PM Scholarship Scheme | PM Scholarship | Scholarship online | प्रधान मंत्री स्कॉलरशिप स्कीम 2021-22 | Scholarship Status
आज की पोस्ट पर जानेगे- 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सालाना, PM Scholarship Scheme, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इन सभी के बारे में जानेगे |
केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरुआत की जाती हैं। जिनमे से एक है PM Scholarship Scheme. ये एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना (PMSS) है |
जिसके माध्यम से केंद्र सरकार देश के सशत्र बलों, अर्ध-सैनिक बलों और रेलवे सुरक्षा बल के मृतक या भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों और विधवाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करती है।
यह योजना PM Scholarship Scheme प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय रक्षा कोष से वित्त धनराशि प्राप्त होती है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
PM Scholarship Scheme के तहत सिर्फ वो लोग ही आवेदन कर सकते हैं जो पूर्व सैनिक, पूर्व तट-रक्षक या शहीद हो गए सैनिक के परिवार से हों।
25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सालाना
इस स्कीम PM Scholarship Scheme की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी। प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत हर साल लगभग 5500 लाभर्थियों को छत्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
PM Scholarship Scheme में लड़कियों के 2500 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रूपए प्रति माह के दर से और लड़कों के लिए 2250 रूपए बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह की दर से हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आप की जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2019- 2020 से ये बढ़ोतरी की गयी थी | बढ़ी हुई रकम जोड़कर प्रदान कर दी जाएगी Scholar yojana के अंतर्गत |
AlsoRead:
स्कॉलरशिप योजना 2021-22 आवेदन हेतु
छात्रवृत्ति मिलने की अवधि संबंधित अधिकारीयों द्वारा तय की जाती है। ये छात्रवृत्ति 1 साल से लेकर 5 साल ,जिस कोर्स में एडमिशन लिया गया हो, उसके आधार पर दी जाती है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 -2017 से अब इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
PM Scholarship Scheme में पात्र कौन होंगे?
- PM Scholarship में लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, तभी इस योजना का पत्र माना जायेगा |
- आवेदक [विद्यार्थी] 12 वीं पास या स्नातक होना चाहिए।
- जिस अभ्यर्थी ने प्रथम वर्ष में ही Addmision लिया हो वो ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक ने पिछली सभी उत्तीर्ण परीक्षा (10 + 2, डिप्लोमा , स्नातक) में कम से कम 60 प्रतिशत या उस से अधिक अंक प्राप्त किए हों।
- इससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे |
- देश के सशत्र बलों , अर्ध-सैनिक बलों और रेलवे सुरक्षा बल के मृतक या भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे और विधवाएं इस योजना में पात्र होंगी।
PM Scholarship में दस्तावेजों की आवश्यकता
PM Scholarship Scheme में आवेदन करने के लिए आप को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यहाँ जानिये इन दस्तावेजों के बारे में –
- बैंक खाते की पासबुक
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- छात्र के 10 वीं और 12 वीं का सर्टिफिकेट
- भूतपूर्व सैनिक / पूर्व तट सैनक प्रमाण पत्र
- छात्र या छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटो
- ईएसएम प्रमाण पत्र आदि का होना जरूरी है |
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना में ऐसे करें आवेदन
यदि आप भी प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है। आइये जानते हैं की आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आप को Kendriya sainik board secretariate की आधिकारिक वेबसाइट (ksb.gov.in) पर जाना होगा।
- अब आप को होम पेज आएगा |
- उस परआपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आप के सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आप इसमें सभी जानकारी भरें और साथ ही अपने पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड कर दें।
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन पूर्ण करें धन्यवाद।
UP Scholarship Payment Status – ऐसे चेक करें
- सबसे पहले छात्र को UP Scholarship Payment Status चेक करने के लिए लाभार्थी को Scholarship (up.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है।
- होम पेज में Status के विकल्प में application status 2021-22 के लिंक में क्लिक करें।
- और New Page में विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन संख्या ,जन्म-तिथि दर्ज करके Search के Option में क्लिक करना होगा।
- अब पेमेंट स्टेटस (PaymentStatus) से संबंधी सभी विवरण लाभार्थी के स्क्रीन मेंदेखने को मिलेगी।
- इस तरह से आप यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है।
FAQs