झारखंड प्रवासी रोजगार योजना 2022 | Migrent Worker 2022 । nri.up.gov.in । pravasi online registration । Jh Migrent Worker Registration 2022 | रोजगार योजना
दोस्तों आज हम बताने वाले हैं, झारखंड प्रवासी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसका लाभ आवेदन करने के बाद कब मिलेगा, तथा आवेदन की स्थिति जाने ।
रोज़गार रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान बताएंगे । लॉकडाउन के चलते सभी सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर की रोजगार [बंद ]समाप्त हो गई,तथा आज हम आपको बताएंगे कि कैसे प्रवासी रोज़गार रजिस्ट्रेशन कैसे करें ।
रोज़गार समाधान पोर्टल झारखंड पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । रोज़गार रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी बातें जान लें, तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे ।

रोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?
- Rojgar Protsahan Yojana 2022 में आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाये ।
- अब पीएम रोजगार पोर्टल पर जाये ।
- फिर रोजगार योजना का ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें।
- फॉर्म को सही सही भरे |
- अपने नजदीकी केंद्र में जमा कराये और कुछ समय में आपका रोजगार योजना कार्ड बन जायेगा |
रोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?
1.स्टेप–
ऐसे करवाएं प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेप-प्रवासी मजदूर रोज़गार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ,तथा स्क्रीन पर दिख रहे प्रवासी [Migrent worker ragistration]श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें ,दिये गये फ़ोटो अनुसार ।

2 स्टेप:
– जैसे ही आप झारखण्ड प्रवासी श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार आपको दिखेगा अथवा नया पेज ओपन होगा ।
- प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण फार्म झारखण्ड राज्य का पेज ओपन हो गया है, जिसके अन्तर्गत आपको अपना नाम पिता का नाम आवेदक की जन्मतिथि वर्ग तथा मोबाइल नंबर ,आधार नम्बर आदि डालकर सबमिट कर देना है ।

4.स्टेप-
चौथे स्टेज पर आपको बैंक खाते का विवरण देना है ।
- आवेदक का बैंक खाता संख्या नंबर डालें ।
- तथा आईएफएससी कोड नंबर लिखें

5 स्टेप –
आवेदक का घर का पता [एड्रेस प्रूफ ] जहा वो निवास करते हो। दिख रहे फोटो अनुसार भरे।
- आवेदक का पता
- डाक घर
- पुलिस स्टेशन
- राज्य /जिला
- प्रखंड तथा पिन कोड नंबर डाले।
- काम का पता [ऑफिस का पता ]

6 स्टेप –
तकनिकी योग्यता भरे। तथा सबमिट पर क्लिक करे। आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी
- तकनिकी योग्यता
- कौसल का स्तर

श्रमिक योजना पंजीकरण ऑनलाइन 2022
झारखंड सरकार द्वारा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी की गई
श्रमिक अनुदान योजना 2022 मैं कैसे करें आवेदन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी ।
श्रमिक अनुदान योजना पंजीकरण ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कर पाएंगे ।
सबसे पहले श्रमिक अनुदान योजना पंजीकरण के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
तथा डाउन लोड पर क्लिक करे

२.डाउनलोड पर क्लिक करने के पश्चात दिए गए फोटो के अनुसार क्लिक करे।
डाउनलोड कर अपने नजदीकी पी डी एस अधिकारी के पास जमा कराएं (आधिकारिक वेबसाइट फॉर्म डाउनलोड करे )

ये भी पढ़े: झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन/चेक स्टेटस करे अभी।>>>>>>अप्लाई हियर<<<<<<< झारखण्ड राशन कार्ड >>>>Aadhar link with Ration Card Jharkhand<<<
Rojgar Yojana Registration Status Check/Print
1.आवेदन की स्थिति जानने अथवा प्रवासी कार्ड प्रिंट करने के लिए चेक स्टेटस अथवा आईडी कार्ड पर क्लिक करें .
- अप्लीकेशन आईडी नंबर डालें / आधार नंबर डालें .
- सर्च पर क्लिक करें

2. migrant worker पर क्लिक करे। इसके पश्चात आपको कुछ इस प्रकार दिखेगा।

3 .एक बार आवेदक द्वारा आवेदन जमा कर जाने के बाद, कार्यालय में श्रम परिवर्तन आधिकारिक (L.E.O.) जहा आवेदन
प्राप्त किया गया है, लॉगिन (Login) के पश्चात, आवेदन के अनुमोदन के लिए अप्लीकेशन>.migrant worker >न्यू एप्लीकेशन (New Aplication) पर क्लिक करे।

4. Approval मिलने के बाद service >migrant worker >print id card पर क्लिक करे

5.इसके बाद view पर क्लिक करे आपको प्रिंट id कार्ड [migrant worker identitycard ]

Pravasi Portal Registration for Identitycard
झारखण्ड श्रमिक कार्ड 2022 के पंजीकरण के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे वो इस प्रकार है।
- आवेदक का फोटो
- पेन कार्ड (Pan Card)
- पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आदि
- ट्रेजरी चालान
- बैंक का नाम
- बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
- राशन कार्ड
श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं
- भवन निर्माण
- असंगठित मजदूर
- अन्तराष्ट्र्यीय श्रमिक योजना
- ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करे
Migrant workers helpline number
a toll-free labour helpline – 18003456526
उत्तर: रोजगार योजना के तहत अपना खुद का उद्योग ,रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक लोन (लोन) प्रदान किया जायेगा ।