PRI Paymanager राजस्थान वेतन पर्ची (पे-स्लिप/Salary Bill/GA55) डाउनलोड

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan PRI Paymanager Portal 2023 Payslip & GA55 Download Login | What is the difference between paymanager.rajasthan.gov.in and Paymanager2.raj.nic.in | pri paymanager, Pay manager, paymanager.raj.nic.in

PRI Paymanager एक Pay Bill Preparation System है जो Government of Rajasthan के Panchayati Raj Employees के लिए तैयार किया गया है। इससे employees के pay bills के लिए एक सामान्य और integrated platform प्रदान किया जाता है।

इस software में Pay Slip Preparation के लिए सुविधा के साथ-साथ DA arrears, bonuses, और Arrears को तैयार की सुविधा भी है।

वही इस Portal का उपयोग कर एक कर्मचारी अपना Payslip Download कर सकते है। हमने इस लेख में अपना Payslip & GA55 Download करने की प्रक्रिया बताई है।

PRI Paymanager Rajasthan Salary Slip Download

pri paymanager, Pay manager, paymanager.raj.nic.in भुगतान प्रबंधक राजस्थान यानी राजस्थान पेमैनेजर, सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सम्मिलित पोर्टल है। यह पोर्टल राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए विभिन्न सेवाओं की प्रदाना करता है।

इस पोर्टल के माध्यम से सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन के भुगतान की जानकारी प्रदान की जाती है। साथ ही, इसके अलावा अन्य सेवाओं जैसे Application for Leave Pay Slip or Salary Slip, वेतन पर्ची, Application for Leaveछुट्टी की स्थिति / Leave Status,  स्थानांतरण विवरण / Transfer Detailsपेंशन / Pension आदि की जानकारी के सात साथ आप PRI Paymanager Rajasthan Salary Slip Download भी कर सकेंगे आओ सभी जानकारी जाने इस आर्टिकल के माध्यम से और अपने मित्रो शेयर करना मत भूलना |

PRI Paymanager paymanager.raj.nic.in Portal 2024

PRI जिसका पूरा नाम Panchayati Raj Institution है। सामान्यतः इसे पंचायती राज ही कहते है। सभी राज्य सरकार के अंतर्गत पंचायती राज होते है।

इन पंचायती राज में जिला पंचायत (ZP), ब्लॉक पंचायत (BP) एवं ग्राम पंचायत (GP) शामिल होते है। इनके अंतर्गत कई कर्मचारी कार्य करते है।

राजस्थान राज्य में कुल 33 जिलों में 355 पंचायत समिति एवं 11273 ग्राम पंचायत है। इन सभी में हजारो की संख्या कर्मचारी काम करते है।

इन कर्मचारी के व्यवस्थापन के लिए PRI Paymanager Portal बनाया गया है। इस पोर्टल की सहायता से राज्य सरकार HRMS की सुविधा प्रदान कर Employee Management करती है।

Key Highlights Pri Paymanager 2024

पोर्टल का नाम Rajasthan PriPaymanager
विभागराजस्थान पंचायती राज
उद्देश्यकर्मचारी के लिए HRMS के तौर पर
लाभार्थीपंचायती राज के कर्मचारी
उपयोगPayslip & GA55 Download
आधिकारिक वेबसाइटpripaymanager.rajasthan.gov.in

PayManager Online Bank Login 2024

PayManager Online Bank के लॉगिन पेज के लिए कोई लिंक नहीं है। हालांकि, मैं आपको बता सकता हूं कि “PayManager Online Bank Login” का हिंदी में अर्थ होता है “पे मैनेजर ऑनलाइन बैंक लॉगिन”।

यदि आप PayManager Online Bank के लॉगिन पेज को खोलना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक द्वारा दिए गए लॉगिन आवेदन या पोर्टल पर जाना होगा। आपको अपने बैंक द्वारा दिए गए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।

यदि आपके पास उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड नहीं हैं या यदि आपको लॉगिन में कोई समस्या हो रही है, तो आपको अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए। वे आपकी सहायता करेंगे और आपको लॉगिन में मदद करेंगे।

Pay Slip एवं GA55 क्या है?

Pay slip (वेतन पर्ची) और GA55 (जीए55) दोनों ही आधिकारिक दस्तावेज होते हैं जो कि एक कर्मचारी की सैलरी और अन्य वेतन संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Payslip एक दस्तावेज होता है जिसमें आपकी Salary, अन्य वेतन, Deduction और Taxes की जानकारी होती है। इसमें आपका नाम, वेतन के बादले की तारीख, नेट पेमेंट, कटौतियों जैसी जानकारी शामिल होती है।

दूसरी तरफ, GA55 एक अन्य आधिकारिक दस्तावेज होता है जो वेतन और अन्य वेतन संबंधित जानकारी के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करता है।

यह दस्तावेज अधिकतम आय और कटौतियों की जानकारी देता है, जो करदाताओं के लिए उपयोगी होता है।

इसलिए, दोनों ही दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण होते हैं वहाँ जहां Salary से संबंधित कोई भी समस्या होती है।

इस Pri Paymanger को कौन किस उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकते है?

प्री पैमैनेजर का DDO, Employee, Department एवं SUB DDO कर सकते है।

who can use pri paymanager portal

DDO (Drawing and Disbursing Officer)

  • DDO एक ऐसा अधिकारी होता है जो किसी भी सरकारी विभाग में salary और payments के लिए responsible होता है।
  • DDO अपने Department के लिए पैसे रिलीज़ करता है और कर्मचारी की सैलरी मैनेज करता है।
  • ये सभी कार्य सरलरता से एवं बिना गलती के हो इसलिए Pri Manager इनकी मदद करता है।

Employee

  • Employee का मतलब है किसी भी विभाग में काम करने वाला व्यक्ति।
  • ये सभी विभाग के नियम को फॉलो करते है एवं कार्य करते है।
  • प्रत्येक कर्मचारी को माह के अंत में वेतन प्रदान किया जाता है।
  • इसलिए सरकार द्वारा उनके वेतन प्राप्त की गारंटी तथा टैक्स डिडक्शन की जानकारी के लिए आप Pri Paymanager की सहायता से अपना Salary Slip डाउनलोड करते है।

Department

  • Department किसी भी विभाग का एकअलग-अलग यूनिट होता है। जैसे :
    • HR department
    • Finance department
  • हर डिपार्टमेंट को अपने कर्मचारी की जानकारी प्राप्त होते रहे है इसलिए वे Pri Paymanager का उपयोग करते है।

SUB DDO (Sub-Drawing and Disbursing Officer)

  • SUB DDO एक ऐसा अफसर होता है जो DDO के अंतर्गत कार्य करता है।
  • यह अफसर DDO से इंस्ट्रक्शन लेता है उनकी गाइडेंस में काम करता है।
  • ये भी DDO तरह ही कर्मचारी मैनेजमेंट का कार्य करते है।

Pri Paymanger Vs. Paymanager

pripaymanager.rajasthan.gov.in एवं paymanagerddo.rajasthan.gov.in दोनों ही राजस्थान सरकार के सरकरी कर्मचारी के लिए एक HRMS है।

इन दोनों में केवल Sector का ही फर्क है।

Pay Manager को बैंक एवं अन्य सेवा सेक्टर के कर्मचारी के लिए उपयोग में लिया जाता है।

जबकि Pri Manager का उपयोग केवल पंचायती राज के कर्मचारी के मैनेजमेंट के लिए किया जाता है।

PRI Paymanager Pay Slip एवं GA55 डाउनलोड करे @pripaymanager.rajasthan.gov.in

  • इसके लिए आप सबसे पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट pripaymanager.rajasthan.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Login पेज दिखेगा।
  • आप अपना Username एवं Password दर्ज करे।
  • यदि आपके पास दोनों नहीं है, तो आप Forgot Password कर इसे Request कर सकते है। अथवा आप अपने HR Department से इसके विषय में जानकारी ले सकते है।
  • आप Employee चुनकर Captcha Code दर्ज करे एवं Login पर क्लिक करे।
  • अब आप सफलता पूर्वक Login हो जाएंगे।
  • अब आप Employee Corner पर क्लिक करे।
download pri paymanager payslip & GA 55
  • इस पर क्लिक करने पर आप सभी सुविधा पा जाएंगे।
    • Pay Silp
    • Pay Silp Monthwise
    • GA-55
    • Bank Account Update
    • Update Employee Detail
    • Employee Transfer Request
    • Employee Personal Detail
  • आप Pay Silp Monthwise पर क्लिक करे।
  • अपना माह अंतराल चुने एवं Download पर क्लिक करे।
  • आपका Pay Slip PDF डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसी प्रकार आप GA55 डाउनलोड कर सकते है।

FAQs: PRI Portal

PRI का फुल फॉर्म क्या है?

PRI का पूरा नाम Panchayati Raj Institution है।

Panchayati Raj Institution के लिए HRMS वेबसाइट कौन सी है?

pripaymanager.rajasthan.gov.in

pripaymanager.rajasthan.gov.in को कौन कौन उपयोग में ला सकते है?

>DDO
>Employee
>Department
>SUB DDO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *