दोस्तों आज कि हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 द्वारा 9 instalment List कैसे चेक करें beneficiaries डिटेल्स कैसे देखें Downland PMKISAN APP डाउनलोड कैसे करें KYC फार्म कैसे डाउनलोड करें New Farmer Registration कैसे करें इन सभी जानकारियों को पाने के लिए पोस्ट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें – pmkisan.gov.in you can check Beneficiary List Mobile App or SMS.coming few days all farmers will receive 9th installment, all farmers keep waiting for PM Kisan Samman Installment.
PM Kisan 9th Instalment 2021
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये सभी लाभार्थी किसानो के खातों में सीधे [DBT] ट्रांसफर करती है। यह 6000 रुपये 3 किस्तों में भेजे जाते है। प्रत्येक क़िस्त 2000 रुपये की होती है।
इसलिए अभी 9अगस्त 2021 को इस साल की दूसरी और कुल 9वी क़िस्त स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा ट्रांसफर की गयी है। आप लाभार्थी किसानो के नाम की सूची जिलेवार [District], राज्यवार, तहसील वार [Tahsil], और ब्लॉक[Block], पंचायत वार [ Panchayat] यहाँ से देख सकते है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 की 9th में 9,75,46,378 किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है ।
प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं लिंक के माध्यम से । करीब किसानों को 19500cr₹ से अधिक धनराशि खाते में भेजी जा चुकी है और कुछ किसानों की धनराशि बाकी है ।
दोस्तों अगर अभी तक आपके खाते पर ₹ नहीं आए हैं तो आपको सबसे पहले स्टेटस चेक कर लेना चाहिये जिससे आपको सुनिश्चित हो जाएगा कि ₹ आएगा या नहीं ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 में लिफ्ट देखने के लिए हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और 9 किस्त की इंस्टॉलमेंट चेक करें ।
Pm Kisan Yojana New Registration 2021
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में New Farmer Registration करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जैसे ही विजिट करेंगे तो होम पेज देखने को मिलेगा ।
- होम पेज में राइट कॉर्नर फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर New farmer registration क्लिक कर लेना है । दिखाये गये फ़ोटो अनुसार –
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- New farmer registration form पर 2 विकल्प देखने को मिलेंगे । दिखाये गये फ़ोटो अनुसार –
- Rural farmer registration /Urban farmer registration आप गांव या शहरी क्षेत्र के है तो उस विकल्प पर क्लिक करें ।
- हम Rural farmer registration के विकल्प पर क्लिक कर देते हैं ।
- अब इसके बाद में अपना आधार नंबर और किस राज्य की निवासी है , कैप्चा हिलअप करके सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है ।
- तो दोस्तों इस प्रकार से आपको New farmer registration कर सकेंगे ।
PM kisan 2021 List चेक Beneficiary List ऑनलाइन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की 9 instalment की लिस्ट जारी हो चुकी है उसे देखने के लिए हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर PM kisan 2021 list बहुत ही आसानी से देख सकेंगे –
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- जैसे ही आप होम पेज पर आ जाते हैं तो नीचे की तरफ़ फ्लाइट करेंगे तो फार्मर कॉर्नर में दिख रहे Beneficiary list के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- दिखाये गये फ़ोटो अनुसार –
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा । कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा ।
- पेज पर पूछी गई जानकारियां भर देनी है जैसे कि स्टेट, विलेज, ब्लॉक, Sub district आदि का चयन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Get Report के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- जैसे ही आप क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें से फार्मर से सभी जुड़ी जानकारियां मिल जाएंगी , दिखाए गए फोटो अनुसार ।
PM kisan Beneficiary List 2021 State Wise Name List 2021
Andman and Nicobar Islands | 17280 |
West Bengal | 3591402 |
Andhra Pradesh | 5814736 |
Arunachal Pradesh | 98261 |
Assam | 3124965 |
Bihar | 8268622 |
Chandigarh | 462 |
Chhattisgarh | 3691090 |
Delhi | 16360 |
Goa | 11794 |
Gujarat | 6376465 |
Haryana | 1945108 |
Himachal Pradesh | 953021 |
Jammu And Kashmir | 1208697 |
Jharkhand | 3075464 |
Karnataka | 5658959 |
Kerala | 3709895 |
Ladakh | 18872 |
Lakshdweep | 2121 |
Madhya Pradesh | 8893506 |
Maharashtra | 11431005 |
Manipur | 598768 |
Meghalaya | 194323 |
Mizoram | 199223 |
Nagaland | 213567 |
Odisha | 4050231 |
Puducherry | 11106 |
Punjab | 2375054 |
Rajasthan | 7784124 |
Sikkim | 19654 |
Tamil Nadu | 4862224 |
Telangana | 3933851 |
Dadra And Nagar Havelli and Daman & Diu | 15021 |
Tripura | 239202 |
Uttar Pradesh | 28044828 |
Uttarakhand | 915292 |
Official Website | Click Here |
PM kisan 2021 Check Beneficiary Status
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में से करना चाहते हैं कि आपके खाते पर ₹ आया है अथवा नहीं आया है और आगे आएगा कि नहीं आएगा । ये सभी तर्क वितर्क जानने के लिए हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब आप होम पेज पर आ जाते हैं Former coroner पर Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अब नया पेज ओपन हो जाता है जिसमें से आधार नंबर /अकाउंट नंबर /मोबाइल नम्बर इन तीनों विकल्पों में हुई 1 का चयन करें ।
- आधार नंबर के विकल्प चुनेंगे तो आपको आधार नंबर एंटर कर Get data के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- यदि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर रजिस्टर्ड होंगे तो आपका लिस्ट पर नाम आ जाएगा ।
- जैसे कि हम मोबाइल नंबर एंटर कर देते हैं
- Get data के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो कुछ इस प्रकार का नया पेज देखने को मिलेगा ।
- रिपोर्ट के माध्यम से देखने को मिल जाएगा कितने इंस्टॉलमेंट मिले हैं कितने नहीं मिले ।
- जैसे कि इस रिपोर्ट के डिटेल्स पर 8 Instalment देखने को मिल रही है 9 Instalment नहीं आई है ।
- 9 Instalment नहीं आई है तो आपको कहीं जाने की और चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । कुछ दिनों बाद 9 Instalment के ₹ आ जाएंगे ।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप आवेदन की स्थिति देख सकते । पेमेंट की डिटेल्स भी देख सकेंगे
Pm kisan samman Nidhi KYC PDF Form डाउनलोड कैसे करें
- आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप होम पेज पर आ जाएंगे ।
- नीचे की तरफ स्लाइड करें पेज को Farmer कॉर्नर पर दिख रहे KYC form download के विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
- जिसे आप क्लिक करेंगे को फार्म डाउनलोड हो जाएगा ।
- Kisan Samman Nidhi Form Download करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Kisan Samman Nidhi Yojana Total Installment 2021
pmkisan 9 installment date and details for farmer yojana 2021
- 1st installment released – in February 2019
- 2nd installment released – on 2nd April 2019
- 3rd installment released – in August 2019
- 4th installment released – in January 2020
- 5th installment released – on 1st April 2020
- 6th installment released – on 1st August 2020
- 7th installment released – in December 2020
- 8th installment released – on 14 May 2021
- 9th installment released – on 9 August 2021
- Coming soon?
FAQs
प्रसन्न : 9 instalment का ₹ कैसे चेक करें ?
उत्तर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9 instalment चेक करने के लिए हमारे लिखे गए पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
प्रश्न : 9 List किसान सम्मान निधि योजना की कब जारी होगी ?
उत्तर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की लिस्ट जारी हो चुकी है जिसे आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे । लिस्ट में अपना देखने के लिए हमारे लिखे गए पोस्ट को पढ़ें ।