Pradhan Mantri DBT MSP Yojana | प्रधानमंत्री डीबीटी योजना 2023 | One Nation One MSP One DBT Scheme
एक राष्ट्र एक एमएसपी डीबीटी : केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक वितरण के लिए मंत्रालय के अनुसार 1 नेशन 1 एम एस पी ,1 डी बी टी पहल के तहत किसानों को Pradhan Mantri MSP DBT Yojana काफी फायदेमंद साबित हो रही है ।
तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डीबीटी योजना 2023 का विशेष रूप से जोर दिया है । इस योजना से बेचने वालों या कालाबाजारी करने वालों को बहुत बड़ा नुक्सान होने वाला है ।
डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने के लाभार्थी तथा बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर किया जाता है । एमएसपी तथा डीबीटी योजना के तहत लाभ प्रदान करना चाहते हैं तो एमएसपी डीबीटी योजना के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें ।
One Nation One MSP One DBT Scheme
Pradhan Mantri MSP DBT Yojana: पंजाब में किसानों को उनकी उपज के दाम सीधे बैंक अकाउंट में मिलेगा तथा ये व्यवस्था पूरे देश में लागू हो गई है, अब किसान अपनी फसल को एमएसपी पर बेचने के बाद उसका ₹ सीधे एकाउंट पर मिलेगा।
अब इस योजना से किसानों के साथ कोई कालाबाजारी तथा किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा ।
केन्द्र सरकार Pradhan Mantri MSP DBT Yojana से 2023 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी कर दी है , इस योजना से किसानो को बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होने वाला है।
उन किसानों को भी लाभ मिलेगा जो किराए पर जमीन लेकर खेती करते हैं , तथा पंजाब या अन्य राज्यों में से किसानों की संख्या ज्यादा है तथा Pradhan Mantri MSP DBT Yojana के तहत किसान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और अपनी फसल का तथा उपज का दाम तथा मूल्य सही पा सकेंगे ।
Important Government Yojana
Pradhan Mantri DBT MSP Yojana in Hindi
योजना का नाम | एक नेशन एक एमएसपी एक डीबीटी योजना |
language | Hindi |
Bebeficiary | India Citizen (भारतीय नागरिक ) |
आवेदन प्रक्रिया | चालू |
लाभ | ₹ तथा समय की बचत |
उद्देश्य | किसानों की फसल का सही दाम मिलना, भ्रष्टाचार रोकना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
Pradhan Mantri MSP DBT Online Apply
यदि आप प्रधान की इस योजना का लाभ लेना चाहते है, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
ऑनलाइन आवेदन के लिए ओफ्फिसिल वेबसाइट पर क्लिक करे तथा दिए गए अप्लाई पर क्लिक करे |
2स्टेप : क्लिक करने के बाद Farmers पर क्लिक करे। दिए गए फोटो अनुसार |
3 स्टेप : आवेदन करने की प्रक्रिया स्टार्ट करे दिए गए फोटो अनुसार।
4 स्टेप : अपने राज्य का नाम डाले तथा अपना आधार संख्या भरे।
तो दोस्तों आप इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते तथा इस लाभ का फायदा उठाये, आपका माल आपका पैसा | हर किसान पायेगा अपनी फसल के पैसे सीधे अपने अकाउंट पर।
Important Document For Apply
- Adhar Card
- appliciant for passport size photo
- land to upload while adding land details
- Copy of the first page of the bank passbook on which the details of the beneficiary are given.
- Driving Lisence / VoterID Card / PAN Card / Passport.
- Caste Category Certificate in / ST / OBC a copy .
अन्य राज्यों में स्कीम लागू की गयी
प्रधानमंत्री MSP DBT योजना : भारत सरकार द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लागू कर दिया गया है , इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता सब्सिडी एवं अन्य प्रकार के भुगतान लाभार्थी के एकाउंट खाते पर होगी । भुगतान की प्रक्रिया आसानी हुई ।
MSP DBT Kya hai ?
डीवीडी योजना के तहत सरकार ने राज्य सरकार लाभार्थी के लाभ के अंतर्गत भुगतान ₹ जमा कराती है ।
एम एस पी का काम है कि किसानों के खाते में ₹ प्रदान करवाना । डीबीटी योजना शुरू होने के कारण किसान को फसल की मिलने वाली एमएसपी 24 घंटे के अन्तर्गत मिल जाती है ।
DBT Payment Status Check
जब आप खाते में डीवीडी प्राप्त करते हैं या ने खाते से लेन देन करते हैं बैंक आपको 1 एसएमएस के जरिये अलर्ट भेजेगी । जिसके ज़रिये से आपको लेन देन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलती रहेगी ।
आप अपने लेन देन के ब्यूरो के लिए एटीएम या बैंक मित्र इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से शेष राशि की जाँच कर सकते हैं ।
संपर्क सूत्र
- DBT मिशन
- कैबिनेट सचिवालय
- चौथी मंजिल शिवाजी स्टेडियम एनेक्सी शहीद भगत सिंह मार्ग नई दिल्ली -110001