LIC जीवन प्रगति बिमा प्लान 838 | lic jeevan pragati plan 838, रोज 200 rs में पाएं 28 लाख

LIC Jeevan Pragati Plan 838 | LIC Jeevan Pragati Plan 838 Premium & Maturity Calculator | एलआईसी जीवन प्रगति प्लान

LIC Jeevan Pragati Plan 838 Features Benefits in Hindi: दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जानेंगे भारतीय जीवन बीमा योजना के अंतर्गत एलआईसी द्वारा जीवन प्रगति प्लान ₹838 प्रीमियम शुरू कर सकते हैं और कैसे 5 साल में बढ़ जाता है रिस्क कवर और 20 साल के निवेश पर कितना मिलेगा एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 838 (LIC Jeevan Pragati Plan 838) की खासियत क्या है और इसे आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे।

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 838

दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है कि भारतीय जीवन बीमा एलआईसी कितनी बड़ी कंपनी है और इंश्योरेंस के मामले में सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है और एलआईसी बीमा योजना में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक पॉलिसीज बेची जाती है। आज हम उन्हीं कई सारे प्लानो को मध्य नजर रखते हुए नया प्लान आया हुआ है जो कि एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 838 के नाम से जाना जाता है और हर रोज ₹200 के हिसाब से 2800000 रुपए आपको मिलते हैं तो आइए जानते हैं LIC jivan Pragati plan के बारे में।

ये भी पढ़े:

प्रधान मंत्री की नयी योजनायें

सरकारी योजना लिस्ट 2023

lic vrishtha पेंशन बीमा योजना

14 सरकारी पेंशन योजना लिस्ट 2023

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 838 – LIC Jeevan Pragati Plan 838  (Overview)

आर्टिकल का नामLIC जीवन प्रगति बिमा प्लान 838- LIC Jeevan Pragati Plan 838
शुरू की गईLIC Jeevan Beema द्वारा
लाभार्थीपॉलिसी धारक नागरिक
उद्देश्यप्रीमियम का भुगतान करने पर मृत्यु लाभ
अवधिन्यूनतम 12 साल और अधिकतम 20 साल
UPDATE2023
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 838

बीमा कंपनी द्वारा लाइफ इंश्योरेंस कवर करने के लिए एलआईसी द्वारा एक और धमाकेदार स्कीम आई है जिसे हम एलआईसी जीवन प्रगति योजना के नाम से जानते हैं और इस प्लान के माध्यम से हम रोज ₹200 जमा करेंगे तो मिस यू रोटी पर 2800000 रुपए तक प्राप्त करेंगे यह सबसे अच्छी एल आई सी जीवन बीमा योजना के तहत अच्छी पॉलिसी साबित होगी।

5 सालों में रिस्क कवर

अब बात करें रिस्क कवर की तो एलआईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी में 5 साल में देश के कवर भी बढ़ जाता है इसका मतलब यह है, कि आपकी धनराशि 5 साल में बढ़ जाती है। और धारक की मृत्यु होने के बाद में सिंपल रिवर्सनरी बोनस फाइल जोड़कर परिवार को दे दी जाती है और इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 12 साल से 20 साल तक रखी गई है और खरीदने वाले पॉलिसी धारक की उम्र 12 साल से 45 वर्ष तक की है और इसमें प्रीमियम तिमाही, छमाही, सलाना, भर सकते हैं।

अलग अलग छूट अथवा आधार योजना

  • अगर Policy 1 cr की है 2.25% की छूट मिलेगी |
  • अगर आपकी पॉलिसी रेंज 500000-990000 हैं तब 2% की छूट |
  • 300000-490000 हैं तब 1.50% की छूट मिलेगी
  • पॉलिसी रेंज 150000-290000 हैं, तब आपको कोई छूट नहीं मिलेगी
  • वार्षिक प्रीमियम मोड 15 % की छुट मिलेगी
  • प्रीमियम में 2% की छुट मिलेगी

lic में मिलने वाले अन्य लाभ :

  • यदि आप चाहे तो तीन वर्ष में पॉलिसी खत्म कर सकते हैं लेकिन इसके लिये आपको 3 वर्ष का पूरा प्रीमियम भरना होगा |

LIC Jeevan Pragati Plan 838: विशेष जानकारी

स्कीम अवधी / प्रीयियाम
 न्यूनतम राशि1,50,000/
बीमा राशिनों लिमिट
पॉलिसी अवधि12
अधिकतम पॉलिसी अवधि45
पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु12 वर्ष
अधिकतम आयु45 वर्ष
अधिकतम आयु65 वर्ष
प्रीमियम मोडमासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, बार्षिक
न्यूनतम दुर्घटना हितलाभ 10 हजार
अधिकतम दुर्घटना हितलाभ 1 करोड़

LIC Jeevan Pragati Plan के लिए आवेदन कैसे करें?

अब बात एलआईसी जीवन प्रगति प्लान के लिए आवेदन कैसे करें तो आपको आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी एजेंट से मिलना होगा मिलने के पश्चात एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 838 के बारे में पूरी जानकारी लें इसके बाद में फॉर्म भर दें आगे की प्रक्रिया आपका एजेंट कर देगा जिससे आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है और आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर प्लान को एक्टिवेट कर लेना चाहे तो आप तिमाही छमाही सालाना के हिसाब से प्रीमियम एक्टिवेट करा सकते हैं।

FAQs: LIC Jeevan Pragati Plan 838

जीवन प्रगति बीमा लॉन्च कब हुयी थी?

LIC बीमा पॉलिसी 3 फरवरी 2016 को लागू की गई हैं |

LIC Jeevan Pragati Plan के लिए आवेदन कैसे करें?

Jeevan Pragati Plan को आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आपको अपने नजदीकी एलआईसी एजेंट से मिलना होगा वह आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी समझा देंगे।

Leave a Comment

Free Hindi Movies Download Web Sites 2023 9 से 12 तक Question Bank, Previous Year Paper एवं Topper Paper देखें ऑनलाइन Gruh Lakshmi Scheme 2023: Karnataka Govt Will Provide Rs. 2000/Month To Women Free Silai Machine Yojana 2023: सरकार द्वारा महिला को सिलाई मशीन Ladli Bahan Yojana 2023: महिलाओ को 5 साल तक हर महीने 1000 रूपए