Ration Card Download

Ration Card Download : ई राशन कार्ड 2024 डाउनलोड

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ration card download 2024| राशन कार्ड डाउनलोड | डाउनलोड राशन कार्ड | Ration Card Download 2023

दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि हर घर में राशन कार्ड होता है राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके साथ सथ सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है जैसे कि फ्री में राशन, मिट्टी का तेल, चावल, केरोसिन ऐसी बहुत सी सामग्री सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है इसे नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को यह सुविधा को प्रारंभ किया गया है और इन सभी सेवाओं की जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं

Ration Card Download

यदि आपने राशन कार्ड पहले से आवेदन कर चुके हैं तो आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपने राशन कार्ड नहीं बनाया है तो आप राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करें फिर इसके पश्चात आप ही राशन कार्ड 2023 डाउनलोड कर पाएंगे राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने नीचे आर्टिकल पर बताया है

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि ई राशन कार्ड 2024 डाउनलोड (e ration card download) के माध्यम से सभी नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है वह विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से उठा सकते हैं इससे पहले यदि आपने Ration card नहीं बनाया है तो आप सरकारी राशन की दुकान पर अपने दस्तावेज जमा करके राशन कार्ड बनवा सकते हैं और डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है आओ नीचे आर्टिकल पर जानते हैं-

Ration Card Download overview

आर्टिकल का नाम ई राशन कार्ड डाउनलोड
विभागखाद्य विभाग
वर्ष2024
लाभार्थीसभी राशन कार्ड के धारक
डाउनलोड प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध
आधिकारिक पोर्टलhttp://nfsa.gov.in/

e ration card (ई राशन कार्ड) के लाभ

ई राशन कार्ड 2024 के तहत सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने की अनुमति प्राप्त होती है एवं राशन कार्ड के लाभ निम्नलिखित हैं और जाने-

  • राशन कार्ड का एक मुख्य फायदा वह एक गृहस्ती दस्तावेज होता है।
  • राशन कार्ड से अपनी पहचान का प्रारूप के काम में आता है।
  • सरकारी दफ्तरों एवं आय जाति निवास बनाने हेतु काम होता है।
  • ई राशन कार्ड से आप मुफ्त फ्री में राशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • राशन से जुड़ी कुछ सामग्रियां गेहूं चावल तेल एवं दाल आदि।
  • ई राशन सभी परिवारों के नाम होंगे उसी के हिसाब से आपको राशन मुहैया कराया जाता है।
  • सभी सदस्यों के नाम होने से आपको ज्यादा से ज्यादा राशन प्राप्त होता है।
  • यह थे राशन कार्ड के फायदे।

ई राशन कार्ड 2024 डाउनलोड ऐसे करें

दोस्तों यदि आप नए राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आपको राशन कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं एवं चेक कर सकते हैं और राशन नहीं प्राप्त हुआ है तो आप यह स्लिप लेकर अपना राशन अपने राशन की दुकान पर जाकर ले सकते हैं आइए जानते हैं कि राशन कार्ड 2024 डाउनलोड कैसे करें-

  • Ration card download करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट view ration card detail on state portal क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाते हैं |
nfsa up gov in
  • यहां पर आपको अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है।
  • राज्य सेलेक्ट करते ही अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
ration card online download
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको डिस्टिक सिलेक्ट करना होगा।
  • जो भी आपका जिला है उस पर क्लिक करें।
e ration card online download
  • अब आपको रूरल और कुर्बान क्षेत्रों का चयन करना होगा।
e ration card online
  • अब आपको ब्लॉक अपना चुनना होगा।
  • ब्लॉक चुनने के पश्चात अब आपको अपनी पंचायत का नाम सिलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको अपना गांव का नाम सेलेक्ट करना।
  • समस्त गांव की लिस्ट आपको देखने को मिलेगी।
  • जैसे ही आप गांव पर क्लिक करेंगे तो राशन कार्ड संख्या एवं राशन कार्ड टाइप राशन कार्ड होल्डर का नाम फादर नाम लेकिन आपको राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर लेना है
Ration card download 2023
  • जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने राशन कार्ड की सभी विवरण आपके सामने देखने को मिलेगी
  • और फोटो सहित राशन कार्ड संख्या एवं राशन कार्ड के लाभार्थियों के नाम सठगभी देखने को मिल जाएंगे।
  • इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज हैं इस तरीके से आप राशन कार्ड डाउनलोड (ration card download) कर लेते हैं।

स्टेट वाइज ई राशन कार्ड डाउनलोड – State wise e ration card download

\

http://khadya.cg.nic.in/
Assam (असम)http://rcms.assam.gov.in/
Gujarat (गुजरात)http://ipds.gujarat.gov.in/
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)http://arunfcsgov.in/
Haryana (हरियाणा)https://hr.epds.nic.in/HRY/epds/?publicreport=REPORTS#
Jharkhand (झारखंड)http://aahar.jharkhand.gov.in/
Delhi (दिल्ली)http://nfs.delhi.gov.in/
Karnataka (कर्नाटक)http://ahara.kar.nic.in/
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)http://epos.mp.gov.in/
Meghalaya (मेघालय)http://164.100.128.97/MEGHALAYA_PDS/
जम्मू कश्मीरhttps://jk.epds.nic.in/JK/epds/?publicreport=REPORTS#
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)http://epds.co.in/
Nagaland (नागालैंड)http://164.100.129.176/rcmsnl/Show_Reports.aspx?RID=104
Kerla (केरल)http://civilsupplieskerala.gov.in/
Punjab (पंजाब)http://ercms.punjab.gov.in/
Maharashtra (महाराष्ट्र)http://rcms.mahafood.gov.in/
Manipur (मणिपुर)http://rcms.mahafood.gov.in/
Mizoram (मिजोरम)http://164.100.128.97/MIZORAM_PDS/
Telangana (तेलंगाना)http://epds.telangana.gov.in/
Odisha (उड़ीसा)http://pdsodisha.gov.in/
पांडुचेरीhttp://pdsswo.py.gov.in/
Rajasthan (राजस्थान)http://pdsswo.py.gov.in/
Tripura (त्रिपुरा)http://epdstr.gov.in/
Tamil Nadu (तमिल नाडू)http://tnpds.gov.in/
Uttrakhand (उत्तराखंड)http://rcmspds.uk.gov.in/
West Bengal (पश्चिम बंगाल)202.61.117.98/(S(gli1hd4ifmxzmayu31m2lxd5))/RCCount_District.aspx

FAQs: Ration Card Download

e ration card download कैसे करे?

राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है |

राशन कार्ड का नंबर कैसे निकाले?

राशन कार्ड लिस्ट देख एवं डाउनलोड करने के साथ साथ राशन कार्ड नंबर भी निकल सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *