोबाइल नंबर कैप्चा आदि भरकर आगे का स्टेप पूरा करे।
- फोटो में दिए गए अनुसार।
स्टेप4: किसान की सभी व्यक्तिगत विवरण
आवेदक का नाम अंग्रेजी तथा हिंदी में ,मोबाइल नंबर ,आधार संख्या, किसान की श्रेणी आदि भरे। दिखाए गए फोटो अनुसार।
स्टेप5: जिले का नाम, तहसील, गांव का नाम भरे
- गेहू बेचने हेतु परिवार का एक नामित सदस्य का विवरण सदस्य का खाता संख्या , जेंडर आदि जोड़े।
- किसान की भूमि का विवरण- जिले का नाम ,तहसील गांव माकन संख्या का विवरण देना होगा।
स्टेप 6: किसान का बैंक विवरण भरे
- आवेदक का नाम हिंदी तथा इंग्लिश में लिखे।
- बैंक डिटेल्स अकाउंट नंबर ,बैंक का नाम तथा खता का प्रकार डाले। पंजीकाराण पर क्लिक करे, इस प्रकार से आप फॉर्म को भर सकते।
- बताये गए निदेशानुसार भरे अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
ऑफलाइन खाद्य विभाग उत्तर प्रदेश 2023 पंजीकरण
- सर्वप्रथम आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- गेहू खरीद हेतु किसान पंजीकरण पर क्लिक करे तथा उसके पश्चात दिया गए पंजीकरण प्रारूप 2 पर क्लिक करे।
- इसके उपरांत आपका फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
- दिखाए गए फोटो अनुसार।
- नजदीकी PDS Center पर जाकर फॉर्म जमा कराये।
- इस प्रकार से यूपी गेहू किसान पंजीकरण पर ऑफलाइन पंजीकरण करा पाएंगे।
- ऑफलाइन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे,क्लिक हियर
किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
- किसान पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको 1 स्टेप से लेकर 6 स्टेप का पालन करना होगा
- 1 स्टेप में आपको पंजीकरण डाउनलोड प्रिंट पर अपनी जानकारियां भरें।
- किसान पंजीकरण में उपयोग की जाने वाली सभी भूमिकाओं का विवरण दें।
- भूमि विवरण में आपको खाता संख्या भूमि का रकबा फसल आदि भरना होगा।
- आधार कार्ड बैंक पासबुक सभी का सही विवरण दर्ज करें।
- पंजीकरण 1 भरने के बाद 2 स्टेप में आपको ऑनलाइन दर्ज करना होगा।
- पंजीकरण 2 में दी गई सूचनाओं का विवरण भरें ।
- ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर पंजीकृत संख्या नोट कर लें तथा इससे पंजीकरण 3 पंजीकरण ड्रॉप में आवेदन प्रिंट कर ले।
- पंजीकरण ड्रॉप में सभी बिंदुओं को चेक कर लें ताकि मोबाइल संख्या देकर पंजीकरण प्रिंट किया जा सके।
- आवेदक को निरीक्षण करने के पश्चात संशोधन करने की आवश्यकता होगी।
- यदि आपने निरीक्षण करने में कोई भी गलती पाई जाती है तथा फार्म नंबर 5 पर पंजीकरण लोक के विवरण पर आवेदन कर देते हैं ।लॉक होने के पश्चात उसने कोई भी संशोधन नहीं किया जा सकता।
- इसीलिए सबसे पहले फार्म चेक कर लें फिर फार्म को लॉक करें। तथा फाइनल प्रिंट निकाल लें।
- जब तक आवेदक लोग नहीं किया जाता तब तक किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- 100 क्विंटल से अधिक विक्रय हेतु उप जिलाधिकारी से आपको ऑनलाइन सत्यापन कराना होगा।
- किसान अपने खेतोंनी के हिसाब से ही अपना नाम दर्ज कराएं .
- उप जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन कराया जाएगा, किसान अपना आधार संख्या तथा आधार कार्ड में अंकित नाम दर्ज करें।
- किसान अपना खाता सीबीएसई अकाउंट खुलवाए तथा आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखें।
- किसान विक्रय के समय पंजीयन प्रमाण पत्र तथा चेतावनी फोटोयुक्त पहचान पत्र बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड साथ में लाए।
उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद किसान योजना का उद्देश्य
कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के किसान भाई लोग अपनी फसल का सही दाम नहीं ले पा रहे तथा बेंच नहीं पा रहे जिस वजह से किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा।
समस्या को देखते हुए योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है ।
जिसमें उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद किसान योजना में वो लोग अपनी फसल का दाम सही पा सकेंगे जो किसी व्यापारी के थ्रू नहीं बेचगा। बस आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
यूपी गेहू खरीद रजिस्ट्रेशन [ UP kisan gehu kharid registration ] करने में आपको अपने गाँव का नाम जिला स्तर और खाते का विवरण और ज़मीन का विवरण आदि भरना होगा।
इस तरीके से भरकर आप अपनी फसल का दाम सही पा सकेंगे इस योजना के तहत सभी किसानों के एकाउंट में उनकी बेची गई फसलों किसी की धनराशि जमा होगी । जिससे सभी किसानों को फिक्र करने की बात नहीं है।
उत्तर प्रदेश ई क्रय प्रणाली
- यूपी गेहूं खरीद 2023 योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन किसानों को प्रदान किया जाएगा जो अपनी गेहूं की फसल को बेचना चाहते हैं ।
- किसानों को मंडी में जाने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टोकन प्राप्त करना अती आवश्यक है ।
- क्योंकि टोकन नंबर द्वारा प्रवेश करना होगा ।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2020 -21 में 55 सो खरीद केन्द्र बनाए गए ।
- इस साल 5500000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के लिए टारगेट रखा गया है जिसका मूल्य 1925₹ प्रति क्विंटल एम एस पी द्वारा मूल रखा गया है ।
- राज्य के सभी किसानों को आग्रह किया गया है कि पंजीकरण कर टोकन ले तथा टोकन नंबर द्वारा ही आपका नंबर आएगा ।
यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण हेतु दस्तावेज
UP kisan gehu kharid registration (यूपी गेहूं खरीद 2023) importent documents
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- किसान को अपनी ज़मीन की खसरा खतौनी संख्या ।
- रकबा आदि ।
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
गेहू खरीद किसान पंजीकरण ऑनलाइन प्रिंट निकाल लें
- यदि आवेदक up gehu kharid में ऑनलाइन आवेदन फार्म को भर दिया है तो आसानी प्रिंट निकाल सकते हैं ,प्रिंट निकालने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
- किसान पंजीकरण संख्या डालें
- मोबाइल नम्बर (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर )
- कैप्चा कोड आदि भरना होगा ।
- इस प्रकार से आप पंजीकरण कर प्रिंट निकाल सकते हैं ।
FAQs: सरकारी गेहूं का रेट
उत्तर प्रदेश के सभी किसान जो MSP मूल्य पर अपना गेहू बेचना चाहते है उन्हें किसान पंजीकरण कराना बहोत आवश्यक है। इससे आप उपार्जन केंद्र के लिए अपनी Gehu Slot Booking कर सकते है?
किसान पंजीकरण करने से आप उपार्जन केंद्र के लिए अपना Slot Book करते है। निर्धारित समय में आपको Token प्राप्त होता है। आप स्टेटस ट्रैक कर समय पर अपना फसल बेच सकते है।
गेहूं का रेट 1700 से लेकर अच्छी क्वालिटी को अधिकतम 2500 रु / क्विंटल
1800 से लेकर टॉप क्वालिटी 2600 रु / क्विंटल |