shri shyam darshan

खाटू श्याम जी दर्शन 2024 | shrishyamdarshan.in Registration Form, ऑनलाइन बुकिंग

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Khatu Shyam Mela | Khatu Shyam Mela 2023 | Khatu Shyam Mela 2023 Date | Khatu Shyam Mela 2023 Last Date | Khatu Shyam Mandir | Khatu Shyam Mandir Rajasthan

दोस्तों यदि खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको राजस्थान के सीकर जिला पर खाटू श्याम मंदिर स्थित है वहां पर देश-विदेश के बड़े संख्या पर लोग इकट्ठा होते हैं तो दोस्तों आपसे यही अपील है कि आपको जब भी समय मिले तो आप श्री श्याम मंदिर जरूर जाएं।

खाटू श्याम जी कौन है?

खाटू श्याम जी राजस्थान के सीकर जिले पर एक महत्वपूर्ण कस्बा है खाटू वहां पर विराजमान है श्याम जी इसलिए वहां पर खाटू श्याम के नाम से जाने जाते हैं श्याम जी और दोस्तों इस स्थान का शेखावाटी नाम है और श्री श्याम मंदिर की स्थापना तीन सम्मत 1777 के दिन रखी गई थी स्कंद पुराण में भीम पुत्र घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक का नाम आता है इन्हीं को भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा वरदान प्राप्त हुआ था यदि आपने महाभारत देखी होगी या सुनी होगी तो आप बर्बरीक की चर्चा जरूर सुनी होगी ।

यहां बर्बरीक को भगवान श्री कृष्ण के रूप में ही श्याम के नाम से जाना जाता है महाभारत के दौरान बर्बरीक जी आ रहे थे तभी बीच पर भगवान श्री कृष्ण पहुंच जाते हैं क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं बर्बरीक जी महाभारत युद्ध भूमि में ना जाएं क्योंकि उन्हें वरदान था कि वह किसी को भी आते समय बचाएंगे इसीलिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से जानते हैं।

तभी श्री कृष्ण जी बर्बरीक जी की परीक्षा लेने चाहि तब परीक्षा पर बर्बरीक जी ने भगवान के मांगने अनुसार अपना सर कलम कर दे दिया भगवान खुश हुए और उन्हें पुनः जीवित कर दिया लेकिन बर्बरीक जी ने कहा मैं आपसे प्रभु चाहता हूं कि मैं आपके नाम से जाना जाऊं इस कलयुग में तभी श्री कृष्ण भगवान ने खुशी खुशी इस वरदान को दे दिया तभी आज हमारे खाटू श्याम जी एवं श्याम जी के नाम से जानते हैं।

खाटू श्याम जी मंदिर के पुजारी चौहान राजपूत रहे हैं और चौहान परिवार द्वारा इस मंदिर का देखभाल किया जा रहा है और इसे 1986 में एक ट्रस्ट का नाम से गठन कर दिया गया ।

खाटू श्याम मंदिर कब खुलेगा 2023

khatu shyam ji darshan (Overview)

आर्टिकल का नामखाटू श्याम जी दर्शन 2023 हेतु ऑनलाइन बुकिंग
मंदिर का नामबाबा खाटू श्याम मंदिर
टिकट बुकिंग online
मंदिर का स्थान सीकर राजस्थान
खाटू श्याम बुकिंग समय Morning : सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक Evening: 4.00 बजे से रात 8.00 बजे तक
खाटू श्याम दर्शन संपर्क नंबर01576 – 231182, 231482 
आधिकारिक पोर्टलshrishyamdarshan.in

Online Booking & Check Availability

दोस्तों यदि खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और कई सारे दिशानिर्देश हैं उनको पालन करके आप खाटू श्याम जी का दर्शन करें और निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें और ऑनलाइन बुकिंग चेक availability जानने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

khatu shyam darshan booking online

दोस्तों यदि खाटू श्याम दर्शन बुकिंग ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा और आप आराम से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे आओ कैसे करना है जानते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर हैं।
  • जैसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो होम पेज पर ऑनलाइन बुकिंग पंजीकरण हेतु दर्शन का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको पंजीकरण के लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  • अभी स्क्रीन पर पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां पर टिकट के प्रकार देखने को मिलेंगे सामान्य तत्काल एवं विदेशी टिकट का चयन करना होगा।
  • अब आपको सामान्य जानकारी आवेदक की भर देनी है।
  • सबमिट करने के बाद आपको बुकिंग आईडी नंबर मिल जाएगी जिससे आपको पुष्टि होगी कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपूर्ण तर पूर्वक हो गई है और इसकी पुष्टि मोबाइल नंबर पर भी आपको मिल जाएगी।
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

खाटू श्याम बाबा दर्शन के लिए जरुरी निर्देश

  • दोस्तों यदि आप खाटू श्याम बाबा जी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तभी आपको प्रवेश करने दिया जाएगा
  • आवेदन प्रक्रिया एवं खाटू श्याम ऑनलाइन बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से कर पाएंगे।
  • रविवार शुल्क पक्ष की एकादशी और खास अवसरों पर दर्शन की व्यवस्था बंद रहेगी।
  • बाबा श्याम जी के दर्शन के लिए समय सीमा बदला जा सकता है किसी विशेष उत्सव या त्योहार के समय।
  • दर्शन करने की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी।
  • खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आपको सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक और 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक देख पाएंगे और शाम के समय 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक और रात की 8:00 से 9:30 बजे तक आप श्री श्याम जी के दर्शन कर पाएंगे।
  • और दर्शन मैं जाने के लिए सबसे पहले पुष्टि करने कि आपका आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक से हो गया है या नहीं।
  • अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

खाटू श्याम जी की आरती का समय

आरती का नामआरती का समय
खाटू श्याम जी मंगला आरतीसुबह 4.30 बजे से 5:45 बजे तक
खाटू श्याम जी श्रृंगार आरतीसुबह 7.00 बजे से 8 बजे तक
खाटू श्याम जी की भोग आरतीदोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक
खाटू श्याम जी की संध्या आरतीशाम 6 बजे से 07.15 बजे तक
खाटू श्याम जी की शयन आरतीरात 9 बजे से 10 बजे तक

श्री श्याम दर्शन के लिए मंदिर के खुलने और बंद होने का समय

समय तालिका
मंदिर खुलना का समयसुबह 4:30
मंदिर बंद होने का समयदोपहर 12:30
मंदिर खुलना का समयशाम 4:00
मंदिर बंद होने का समयरात्रि 10:00
शीतकालीन समय तालिका
मंदिर खुलना का समयसुबह 5:30
मंदिर बंदहोने का समयदोपहर 01:00
मंदिर खुलना का समयशाम 5:00
मंदिर बंद होने का समयरात 9:00

ये भी पढ़ें

Kedarnath darshan ticket online booking

खाटू श्याम मंदिर कांटेक्ट नंबर

खाटूश्यामजी समित हेल्पलाइन नम्बर 01576-231182, 01576-231482 पर संपर्क करे

FAQs: khatu shyam online booking 2023

खाटू श्याम का मंदिर कहां पर है?

 राजस्थान राज्य के सीकर जिले में मंदिर स्थित है |

जयपुर से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है?

लगभग 80 किलोमीटर के बिच में है |

रींगस से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है?

सिर्फ 10 min (5.1 km) via दांता रामगढ़ – रींगस रोड़ में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *