rhreporting.nic.in 2023-24 New List: नई सूचि में नाम एवं रु40 हजार पेमेंट स्टेटस देखे

4.4/5 - (23 votes)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए रु 40,000 के तीन क़िस्त प्रदान किए जाते है। इसका स्टेटस आप rhreporting.nic.in 2023 new list में देख सकते है।

आप PM Awas Yojana List में नाम देख सकते है एवं पता लगा सकते है कि आपको क़िस्त मिल रही है अथवा नहीं। इसकी प्रक्रिया हमने निचे विस्तार से बताया है।

यदि आप RH Reporting Gramin Awas Yojana को Awas Plus New List की तरह समझ रहे जहाँ New Survey List की जानकारी मिलती है तो आप इस लेख को पढ़े:👇

PM Gramin Awas 2023 के लिए Rural Housing (RH) Report देखे

इंदिरा आवास योजना (IAY) एक सरकारी कार्यक्रम है जो लगभग 15 वर्षों तक चला। इसने उन लोगों की मदद की जो गरीब हैं और जिन्हे आवास की जरूरत है।

यह कार्यक्रम 1 जनवरी, 1996 को शुरू हुआ और 2016 में नरेंद्र मोदी द्वारा "PM Awas Yojana" के अंतर्गत IAY को "प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G)" का नाम दिया गया।

अब IAY को PMAY-G के रूप में चलाया जाता है।

आप इस प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी निचे दिखाए गए लेख में जान सकते है।

इस योजना का लाभार्थी रिपोर्ट RH Report (Rural House Report) कितने परिवारों को योजना का लाभ मिला है उसके Transaction की जानकारी देता है।

इस rhreporting nic in के अंदर आप जान सकते है, कि जिले के इतने परिवारों को PMAY-G का लाभ मिला है। हम आपको यहाँ कुछ उत्तरी राज्य के लाभार्थी की जांच करने की प्रक्रिया दर्शाएंगे।

इस RH Reporting PMAYG के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 73702 लाभार्थी परिवारों को आवास का लाभ पहुँचाया गया है। 

Key Highlights of rhreporting.nic.in New List 2022-23

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
योजन शुरू की गयी2016
योजना का लक्ष्यवर्ष 2022 तक 2 करोड़ से अधिक पक्का आवास प्रदान करना
पीएम आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) का विस्तारवर्ष 2024 तक
लाभार्थीसभी ग्रामीण परिवार जिन्हे पक्का घर चाहिए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइटpmayg.nic.in
PMAYG Report की आधिकारिक वेबसाइटrhreporting.nic.in

RH Reporting 2023: रु 40,000 के साथ अन्य लाभ की जानकारी

आप भलीभांति जानते है कि सरकार द्वारा PM Gramin Awas Yojana के अंतर्गत बेघर व बेसहारा परिवारों के लिए पक्का घर प्रदान किया जाता है।

साथ ही जिन परिवारों के घर टूटे है अथवा कच्चा है, उन्हें पक्का घर बनाने के लिए PMAYG के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र नागरिकों को पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

योजना में स्वीकृत राशि के संशोधन के अनुसार, यदि मैदानी क्षेत्र में घर बनाया जाता है तो नई स्वीकृत राशि 1.2 लाख रुपये है और यदि यह पहाड़ी क्षेत्र में बना है तो यह राशि 1.3 लाख रुपये है।

यह 1,20,000 की रकम समान तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रत्येक क़िस्त में रु40,000 प्रदान किया जाता है। ये क़िस्त इस प्रकार प्रदान किये जाते है

एक PMAYG पक्का घर बनाने के लिए लगभग 45-60 दिन लगते है। इसलिए सरकार द्वारा यह 40,000 आपके खाते में प्रत्येक 20 दिन में प्रदान किये जाते है।

वित्तीय सहायता के साथ, लाभार्थी को MNREGA के तहत 90 दिनों के रोजगार की भी पेशकश की जाती है, जो प्रभावी रूप से लगभग 18000 रुपये है।

शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए भी दिए जाते है।

rhreporting nic in New List 2022-23 क्या है ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट rhreporting.nic.in 2022-23 पर आवास योजना लाभार्थियों की नयी लिस्ट 2023 पब्लिक कर दी गयी है।

यदि आप आवास योजान के लाभार्थी है, तो आप भी अपना नाम इस rhreporting.nic.in New List 2022-23 आसानी से चेक कर सकते हैं।

साथ ही आप अपने पहले 40 हजार रूपए के भुगतान का स्टेटस भी rhreporting nic in पर देख सकते है।

निचे के सेक्शन में आप पीएम आवास योजना Beneficiary new List 2022-23 & Status online कैसे चेक करें एवं अपना Rs 40,000 Payment Status कैसे देखें उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आप इस प्रक्रिया से rhreporting.nic.in odisha, west bengal, up, mp सभी के लिए list देख सकते है।

rhreporting.gov.in New List 2023 में अपना नाम देखें

RH Reporting PM Awas Yojana Beneficiary Status एवं rhreporting.nic.in new list 2022-23 आप ऑनलाइन 2 प्रकार से चेक कर सकते है।

इसके जरिये आप जान रु 40,000 पेमेंट स्टेटस, लाभार्थी सूचि का नाम एवं सभी पेमेंट के स्टेटस की जानकारी देख सकते है।

Method1: rhreporting.gov.in पर PMAYG का 40,000 Payment Status देखे

यह प्रक्रिया हमने rhreporting nic in up का उदहारण प्रदान कर बताया है।

  • सबसे पहले आप Rural House Reporting Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • आपको होमपेज पर rhreporting.gov.in FTO transaction summary 2022-23 के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आप यहाँ क्लिक कर सीधे उस पेज पर जा सकते है। Check FTO transaction summary
  • अब आपके सामने नया पेज खुल आएगा।
  • इस पेज पर आपको इस क्रम में ऑप्शन को सेलेक्ट करना है:
    • As per Sanctioned Financial Year
    • Sanctioned Financial Year 2022-23
    • Pradhana Mantri Awas Yojana
  • जैसे ही आप इन ऑप्शन को सेलेक्ट करते है आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट प्राप्त होती है।
  • आपको RH Reporting Uttar Pradesh (rhreporting nic in up) 2022-23 मिलेगी।
  • आप Blue Links पर क्लिक कर सकते है।
  • FTO Verified के कॉलम के अंक (6459) पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Distric list ओपन हो आएगी।
  • इस लिस्ट में आपको अपना District एवं Block ढूंढ कर FTO File Name पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल में यह लिस्ट ढूंढने में तकलीफ होगी। अतः आप Computer पर Ctrl+F का उपयोग कर तुरंत अपना Block ढूंढे।
  • अब जब आप FTO File Name पर क्लीक करेंगे तो आपको फाइनल लिस्ट Beneficiary List प्राप्त होगी।
  • इस लिस्ट में आप ये सभी जानकारी जरूर देखें:
    • Panchayat Name (पंचायत का नाम)
    • Village Name (गांव का नाम)
    • Beneficiary Name (आपका नाम)
    • Amount Status (रकम)
    • Date Of Credit (रकम जमा होने की तारीख)
  • यदि आपको अपना नाम ढूंढने में तकलीफ होती है, तो Ctrl+F के उपयोग कर आसानी से ढूंढ सकते है।

Method2: IAY/PAMYG Beneficiary Status

  • सबसे पहले आप PMAYG Beneficiary की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर Stakeholder>PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको Registration Number दर्ज करना होगा।
  • यदि आप अपना Registration Number भूल गए है, तो आप ऊपर के बताये गए विधि में से (उदहारणत: UP124961503) देख सकते है।
  • आप इसे दर्ज करें। एवं Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपको Beneficiary Details मिलेगी।
  • इसके अंतर्गत आप Ordersheet एवं FTO के अनतर्गत योजना के 40,000 की क़िस्त की जानकारी देख सकते है।👇

pmayg.nic.in Report New List 2023 में अपना नाम कैसे देखें

  • pmayg.nic.in Report 2023 Gramin List में नाम देखें के लिएसबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना है।
  • अब आप होमपेज पर पहुंचेंगे।
  • अब आपको “IAY/PMAYG Beneficiary” पर क्लिक करना है।
  • जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List
  • अब आपको अपना Registration Number (उदहारणत: UP124961503) पर डालना है।
  • यदि आप यह नंबर भूल गए है, तो आप इसे ऊपर बताये गए विधि से पता कर सकते है।
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप “Advanced Search” पर क्लिक करना होगा।
pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List State Wise
  • अब आपको सामने जो पेज खुला है इसमें पूछी गयी सभी जानकारी  जैसे:-
    • State, District, Block, Gram Panchayat
    • Scheme Name
    • Search By
      • Search by BPL Number,
      • Search by Sanction Order
      • Search by Father/Husband Name
  • इन जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
  • अंत में Search के बटन पर क्लिक करें
pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List Online Check
  • जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे तो pmayg.nic.in Report आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2022 23 
  • तो दोस्तों इस तरह आप अपना नाम आसानी से देख सकते है।

Rural Housing Reporting Portal @rhreporting.nic.in 2022-23

Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin के लिए इस रिपोर्टिंग पोर्टल @rhreporting.nic.in का प्रारम्भ किया गया है।

इस पोर्टल पर आप IAY अथवा PMAYG से सम्बंधित कार्यो तथा अन्य योजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

PMAY-G Report

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी प्रकार के रोपोर्ट की जानकारी Rural Housing Reporting वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।

आप इस पोर्टल पर निम्न रिपोर्ट जो एक नागरिक को पता होना चाहिए उसकी सूचि पा सकते है:

  • Physical Progress Reports
    • एक वित्तीय वर्ष में पूरे किए गए मकान (लक्षित वर्ष के बावजूद)
    • लक्ष्य वित्तीय वर्ष के विरुद्ध मकान की प्रगति
  • Social Progress Reports
    • लिंगवार आवास स्वीकृत एवं पूर्ण
    • श्रेणीवार आवास स्वीकृत एवं पूर्ण

PMAYG/IAY Rh Reporting House Complete List 2022-2023

राज्य का नामवित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे हुए कुल मकान
अरुणाचल प्रदेश27,59,209
असम5,707
बिहार1,76,750
छत्तीसगढ8,80,920
गोवा9
गुजरात56,190
हरयाणा748
हिमाचल प्रदेश1,681
जम्मू और कश्मीर21,607
झारखंड2,16,142
केरल4,819
मध्य प्रदेश6,08,727
महाराष्ट्र96,386
मणिपुर2,848
मेघालय5,789
मिजोरम658
नगालैंड991
ओडिशा18,846
पंजाब1,504
राजस्थान2,07,982
सिक्किम21
तमिलनाडु1,19,478
त्रिपुरा1,37,912
उत्तर प्रदेश38,336
उत्तराखंड11,355
पश्चिम बंगाल1,35,514
अण्डमान और निकोबार66
दादरा और नगर हवेली926
दमन और दीव0
लक्षद्वीप0
पुदुचेरी0
आंध्र प्रदेश21
कर्नाटक2,635
तेलंगाना0
Total27,59,209

RH Reporting पर अन्य आवास योजना का रिपोर्ट भी देख सकते है

आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजान अथवा इंदिरा आवास योजना के साथ-साथ इन सभी आवास योजना का भी लाभार्थी सूचि इस पोर्टल पर देख सकते है:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
  • IAY नया निर्माण
  • सभी केंद्रीय योजनाएं
  • आदिम जनजातीय समूह 1718
  • आदिम जमाती आवास योजना
  • वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित
  • अटल बंधकम कामगार आवास योजना ग्रामीण
  • बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना
  • बीजू पक्का घर
  • बीजू पक्का घर योजना (खनन)
  • आकस्मिकता निधि
  • क्रेडिट-सह-सब्सिडी
  • चक्रवात (ठाणे), चक्रवात फ़ैलिन
  • दिव्यांग घरकुल योजना
  • भूकंप, आग पीड़ितों
  • सिलिकोसिस प्रभावित
  • विशेष परियोजना-अन्य
  • विशेष योजना फानी
  • राजीव आवास योजना
  • अनुसूचित जाति के लिए रमई आवास योजना
  • सहरिया जनजाति
  • शबरी आवास योजना
  • सिलिकोसिस प्रभावित
  • विशेष पैकेज
  • विशेष परियोजना – 5%
  • सुलुंग जनजाति
  • बवंडर पीड़ितों
  • विशेष योजना फानी
  • यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना
  • राजीव आवास योजना
  • राजीव गांधी आवास योजना
  • अनुसूचित जाति के लिए रमई आवास योजना
  • आत्मसमर्पित उग्रवादियों का पुनर्वास
  • सहरिया जनजाति
  • सुलुंग जनजाति
  • बवंडर पीड़ितों

RH Reporting f.6 FTO Transaction Summary 2023

FTO का पूरा नाम Fund Transfer Order है जो प्रत्येक राज्य के लाभार्थी (एक या अधिक लाभार्थी ) के लिए प्रदान होता है।

इसका उपयोग Fund Transfer के Status को पता करने के लिए किया जाता है।

यह सिस्टम सरकार द्वारा उपयोग में ली जाती है। इससे एक लाभार्थी को खुद से जुड़े किसी विशेष जानकारी नहीं मिलती है। वह केवल अपना नाम इस वर्ष के FTO में देख सकते है। 

आप इस पोर्टल पर PMAY के लिए Fund Transfer Summary देख सकते है। आप एक राज्य के कुल लाभार्थी को कुल रकम की जानकारी देता है।

ऊपर इमेज में आप राज्यों की FTO transaction summary देख सकते है। यह सारिणी दर्शाता है कि सरकार द्वारा योजना के लिए कुल कितने लाभार्थियों के लिए रकम प्रदान हुए है।

उदहारण के लिए बिहार का FTO Verified Summary Transaction देख सकते है:

Total Number Of FTO VerifiedNumber Of BeneficiariesAmount (in Lakh)
20031224739691020179.4

इस जानकारी से हम अनुमान लगा सकते है कि योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को लगभग 40 हजार व अधिक रकम का लाभ प्रदान किया गया है।

FAQs rhreporting nic in

RH Reporting का पूरा नाम क्या है?

RH Reporting का पूरा नाम Rural Housing (ग्रामीण आवास) Reporting है। इसके अंतर्गत राज्य एवं केंद्र के ग्रामीण आवास योजना का New List जारी होता है।

rhreporting.nic.in पर किन-किन आवास योजना का New List देख सकते है?

>प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
>IAY नया निर्माण
>अटल बंधकम कामगार आवास योजना ग्रामीण
>बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना
>राजीव गांधी आवास योजना
>अनुसूचित जाति के लिए रमई आवास योजना
>यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना

RH Reporting Gramin 2023 New List क्या पता चलता है

>RH Reporting Gramin 2023 New List से आप Beneficiary Name चेक कर सकते है, साथ ही घर बनाने के लिए क़िस्त का पैसा का स्टेटस देख सकते है।
>आप जान सकते है कि आपका 40,000 का Payment Stutus पूरा है।

1 thought on “rhreporting.nic.in 2023-24 New List: नई सूचि में नाम एवं रु40 हजार पेमेंट स्टेटस देखे”

  1. Hello sir mai ansad hawari.mera ghar bawane ke liye bahot aadmi aur photo lekar chale jate aur belte hai ki 30 day me Paisa
    Aa jayga lekin aaj se 2year ho gaya Aaj Tak paise nahi aaye
    Ji sir hum abhi bhi tuti hui ghopri me rahte hai

    Reply

Leave a Comment

Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से चेक करें [2023] Budget 2023-2024: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? PM Kisan Yojana की 13वी क़िस्त आ रही है, जानें आप कैसे अपना रु 2000 चेक करें UP Kisan Karj Mafi News: उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी