दोस्तों आज के इस article में जानेगे क्या E Shram Card Update जो लोगो ने kyc किया है उनके खाते में पहली 1000 अटकी हुयी क़िस्त और दूसरी 500 रुपये की क़िस्त मिलेगी कैसे तो आपको करवाना होगा kyc payment नहीं आ रहा श्रम कार्ड का तो और E Shram Card eKYC Update की पूरी जानकारी आओ समझते है |
Latest Update:
REGISTER on eShram. Already Registered? UPDATE. For Pension of Rs.3000/ Month. Register on maandhan.in. 28,23,91,291. e–Shram Cards Issued.
Shram Card Update
यदि आपको भी E Shram Card के अंतर्गत पहली किस्त ₹1000 की तथा दूसरी किस्त ₹500 खाते में नहीं आया है | दोनों एक साथ लेने के लिए E Shram Card eKYC Update करना होगा |
E Shram Card Address Update
श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत डिपार्टमेंट की तरफ से s.m.s. द्वारा बताया गया है, कि आप अपने पति को सुधार करें ताकि आपके बकाया हुए राशि एवं पेंडिंग धनराशि और पहली किस्त एवं दूसरी किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी । आपको Shram Card Address Update करना होगा लेकिन यह सभी भाइयों के लिए नहीं है जिन लोगों को s.m.s. द्वारा सूचना दी गई है वह यह श्रम कार्ड अपडेट (E Shram Card Update today) अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर कर पाएंगे।
e shram card update (Overview)
Yojana Name | E Shram Card Update Today |
Yojana information | e shram card update |
Launch Date | August 26, 2021 |
हेल्पलाइन नंबर | 011-23389928 |
Helpline No. | 14434 |
Launch By | Prime Minister of India |
E Shram Card Update (Status) | Active |
Official Website | register.eshram.gov.in/ |
e shram card update documents
- Aadhaar Card
- Bank Passbook
- Passport Size Photo
- Mobile Number
- Email Id
ये भी पढ़े:
इ श्रम कार्ड के पैसे कब मिलेंगे
ई-श्रम कार्ड करेक्शन कैसे करें?
- आवेदक या लाभार्थी को सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आप मेनू पर already registered के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपना आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) जाएगा।
- मोबाइल नंबर में प्राप्त OTP को एंटर करके Submit button पर क्लिक कर दें|
- अब यहां पर आपको भी श्रमिक (KYC) के तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको फिंगरप्रिंट डिवाइस ओटीपी होगा ।
- यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप ओटीपी पर क्लिक करके इ श्रम कार्ड अपडेट एवं ऐड्रेस अपडेट कर पाएंगे।
- यदि रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको अपने नजदीकी सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा वहां पर फिंगरप्रिंट एवं डिवाइस के माध्यम से आपका Address एवं KYC कर दिया जाएगा।
- आधार नंबर इंटर करें और OTP पर क्लिक करें ओटीपी को सबमिट कर दे।
- अब आपके सामने एक New Shram Page दिखाई देगा जहां श्रमिक का नाम एवं प्रोफाइल अपडेट अथवा डाउनलोड यूएएन नंबर (UAN) कर पाएंगे और श्रम कार्ड अपडेट अथवा सुधार भी कर पाएंगे दिखाए गए फोटो अनुसार-
- अभी करने की लाभार्थी के छह विकल्प दिखाई देंगे जो कि आप श्रमिक कार्ड में अपडेट कर पाएंगे जैसे कि पर्सनल इनफॉरमेशन ऐड्रेस अपडेट एजुकेशन एंड इनकम अपडेट बैंक डीटेल्स अपडेट प्रोफाइल अपडेट श्रम कार्ड ऐड्रेस अपडेट आदि।
- इस तरीके से आप e shram card update कर पाएंगे ऑनलाईन तथा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से।
श्रम कार्ड में श्रमिक अपना फोटो कैसे बदले?
यदि आप अपने श्रमिक कार्ड पर आप फोटो बदलना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से श्रम कार्ड में फोटो बदल सकेंगे इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
- सर्वप्रथम इस https://eshram.gov.in/ की आधिकारिक Website पर जाएं |
- अब ऊपर ऑलरेडी रजिस्टर्ड श्रमिक पर क्लिक करें|
- यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, श्रम कार्ड डाउनलोड तथा श्रम कार्ड अपडेट
- श्रम कार्ड में फोटो बदलने के लिए e shram card update लिंक पर क्लिक करें|
- अब यहाँ अपना जानकारी भर दे और फोटो उपलब्ध होगा|
- वह फोटो ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगी |
- इस तरह से e shram card update कर फोटो लगा पाएंगे |
E-Shram : अगली क़िस्त 3 हजार की कब मिलेगी, जाने Date?
यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड (shram card ) बना रखा है तो आपको भी यूपी सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता के तहत दिए जाने वाली 2000/- रूपये की राशि की पहली क़िस्त यानि की ई श्रम कार्ड की shram card 1000 rupees पहली क़िस्त 1000 रुपये आपके खाते में आ गई होंगी।
ई-श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2024?
भैया जी यदि आपने श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आई है ₹1000 आपके खाता पर आ गए होंगे यदि नहीं आए हैं तो आप अपने खाते पर चेक करें नजदीकी अपनी बैंक शाखा पर जाएं और श्रम कार्ड का पैसा आया या नहीं आया उसे चेक करें क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन करोड़ 81 लाख असंगठित परिवारों को भरण-पोषण हेतु यह पैसा डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है।
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों को 1 वर्ष के लिए सुरक्षा बीमा प्रदान किया जाता है इसमें यदि अचानक से लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसको ₹200000 का हर्जाना दिया जाता है हालांकि वह विकलांग हो जाता है तो उसे ₹100000 दिया जाता है और इसके पश्चात श्रम कार्ड के धारकों को 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मान धन योजना के अंतर्गत ₹3000 मिलने वाली पेंशन को प्रारंभ कर दिया जाता है और उनकी पत्नी की मृत्यु हो जाने के पश्चात श्रम कार्ड धारक की पत्नी को ₹1500/. प्रति माह के तौर पर टेंशन मिलना प्रारंभ हो जाती है।
FAQs: e shram card update in hindi (प्रश्नोत्तर)
E shram card में किसी भी तरह की सुधार करने के लिए हमने आर्टिकल में बता रखा है
इ श्रम कार्ड अपडेट करने के लिए नजदीकी (CSC) कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा, वहा से आप बड़े आसानी से अपडेट कर पाएंगे |
श्रम कार्ड में Personal Information, Address, Education and Income Update, Occupation and Skill ,Bank Account Details आदि का अपडेट कर पाएंगे |
आपको सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर आपके सामने already registered/update का option आएगा।
आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) डालकर सेंड ओटीपी (send OTP) पर क्लिक कर लेना होगा |
अब आप अपडेट कर पाएंगे हमने ऊपर आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से बता रखा है