TVS Apache RTR 160 4V माइलेज , Speed , कीमत , Colour , Full Specification

automobile News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TVS Apache RTR 160 4V : यदी आप किसी ऐसी स्पोर्ट बाइक की तलाश में हो जिसका लुक भी शानदार हो उसका माइलेज भी शानदार हो और कीमत भी आपके बजट के अंदर हो तो आप टीवीएस के द्वारा निकाली गई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V की तरफ देख सकते हो। लेकिन इस बाइक को खरीदने से पहले आपको इस बाइक के सभी जरूरी फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए।

जिससे कि इस बाइक की कितनी कीमत है इस बाइक के अंदर आपको कौन-कौन से कलर मिलेंगे साथ ही इस बाइक के अंदर आपको कितना माइलेज मिलने वाला है यदि आप इस बाइक को डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हो तो इसे आप खरीद सकते हो या नहीं तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए TVS Apache RTR 160 4V बाइक के संबंध में इन सभी विषयों पर चर्चा करते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल की कीमत क्या है

किसी भी बाइक को खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी कीमत कितनी होने वाली है बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो बाइक की कीमत 1 लाख 48000 से शुरू होकर 157000 तक जाती है यदि आप दिल्ली में रहते हो तो बाकी आप जिस भी राज्य में रहते हो और जिस भी शहर में रहते हो उसके हिसाब से कीमत में थोड़ा दो ₹5000 का आपको अंतर देखने को मिलेगा वही बात करें इस बाइक को खरीदने के बारे में तो आप यहां तो अपने आसपास मौजूद किसी टीवीएस के डीलर के पास में जाकर इस बाइक को अपने लिए बुक कर सकते हो ।

या फिर यदि आप ऑनलाइन चीजों के जानकार हो तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी इस बाइक को खुद के लिए बुक कर सकते हो। सबसे कमल की बात तो यह है कि यदि आपके पास में बाइक को खरीदने के लिए पूरे रुपए नहीं है तो भी आपको चिंतित नहीं होना है आप मात्र ₹20000 जमा करा कर 150000 की बाइक अपने घर पर ला सकते हो फिर बाकी रूपों की आपको हर महीने कुछ किस्त देनी होगी इस बाइक पर आपको EMI की सुविधा मिलेगी, एमी पर यदि आप इस बाइक को खरीदने हो तो इस पर आपका करीब 10% का ब्याज लगेगा जिसके कारण हर महीने आपकी किस्त करीब 4627 के आसपास आएगी ।

TVS Apache RTR 160 4V

Post NameTVS Apache RTR 160 4V माइलेज , Speed , कीमत , Colour , Full Specification
Engine Power159.7cc BSy , Single -cylinder
Emi Option Available
Down payment 20000
Bike price1.48 – 1.57 lakh
Colors Available Racing Red , Metallic Blue, Knight black
Mileage41
Speed 114 KMH
Fuel Tank Capacity 12 Liters
Engine RPM9250
Digital MeterYes
Bluetooth connectivityYes
TVS Apache RTR 160 4V Bike features

TVS Apache RTR 160 4V के अंदर कौन-कौन से रंग मिलेंगे

यदि आप टीवीएस अपाचे कि बाइक को खरीदना चाहते हो तो इस बाइक के अंदर आपको चार कलर देखने को मिलेंगे चारों ही कलर बहुत शानदार है इनमें से जो भी कलर आपको सबसे ज्यादा पसंद आता है आप उसे खरीद सकते हो। इस बाइक के अंदर आपको रेड लाइट ब्लैक मैटेलिक ब्लैक मैटेलिक ब्लू जैसे कलर देखने को मिलेंगे। भाई को खरीदने से पहले आपको उसके वजन पर भी ध्यान देना चाहिए तो इस बाइक का वजन करीब 144 किलो के आसपास होने वाला है और वहीं इसकी सीट की ऊंचाई के बारे में बात करें तो यह 80 mm के आसपास होने वाली है।

TVS Apache RTR 160 4V के अंदर कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे

किसी भी मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिरकार उसके अंदर आपको कौन-कौन से फीचर्स को मिलेंगे इन फीचर से आप अंदाजा लगा सकते हो कि आखिरकार यह बाइक आपके लिए काम की होने वाली है या नहीं तो इस बाइक के अंदर आपको एलइडी लाइटिंग का सेटअप मिलेगा।

इसी के साथ में आपको बाइक के अंदर एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट भी दी जाएगी जिसकी वजह से नाइट में रीडिंग करते समय आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना होगा इसके अंदर आपको इंडिकेटर भी दिए जाएंगे सबसे कमल की बात यह है इसके अंदर आपको डिजिटल मीटर दिया जाएगा ।

जिसका फायदा यह होगा कि आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकोगे ब्लूटूथ के माध्यम से इतना ही नहीं जो इसकी स्क्रीन होगी उसे आप टच करके कंट्रोल कर सकोगे और टच करके स्टार्ट कर सकोगे। इसके डिजिटल मीटर से मोबाइल कनेक्ट करने का फायदा यह होगा कि यदि आपके मोबाइल फोन पर किसी का भी कॉल आता ही है ईमेल आता है तो वह आप इस स्क्रीन पर ही देख सकोगे और यदि आपको वह जरूरी कॉल लगता है तो आप रोक कर उसका जवाब दे सकोगे।

TVS Apache RTR 160 4V मैं इंजन कैसा आएगा

भाई के अंदर आपको बहुत शानदार और बहुत दमदार इंजन मिलने वाला है बाइक के अंदर आपको 159.7cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा। बात करें इस इंजन के आरम के बारे में तो इस इंजन का आरपीएम 9250 के आसपास है जो की काफी अच्छा है इस प्राइस रेंज के अंदर। बात करें इसी सेगमेंट की मोटरसाइकिल के अंदर तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए काफी शानदार और दमदार साबित होने वाली है सबसे कमल की बात यह है।

अलग-अलग परिस्थितियों के मुताबिक इसमें आपको अलग-अलग रीडिंग मोड दिए गए हैं इसमें आपको स्मार्ट अर्बन और रेन मोड भी दिया गया है। वही बाइक की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर के आसपास है।

TVS Apache RTR 160 4V बाइक कितना माइलेज देगी

किसी भी मोटरसाइकिल खरीदने से पहले आपको इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि यदि आप उसे मोटरसाइकिल खरीदने हो तो आखिरकार आपको कितना माइलेज मिलने वाला है यदि बाइक माइलेज ज्यादा सही नहीं देगी तो फिर आपको ज्यादा पेट्रोल बनाना पड़ेगा जिसकी वजह से आपको बाइक को चलाने की लागत ज्यादा आएगी बात करें बाइक के माइलेज के बारे में तो कंपनी का दावा है।

कि यह आपको 41 किलोमीटर से लेकर 42 किलोमीटर का माइलेज देगी 1 लीटर पेट्रोल के अंदर सबसे कमल की बात यह है आप इस बाइक के अंदर उसे पेट्रोल का भी उपयोग कर सकते हो जिसके अंदर 20% तक एथेनॉल में से यानी की साफ शब्दों में कहें तो यदि आप 1 किलोमीटर इस बाइक को चलाते हो तो 1 किलोमीटर इस बाइक को चलाने में आपकी लागत करीब 2.5 के आसपास आने वाली है।

Summery

इस लेख को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अपने जान लिया है की आखिरकार टीवीएस अपाचे बाइक में आपको कौन-कौन सी जरूरी फीचर्स मिलने वाले हैं , देखो को यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपके अंदर बाइक की कीमत से संबंधित बाइक के माइलेज से संबंधित और बाइक की परफॉर्मेंस से संबंधित कोई भी सवाल नहीं बचा होगा यहां तक पढ़ने के बाद में अपने जान लिया होगा कि आखिरकार बाइक की टॉप स्पीड कितनी है आशा करते हैं आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल चुका होगा इसलिए के माध्यम से।

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की कीमत कितनी है

इस बाइक की कीमत 1.47 lakh से लेकर 1.58 के बीच में है।

TVS Apache RTR 160 4V बाइक कितना माइलेज देती है

TVS Apache RTR 160 4V बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 41 किलोमीटर से लेकर 42 किलोमीटर के बीच का माइलेज देती है

TVS Apache RTR 160 4V की टॉप स्पीड कितनी है

इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *