Tamil Nadu 12th Board Exam Topper : कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के अंदर 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद में छात्रों को बेसब्री से इंतजार था कि आखिरकार कब 12वीं कक्षा के नतीजे आएंगे वर्तमान समय में तमिलनाडु बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं इन नतीजे में एक बालिका का नाम सबसे आगे आया है, बालिका ने जितने अंक हासिल किए हैं इतने शायद ही किसी दूसरी छात्रा ने या किसी दूसरे छात्र ने हासिल किए होंगे ।
तमिलनाडु राज्य के अंदर बालिका के अंकों को जानने के बाद में आपको यकीन भी नहीं होगा कि कोई बालिक इतनी ज्यादा अंक भी प्राप्त कर सकती है और वहीं बालिका जिस श्रेणी से आती है उसके बारे में जानने के बाद में आपको बालिका के ऊपर गर्व होगा। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए Tamil Nadu 12th Board Exam Topper के Name जानते हैं।
Tamil Nadu 12th Board Exam Topper Details
Post Name | Tamil Nadu 12th Board Exam Topper Name & marks |
Tamilnadu board 1st Topper Name | नंदिनी |
Tamilnadu board 2nd Topper Name | एन गायत्री |
1st Topper marks | 600/600 |
2nd Topper Marks | 600/596 |
1st Topper Hometown | डिंडीगुल |
2nd Topper Hometown | चेन्नई |
Tamil Nadu 12th Board Exam Topper Name Hindi 2023
तमिलनाडु बोर्ड के अंदर जी बालिका ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं 12वीं कक्षा में उस बालिका का नाम नंदिनी है, इस छात्रा ने तमिलनाडु 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं यानी की छात्रा ने प्रत्येक विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं आज से पहले आपने कोई दूसरी ऐसी छात्र नहीं देखी होगी जिसे 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंदर इतने ज्यादा अंक हासिल किए हो।
वहीं इनके अलावा दूसरे छात्रों के बारे में बात करें तो दूसरे छात्रों ने करीब उच्चतम 91.45% बनाई है और इनके अलावा दूसरी छात्राओं ने करीब 96.38% अंकल हासिल किए हैं । इस बालिका के जीवन स्तर के बारे में जानने के बाद में आपको अपने आप पर यकीन नहीं होगा बालिका काफी ज्यादा गरीब परिवार से आती है बालिका के पिता बड़ई का कार्य करते हैं। इस बालिका का सपना है कि वह आगे चलकर एक ऑडिटर बनना चाहती है यह बालिका की इच्छा है ।
Tamil Nadu 12th Board Exam Topper कहां की रहने वाली है
तमिलनाडु के 12वीं कक्षा बोर्ड में नंदिनी ने पूरे 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं बात करें बालिका के वर्तमान समय के निवास स्थान के बारे में तो बालिका हाल ही में तमिलनाडु के अंदर मौजूद डिंडीगुल जिले के अंदर रहती है।
Tamil Nadu 12th Board Exam का दूसरा Topper
वहीं चेन्नई के अंदर एक और बालिका ने शानदार अंक हासिल किए हैं बालिका दूसरे स्थान पर आई है नंदिनी के बाद में बालिका का नाम इन गायत्री है बालिका ने चेन्नई निगम द्वारा संचालित स्कूल परीक्षा में भाग लिया था और बालिका ने इसमें शीर्ष स्थान प्राप्त किया है । इस बालिका के भी परिवार के बारे में जानने के बाद में आपको यकीन नहीं होगा बात करें बालिका की माता के बारे में तो बालिका की माता भी कार्य करती है ।
इनका भरण पोषण करने के लिए बालिका की माता पास में ही मौजूद एक फल की दुकान पर कार्य करती है और वहीं बालिका के पिता भी अपने घर का खर्च चलाने के लिए कार्य करते हैं बालिका के पिता पास में ही मौजूद निजी पुस्तकालय में सहायक है वही बात करें बालिका के अंकों के बारे में तो बालिका ने दो विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं और वही बाकी के चार विषयों में 99 अंक हासिल किए हैं जिसके कारण बालिका की कुल प्रतिशत 99.3 बनी है।
Summery
इस लेख को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अपने तमिलनाडु के अंदर 12वीं कक्षा के टॉपर के बारे में जान लिया है आपको टॉपर का नाम पता चल चुका है साथ ही आपको यह भी पता चल चुका है कि आखिरकार टॉपर कहां की रहने वाली है और उसका परिवार क्या करता है आशा करते हैं जिस इच्छा को लेकर आप इस लेख को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी पूरी हो गई होगी।
तमिलनाडु 12वीं कक्षा बोर्ड में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली बालिका का नाम नंदिनी है
तमिलनाडु 12वीं कक्षा बोर्ड के टॉपर ने पूरे 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं।
तमिलनाडु बोर्ड के अंदर एक लड़की ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं उस लड़की का नाम नंदिनी है