saral haryana

Haryana Saral Portal 2023 | सरल पोर्टल Login & Saral Haryana | Saral Portal – saralharyana.gov.in

Government Portals Haryana Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Saral Haryana Portal Registration, Login & Helpline Number | Haryana Antyodaya Saral Portal Check Status @ saralharyana.gov.in

Saral Haryana: दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जानेंगे सरल हरियाणा पोर्टल के बारे में जो कि हरियाणा राज्य के अंतर्गत जितनी कि सरकारी सुविधाएं और योजनाएं और सेवाएं प्रदान की जाती हैं | उनमें से एक ऐसा मंच है जो saral hariyana Portal में लोगों को सरकारी सुविधाएं और सेवाओं का लाभ मिल सके एक ऐसा और टल है हरियाणा सरकार द्वारा इसका मुख्य उद्देश है |

सभी जानकारियां एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होता की राज्य के नागरिकों को सुविधाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे तो चलिए जानते हैं | सरल हरियाणा पोर्टल पर कौन-कौन सी योजना का आरंभ है और सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें फिर लॉगिन प्रक्रिया क्या है अन्य सुविधाओं के बारे में जानेंगे-

️ सरल हरियाणा क्या है ? – Saral Portal Haryana

सरल हरियाणा पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिनमें से राज्य के सभी विभागों की 380 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं का सरल पोर्टल के माध्यम से जानकारियां प्राप्त होती हैं इस पोर्टल का लाभ राज्य के निवासी सरकारी योजना और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरल हरियाणा रजिस्ट्रेशन तथा सरल हरियाणा लॉगइन के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।

सरल हरियाणा पोर्टल रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं इसके पश्चात आप लॉगिन आईडी प्राप्त करने के बाद में सभी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे क्या है पूरा प्रोसेस जानते हैं।

जाति प्रमाण पत्र

अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल

राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को सरकारी सेवा और योजनाओं का वितरित और Track करने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से नागरिकों को एक ही प्लेटफार्म पर कई सारी योजनाओं का लाभ मिल जाता है जैसे कि Ration Card Check करने अथवा Download या Online Apply करने का पूरा प्रोसेस मिल जाता है और डेयरी लोन पेंशन तमाम ग्रामीण योजनाओं का लाभ और सेंट्रल गवर्नमेंट योजनाओं का लाभ पीडीएफ के माध्यम से डाउनलोड कर जान सकते हैं और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सरल हरियाणा पोर्टल 2023 (Overview)

योजना का नामसरल हरियाणा (Saral Haryana)
प्रारंभ की गईराज्य सरकार द्वारा
Saral Haryana Login कैसे करें?haryana.gov.in login
Saral Haryana Portal में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
Benefits सरल हरियाणा पोर्टल द्वारा 380 से भी ज्यादा स्कीमों का लाभ ले सकते हैं
राज्यहरियाणा
अपडेट 2023
StatusActive
official website saralharyana.gov.in

सरल पोर्टल के लाभ – benefits of saral Haryana portal

  • सरल पोर्टल का का उपयोग सभी नागरिक अपने विभागों के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी सरल पोर्टल के माध्यम से पाएंगे।
  • Saral Haryana Portal में आवेदन और आवेदन की स्थिति और सरकारी योजनाओं की जानकारी लाइव ट्रैकिंग आदि जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे इस पोर्टल के माध्यम से।
  • हरियाणा पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति सरकार के द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओं का लाभ तथा ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया पूरा कर पाएगा।

ये भी पढ़े:

हरियाणा राशन कार्ड

हरियाणा कौसल रोजगार योजना

Haryana Free Laptop Yojana

हरयाणा दयालु योजना

हरियाणा पहचान आईडी योजना

Saral Haryana Portal (योजनाओं की लिस्ट)

सरल हरियाणा पोर्टल पर लगभग 41 विभाग Registerd है जो निम्नलिखित हैं , इन विभागों द्वारा अलग-अलग प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है जिनमें विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाएं आप नीचे देख सकते हैं ।

सरल हरियाणा पोर्टल पर लगभग 41 विभाग रजिस्टर्ड है जिनमे से आप इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है, या सरकारी फॉर्म भरना चाहते है आप वो सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से पा सकेंगे –
1. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट -Agriculture Department
2. Animal Husbandry and Dairying
3. Board of School Education Haryana
4. Building and Other Construction Workers (BOCW) Board
5. Charitable Endowments
6. Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam-DHBVN
7. Department of Mines & Geology
8. Employment Department
9. Finance Department
10. Fisheries Department
11. Food And Supplies Department
12. Haryana Backward Classes and Economically Weaker Sections Kalyan Nigam
13. Haryana Forest Department
14. Haryana Labour Welfare Board (HLWB)
15. Haryana Scheduled Castes Finance and Development Corporation
.Haryana Women Development Corporation
18. Health Services Department
19. Home Department
20. Horticulture Department
21. Housing Board
22. Industries and Commerce Department
23. Labour Department
24. Miscellaneous
25. Police Department
26. Printing And Stationery Department
27. Public Health And Engineering-PHED
28. Public Relations Department
29. Renewable Energy Department
30. Revenue Department
31. Rural Development
32. Sainik And Ardh Sainik Welfare Department
33. Science and Technology Department
34. Social Justice And Empowerment
35. Sports and Youth Affairs
36. Tourism Department
37. Town And Country Planning
38. Urban Local Bodies
39. Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam-UHBVN
40. Welfare of SCs And BCs
41. Women and Child Development Department

सरल पोर्टल हरियाणा के उद्देश्य

सरल हरियाणा को शुरू करने का सरकार का बहुत ही मुख्य अंग है नागरिकों का अलग-अलग सरकारी विभागों के जो चक्कर लगाने पड़ते थे उस समस्या का हल निकाला है सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से और डिजिटल तरीके से सरकारी योजनाओं और सेवाओं को लाभार्थियों तक कैशलेस के माध्यम से वितरण करने का क्षमता रखता है और कई सारी अन्य योजनाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है जैसे कि अंत्योदय सरल पोर्टल से राज्य के लोग हर प्रकार की सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जिसके तहत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Saral Haryana Portal Services List

सरल हरियाणा पोर्टल के तहत 380 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ तथा जानकारी प्रदान की जाती है इस पोर्टल के माध्यम से और सबसे ज्यादा ऑनलाइन उपयोग होने वाली योजनाओं के नाम

राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजनाएं निम्नलिखित हैं –

  • नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु
  • वृद्धा पेंशन योजना
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
  • कृषि विभाग हरियाणा
  • डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना

Saral Haryana Login कैसे करें?

सरल पोर्टल Login कैसे करे जानने के लिए निचे हमने निम्न बिंदुओं में बताया है –

  • सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम haryana.gov.in login पर जाना होगा।
  • सरल पोर्टल पर जैसे ही आप आएंगे तो Home Page ओपन हो जाएगा कुछ इस प्रकार-
  • सरल हरियाणा लॉगइन करने के लिए Logine ID और Password Enter करनी होगी।
  • इसके बाद Captcha Code को दर्ज करना होगा और Submit Butten पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे यार सर में Butten पर Click करेंगे तो हो जाएगा इसकी पुष्टि Email के माध्यम से मिल जाएगी।

किसान सम्मान निधि योजना

सरल पोर्टल हरियाणा रजिस्ट्रेशन कैसे करे

सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड की जरूरत पड़ती है तो यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं उसके बारे में पूरी डिटेल से जानते हैं-

  • सर्वप्रथम सरल हरियाणा पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट [haryana.gov.in] पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज जैसे ही ओपन होगा उस पर नीचे दिखाया गया कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा-
  • अब होम पेज पर जैसे ही देखेंगे sign in here का विकल्प दिखाई देगा। और इस बटन की नीचे new user या register here का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है कुछ इस प्रकार-
  • अब इस फोन पर पहुंची गई सभी जानकारियां आपको भर लेनी है जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य आदि भरकर आपको Submit Butten पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आप के रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाता है इसके पश्चात आप लॉगइन आईडी आपके मोबाइल नंबर पर ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी जिसके माध्यम से आप लॉग इन कर पाएंगे।

Saral Haryana service list कैसे देखे

Haryana Saral Portal 2023 service लिस्ट आप[ आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in से देख सकेंगे हमने कुछ चरणों मे आपको अवगत कराया हैं –

  • सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने Home Page Open हो जाता है और Home Page पर दिख रहे स्कीम सर्विसेज लिस्ट का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • Saral Haryana scheme service list के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा कुछ इस प्रकार-
सरल हरियाणा पोर्टल सर्विसेस लिस्ट
सरल हरियाणा पोर्टल सर्विसेस लिस्ट
  • यहां पर आप इसके स्टेटस देखने और लिस्ट चेक करने का लिंक दीया है और सभी हरियाणा इसकी सर्विस लिस्ट देख सकते हैं।
  • और चाहे तो आप सभी योजनाओं के पीरियड प्रिंट अथवा अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं|

Haryana Bhulekh

sms से सरल आईडी कैसे चेक करे

sms के माध्यम से track क्र पाएंगे बताये गए step को फॉलो कर –

  • सबसे पहले Type करे SARAL and send to 9954699899 to track your application from your registered mobile number दर्ज करे |
  • इसके बाद Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 9954699899 to track your application/ticket from any mobile number में ट्रैक कर पाएंगे |

Saral Haryana helpline number से पाए समस्या से निदान

Saran Haryana portal के माध्यम से किसी भी प्रकार की समस्या आती है ऑनलाइन आवेदन या योजनाओं के बारे में चेक करने अथवा कोई भी अन्य समस्या आती है तो आप दिए गए टोल फ्री नंबर अथवा ईमेल के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और आशा है कि इस पोस्ट पर आकर तमाम सारे सरल हरियाणा पोर्टल से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई होगी धन्यवाद!

FAQs: Saral Haryana 2023

Saral Haryana helpline number क्या है?

Saral Haryana helpline number Antyodaya SARAL Helpline –  0172-3968400 *7:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday, excluding Government Holidays).

सरल हरियाणा क्या है?

सरल हरियाणा यह एक ऐसा पोर्टल है जो सरकार द्वारा चलाया गया सरल हरियाणा पोर्टल है जिसके माध्यम से तमाम तरह की सभी सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होता है जिससे हरियाणा राज्य के नागरिकों को बहुत ही आराम और लाभ प्राप्त होता है जिससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत होती है ।

Saral Haryana Portal में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सरल पोर्टल हरियाणा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए जिसके तहत वह Haryana Saral Portal पर रजिस्टर कर सकता है जिसके तहत अधिकारी वेबसाइट पर जाकर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का विकल्प पर क्लिक कर सरल पोर्टल हरियाणा मैं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Saral Haryana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट ये saralharyana.gov.in है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *