आधार कार्ड में जुड़ा नंबर कैसे चेक करे Aadhaar Card Link Mobile Number

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप जानना चाहते हैं कि  Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Check Kare तो आप सही स्थान पर आये है। आज के लेख में हमने इसी की विस्तार से चर्चा की है। 

Aadhar में Mobile Number कौन-कौन सा जुड़ा है। इसे देखने के लिए आप अपना Aadhaar Number तैयार रखे। इसका उपयोग कर ही हम मोबाइल नंबर देख सकते है। 

आधार में मोबाइल नंबर देखने की प्रक्रिया के साथ-साथ हमने यह भी बताया है कि आपके आधार से कौन-कौन सा नंबर जुड़ा है तथा गलत नंबर को कैसे हटाए आदि भी जानकारी प्रदान की है। 

लेख को अंत तक पढ़े जिससे आप किसी भी स्टेप में गलती न करे। 

Aadhaar Card Mobile Number Link Check 2023

आधार कार्ड में जुड़ा मोबाइल नंबर अब महत्वपूर्ण हो चूका है। अब सभी सेवाएं जैसे Bank, UPI, Payment, Booking, Pension, Ration अथवा Yojana Form आदि  सभी Aadhaar Seeded हो गयी है। 

इसलिए सभी जानकारी जो इन सेवा से सम्बन्धित है वे सभी आपके Mobile Number पर ही प्रदान किया जाता है जिसमे सबसे जरूरी OTP है। 

आज के टेक्नोलॉजी समय One Time Password (OTP ) सबसे प्रचलित Verification बन गया है। इसलिए सरकार द्वारा भी OTP Share न करने की राय दी जाती है। 

अब सभी में मुख्य दस्तावेज के रूप में Aadhaar जुड़ने के कारण OTP भी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है। 

सरकार के निति अनुसार एक आधार पर लगभग 9 Sim Card लिए जा सकते है। अतः कई बार आपके Aadhaar पर ही Sim Card बेचने वाले दुसरो को नया Sim Mobile Number दे देते है। 

इससे आपके Aadhaar का दुरपयोग बढ़ता है। 

तुरंत ही Aadhaar Card से जुड़ा Sim Card  मोबाइल नंबर चेक करे

आप सरलता से ऑनलाइन Aadhar Card में शामिल आपके तथा अन्य Mobile Number जाँच सकते। इसके लिए सरकार की आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध है। 

भारत सरकार के TAFCOP Department  द्वारा Lost Phone को ट्रैक कर उसे Block एवं ढूंढने में मदद करती है। इसी के द्वारा आप आधार से जुड़े अन्य मोबाइल नंबर की जाँच कर सकते है तथा रिपोर्ट कर हटा सकते है। 

यदि आपका Phone खो गया है तथा तो हमारी इस लेख की मदद से इसकी प्रक्रिया देख सकते है: CEIR Online IMEI Tracker India Government – Lost My Phone

TAFCOP  पोर्टल के अलावा आप Aadhaar Mobile Number Link की जाँच आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर भी कर सकते है। निचे हमने स्टेप-बय-स्टेप आधार-मोबाइल नंबर देखने की प्रोसेस बतायी है। आप फॉलो कर आसानी से अपने लिए जाँच कर सकते है। 

Uidai.gov.in पर Aadhar में Link Mobile Number कैसे देखे 

uidai.gov.in UP Mobile Number Check:

अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जाँच के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करे। ध्यान दे कि आप मोबाइल नंबर का पूरा 10 अंक नहीं देख सकते है आप केवल अंतिम के 3 अंक देख सकते है। ( उदा० xxxxxxx775) 

  • सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट @uidai.gov.in पर जाए। 
  • होमपेज पर आपको भाषा चुनने को कहा जाएगा।  आप Hindi/English चुने। 
  • होमपेज पर Aadhaar Service में से Verify An Aadhaar Number अथवा Aadhaar Validity पर क्लिक करे। 
  • आपके सामने यह पेज ओपन होकर आएगा। 
aadhaar validity
  • इस पेज पर आप अपना Aadhaar Number एवं Captcha Code दर्ज करे। 
  • उसके बाद Proceed पर क्लिक करे। 
  • आपको Aadhaar Link Mobile Number का स्टेटस प्राप्त होगा।
    • Age Band
    • Gender
    • State 
    • Mobile Number
  • आप आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का Last 3 Digit देख सकते है। 

TAFCOP Sanchar Saathi Portal पर Aadhaar में लिंक Mobile Number देखे तथा Report कर हटाए

आप uidai.gov.in पर केवल आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जाँच कर सकते है।  लेकिन TAFCOP Sanchar Saathi पर आप जांच के साथ-साथ Report कर उन्हें हटा भी सकते है:

Aadhaar में Link अन्य Mobile Number को देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे:

  • इस पेज पर आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Captcha Validate करना होगा। 
  • आपको OTP प्राप्त होगा।  इसे दर्ज कर Verify करे। 
  • अंत में Login पर क्लिक करे। 
  • यदि आपके Aadhaar से अन्य Sim Card Mobile Number जुड़े होंगे तो उसका List प्राप्त होगा। 
  • आप Fraud Number को Report कर हटा सकते है। 

2023 में एक ही Aadhaar पर Multiple Sim Cards होने की चिंता नहीं है

भारत सरकार के विभाग TRAI ने TAFCOP (अब Sanchar Sathi) तब लॉन्च किया जब उन्होंने देखा कि लोगो के पास Same Aadhaar Card पर Multiple Sim Cards  बढ़ रहे हैं।

अपराधी वित्तीय धोखाधड़ी गतिविधि के लिए इन Clone Simcard का लाभ उठाता है। हालाँकि SIM में आपके आधार के साथ एक Registered ID होती  है, लेकिन आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

इन सबको रोकने के लिए अब टेलीकॉम कंपनी (जैसे JIO, Airtel, Vi अन्य ) ने New Sim Card  को Aadhaar  के साथ Register करते समय Biometric Verification देना अनिवार्य कर दिया है।

आपकी उंगली के सत्यापन के बिना, सिम को आपके आधार पहचान के साथ कभी भी अपडेट नहीं किया जाएगा। इसलिए अब धोखाधड़ी करने वाला विक्रेता आपके आधार पर सिम कार्ड नहीं बेच सकता है।

Key Highlights Adhar Me Mobile Number Kaise Dekhe

आर्टिकल का नाम आधार में मोबाइल नंबर कैसे देखे
लाभार्थीसभी नागरिक जो मोबाइल नंबर अपने आधार से लिंक करना चाहते है। 
लाभOTP प्राप्त करने की सेवा के लिए
रकमफ्री 
समय तुरंत
आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in | www.sancharsaathi.gov.in

FAQs Aadhar Me Mobile Number Kaise Dekhe

क्या आधार से मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य है?

हाँ। यदि आप Bank Service, Govt Schemes का लाभ लेना चाहते है, तो आपको मोबाइल नंबर आधार से जोड़ना चाहिए। 

आधार में मोबाइल नंबर कैसे देखे?

आधार में मोबाइल नंबर देखने के लिए आप uidai.gov.in पर जाकर Aadhaar Validity चेक कर सकते है।

एक आधार से कितने सिम कार्ड जुड़े है कैसे देखे?

आप TAFCOP Sanchar Saathi Portal का उपयोग कर सकते है। 

*99*99# कोड का इस्तेमाल कैसे करे?

>इसके लिए आपके पास कोई एनरोलमेंट नंबर नहीं होना चाहिए।
>सिर्फ आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर से आपको *99*99# कोड डायल करना है
>आप आधार कार्ड विवरण मोबाइल पर देखेंगे।
>साथ ही आप एंड्रॉइड ऐप की मदद से भी आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।
>इसके लिए आपको प्ले स्टोर से आधार कार्ड ऐप डाउनलोड करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *