Shishu Vikas Yojana {PMSVY} कोई सरकारी योजना नहीं है (PIB)

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या आप Shishu Vikas Yojana ढूंढ रहे है? तो आप एक सही स्थान पर आये है। आज के इस लेख में हम आपको इसी योजना की जानकारी प्रदान करने वाले है।

सरकार द्वारा बालिकाओ के विकास के लिए कई योजना चलायी जा रही है। इन्हे Government Scheme For Girls की तरह सर्च करे।

आपको हम पहले ही बता दे रहे है कि PM Shishu Vikas Yojana जैसी कोई भी योजना भारत सरकार द्वारा नहीं चलायी जा रही है। यह पूरी तरह से Fake Scheme है।

कृपया आप इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने इस योजना को Fake Check रखा है जिससे आप सही एवं गलत योजना की पहचान करना सिख ले।

हमने सरकारी योजना को पहचानने की विधि भी बतायी है। आप कृपया इन लेख को अपने ग्रुप, दोस्तों को शेयर जरूर करे।

Fact Check: PM Shishu Vikas Yojana PMSVY

दिल्ली पुलिस ने “प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना” के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने और पंचायत स्तर तक चलने वाले एजेंटों के एक बड़े नेटवर्क के माध्यम से 15,000 से अधिक लोगों को पंजीकृत करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

NDTV अनुसार आरोपियों की पहचान बिहार के पटना निवासी नीरज पांडे, सुवेंद्र यादव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी आदर्श यादव के रूप में हुई है।

NHA के निदेशक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक फर्जी वेबसाइट – www.pmsvy-cloud.in – ने एक जाली योजना “प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना” शुरू की है और रजिस्ट्रेशन व बच्चों के बीमा के नाम पर लोगों से पैसे ले रही है।

अधिक से अधिक बच्चों को नामांकित करने के लिए, उन्होंने कई राज्य में स्टेट हेड नियुक्त किए और प्रत्येक स्टेट हेड ने अपने-अपने राज्यों में जिला प्रमुखों को नियुक्त किया।

पुलिस ने कहा कि इन जिलाध्यक्षों ने ग्राम पंचायत स्तर पर काम करने वाले जमीनी स्तर के एजेंटों को नियुक्त किया और स्थानीय लोगों को लुभाने के लिए गांव या तहसील स्तर पर बैठकें कीं एवं लोगो को जोड़कर ठगा।

PIB Fact Check अलर्ट

The Press Information Bureau के आधिकारिक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल ‘PIB Fake Check’ ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के तहत प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना जैसी कोई योजना नहीं है।

इस योजना के संबंध में एक पोस्ट विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की गई थी।

PIB ने केंद्र सरकार के तहत ऐसी किसी भी योजना को खारिज करते हुए इसे फेक न्यूज करार दिया।

दावा:

केंद्र सरकार गरीब परिवारों को उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना’ के तहत आर्थिक सहायता मुहैया करा रही है।

PIBFactCheck यह दावा #Fake है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है,” पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया।

PM Shishu Vikas Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री शिशु विकास योजना
किसने शुरू कीपीएम नरेंद्र मोदी जी ने
द्वारा प्रायोजितकेंद्र सरकार
Launch Dateलॉन्च नहीं हुई
लाभार्थीदेश की लड़कियां
उद्देश्यशिक्षा के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
आधिकारिक फेक वेबसाईटpmsvy.com | pmsvy-cloud.in | pmsvy.in
पंजीकरण साल2019-2020
योजना स्टेटसअभी लागू नहीं है

PM Shishu Vikas Yojana Fake Info

PM Shishu Vikas Yojana पूरी तरह से एक फेक सरकारी योजना है।

योजना का दावा था कि इसे डॉ बीआर अंबेडकर स्वयंसेवी समाज कल्याण और शैक्षिक सोसायटी द्वारा ही 2019 में प्रारम्भ किया गया था।

इस PMSVY योजना द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य कवरेज का लाभ प्रदान करने की जानकारी दी गयी थी।

बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न लाभ प्रदान किये गए।

  • कक्षा 6 में प्रवेश के बाद रु 3000 का लाभ
  • कक्षा 8 में प्रवेश के बाद रु 5000 प्रदान
  • कक्षा 10 में प्रवेश के बाद रु 7000 का लाभ
  • कक्षा 12 में प्रवेश के बाद रु 8000
  • स्वरोजगार के लिए 21 वर्ष की आयु पर रु 2 लाख

Fake Yojana को कैसे पहचाने

यदि आप इस प्रकार की योजनाओ से सावधान रहना चाहते है, तो आपको इन सभी बातो का ध्यान रखे।

सही वेबसाइट की खोज

  • जब आप Google पर योजना सर्च करते है, तो यह आपको सीधे Yojana Website नहीं ढूंढकर देता है।
  • यह आपको आपके Yojana Queries का सबसे अच्छा जवाब देने वाला पेज ढूंढकर देता है।
  • इसलिए आप तुरंत ही वेबसाइट पर न जाए।
  • आप देखे की किस वेबसाइट के अंत में .gov.in अथवा .nic.in है। ये वेबसाइट सरकार द्वारा बनायीं जाती है।
  • बाकी वेबसाइट Fake अथवा एक News/Blog वेबसाइट होती है, जो योजना की जानकारी अपडेट प्रदान करती है।

फेक वेबसाइट की पहचान

  • सरकारी योजनाओ की आधिकारिक वेबसाइट On Point होती है।
  • उनके होमपेज पर भारत का अशोक चक्र (सत्यमेव जयते) का चिन्ह अवश्य होता है।
  • यदि योजना किसी विभाग द्वारा दिया जा रहा हो तो उस विभाग का नाम होता है।
  • सरकारी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर Apply करने के लिए सभी जानकारी Guide Line दी होती है।
  • साथ ही सबसे निचे वेबसाइट पर आपको NIC का Logo भी मिलेगा। 👇
Built on Common Minimum Framework

सही योजना खोजे

  • यदि आपको योजना की जानकारी ढूंढने में तकलीफ होती है, तो आप हमारे लेख पढ़ सकते है।
  • हमारा उद्देश्य ग्रामीण लोगो को Educated बनाना है एवं सही योजना की जानकारी प्रदान कर लाभ पहुँचाना है।
  • आप “योजना का नाम + allhindiyojana.in” सर्च कर सभी योजना की जानकरी प्राप्त कर सकते है।
  • इसके साथ ही आप सरकार द्वारा Scheme Search Portal का उपयोग भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *