Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 क्या है? Date & Player

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Gramin Olympic Khel Online Registration 2023, Last Date, Registration | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन फॉर्म, नियम

राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओ/छात्रों में छिपी खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर लाने के लिए Rajasthan Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023 को शुरू करने का निर्णय लिया गया।

पिछले वर्ष Gramin Olympic Khel को 29 अगस्त 2022 को प्रारम्भ किया गया था। इस वर्ष भी यह योजना अगस्त-दिसंबर दौरान प्रारम्भ किया गया था।

पिछले वर्ष राज्य के सभी ग्रामीण पंचायत द्वारा राजीव गाँधी ग्रामीण खेल का आयोजन किया गया तब लगभग 30 लाख स्टूडेंट को खेल में जोड़ा गया।

आज इसी खेल के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। यदि आप गवर्नमेंट स्कूल के अंतर्गत है, तो आप Maping के लिए Registration Request भेज सकते है।

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023

खेल को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा “राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल” को अगस्त-दिसंबर माह के लिए प्रारम्भ किया जाता है।

इस परियोजना द्वारा ग्रामीण खिलाड़ियों को पहचान कर उनके खेल प्रतिभा को एक स्तर प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।

यह आयोजन ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इसमें छः खेल को जोड़ा गया है।

  • कबड्डी
  • खो-खो
  • शूटिंग बॉल
  • वॉलीबाल
  • टेनिस
  • क्रिकेट

सभी पंचायत अपनी स्वेच्छा अनुसार भाग ले सकते है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का प्रचार

gramin khel olympic 2023

इस ग्रामीण ओलिंपिक खेल का प्रचार-प्रसारण तथा जागरूकता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा क्रिएटिव कार्य किये गए है।

इसमें एक करैक्टर शुभंकर-शेरू बनाया गया है, जो कि एक बाघ है जिसने टी-शर्ट एवं जूते पहन रखे है। कमीज पर ऊंट, हवा महल एवं धावक का आइकॉन बना है।

इसके लिए एक Theme Song जिसके बोल है: चलो-चलो रे साथीड़ा, सारां मिलके खेलो… इसे मित्रोदय गाँधी एवं सहायक मोहम्मद इकराम द्वारा बनाया गया है।

इसके साथ ही खेल प्रतियोगिता का नारा “खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान” एवं “हिट राजस्थान, फिट राजस्थान” भी बोले गए है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल RGOK Highlights

कार्यक्रम का नामराजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल
शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
आरंभ तिथिअगस्त-दिसंबर
उद्देश्यराज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
निर्धारित आयु सीमासभी आयु के ग्रामीण नागरिक
प्रस्तावित बजट40 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://panchayat.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 का उद्देश्य

ग्रामीण खिलाडियों को खोज कर आगे लाना उनकी प्रतिभा को तराशना उन्हे प्रोत्साहित करना तथा आमजन में खेल भावना को बढावा देना राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का मुख्य उद्धेश्य है।

खेलो का आयोजन खेल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के समन्वय से किया जा रहा है।

Gramin Olympic Khel में 2 लाख से अधिक टीमें हिस्सा लिए

इस खेल परियोजना को अनूठा एवं सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 40 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है।

इस ग्रामीण ओलिंपिक के लिए सभी खेलो के लिए 2 लाख से अधिक टीम बनाये जा रहे है। इन टीमों मे लगभग 30 लाख से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा लिए थे। 

  • 19 लाख 90 हजार 574 पुरुष 
  • 9 लाख 21 हजार 504 महिलाएं हैं।  

ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता कैलेंडर 2023

प्रतियोगिताओं का नामआयोजित तिथिअवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं-/08/20234 दिन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं-/09/20234 दिन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं-/09/20233 दिन
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं-/10/20234 दिन

ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किया गया कमेटियों का गठन

सरकार द्वारा 11,341 GPs एवं 352 Block Level पर होने वाले खेल आयोजन के लिए अलग-अलग Committee गठित की गई है।

इन गठित समिति के ऑर्गनाइजर सरपंच होंगे और ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के organizer उपखंड अधिकारी होंगे।

साथ ही हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायतों को रु10,38,00,000 और ब्लॉक स्तरीय आयोजन के लिए 7,00,00,000 रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

खेल के लिए पात्रता

  • खिलाड़ी राजस्थान का एक स्थायी नागरिक है।
  • केवल ग्रामीण खिलाड़ी ही इसके अंतर्गत भाग ले सकते है।
  • विद्यालय के छात्र से लेकर सभी उम्र के व्यक्ति ओलिंपिक में भाग ले सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Rajasthan Gramin Olympic Khel Winner List 2022-23

खेलस्वर्ण पदक ग्रामरजत पदक ग्रामकास्यं पदक ग्रामसर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कबड्डी (बालक)चूरूहनुमानगढ़नागौरसोनू
कबड्डी  (बालिका)हनुमानगढ़  नागौरअजमेरप्रियंका
वॉलीबाल (बालक)चूरूझुंझुनूंचित्तौड़गढ़संदीप
वॉलीबाल (बालिका)हनुमानगढ़श्रीगंगानगरचूरूकविता
टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक)बीकानेरजैसलमेरबांसवाड़ाबिशनाराम
टेनिसबॉल क्रिकेट (बालिका)जयपुरअजमेरउदयपुरज्वाला
हॉकी (बालक)हनुमानगढ़भीलवाड़ाअजमेरलवीश
हॉकी (बालिका)हनुमानगढ़चूरूसीकरनर्मदा
शूटिंग वॉलीबाल (बालक)हनुमानगढ़ श्रीगंगानगरजयपुरजसविंदर सिंह
खो-खो (बालिका)सीकरबीकानेरहनुमानगढ़कंचन सामोता

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के तहत आवेदन

यदि आप Gramin Olympic Khel Registration 2023 करना चाहते है, तो आप इसे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट एवं मोबाइल एप द्वारा कर सकते है।

खेल में वे ही नागरिक भाग ले सकते है, जिनके ग्रामपंचायत का मैपिंग ओलिंपिक खेल में हुआ है। अतः आप ग्रामपंचायत के आधिकारिक व्यक्ति को इसके विषय में जरूर रिक्वेस्ट करे।

आप निचे बतायी गयी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है:

  • अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  • आपको इन सभी जानकारी को भरकर अंत में Submit पर क्लिक कर फॉर्म आवेदन पूरा कर ले।
    • ज़िला, पंचायत समिति*
    • ग्राम पंचायत
    • गाँव
    • आधार या जन आधार संख्या
    • खिलाड़ी का नाम
    • पिता का नाम
    • पता
    • जन्म की तारीख
    • लिंग
    • मोबाइल नंबर
    • खेलों का चुनाव

SSO ID से अपने Gram Panchayat को Gramin Olympic Khel के लिए Mapping करे 2023

इस राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल में ग्रामपंचायत का मैपिंग होना आवश्यक है। इसलिए सभी ग्राम पंचायत लेवल पर अधिकारी को मैपिंग करने की सुविधा दी गयी है।

इससे नागरिक जब अपना आवेदन करते है, तो उन्हें अपना ग्रामपंचायत का लिस्ट प्राप्त होगा। इससे वे आवेदन पूरा कर पाएंगे।

आप GPs Mapping इस प्रकार कर सकते है:

  • सबसे पहले SSO ID बनाकर आप Login करे।
  • अब आप Dashboard से Panchayat App ढूंढे।
  • आइकॉन पर क्लिक करे।
  • यदि आपकी आईडी पंचायत एप्लीकेशन पर मेप नहीं है तो आपको पंचायत एप्लीकेशन पर रिक्वेस्ट भेजनी है। इसके लिए :-
  • सबसे पहले अपना विभाग सेलेक्ट करे। जैसे शिक्षा विभाग
  • उसके बाद अपना पद को सेलेक्ट करे। जैसे- PEEO / CBEO / CDEO
  • इसके बाद अपना कार्य का जिला पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें।
  • (उदाहरण के लिए PEEO अपना कार्य का जिला पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत, CBEO अपना कार्य का जिला पंचायत समिति, CDEO अपना कार्य का जिला का चयन करे।
  • इसके बाद सेंड रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी रिक्वेस्ट appove करवाने के लिए जिला खेल अधिकारी/CBEO/CDEO/BDO से संपर्क करे |
  • PEEO की एस.एस.ओ. आईडी जिला खेल अधिकारी / CBEO / CDEO / BDO की आईडी के माध्यम से approve की जा सकती है।
  • CBEO की एस.एस.ओ. आईडी. जिला खेल अधिकारी / CDEO की आईडी के माध्यम से approve की जा सकती है।
  • CDEO की एस.एस.ओ. आईडी जिला खेल अधिकारी की आईडी के माध्यम से approve की जा सकती है।

Gramin Olympic Khel के लिए Team बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *