PM Kisan Registration | पीएम किसान 8वी किस्त | PM kisan Samman Nidhi yojana | किसान सम्मान निधि योजना | किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Samman Nidhi Yojana online apply
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: दोस्तों आज के इस article में जानेगे kisan samman nidhi yojana list 2023, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त आ गयी है kisan samman nidhi status चेक कर पाएंगे | PM Kisan Beneficiaries List 2023, पीएम किसान 8वी किस्त भी देख पाएंगे |
pmkisan.gov.in List 2023 Overview
योजना नाम | किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023 |
के द्वारा | केंद्र सरकार द्वारा |
आर्थिक सहायता | 6000 रुपये |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
के तहत मोदी सरकार की तरफ से किसानों को सालाना 6000₹ दिए जाते हैं । तथा इससे किसानों को दोगुना फायदा होगा, किसानों के खातों में सीधे पहुंचाने वाली यह योजना है । इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल भर में 3 किस्तों में 6000₹ दिए जाते हैं ।
प्रति 1 किस्त में 2000₹ दीजिये जाते हैं सरकार अब तक 7 किस्तों में ₹ जारी कर चुकी है तथा इसकी आठवीं किस्त जल्दी ही किसानों के अकाउंट में आने वाले हैं ।
बहुत से ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया है लेकिन एकाउंट में ₹ नहीं आते हैं । यदि आपके ₹ 2000₹ की किस्त रुक गई है नहीं मिली है तो आप घर बैठे जान सकते हैं ।
किसान सम्मान निधि योजना 8वी किस्त
सरकार की यह योजना महत्वपूर्ण योजनाओं में से 1 योजना है । सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है इस योजना के अन्तर्गत । सातवीं की स्थित के ₹ 90000000 किसानों के खातों में 1800000000₹ ट्रांसफर कर के पहुंचाया जा चुका है, किसानों के खाते में जमा करने की तारीख 25 दिसम्बर 2020 को जमा की गई थी ।
- इस योजना की आठवीं किश्त जारी कर दी गई है ।
- यदि आप इस योजना के पात्र हैं तो अभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है आवेदन करें ।
- 30 अप्रैल 2021 से पहले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
- आवेदन होने पर आपको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त के नए नियम
pmkisan.gov.in New List : किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023 [ kisan samman nidhi yojna] के अन्तर्गत सातवीं किश्त सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जा चुकी है।
8वी किश्त 30 अप्रैल के अंत तक इस योजना के लाभार्थियों को लाभ मिल पाएगा। कुछ ऐसे भी किसान हैं जो इस योजना के पात्र नहीं हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्राप्त किया हुआ ₹ वापस करना होगा ।
- किसान सम्मान निधि योजना [ pm kisan samman nidhi yojna list ] के अन्तर्गत पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने म्यूटेशन को जारी कर दिया है तथा अब इस योजना का लाभ किसान तभी उठा सकेगा, उनके पास कृषि भूमि में नाम हो ।
- वे सभी किसान जो अपने दादा की ज़मीन में एलपीसी के आधार पर pm kisan samman nidhi yojana online apply kisan registration का लाभ उठा रहे थे , वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।
- इस योजना का लाभ वो ही व्यक्ति ले सकता है जिसके नाम पर जमीन हो।
- वे सभी किसानों के लिए अनिवार्य है जो सम्मान निधि योजना के लिए नया रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उन् हें आवेदन फार्म में अपना प्लॉट नम्बर भी लिखना अनिवार्य होगा ।
- pm kisan samman nidhi yojna list किसान सम्मान निधि योजना[ pm kisan samman nidhi yojna list ] के अन्तर्गत पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने म्यूटेशन को जारी कर दिया है तथा अब इस योजना का लाभ किसान तभी उठा सकेगा, उनके पास कृषि भूमि में नाम हो ।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna
योजना नाम | किसान सम्मान निधि योजना |
Location | India |
Country | India |
Ministry | Ministry of agriculture and Farmers Welfare |
Kay People | Vivek Aggarwal (IAS) |
Established | 1 February 2019, 2 year ago |
Budget | ₹ 75000 crore |
Website | Pmkisan.gov.in |
Kisan Samman Yojna List Beneficiaries List
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की ८वी क़िस्त पीएम किसान सम्मान निधि योजना [ pm kisan samman nidhi yojna list] की आ गई है, लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | दिए गए फोटो अनुसार Beneficeiary List पर क्लिक करे |
2. स्टेप : लिस्ट पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार स्क्रीन पर दिखेगा |
- अपना राज्य चुने
- जिला सब डिस्ट्रिक्ट
- ब्लॉक
- गांव का नाम भरकर Get Report पर क्लिक करे
3 स्टेप : अपने गांव का विवरण भरेंगे तथा रिपोर्ट पर क्लिक करे ताकि हम लिस्ट में अपना नाम देख सके | तो दोस्तों आप इस तरह से अपने गांव लिस्ट चेक कर सकते,वो भी ऑनलाइन कही जाने की जरूरत नहीं |
Bihar Lockdown Guidelines । Bihar Sarkar Free Ration | ONORCके तहत दो महीने का राशन फ्री
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट की मुख्य बातें
- किसानों के लिए चलाई गई यह योजना सरकार के द्वारा वित्त घोषित की गई है ।
- ये योजना किसानों के लिए 1 दिसम्बर 2018 से काम कर रही है
- योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा ।
- किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक अकाउंट्स के माध्यम से धनराशि दी जाएगी ।
- योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है ।
- किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसान स्वयं पंजीकरण भी कर सकते है ।
- प्रत्येक किसान पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं ।
किसान सम्मान निधि योजना के लाभ
- इस लिस्ट में जिन किसानों का नाम आएगा उन्हें 6000₹ की सहायता 3 बार तथा 3 किस्तों में प्रदान की जाएगी ।
- सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को बेहतर आजीविका प्रदान होगी ।
- किसान आत्मनिर्भर बनना तथा सशक्त बन पाएगा ।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई सूची के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लाभार्थियों के नाम दिए गए हैं ।
- ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों को सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000₹ की सहायता धनराशि दी जाएगी ।
- जो लाभार्थी इस योजना के इच्छुक हैं किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो उन्हें कहीं जाने की ज़रुरत नहीं है अब वो घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से यास लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।
PM Kisan 2023 फर्जी योजना के पैसे लौटा दें -पैसा रिफंड ऐसा करे
- सर्वप्रथम आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको होमपेज दिखेगा ।
- आपको होमपेज पर Quick Payment के लिंक पर क्लिक करना होगा, कुछ इस प्रकार |
- मिनिस्ट्री पर चयन करना होगा
- रूरल डेवलपमेंट पर क्लिक करना होगा, फिर पीएम किसान रिफंड पर चयन करना है( Pm kisan samman nidhi refund )
- पेमेंट मोड पर क्लिक , दिये गये फोटो अनुसार ।
- जमा करने वाले सदस्य की योग्यता क्या है |
- Next बटन क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
- इसके पश्चात आपको नया पेज खुलेगा उसमें पूछी गई जानकारी भरें
- वापस करने की Amount भारे।
- इसके पश्चात को आधार नंबर Mobile Number, Pan Card, Email ID आदि दर्ज करके आगे बढ़ना है ।
- नेक्स्ट botten दबाकर कर भरी गई जानकारी सेव करें ।
- इसके पश्चात बैंक Account Number चेक करने । इसके पश्चात आपको Conform Butten दबाकर आगे बढे |
- इसके पश्चात को 1 नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने Bank Account तथा जिस बैंक से सिर पर गहरे किस भेजी गई थी उसका चयन करना होगा ।
- payment के option पर क्लिक करें ।
- तथा Captcha Enter करने के बाद में घोषणा पत्र पर टिक करें ।
- इसके पश्चात आपको सीवीवी नंबर दर्ज करना होगा ।
- तो दोस्तों आप इस तरीके से Refund कर पाएंगे ।
किसान सम्मान निधि योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य
- पीएम सम्मान निधि योजना को देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
- इस योजना के अन्तर्गत प्रति किसान को 6000 प्रति सालाना सहायता मिल सके ताकि फसल की पैदावार सुनिश्चित की जा सके ।
- इस योजना के अन्तर्गत किसानों की फसलों में पैदावार की मात्रा अधिक दिखेगी ।
- किसानों के जीवन स्तर पर सुधार आएगा ।
- इस योजना के अन्तर्गत बेहतर जीवन जीने की आजीविका प्राप्त होगी ।
- pm modi जी ने देश को सम्बोधन करते हुए ट्वीट किया है।
Pradhan Mantri Saral Pension Yojana
Samman Nidhi Yojna Online Griviance
किसान द्वारा भरे गए जानकारी गलत पाए जाने के कारण किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को किस तरह रोक ली जाती है ।
यदि आपके साथ भी यह समस्या आ रही है तो आप खुद चेक कर सकते हैं । इसके लिए आवेदक को अपनी गलती का सुधार करना होगा। गलती को सुधार करने के लिए नीचे दिए गए विकल्प को चुन ।
- सबसे पहले किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा ।
- तथा इसके पश्चात हेल्प डेस्क के लिंक पर क्लिक करें , कुछ इस प्रकार ।
- अब आपको अपने आधार नंबर अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर किसी 1 का चयन करना होगा ।
- चुना गया हुआ नंबर दर्ज करें ।
- गेट रिटेल के लिंक पर क्लिक करें ।
- आपके सामने आपका फॉर्म खुलकर आ जाएगा ।
- अपनी जानकारी भरें, तथा सबमिट के बटन पर दबाकर क्लिक करना होगा ।
- इस प्रकार से आप हेल्प डेस्क की मदद से अपनी गलतियां सुधार सकते हैं ।
सारांश
आपको अपने आर्टिकल में किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023 and Kisan Samman Nidhi Yojna Previous List के बारे में सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है आशा करता हु आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी | आप अपने मित्रो को जरूर शेयर करे धन्यवाद्!
FAQs: Kisan Samman Nidhi Yojana
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए नवी किश्त आज जी यानि 1 अप्रैल 2023 को मिलना शुरू होगी । प्रधानमंत्री किसानों के इस किस्त में 2000₹ भेजे जाएंगे ।
यह पोर्टल किसानो के हितो के लिए है जिससे माध्यम वर्ग के किसान लोगो को सरकार द्वारा सहायता धनराशि दी जाती है और किसान के नाम पर जमीन होनी चाहिए यदि कोई किसान खेती कर रहा है लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो वह इस योजना से वंचित रह जाएगा ।
किसानों को 6₹ 2000₹ की 3 किश्तों में देगी तथा इसके तहत हर साल की पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवम्बर तक और तीसरी किस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च के बीच आती है ।
आप किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट देखने के लिए official website में जाये और लिस्ट देखे |
यदि अपने राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे