Gharkul yojana

प्रधानमंत्री घरकुल योजना महाराष्ट्र 2023 Gharkul Yojana ग्रामीण आवास लिस्ट

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाए प्रारम्भ की गयी है जिनमे कुसुम सोलर पंप योजना, MHADA Lottery 2023 (लोटरी से घर), DBT PoCRA Yojana एवं अब Gharkul Yojana भी शामिल हो गया।

आज हम आपको इसी Maharashtra Gharkul Yojana की जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख में आप निम्न जानकारी पाएंगे:

  • घरकुल योजना क्या है ?
  • पीएम ग्रामीण आवास योजना से संबंध
  • घरकुल योजना लिस्ट

कृपया लेख को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री घरकुल योजना महाराष्ट्र (Maharashtra Gharkul Yojana)

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) प्रारम्भ किया गया।

योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में जिनका घर नहीं है, टूटा है अथवा कच्चा है, उन्हें पक्का घर बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान किया जा रहा है।

PMAY-G के अंतर्गत सामान्य क्षेत्र में घरकुल निर्माण के लिए रु1.20 लाख प्रति हितग्राही(Beneficiary) एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 1.30 लाख प्रति हितग्राही की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा Gharkul Yojana का प्रारम्भ किया गया। घरकुल योजना एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एक दूसरे से जुड़े योजना है।

घरकुल योजना के अंतर्गत PMAY-G के लाभ के साथ अन्य निम्न लाभ प्रदान किया जाता है:

  • MNREGA के तहत घरकुल सब्सिडी के अलावा 90/95 दिनों के अकुशल श्रम के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरकुल हितग्राहियों को शौचालय के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराई जाती है।

इस योजना के लिए किसी विशेष ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा नहीं है। जो भी लाभार्थी पीएम आवास योजना के अंतर्गत होते है, उन्हें योजना का लाभ महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

घरकुल निर्माण मंजूरी की जिलेवार सूची

योजना के अंतर्गत निचे दिए गए जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के परिवारों को आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा।

कई राजनितिक विवादों के कारन योजना के लाभ को बंद कर दिया गया एवं अब इसे केवल “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना” के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाने लगा।

जिले का नामग्रामीण इलाकाशहरी इलाका
नागपुर116772987
औरंगाबाद301167565
लातूर242742770
अमरावती219783210
नाशिक14864346
पुणे87205792
मुंबई194286

Objective Of Maharashtra Gharkul Yojana

महाराष्ट्र घरकुल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नई बौद्ध श्रेणी के ग्रामीण नागरिको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के साथ-साथ मनरेगा भत्ता एवं शौचालय सुविधा का भी लाभ प्रदान करना है।

इस योजना को रमाई घरकुल योजना (Ramai Gharkul Yojana) भी कहते है। यहाँ रमाई शब्द रमाबाई भीमराव आंबेडकर (डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रथम पत्नी) से लिया गया है।

योजना का नाममहाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में मकान निर्माण एवं अन्य लाभ प्रदान करना
लाभार्थीअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नई बौद्ध श्रेणी
लाभPMAY-G के अंतर्गत मकान, मनरेगा भत्ता एवं शौचालय निर्माण राशि
आवेदनPMAY-G के तहत
आधिकारिक वेबसाइटrdd.maharashtra.gov.in

Ramai Gharkul Yojana Features & Eligibility

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को महाराष्ट्र के अंतर्गत विशेष अन्य लाभ के जुड़ने से Gharkul Yojana कहा जाता है।
  • घरकुल योजना के अंतर्गत PMAY-G के आवास लाभ को जोड़ा जाता है।
  • इसके अतिरिक्त मनरेगा 90/95 दिनों का भत्ता तथा शौचालय सुविधा प्रदान किया जाता है।
  • इन लाभार्थीओ को पहचानकर अन्य लाभ प्रदान करने का कार्य ग्रामपंचायत को सौपा गया है।
  • योजना के अंतर्गत लाभ के लिए आपको PMAY-G में Apply करना होगा।
  • आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता हो सकती है:
    • आधार कार्ड,
    • स्थाई निवास प्रमाण पत्र,
    • बीपीएल कार्ड,
    • विधवा होने की दशा में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र,
    • राशन कार्ड,
    • बैंक खाते का विवरण
    • जाति प्रमाण पत्र,
    • आवेदक के नाम पर मूल्यांकन प्रति
  • इस योजना के द्वारा गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करने वाले ग्रामीण परिवार को आवास लाभ प्रदान करना है।
  • इस योजना में केवल महाराष्ट्र के स्थाई ग्रामीण परिवार को ही शामिल किया गया है।
  • लाभार्थी बनने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नई बौद्ध श्रेणी के अंतर्गत आना जरुरी है।

महाराष्ट्र घरकुल योजना में आवेदन कैसे करें?

Maharshtra Gharkul Yojana Online Apply के लिए कोई राज्य की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन “Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana” के तहत ही किया जाता है। इसकी प्रक्रिया सरल है:

प्रधानमंत्री घरकुल योजना महाराष्ट्र रमाई आवास योजना में आवेदन कैसे करे?

यदि आप Maharashtra Ramai Gharkul Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो आप नीचेबताये गए तरीके को फॉलो करे। यह प्रोसेस अनुमान है। (Prediction if portal launch)

  • सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।
Gharkul Yojana
  • इस होम पेज पर आपको Ramai Gharkul Yojana Online Registration का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा।
  • फॉर्म खुलेगा।
  • आपको अपना आवश्यक जानकारी प्रदान कर Register करना होगा।
  • सभी जानकारी प्रदान करने के बाद आपको Submit करना होगा।
  • इसके बाद आपको Login करना होगा। डैशबोर्ड ओपन होगा।
  • अपना आवेदन करें।

Maharashtra Gharkul Yojana New List 2023

घरकुल योजना के लाभार्थी एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी सामान ही होते है। आप निचे दिए गए लेख से यह चेक कर सकते है।

FAQs: Maharashtra Gharkul yojana

घरकुल की यादी कैसे देखें?

Gharkul योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा इसके बाद आप New सूची बटन पर क्लिक करके योजना लिस्ट चेक कर पाएंगे।

घरकुल योजना क्या है?

>दोस्तो आपको बता दे महाराष्ट्र सरकार योजना मुख्य तोर पर केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना का एक हिस्सा है।
>योजना में राज्य सरकार की भी हिस्सेदारी है इसलिए योजना महाराष्ट्र राज्य मे घरकुल एवं रमाई आवास योजना के अंतर्गत लागू की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *