pravasi rojgar yojana

रोजगार योजना 2023 | Rojgar Yojana, (ऑनलाइन पंजीकरण)

Jharkhand Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

झारखंड प्रवासी रोजगार योजना 2023 | Migrent Worker 2023। nri.up.gov.in । pravasi online registration । Jh Migrent Worker Registration 2023 | रोजगार योजना

दोस्तों आज हम बताने वाले हैं, झारखंड प्रवासी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसका लाभ आवेदन करने के बाद कब मिलेगा, तथा आवेदन की स्थिति जाने ।

रोज़गार रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान बताएंगे । लॉकडाउन के चलते सभी सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर की रोजगार [बंद ]समाप्त हो गई,तथा आज हम आपको बताएंगे कि कैसे प्रवासी रोज़गार रजिस्ट्रेशन कैसे करें ।

रोज़गार समाधान पोर्टल झारखंड पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । रोज़गार रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी बातें जान लें, तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे ।

jharkhand pravasi yojana

रोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?

  • Rojgar Protsahan Yojana 2023 में आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाये ।
  • अब पीएम रोजगार पोर्टल पर जाये ।
  • फिर रोजगार योजना का ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म को सही सही भरे |
  • अपने नजदीकी केंद्र में जमा कराये और कुछ समय में आपका रोजगार योजना कार्ड बन जायेगा |

रोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?

1.स्टेप– सबसे पहले आधिकारिक में जाये

ऐसे करवाएं प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेप-प्रवासी मजदूर रोज़गार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ,तथा स्क्रीन पर दिख रहे प्रवासी [Migrent worker ragistration]श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें ,दिये गये फ़ोटो अनुसार ।

pravasi rojgar yojana
Labour Management System Jharkhand

2 स्टेप: अब पंजीकरण के विकल्प को चुने

– जैसे ही आप झारखण्ड प्रवासी श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार आपको दिखेगा अथवा नया पेज ओपन होगा ।

  • प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण फार्म झारखण्ड राज्य का पेज ओपन हो गया है, जिसके अन्तर्गत आपको अपना नाम पिता का नाम आवेदक की जन्मतिथि वर्ग तथा मोबाइल नंबर ,आधार नम्बर आदि डालकर सबमिट कर देना है ।
Jharkhand migrent worker

4.स्टेप- पूछी गयी सभी जानकारिया भरे

चौथे स्टेज पर आपको बैंक खाते का विवरण देना है ।

  • आवेदक का बैंक खाता संख्या नंबर डालें ।
  • तथा आईएफएससी कोड नंबर लिखें

5 स्टेप – अब अपना पता भरे

आवेदक का घर का पता [एड्रेस प्रूफ ] जहा वो निवास करते हो। दिख रहे फोटो अनुसार भरे।

  • आवेदक का पता
  • डाक घर
  • पुलिस स्टेशन
  • राज्य /जिला
  • प्रखंड तथा पिन कोड नंबर डाले।
  • काम का पता [ऑफिस का पता ]
Jharkhand pravasi aplication
Jharkhand pravasi aplication

6 स्टेप – सही भरने के बाद सबमिट करे

तकनिकी योग्यता भरे। तथा सबमिट पर क्लिक करे। आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी

  • तकनिकी योग्यता
  • कौसल का स्तर
Jharkhand pravasi aplication
Jharkhand pravasi aplication

श्रमिक योजना पंजीकरण ऑनलाइन 2023

झारखंड सरकार द्वारा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी की गई

श्रमिक अनुदान योजना 2023 मैं कैसे करें आवेदन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी ।

श्रमिक अनुदान योजना पंजीकरण ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कर पाएंगे ।

सबसे पहले श्रमिक अनुदान योजना पंजीकरण के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

तथा डाउन लोड पर क्लिक करे

२.डाउनलोड पर क्लिक करने के पश्चात दिए गए फोटो के अनुसार क्लिक करे।

डाउनलोड कर अपने नजदीकी पी डी एस अधिकारी के पास जमा कराएं (आधिकारिक वेबसाइट फॉर्म डाउनलोड करे )

अंतराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना पंजीकरण ऑनलाइन
अंतराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना पंजीकरण ऑनलाइन
ये भी पढ़े:

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन/चेक स्टेटस करे अभी।>>>>>>अप्लाई हियर<<<<<<<
झारखण्ड राशन कार्ड >>>>Aadhar link with Ration Card Jharkhand<<<

Rojgar Yojana Registration Status Check/Print

1.आवेदन की स्थिति जानने अथवा प्रवासी कार्ड प्रिंट करने के लिए चेक स्टेटस अथवा आईडी कार्ड पर क्लिक करें .

  • अप्लीकेशन आईडी नंबर डालें / आधार नंबर डालें .
  • सर्च पर क्लिक करें
Megrant worker check status
Megrant worker check status

2. migrant worker पर क्लिक करे। इसके पश्चात आपको कुछ इस प्रकार दिखेगा।

Migrant_worker jharkhand
Migrant_worker jharkhand

3 .एक बार आवेदक द्वारा आवेदन जमा कर जाने के बाद, कार्यालय में श्रम परिवर्तन आधिकारिक (L.E.O.) जहा आवेदन
प्राप्त किया गया है, लॉगिन (Login) के पश्चात, आवेदन के अनुमोदन के लिए अप्लीकेशन>.migrant worker >न्यू एप्लीकेशन (New Aplication) पर क्लिक करे।

प्रवासी योजना
pravasi application check status

4. Approval मिलने के बाद service >migrant worker >print id card पर क्लिक करे

Migrant worker in jharkhand
Jharkhand

5.इसके बाद view पर क्लिक करे आपको प्रिंट id कार्ड [migrant worker identitycard ]

Migrant_worker print card

Pravasi Portal Registration for Identity card

झारखण्ड श्रमिक कार्ड 2023 के पंजीकरण के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे वो इस प्रकार है।

  • आवेदक का फोटो
  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आदि
  • ट्रेजरी चालान
  • बैंक का नाम
  • बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
  • राशन कार्ड

श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं

FAQs: बेरोजगार भत्ता योजना झारखंड
Migrant workers helpline number क्या है?

झारखंड बेरोजगार भत्ता योजना  toll-free labour helpline – 18003456526

रोजगार योजना क्या है?

रोजगार योजना एक ऐसी योजना है जिसके चलते लोगो रोजगार मिलता है जो भी बेरोजगार है वे आवेदन कर रोजगार के लिए रोजगार पा सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *