राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 (RSBY) आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थी सूचि

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rashtriya Swasthya Beema Yojana In Hindi 2023 | RSBY Beneficiary @rsby.gov.in

देश में स्वास्थ पर असंगति क्षेत्र के कामगारों का अस्पताली खर्च बढ़ने से निर्धनता बढ़ती है। चूँकि देश के कुल कार्यबल का अत्यधिक कामगार इस क्षेत्र से सम्बंधित है , अतः इनका स्वस्थ रहना अधिक आवश्यक है।

इनका स्वास्थ खर्च कम हो जाए इस उद्देश्य से भारत सरकार ने Rashtriya Swasthya Beema Yojana प्रारम्भ की है। ये बीमाएँ नागरिको को सामाजिक कवरेज प्रदान करता है।

हमने इस लेख में इन्ही स्वास्थ बीमा योजनाओ के विषय में जानकारी साझा की है , जिसे आपको जानना चाहिए।

Rashtriya Swasthya Beema Yojana 2023

देश का कुल कार्यबल (Work Force) का अधिकतर भाग लगभग 97 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र का है।

अर्ताथ छोटे कामगार जैसे घरेलू कामकाज, मोटर वर्कशाप, साईकिल मरम्मत, छपाई प्रेस और सभी प्रकार की छोटी दुकानें, घर से काम करने वाले कर्मी, आदि कारगरों से सम्बंधित है।

ये कामगारों के बार-बार बीमार पड़ने एवं अस्पताली खर्चो का भार न उठाने से निर्धनता का सामना करना एक चिंतन का विषय बन गया है।

गरीब लोगो को स्वास्थ सेवा से वंचित न होना पड़े इसी उद्देश्य से भारत सरकार ने Rashtriya Swasthya Beema Yojana (राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना) का प्रारम्भ किया।

RSBY श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा गरीबी रेखा के निचे आने वाले कामगारों , व्यक्तियों को स्वास्थ बीमा कवरेज उपलब्ध कराने के लिए इसे प्रारम्भ किया गया है।

इसके अंतर्गत BPL परिवारों को सुरक्षा प्रदान करना एवं अस्पताल में भर्ती कराना आदि सेवाएं भी शामिल है। योजना के अंतर्गत पहचान के लिए स्मार्टकार्ड बनाएं जाएंगे।

Key Highlights Of Rashtriya Swasthya Beema Yojana

स्वास्थ बीमा योजना राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना
प्रारम्भ अप्रैल 1, 2008
उद्देश्य स्वास्थ्य बीमा कवरेज देना
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र के BPL परिवार
वेबसाइट www.rsby.gov.in

RSBY Smart Card 2023 For Unorganized Work force

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

इस योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को एक RSBY Smart Card प्रदान किया जायेगा, एवं इसकी सहायता से अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते है।

यह चिकत्सा सूची मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा तैयार किया जाता है । राज्य के अधिकांश रख-रखाव वाले अस्पतालों को को ही सूचीबद्ध किया गया है, जिससे अच्छा उपचार प्राप्त हो।

प्रत्येक राज्य की अपनी-अपनी अलग सूची होगी। अतः रोगी को अपने इलाज के लिए अस्पताल में प्रवेश लेने से पहले सूची की जांच करने की आवश्यक है।

RSBY स्‍मार्ट कार्ड का सबसे महत्‍वपूर्ण कार्य यह है कि इससे नामांकित अस्पताल में कैशलेस (नकद रहित) लेनदेन की सक्षमता मिलती है और ये लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाए जा सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

जैसा कि आप जानते है देश में कई आर्थिक रूप से कमजोर लोग रहते है , जो कि स्वास्थ उपचार से वंचित रहते है या समय पर उपचार नहीं करा पाते है।

सरकार इनकी मदद के लिए जो असंगठित क्षेत्र में कामगार हो, तथा गरीबी रेखा के निचे (BPL) वर्ग के हो उन्हें हेल्थ इन्शुरन्स कवरेज प्रदान करती है।

  • BPL परिवारों को सुरक्षा बीमा प्रदान करना।
  • स्वस्थ उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना।
  • स्वास्थ के लिए अस्पताली खर्चो को कम करना।
  • असंगठित क्षेत्र के कामगारों को स्वस्थ बनाना

Rashtriya Swasthya Bima Yojana के लाभ

  • असंगठित क्षेत्रो के BPL परिवार को स्वास्थ उपचार के लिए लाभ ।
  • Rashtriya Swasthya Bima Yojana के तहत सरकार द्वारा 30,000 रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान  किया जायेगा ।
  • RSBY के तहत बीमा कवरेज केवल एक वित्तीय वर्ष के लिए मान्य होगा।
  • केंद्र और राज्य सरकार चिकित्सा बीमा प्रीमियम प्रदान करेगी।
  • योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार प्रदान किये जाते है।
  • योजना के अंतरगत सार्वजनिक अस्पताल द्वारा आपको प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  • आप असंगठित क्षेत्र के कामगार हो।
  • आपके पास BPL कार्ड होना आवश्यक है।
  • आपके परिवार में पांच से अधिक सदश्य न हो।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बी.पी.एल प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) में आवेदन कैसे करे?

सरकार सर्वप्रथम क्षेत्रो-गावों में रहे बीपीएल परिवारों की इलेक्ट्रिक सूचि तैयार करते है , एवं सूचि को बीमा कंपनी को भेजा जाता है।

बीमा कंपनी द्वारा एक ति‍थि के साथ प्रत्‍येक गांव के लिए एक Enrollment List बनाई जाती है जिसमें जिला स्‍तरीय अधिकारियों की सहायता ली जाती है।

इन सुचिओं को नामांकन स्टेशन पर लाया जाता है एवं BPL परिवारों को संपर्क कर उन्हें स्वास्थ बीमा कवरेज के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। (उदाहरण के लिए पब्लिक स्‍कूल)।

इन स्टेशन पर आप एक बीमाकर्ता के रूप में चयनित होते है।

ये सभी स्टेप को फॉलो कर आप Rashtriya Swasthya Beema Yojana 2023 में Apply कर सकते है।

  • सर्प्रथम आपको नामांकन स्टेशन (पब्लिक स्कूल ) पर अपने परिवार सदश्यो के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होता है।
  • इन स्‍टेशनों पर आपको (बीमाकर्ता) अपना एवं परिवार के सदस्‍यों की बायोमेट्रिक जानकारी (अंगुलियों के निशान) प्राप्‍त करना होता है।
  • साथ ही तस्‍वीर लेना पड़ता है तथा आपको अपना स्मार्ट कार्ड भी बनवाना पड़ता है। आपको 30 रूपए शुल्क देना होता है , इन कार्यो को कराने के लिए।
  • अब सम्बंधित अधिकारी आपको स्मार्ट कार्ड अभिप्रमाणित करेगा साथ ही आप को योजना का विवरण एवं अस्पतालों की सूचि सहित एक पेम्फलेट प्रदान करेगा।
  • पूरी प्रक्रिया सामान्यतः 10 मिनट में हो जाती है , और स्मार्ट कार्ड आपको प्लास्टिक के कवर में दिया जाता है।

भारत सरकार की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तरह अन्य कई लाभकारी स्वास्थ्य योजना भी चलाये गए है। ये सभी योजना का उद्देश्य सामान है , परन्तु योजना के पात्रता, विशेषताएं एवं लाभ अलग-अलग हो सकते है।

आयुष्‍मान भारत

“कोई भी पीछे ना छूटे।” के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ की गयी है। आयुष्मान भारत योजना वर्ष 2018 में प्रारम्भ की गयी थी।

यह योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) से भी जाना जाता है।

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कम आय वाले गरीब परिवार (EWS) को रु ५,००,००० का बीमा कवरेज दिया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत पात्रता आपके निवास स्थान पर निर्भर करती है।

पात्रता:

  • बीमा धारक के पास एक कमरा का कच्चा दीवार एवं कच्चा छत्त का घर हो
  • वयस्क का महत्तम उम्र 59 से अधिक न हो।
  • कोई विकलांग सदस्य न हो
  • अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति के परिवार

इस योजन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रो के इन लोगो को शामिल किया गया है ;

  • घरेलु नौकर
  • श्रमिक, पेंटर , चौकीदार
  • सड़को पर काम करने वाले
  • कूड़ा उठाने वाले
  • इलेक्ट्रीशियन , मैकेनिक
  • धोबी, चौकीदार

केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme, CGHS) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत से चलाई जा रही एक स्वास्थ्य योजना है।

यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करती है।

इसके तहत प्रत्येक केंद्रीय कर्मचारी को एक कार्ड मिलता है। इस CGHS Card के जरिए उसे सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

यही नहीं सीजीएचएस में सूचीबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए फीस में छूट दी जाती है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बाल स्वास्थ्य की ओर जोर दिया गया है।

इसका उद्देश्य 0-18 वर्ष अर्ताथ जन्म से वयस्क अवस्था तक विशिष्ट रोगो एवं 4D समस्याओं के उपचार के लिए त्वरित जांच एवं इलाज मुहैय्या कराना है।

4डी में शामिल रोग

  • जन्म के साथ विकलांगता
  • जन्म दोष
  • कमी
  • विकास मंदता

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana भारत के लोगों को दुर्घटना बीमा प्रदान करती है।

18 से 70 वर्ष की आयु के लोग और जिनके पास बचत खाता बैंक खाता है वे इस योजना का लाभ ले सकते है। यह पालिसी100000 रुपये का वार्षिक कवर प्रदान करती है।

  • आंशिक विकलांगता के लिए रु एक लाख
  • पूर्ण विकलांगता के लिए रु दो लाख
  • मृत्यु के बाद परिवार को बारह लाख का

इस प्रकार कवरेज दिया जाता है।

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और मिसन इंद्रधनुष

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत सभी गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में निःशुल्क एवं त्वरित तथा व्यवस्तिथ प्रजनन कराने में मदद के लिए की गई है।

इस योजना की मदद से नवजात शिशुओं के बीमारी लिए मुफ्त उपचार मुहैया किया जाता है

25 दिसंबर 2014 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिए मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की थी।

सभी बच्चो को निर्धारित आवश्यक सात टिका का टीकाकरण कराना इस मिशन का उद्देश्य है। जिससे पोलियो जैसे एवं आगामी रोगो से रक्षा प्राप्त हो।

FAQs

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना यह देश के असंगठित कामगार को बीमा प्रदान करने की योजना है।

योजना में असंगठित कामगार परिवार कौन है?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत असंगठित कामगार परिवार ये सभी है:
>घरेलू कामकाज
>मोटर वर्कशाप
>साईकिल मरम्मत
>छपाई प्रेस
>सभी प्रकार की छोटी दुकानें
>घर से काम करने वाले कर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *