दिल्ली रोजगार मेला 2022 रजिस्ट्रेशन | Delhi Rojgar Mela Apply Online | Delhi Rojgar Mela List In Hindi | Delhi Rojgar Mela 2022 Online Registration | Delhi Rojgar Yojana | रोजगार बाजार app | delhi rojgar
दिल्ली रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : हेलो दोस्तो आज हमेशा हटकर में Delhi Rojgar mela Portal 2021 से सम्बन्धित जानकारी के बारे में बताएंगे । रोजगार मेला योजना का आयोजन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने शुरू किया है ।
Delhi Rojgar के तहत सभी शिक्षित हजारों लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाएगा । दिल्ली सरकार द्वारा सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए दिल्ली रोजगार मेला ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है । ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बेरोजगार युवा नौकरी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
दिल्ली रोजगार मेला 2022
Job Fair Portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा Job Seekers दिल्लीः ऑफिशियल वेबसाइट jobfair.delhi.gov.in या degs.org.in/jobfair पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं । सभी आवेदकों से निवेदन है कि इस योजना गार मेला में उनकी योग्यता अनुसार उनको नौकरी मिल पाएगी ।
दिल्ली सरकार हर साल मेगा जॉब फेयर का आयोजन करती है जहां लाखों छात्रों का भाग लेना होता है । इस योजना के अन्तर्गत सभी वर्ग के व्यक्ति पंजीकृत ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं ।
UP Rojgar Mela 2022
Delhi Rojgar Bazar Portal Registration Process
delhi gov. -दिल्ली सरकार द्वारा मुख्य अहम रोज़गार योजना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी जॉब सीकर्स के लिए रोज़गार और सर प्रदान करने के लिए रोजगार बाजार योजना नामक वेबसाइट जारी की है । इस योजना में किसी को रोजगार देना हो तथा नौकरी ढूंढ़ने हो आदि का काम करती है ।
इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी ढूंढने तथा तलाशने वाली कम्पनियां अपना पंजीकरण करा सकेंगी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ।
इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी खोजने वाले लाभार्थियों को बहुत मददगार साबित होने वाला है क्यूंकि उन्हें कहीं जाने की ज़रुरत नहीं वो अपने मोबाइल तथा लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे चेक कर पाएंगे ।
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021। PM Berojgari Bhatta Scheme 2021,True or Not
रोजगार मेला के लिए आवश्यक दस्तावेज
Requird Documents For Delhi Rojgar Mela 2021 – दिल्ली नौकरी मेला के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है
आवेदक दिल्ली का मुख निवासी होना चाहिये | आधार कार्ड |
शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र | पहचान पत्र |
4 पासपोर्ट साइज फोटो | मोबाइल नम्बर |
- PM Modi Yojana 2021 | Pradhan Mantri Yojana list 2021-22,सरकारी योजना लिस्ट
- Delhi Ration card Apply Online 2021-22
- Vridha Pension Yojana Apply Online 2021-22
Overview Of Delhi Rojgar Mela Portal 2022
Lunched by | Delhi Gov. Rojgar Mela |
योजना का नाम | दिल्ली रोजगार मेला योजना |
योजना की श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
आवेदन की तारीख | उपलब्ध है |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | Official Website |
Last Date For Apply | Not Declear |
Delhi ration card 2022 online apply
दिल्ली रोजगार मेला 2022ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली रोजगार मेला 2022 में जो भी लाभार्थी लाभ लेना चाहता है तथा रोजगार प्राप्त करना चाहता है तो दिल्ली रोजगार मेला के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नीचे दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर के ।
स्टेप 1: रोजगार पोर्टल में आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा तथा ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात आपको होमपेज दिखेगा ।
- होम पेज पर आपको जॉब सीकर पर सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

स्टेप 2: मोबाइल नंबर तथा आवेदक की पूछी गयी जानकारी को भरे-
- पूछी गई जानकारियां जैसे कि नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, तथा जिस क्षेत्र के निवासी हों आदि विवरण भरना है ।
- इसके पश्चात योग्यता Certificate Number तथा यूनिवर्सिटी का नाम इत्यादि भरना है ।
- तथा आपको अपने बारे में अपनी इन्फोर्मेशन भरनी होगी (skill Information)
- Fitness Physical फोटो अपलोड कर सकते हैं तथा Accept पर क्लिक करके सबमिट बटन दबाएं ।
- आपका पंजीकरण फार्म सम्पूर्ण रूप से सफल हो गया है- Massege Conformation is Compalitly.
दिल्ली रोजगार पोर्टल पर किस तरह की नौकरी पा सकेंगे?
सभी दिल्ली निवासियों को पता हो होगा सरकार रोजगार पोर्टल पर सरकारी नौकरी की तरह तरह की योजनाए उपलब्ध होती रहती है जो की सरकारी पोर्टल पर देख सकते है | रोजगार बाजार पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के लिए अनेको प्रकार की नौकरी प्रदान कराई जाती है जिनमे से कुछ के नाम हमने निचे उपलब्ध कराये है –
- कन्स्ट्रक्शन
- दर्जी / डिजाइनर
- इवेंट मैनेजमेंट
- Fitness traner
- चालक (Driver)
- कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
- Accountent
- कंटेंट लेखक (Content Writer)
- रसोइया / बावर्ची
- ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
- केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
- गोदाम / रसद
- वेटर / स्टूवर्ड
- शिक्षा
- बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
- देलवरी
- ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
- चपरासी
- वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
- ग्राफिक / वेब डिजाइनर
- एचआर / एडमिन
- कानूनी
- सुरक्षा कर्मी
- विनिर्माण
- कन्स्ट्रक्शन
- दर्जी / डिजाइनर
- इवेंट मैनेजमेंट
- Fitness traner
- चालक (Driver)
- कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
- Accountent
- कंटेंट लेखक (Content Writer)
- रसोइया / बावर्ची
- ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
- केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
- गोदाम / रसद
- वेटर / स्टूवर्ड
- शिक्षा
- बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
- देलवरी
- ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
- चपरासी
- वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
- ग्राफिक / वेब डिजाइनर
- एचआर / एडमिन
- कानूनी
- सुरक्षा कर्मी
- विनिर्माण
- नर्स / वार्ड बॉय
- रिसेप्शनिस्ट
- होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली
- बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
- आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
- लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
- प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर
- All ITI Based Works
- सैनिटेशन / सफाईकर्मी
- Home Guards
- नर्स / वार्ड बॉय
- Resepsnisht
- होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली
- बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
- आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
- लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
- प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर
- All ITI Based Works
- सैनिटेशन / सफाईकर्मी
दिल्ली रोजगार मेला आवेदन फार्म Update
यदि अब रोजगार मेले में अपनी प्रोफाइल को सम्पादित किया है तथा अपडेट करना चाहते हैं तो सरल तरीके से आप कर सकेंगे हमारे नीचे दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके ।
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं तथा जॉब सीकर प्रोफाइल को एडिट या अपडेट करने पर क्लिक करें ।
- direct Link



- निम्नलिखित विवरण दर्ज कर के process को पूरा करे।
- पंजीकरण संख्या नंबर डाले।
- मोबाइल नंबर ,captcha भरकर Submit पर क्लिक करे।
दिल्ली रोजगार मेला के लाभ
- इस योजना का लाभ बेरोजगार युवा प्रदान कर पाएंगे ।
- राज्य के सभी युवाओं को उनके शैक्षिक योग्यता अनुसार इन कोई नौकरी प्रदान करवाना ।
- इस योजना के तहत सभी लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा । इस पोर्टल के माध्यम से प्राइवेट कम्पनियां नौकरी करने का अवसर प्रदान करती हैं ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए खाली जगहों पर भर्ती श्रेणी योग्यता आदि सभी शामिल करने होंगे ।
- दिल्ली रोजगार मेले में आने वाले सभी कंपनियों को सबसे पहले खाली जगहों की जानकारी देनी होगी ।
For HelpLine Number: 011-22389393/011-22386022
दिल्ली रोजगार मेला Employer Registration कैसे करे?
जो दिल्ली रोजगार मेले के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वह दिए गए चरणों के द्वारा Online Mode Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले दिल्ली रोजगार मेला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपको Employer का ऑप्शन दिखाई देगा |
- आपको इस ऑप्शन का चयन करने के बाद Employer Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने new Page Open जायेगा |
- इस पेज में आपको एक Registration Form दिखाई देगा।
- जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: – संगठन, सेक्टर, कार्यालय का पता, पंजीकृत, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को भर देना है।
- सभी पूछी गयी जानकारियों को भरने के बाद आपको “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका Employer Registration पूरा हो जायेगा।
दिल्ली रोजगार पोर्टल Contact Details
- Directorate of Employment
- Govt. of NCT of Delhi
- IARI Complex,Pusa
- New Delhi-110012
- Email: [email protected]
- For Help :011-22389393/011-22386022 (Mon-Fri;10:00AM-6:00PM)
- You can also find same details from official website
Read Post :
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | Mudra Loan Bank List | Mudra Loan Online Apply
आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 Aatmanirbhar 3.0 Application Form
FAQs
उत्तर: जी हाँ, आप हेल्पलाइन नंबर 011-22389393/ 011-22386032 और ईमेल ID [email protected] के माध्यम से दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में संपर्क करे ?
उत्तर: रोजगार पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण जानकारी हमने पहले ही Article में बता रखी है। जिसकी मदद से आप Delhi Rojgar Portal में आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है।
उत्तर: इस पोर्टल पर दिल्ली का स्थाई निवासी जो कोई भी रोजगार की तलाश कर रहा है वह आवेदन कर सकता है।