E nam

e nam Portal: ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण @enam.gov.in Portal

Central Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

e Nam login | e Nam mandi list | e Nam scheme | e Nam portal | ई-नाम स्कीम | ई नाम | e nam mandi list | e nam full form | e-nam gov in

दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर इनाम पोर्टल (e nam Portal) पर रजिस्ट्रेशन एवं डाउनलोड ऐप कैसे करें एवं लाभ क्या मिलेगा और यह स्कीम क्या है? इनाम पोर्टल पर मंडियों को क्यों इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक से बताया है और किसानों को लाभ किस प्रकार से मिल रहा है, और मिलेगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

ई-नाम क्या है (what is e nam)

e nam mandi list: सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं, नयी-नयी योजनाओं का आरम्भ करते रहते है जैसे की किसानो के लिए एक योजना है “किसान सम्मान निधि योजना” और किसानों को ध्यान में रखते हुए ही मोदी सरकार (Government of India) ने नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानी ई-नाम स्कीम (e-Nam Scheme) की शुरुआत की है, जिससे किसानी एवं खेती-कृषि उत्पादों के कारोबार से जुड़े 1.68 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं |

ई-नाम

आपको बता दें कि साल 2017 तक ई-मंडी से सिर्फ 17 हजार किसान ही जुड़े थे। ई-नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है | जो पूरे भारत में मौजूद Agry Product Marketing कमेटी को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करती है | इसका मकसद सिर्फ ये है एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक बाजार उपलब्ध करवाना है | इससे फायदे को देखते हुए किसान तेजी से इसके साथ जुड़ रहे हैं. देश के 18 राज्यों में इसका प्रारम्भ हो रहा है |

eNam
eNam

जोड़ी गई हैं देश की 585 मंडियां इंटरनेट से ई-नाम (e-Nam Scheme) के तहत देश के विभिन्‍न राज्‍यों में स्थित कृषि उपज को इंटरनेट के जरिए से मंडी को जोड़ा गया है | इसका टारगेट यह है कि पूरा देश एक मंडी क्षेत्र बने | अगर फतेहपुर का कोई किसान अपनी उपज बिहार में बेचना चाहता है, तो उसके लिए कृषि उपज को लाने-ले जाने और मार्केटिंग करना आसान हो गया है |

e-nam full form

e-nam का full form e-National Agriculture Market है।

eNam Portal – ई-नाम (Overview)

योजना नाम eNam पोर्टल
लाभार्थी देश के किसान
स्टेटस Active
Call us (Helpline Number)1800 270 0224
विभाग कृषि मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइट https://www.enam.gov.in/

e nam रजिस्ट्रेशन के lदस्तावेज़ (पात्रता )

  1. योजना का लाभ देश के केवल किसान उठा सकते है ।
  2. आधार कार्डj
  3. पहचान पत्र
  4. बैंक पासबुक
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

e nam Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कैसे करे?

  • आवेदक को इ नाम को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम  पेज पर आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आपको इस ऑप्शन पर Click करना होगा ।
e Nam registration
  • ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके Computer schreen पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा और जिसमें से आपको पूछी गई जानकारियां भर देन नहीं होगी जैसे कि नाम जन्मतिथि आधार नंबर बैंक आदि की जानकारी एवं कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • सभी जानकारियां बनने के पश्चात सबमिट बटन पर click करें।
e-NAM registration
  • सम्मिलित होने के पश्चात जमा किए गए आवेदन को प्रिंट आउट निकाले।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात किसान मंडियों में अपने कृषि उत्पादन ओं को बेचने और खरीदने हेतु लॉगइन बटन पर क्लिक करें इसके लिए आपको अपने पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा ।
  • जैसे ही आप लोग इन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड एवं कैप्चा कोड पर लॉग इन करना है तो आप इस तरीके से आप आवेदन कर एवं लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
  • और फिर भी यदि आपको लॉग इन करने में समस्या आती है तो हम नीचे आजकल पर लोडिंग करने की प्रक्रिया बता रखी है उसे देख कर भी आप लॉगइन कर सकेंगे।

ई नाम पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप click करेंगे तो आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • पेज पर लॉगिन हेयर के बटन पर click करें।
e nam Login
  • अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब यहां पर पूछी गई जानकारी भरनी है जैसे कि यूजर नेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है।
e nam Login kaise kare
e nam Login kaise kare
  • इस प्रकार से आप पोर्टल पर लॉगइन कर पाएंगे।

ई नाम मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • ईनाम मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  • अब आपको सर्च बॉक्स पर E-Nam एंटर बटन पर क्लिक कर देना |
  • अब आपको सर्च बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • आपको सबसे पहले ऊपर ईनाम(E-Nam) दिख रहे ऐप को क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर लेना है जैसे ही आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा ईनाम पोर्टल ऐप।

e Nam Registration – ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होंगे तो क्या हो जाएगा और होम पेज में दिख रहे हैं मैनुअल की विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पेमेंट के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • जैसे क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने नया तेज होकर होगा जिसमें से पूछी गई जानकारियां सभी भरनी होगी।
  • उसके पश्चात PAY के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इस तरह से आप इनाम ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

डेसबोर्ड चेक एवं देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप होम पेज पर आ जाते हैं और यहां दिख रहे डैशबोर्ड के विकल्प पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने मिलने प्रकार के विकल्प देखने को मिल जाएंगे और यह इ-नाम पोर्टल द्वारा सर्विसेस प्रदान की जाती है।
    • स्टेट यूनिफाइड लाइसेंस(state unified licence)
    • ई नाम एमआईएस(E-nam MIS)
    • लाइव ट्रेड(Live Trade)
    • नाम रिपोर्ट(Nam Report)
    • ट्रेडिंग डिटेल्स(Trading Details)
    • स्टेकहोल्डर डाटा(stakeholder data)
    • ReMS PRICE dissemination
    • Agmark net price dashboard
    • E-nam live price information
  • ए सारे विकल्प आप की सुविधा हेतु उपलब्ध है आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प को क्लिक करें और पूछी गई जानकारियां भर के जैसे आप सबमिट करेंगे तो आप की सभी जानकारियां एवं सुविधाएं कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएंगी।

शिकायत / ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सर्वप्रथम अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप होम पेज पर आते हैं तो आप कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • If you have grievance click here के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आप को open new ticket के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको अपना यूजरनेम एंड पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको साइन के विकल्प पर क्लिक करते ही सामने ग्रीवेंस फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस फोन पर जिस भी प्रकार की समस्या आती है आपको दर्ज कर देनी है और अपलोड के बटन पर क्लिक कर देना इसे अपलोड हो जाएगा आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना होगा इस तरीके से आपका शिकायत दर्ज हो जाता है।

e nam mandi list

FAQs: ईनाम पोर्टल क्या है? (प्रश्नोत्तर)

पूछे गए कुछ सवाल जवाब जो अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाते हैं एवं ढूंढे जाते हैं।

ईनाम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इनाम पोर्टल (E Nam Portal) की आधिकारिक वेबसाइट ये है – https://www.enam.gov.in/web/

E Nam Full form क्या है?

इनाम का फुल फॉर्म National agriculture market है।

What are the benefits of eNAM?

Best Price Realization For Producers. Reduced Transaction Cost For Buyers.

ई-नाम पोर्टल में शिकायत कैसे करे?

शिकायत करने के लिए कांटेक्ट अस के विकल्प पर जाये और हेल्पलाइन नंबर्स से शिकायत करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *