Kali Bai Scooty Yojana 2023 List: 10वीं व 12वीं कक्षा के मेरिट लिस्ट

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kali Bai Scooty Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा दशवीं एवं बारहवीं की छात्राओं को मुफ्त स्कूटी योजना 10th-12th Class Free Scooty Yojana के अंतर्गत लाभ दिलाया जा रहा है। यह योजना को महिला साक्षरता दर बढ़ाने एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है।

राजस्थान में Free Scooty देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना, मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाते है। यहाँ हमने दोनों योजना की जानकारी प्रदान की है।

Contents hide

Rajasthan 10th Class Free Scooty Yojana 2023

राजस्थान में कुल साक्षरता दर में महिला साक्षरता दर Census 2011 के अनुसार केवल 52% है वही पुरुषो की संख्या 79 % है। यह संख्या पहले और भी अधिक कम थी। आप इन सारिणी को देख सकते है:

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर

वर्ष 2001 वर्ष 2011
कुल साक्षरता (%)60.4066.11
महिला (%)43.9052.12
पुरुष (%)75.7079.19

राज्य में इसी महिला साक्षरता दर को बढ़ाने एवं उन्हें शिक्षा के लिए अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही Rajshthan Free Scooty Schme प्रारम्भ किये गए।

इस फ्री स्कूटी योजना को लागु कर राजस्थान में जो भी बालिकाएं दशवी, बारहवीं एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है उन्हें लाभ दिलाती है। इन योजना का एक ही उद्देश्य है वह बालिकाओं को सीखा के लिए प्रोत्साहन देना।

RBSE और CBSE से उत्तीर्ण लड़कियों के पास मुफ्त स्कूटी पाने का मौका

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जिसे BSER के नाम से भी जाना जाता है, इस एग्जाम में जो भी लड़किया 75% व अधिक पात्रता के अंतर्गत लड़किया को फ्री स्कूटी दी जाती है।

राजस्थान के किसी भी स्कूल की छात्र जो कक्षा 12 RBSE में न्यूनतम 65% एवं CBSE में न्यूनतम 75% स्कोर प्राप्त की है साथ ही जो वर्तमान में फर्स्ट ईयर रेगुलर कॉलेज की स्टूडेंट हो वे Free Scooty Yojana के लिए मान्य पात्रता प्राप्त करती है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023

KaliBai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana (12th Pass) यह राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021 में प्रारम्भ किया गया था।

योजना के अंतर्गत राज्य के विशेष जाति के लड़कियों को Free Scooty प्रदान की जाती है जो अपने 12th exam में अच्छे मार्क्स से पास हुई होती है

मेधावी (Intelligent) स्टूडेंट के लिए चल रही अन्य दूसरी लाभकारी योजनाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर अनुसूचित जाति (ST) एवं अल्पसंख्यक वर्ग स्टूडेंट हर साल इस Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana द्वारा लाभ पहुँचाया जाता है।

पिछले वर्ष के आंकड़ों अनुसार हजार की संख्या में छात्रा इस योजना के तहत स्कूटी का लाभ प्राप्त की है। योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले के लिए स्कूटी Scooty की संख्या पहले से ही सुनिश्चित की गयी है।

साथ ही अध्ययन के प्रकार : विज्ञान (science), कला (arts), वाणिज्य (कॉमर्स) के लिए अलग-अलग कुल प्रतिशत के आधार पर Free Scooty की संख्या तय की गई है।

लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र प्रोत्साहित करने और उनके माता-पिता द्वारा उच्च स्तर की शिक्षा दिलाने हेतु इस योजना को शुरू किया है।

योजना के अंतर्गत सभी मेधावी जो विश्वास रखती है ,कि वे अच्छा उत्तीर्ण करेंगी उन्हें आवेदन तिथि की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन करना होता है।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023 Details काली बाई स्कूटी योजना लिस्ट

काली बाई भील स्कूटी योजना list 2023

राजस्थान के प्रत्येक जिले के लिए अध्ययन प्रकार के आधार पर स्कूटी की संख्या निश्चित की गयी है। जो इस प्रकार है :

विज्ञानं प्रवाह:

राज्य के प्रत्येक 33 जिलों में विज्ञान प्रवाह के लिए 20-20 स्कूटी प्रदान किये जाएंगे।

अर्ताथ प्रत्येक जिले में से 20 ऐसी मेधावी छात्रा जो इस योजना के लिए आवेदन कर रखी है एवं RBSE Science Result 2022 में 75% से ज्यादा मार्क्स लायी है उन्हें मुफ्त स्कूटी मिलेगी।

इस प्रकार Kali Bai Bhil Yojana 2022 द्वारा साइंस के कुल 660 स्टूडेंट को फ्री स्कूटी प्राप्त हो सकता है।

आर्ट्स प्रवाह

राजस्थान के प्रत्येक 33 जिलों में आर्ट्स प्रवाह के 28-28 स्कूटी प्रदान किये जाएंगे।

अर्ताथ प्रत्येक जिले में से 28 ऐसी मेधावी छात्रा जो इस योजना के लिए आवेदन कर रखी है एवं RBSE Arts Result 2022 में 75% से ज्यादा मार्क्स लायी है उन्हें मुफ्त स्कूटी मिलेगी।

इस प्रकार काली बाई छात्र फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य के Arts Students के 924 स्टूडेंट्स को एक फ्री स्कूटी पाने का मौका है।

कॉमर्स प्रवाह

राजस्थान के प्रत्येक 33 जिलों में कॉमर्स प्रवाह में पढ़ रही मेधावी छात्राों को 3-3 स्कूटी प्रदान किये जाएंगे।

अर्ताथ प्रत्येक जिले में से 3 ऐसी मेधावी छात्रा जो इस योजना के लिए आवेदन कर रखी है एवं RBSE Commerce Result 2022 में 75% से ज्यादा मार्क्स लायी है उन्हें मुफ्त स्कूटी मिलेगी।

इस प्रकार काली बाई छात्र फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य के Arts Students के 99 स्टूडेंट्स को एक फ्री स्कूटी पाने का मौका है।

कालीबाई भील फ्री स्कूटी योजना लिस्ट

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20  328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328

कालीबाई जातिवार स्कूटी वितरण | दिव्यांग छात्रा स्कूटी लिस्ट

कैटेगरीटोटल स्कूटीदिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
SC100010
ST6000  25
EBC60006
Minority75008
TSP Region241213
NON TSP Region249912

10th Class KaliBai Bhil Scooty Registration 2023

यदि आप सभी पात्रता को पूर्ण करते है , तो आपको सबसे पहले आपको SSO ID बनाने की आवश्यकता है। Kalibai Scooty Yojana 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

rajasthan kalibali free scooty yojana
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यह आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in है। यहाँ क्लिक करें।
  • अब आपको होमपेज पर Online Scholarship ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
  • इस पेज पर विभिन्न छात्रवृत्ति योजनायें लिस्ट में KaliBai Bhil Medhavi Chaatra Sccoty Yojana list मिलेगी।
  • इस ऑप्शन पर क्लीक करें। आपको पोर्टल के ओपन करने की डेट्स की डिटेल मिलेगी।

Kali Bai Yojana Register

यदि कालीबाई योजना की तारीख नजिक बताई गयी होगी , तो आप अपना रेगिस्ट्रशन करें।

  • आप विभिन्न छात्रवृत्ति योजनायें पेज पर Scholarship Registration पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आप Rajsthan SSO ID वेबसाइट पर जाएंगे।
  • यहा आपको SSO ID एवं Password डालकर लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड में स्कालरशिप के ऑप्शन में से पुनः रजिस्ट्रेशन करना होगा।

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2023

Devnarayan Chhatra Free Scooty Yojana 2022 के तहत राज्य के पिछड़े वर्ग जैसे बंजारा, लोहार, गुज्जर, राइका एवं रेबारी वर्ग की छात्र को शामिल किया गया है। इस योजना द्वारा इन छात्रा को स्कूटी प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी।

राजस्थान सरकार द्वारा इस देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के तहत कक्षा 12 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही छात्रों को लाभ दिलाया जाएगा। सभी पात्रता प्राप्त बालिका SSO ID द्वारा इसके लिए आवेदन कर सकते है।

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना के द्वारा प्रतिवर्ष हजार छात्राओं को योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए चुना जाता है जो उनकी पात्रता, पिछले वर्ष में आए अंको तथा अन्य मापदंडों के अनुसार किया जाता है।

फिर इन सिलेक्टेड स्टूडेंट को स्कूटी वितरित की जाती है। इसके साथ जिन छात्राओं का नाम देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना में नहीं होता है।

इन सभी स्टूडेंट को जिन्होने Graduation में एड्मिशन लिया है प्रतिवर्ष 10,000 रूपये और Post Graduation को प्रति वर्ष 20,000 रूपये सालाना प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना के पात्रता एवं दस्तावेज़

यदि कोई छात्रा इस योजना का लाभ लेना चाहते है , उन्हें इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तवेज की जानकारी होनी जरूरी है। जो इस प्रकार है :

पात्रता:

  • छात्रा का स्थायी नागरिक होना आवश्यक है।
  • लड़की का 12वीं कक्षा में RBSE व CBSE में एग्जाम दिया होना आवश्यक है।
  • जो 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई है , उन्हें ही लाभ मिलेगा।
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • छात्रा का कॉलेज के प्रथम वर्ष में दाखिला लेना आवश्यक है।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी न करता हो।

आवश्यक दस्तावेज:

  • छात्रा का स्कूल आईडी /बोनोफिएड
  • प्रमाण पत्र Exam Result
  • जाति प्रमाण पत्र

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

devnarayan free scooty yojana
  • सर्वप्रथम आप राजस्थान SSO वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Login ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
  • यदि रजिस्टर नहीं किया है , तो आप पहले SSO Registration करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस टैब पर आपको Department Name के ऑप्शन में जाए एवं Devnarayan Free Scooty Distribution पर क्लीक करना होगा।
  • एक Free Scooty Registration Form खुलेगा।
  • इसमें पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।
  • इस प्रकार आप का आवेदन पूरा होगा।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान 2023

Medhavi Chhatra Free Scooty Yojana यह भी देवनारायण के सामान ही है , परन्तु यह केवल मेधावी छात्रा के लिए ही मान्य है। मेधावी का अर्थ इंटेलीजेंट होता है , अर्ताथ योजना के अंतर्गत केवल मेधावी जो कि पढाई में खूब अच्छी होती है उन्हें ही लाभ प्रदान किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति की लड़किया ही फ्री स्कूटी स्कीम का लाभ ले सकती है। योजना की एक विशेषता यह है, कि इसके अंतर्गत विवाहित छात्रा भी योजना का लाभ ले सकती है।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 10वीं एवं 12वीं दोनों छात्रा को शामिल किया गया है। ये लड़किया सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा होनी आवश्यक है।

जो भी छात्रा RBSE राजस्थान बोर्ड के अंतर्गत 75 से अधिक स्कोर पाती है छात्रा को फ्री स्कूटी प्रदान की जायेगी। इसके लिए आवेदन आपको जनवरी से मार्च महीने के बीच के दिनों में करना होता है।

योजना के अंतर्गत कुल आवेदन में से केवल 24 पात्र छात्रा का चयन किया जाता है। ये छात्रा SSO Rajsthan से अपना आवेदन कर सकती है।

मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना के पात्रता एवं दस्तावेज़

यदि कोई मेधावी छात्रा योजना का लाभ लेना चाहते है , उन्हें इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी होनी जरूरी है। जो इस प्रकार है :

पात्रता:

  • छात्रा का राजस्थान का स्थायी नागरिक होना आवश्यक है।
  • लड़की का 12वीं कक्षा में RBSE अथवा CBSE में परीक्षा दिया होना आवश्यक है।
  • जो 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक स्कोर से उत्तीर्ण हुई है , उन्हें ही लाभ मिलेगा।
  • परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख सेअधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रा ने कॉलेज के प्रथम वर्ष की रेगुलर छात्रा के रूप में एडमिशन लिया है।

आवश्यक दस्तावेज:

  • इंटर मीडिएट सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • ST-SC सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • बोनोफिएड सर्टिफिकेट

सारांश

मिटो हम सभी ने जाना Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के बारे में हमें उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको जानकारी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे ताकि दुसरो को भी जानकरी प्राप्त हो सके और आपका नाम आया क्या कमेंट कर जरूर बताएं धन्यवाद्!

FAQs: Kali Bai Scooty Yojana

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana लाभार्थी सूची कैसे देखे?

आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से देख सकेंगे हमने देखने की प्रक्रिया बताई है |

Kali Bai Scooty Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana की आधिकारिक वेबसाइट ये hte.rajasthan.gov.in है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *