Vridha Pension Yojana Bihar | Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana | MVPY Registration
वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023: सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 के ऊपर वाले सभी वृद्धों को सरकार की तरफ से हर महीने उनके मरने तक पेंशन दी जाएगी ।
जिससे वह किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहकर वह खुद से जीवनयापन कर सकें। बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन फार्म एवं आवेदन की प्रक्रिया को जानते हैं तथा पात्रता लिस्ट भी देखें ।
मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना 2023
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार में पहले से ही बेरोज़गारी बहुत है,और ऐसे में बुजुर्ग लोगों के जीवन यापन करने के लिए आर्थिक सहायता की भी ज़रुरत पड़ती है |
ऐसे में बिहार सरकार लोगों के लिए बड़े ही मुहिम साबित होती है । सरकार कई तरीके की योजनायें निकालती रहती है ताकि वृद्धा , विधवा पेंशन योजना तथा कई प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान करती है ।
अब बिहार राज्य सरकार में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना शुरू की गई है इस योजना के अन्तर्गत 60 वर्षीय तथा 79 वर्षीय के वृद्धजन व्यक्तियों को सरकार की तरफ से 400₹ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।
तथा 80 की उम्र से अधिक वृद्धजनों को सरकार 500₹ सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी । तथा इस योजना का मुख्य उद्देश्य है वृद्ध व्यक्तियों को सम्मान के साथ तथा आत्मनिर्भर बनना भी ।
Bihar Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Bihar MVPY |
भाषा | हिन्दी , भोजपुरी |
विभाग का नाम | समाज कल्याण विभाग ( Social welfare department) |
जारी किसने की | सीएम नीतीश कुमार |
लाभार्थी | Senior Citizen of the State |
राज्य का नाम | बिहार |
अपडेट | 2023 |
आवेदन करने की तारीख | 13 june 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | Not Declared |
आधिकारिक वेबसाइट | Official website |
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता
- लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए, दूसरे राज्य के व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।
- इस योजना के पात्र 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों को मिलेगी धनराशि ।
- किसी भी प्रकार के सरकारी कर्मचारी पाया जाता है व्यक्ति तो उसकी पेंशन रोकी जा सकती है ।
- इस योजना का लाभ कोई भी उठा सकता है ।
- वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उनके मरने तक पेंशन मिलती रहेगी।
- इस योजना का लाभ कोई भी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलेगा।
- अगर कोई व्यक्ति 60 साल के पहले सरकारी नौकरी में था, तो उसे इस योजना के लिए अयोग्य माना जायेगा।
Bihar Vridha Pension Online वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2023
वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं । हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।
स्टेप1: Login here / MVPY Register पर क्लिक करे ,तथा क्लीक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज होगा |
- योजना का नाम लिखे
- मतदाता संख्या नंबर भरे
- आधार संख्या तथा वैलिडेट पर क्लिक कर के सत्यापन कराये।
स्टेप2: आवेदन पूरा करने के लिए अपना जिले का नाम तथा ब्लॉक भरे दिए फोटो अनुसार |
स्टेप3: विकल्प पर क्लिक करेंगे इसके पश्चात आपके सामने 1 नया पेज खुलेगा ।
- आपके सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आधार पर सत्यापित कराना होगा
- इसके पश्चात आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी होंगी जैसे कि ब्लाक जिला तथा मतदाता संख्या नाम तथा जन्मतिथि आदि भरना होगा।
- तथा आधार सत्यापित होने के बाद प्रोसेस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फार्म पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फार्म में पूछी गई जानकारियां भरें जैसे कि व्यक्तिगत विवरण बैंक खाता आदि जैसे भरना होगा।
- जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपका आधार कार्ड सत्यापन किया जाएगा।
- यदि आपका आधार कार्ड सत्यापन में सही पाया जाता है तो आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
- जिसमें ओटीपी के तौर पर आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज आ जाएगा की “आपका फॉर्म सफलता पूर्वक हो गया है ” ।
Bihar Pension Yojana Status Check Online 2023
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का बेनीफिशरी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तथा अपना नाम देखना चाहते हैं ।आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- बिहार पेंशन योजना मे स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले Beneficary Status पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने के पश्चात आप के सामने नया पेज खुलेगा ।
- इसके उपरान्त सिलेक्ट सर्च बटन पर क्लिक करें ।
- आईडी नंबर डालकर शीर्ष की बटन को क्लिक करें ।
- तो आप इस तरीके से आप बिहार मुख्यमंत्री पेंशन योजना की स्टेटस देख सकते हैं ।
Important Links
Apply Online | Registration / Login |
Search Beneficiary Pension Status | click here |
Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2023 | official Website |
Contact details कैसे निकाले
आप बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023 का लाभ ले रहे है और आपको किसी प्रकार की समस्या या सुझाव चाहिए तो आपको कॉन्टेक्ट नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर चाहिए-
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने Home page आयेगा।
- इस होम पेज पर आपको कांटेक्ट डिटेल्स का Option दिखाई देगा।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Contact details का पेज Open हो जायेगा।
Important Documents [Required Document to Apply Online]
- Aadhar Card [आधार कार्ड]
- Bank account Passbook [बैंक अकाउंट पासबुक]
- Identity card [पहचान पत्र]
- Age certificate [आयु प्रमाण पत्र]
- Mobile number [मोबाइल नंबर]
- Passport size photo [पासपोर्ट साइज फोटो]
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदन की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
सारांश
आज हमने जाना Vridha Pension Bihar में आवेदन कैसे करे और दस्तावेज क्या लगेंगे वृद्धजन पेंशन योजना में साडी जानकारी जनि आप हेल्पलाइन नंबर कोई भी समस्या या समाधान या सुझाव है तो पूछ सकते है |
FAQs: वृद्धजन पेंशन योजना 2023
यह वृद्धा पेंशन योजना के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है, जिसमें 60 – 80 वर्ष तक के बुजुर्ग को 400-500 पेंशन हर माह सरकार देती है।
वृद्धजन पेंशन योजना 2023 की हेल्पलाइन नंबर ये 1800-345-6262 है |
Vridha Pension Bihar में आवेदन प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है आप देख कर आवेदन कर सकेंगे |
Sir please my loan
Please tel MI loan business ke liye