bihar ration card epds

बिहार राशन कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन Bihar Ration Card

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के इस लेख में हम आपको Bihar Ration Card Apply Online के विषय में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है।राशन कार्ड क्या है, आपके राज्य के लिए राशन बिहार राशन कार्ड का वितरण आदि की एक अच्छी जानकारी साझा करेंगे।

साथ ही हम आपको EPDS Bihar के साथ राशन कार्ड को आसानी से Online प्राप्त करने की विधि भी बताएँगे।

आप कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े, इससे आप अपनी पात्रता जान सकते है एवं अंत में आप स्वयं लाभ प्राप्त कर सकते है एवं एक सही जानकारी के साथ दुसरो के लिए मदद स्वरुप बन सकते है।

Contents hide

Bihar Ration Card 2023 Apply करने के लाभ

राशन कार्ड यह कार्ड धारक को विभिन्न मुख्यतः दो तरीके से लाभ पहुंचता है :

रियायती दर पर आनाज पाने में

  • यदि आपके पास राशन कार्ड है, तो आप अपने लिए कम दाम पर राशन पा सकते है।
  • आप राशन के रूप में गेहूं, चावल, चीनी एवं तेल को रियायती दर पा सकते है।
  • ये राशन आप आसानी से नजदीकी PDS से ले सकते है।
  • आपका एक बचत रूप में मदद करता है।

पहचान पत्र के रूप में

  • आप राशन कार्ड का उपयोग एक पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है।
  • राशन कार्ड आपके नाम के साथ आपके पते का भी एक प्रूफ होता है।
  • यह एक ऑफिसियल डॉक्यूमेंट के रूप में कार्य करता है।

बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप बिहार में अपना राशन कार्ड बनाना चाहते है, तो आपको निम्न दस्तवेज की आवश्यकता पद सकती है।

  • परिवार सदस्य का आधार कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • घर का पते का प्रूफ
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • शहर में एक लाइट बिले का ज़ेरॉक्स आदि

EPDS Bihar 2023: Bihar Ration Card Portal

EPDS Bihar Online

EPDS Bihar अथवा Bihar Ration Card Management System जिसे Jan Vitran Ann (JVA) भी कहा जाता है,यह एक ऑनलाइन पोर्टल है।

इसका कार्य NFSA के तहत आने वाले पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने के लिए एक Bihar Ration Card Online एप्लीकेशन भूमिका आधारित आवेदन विकसित किया गया है।

यह प्लेटफार्म आपको निम्न सुविधा प्रदान करता है।

  • लाभार्थी का नया राशन कार्ड बनाने
  • मौजूदा राशन कार्ड को सुधारने
  • राशन कार्ड को सरेंडर करने
  • राशन कार्ड को डाउनलोड करने
  • नई बिहार राशन कार्ड लिस्ट देखने में

Bihar Ration Card Online Apply 2023 बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया खूब ही सरल है। आप आसानी से User Manual के उपयोग से ऑनलाइन राशन कार्ड बना सकते है।Bihar Ration Card Application के लिए इन सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा:
>Registration Login
>Add Applicant Details
>Add Member Details
>Upload Documents (All documents should be self-attested)
>Final Submissio

1. EPDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

  • सबसे पहले आप बिहार राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर आप RC Online के ऑप्शन में Apply For Online RC पर क्लिक करें।

2. अपना EPDS Bihar Registration करें

  • To Register Click Here par clआपको अपना Aadhaar Numbar, District एवं Pincode को एंटर करना होगा।
  • अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा, इसके बाद आपको कॅप्टचा पूरा करना होगा।
  • जैसे ही आप कॅप्टचा पूरा करते है , आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • ओटीपी को दर्ज करें , आपको 10 अंक का Login Id प्राप्त होगा।

3. EPDS Bihar Login करें

  • जब आप JVA Registration को पूर्ण कर लेते है, तो उसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाता है।
  • इसके लिए आप Back to login पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको अपना लॉगिन आईडी एवं बनाये गए पासवर्ड को दर्ज कर लॉगिन होना होता है।
  • अब आप डैशबोर्ड पर पहुँचते है।

4. डैशबोर्ड में EPDS Bihar New Ration Card पर क्लिक करें

  • जब आप epds bihar पर रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन करते है , तो आप डैशबोर्ड पेज पर पहुँचते है।
  • यहाँ आपको New Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • साथ ही शहर(Urban) अथवा गांव(Rural) भी चुनना होता है।
  • अब Applicant Form एवं Applicant Member Form को ।

5. अब आप Online Applicant Form भरें

EPDS Bihar Online Applicant Form
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपने घर के मुखिया की जानकारी Applicant Form में भरनी होती है।
  • आपको “घर का पता एवं खुद की जानकारी” आदि जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा:
    • व्यवसाय
    • आय का स्त्रोत
    • इनकम सर्टिफिकेट नंबर

6. Online Applicant Member Form भरें

EPDS Bihar Online Applicant Member Form
  • इस फॉर्म में आप अपने परिवार के सभी सदस्य जिन्हे आप राशन कार्ड के साथ जोड़ना चाहते है , उनका विवरण देना होता है।
  • आपको सदश्यो के विवरण में उनसे रिश्ते को दर्शाना होता है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर प्रक्रिया को पूर्ण कर देना होता है।

7. Necessary Documents को अपलोड करें

EPDS Bihar Upload Documents:
  • जब आप बिहार राशन कार्ड के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूर्ण कर लेते है , तो आपको अपना ऑफिसियल डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है।
  • यहाँ आपको निम्न सभी दस्तावेज को अपलोड करना होता है।
  • परिवार के सदस्य का पासपोर्ट साइज फोटो (दिए गए सदस्य के लिए एक-एक) आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो (स्वच्छ एवं सफ़ेद पेज पर किया हुआ) एक ही पीडीऍफ़ फाइल में जुड़ा निम्न दस्तावेज (सेल्फ अटेस्टेड पीडीएफ कॉपी) अपलोड करें
    • बैंक पासबुक का पहला पेज (जहां आवश्यक विवरण होता है )
    • आवासीय प्रमाण
    • प्रतेय सदस्य का आधार कार्ड

8. Final Form को Submit करें

Application Final Submission Form
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के बाद final submission करना होता है।
  • आप इस पेज पर आवश्यक शर्तो को हाँ अथवा न में चुनना होगा।
  • (शर्त ध्यान से पढ़े) नॉट करें इस सबमिशन के बाद आप कोई सुधार नहीं कर सकते है।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एस.एम.एस प्राप्त होता है , जिसमे आपको आवेदन आईडी (Registration ID) प्राप्त होती है।

Bihar Ration Card Application Status Check 2023

आपने अपना बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रखा है , तो आप आसानी से अपनाआवेदन की स्तिथि चेक कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड आवेदन स्तिथि जांचने की दो प्रक्रिया है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की स्तिथि में (Login-Dashboard)
  • ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने की स्तिथि में (RTPS Number)

Login Dashboard द्वारा आवेदन स्तिथि जांचे

check application status for ration card online

यदि आपने बिहार राशन कार्ड के लिए स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है , तो आप इस प्रक्रिया से आसानी से अपना आवेदन स्तिथि जाँच सकते है।

  • सबसे पहले आप बिहार राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आप Login ऑप्शन पर क्लिक करें। आप लॉगिन पेज पर पहुँचते है।
  • यहा आप Login As में Vendor का चयन करें।
  • User Id दर्ज करें , यह वही LoginID है,जो आप रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त किया था।
  • अब आप पाना Password दर्ज करें।
  • अंत में आप कॅप्टचा कोड दर्ज कर Login पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने Dashboard में प्रवेश करते है।
  • यहाँ आपको My Application Status ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इस प्रकार आप अपना आवदेन स्तिथि जांच सकते है।
  • यदि आप का स्टेटस पूर्ण हो गया है अर्ताथ रजिस्ट्रेशन के 15 दिन पूर्ण हो गया है , तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

RTPS Number द्वारा आवेदन स्तिथि जांचे

यदि आप ने बिहार राशन कार्ड के लिए अप्लाई ऑफलाइन विधि द्वारा अपने जिले/पंचायत के नजदीकी केंद्र से आवेदन किया है।

एवं आप जानना चाहते है , की आप का राशन कार्ड कब तक प्राप्त होगा अथवा आप अपने राशन कार्ड के आवेदन की स्तिथि जांचना चाहते है , तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन epds bihar की वेबसाइट से जान सकते है।

इसके लिए आप निम्न निर्देशों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप बिहार राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर RC-Print ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Application Status पर क्लिक करें।
bihar ration card application status with rtps number
  • यहाँ आवेदन की स्तिथि जांचने के लिए आप निम्न विकल्प पूर्ण करें।
    • जिला का नाम
    • अनुमंडल का नाम
    • RTPS संख्या – Registration Slip पर पाया जाता है, को दर्ज करें।
  • अंत में Show बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपका राशन कार्ड का स्टेटस प्रपात होगा।
  • आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
RTPS का पूरा नाम Right To Public Service है ।यह आपको जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जो कुछ भी इस सेवा के माध्यम से लागू होता है, उसके लिए एक ID संख्या प्रदान करता है ।जब भी आप इन प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करेंगे तो आपको एक नंबर दिया जाएगा। यह नंबर आवेदन पंजीकरण फॉर्म पर पाया जा सकता है। यह नंबर RTPS संख्या है।

Bihar Ration Card List 2023 बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें @epds.bihar.gov.in

यदि आप ने पहले से बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है। साथ ही आपने अपना आवेदन स्तिथि भी जांच लिया है , तो आप अपना नाम Bihar Ration Card List के लिए भी जांच सकते है।

यह कार्य बहुत सरल है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोबाइल से भी किया जा सकता है। यह इस प्रकार होता है :

  • सर्वप्रथम आप बिहार राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज पर RCMS-Ration Card Management System Report पर क्लिक करें।
rcms report for bihar ration cad district wise
  • यहाँ आप अपना जिला District चुने एवं Show पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लिस्ट Rural एवं Urban खुल आएगा।
  • आपके अनुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Report On Block पेज पर पहुँचते है। यहाँ आपको अपने Block का चयन करना होता है।
rcms report for bihar ration card block wise
  • जब आप अपने ब्लॉक का चयन करते है , उसके बाद आप को अपने Panchayat का चयन करना होता है।
bihar ration card rcms report for panchayat
  • जब आप अपना पंचायत का चयन कर लेते है , तो अगले पेज आपको village गांव का चयन करना होता है।
get bihar ration card list
  • अब जब आप अपने गांव का चयन कर लेते है , तो आपके सामने एक लिस्ट आती है जिसे Bihar RC List कहते है।
bihar ration card list
  • इसमें आपको निम्न जानकारी प्राप्त होती है।
    • राशन कार्ड नंबर
    • कार्ड का प्रकार
    • राशन कार्ड धारक कर नाम
    • पिताजी का नाम
    • परिवार सदस्यों की संख्या
    • FPS डीलर का नाम एवं FPS-Code

बिहार राशन कार्ड 2023 [Bihar Ration Card 2023]

राशन कार्ड एक प्रकार का Official Document है जो भारत के सभी राज्य सरकारों द्वारा केवल उन नागरिको को दिया जाता है जो NFSA एक्ट के अंतर्गत शामिल है।

यह राशन कार्ड आज आपके डेली लाइफ में कई बार एक प्रकार के पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग होने लगा है। अतः राशन कार्ड यह एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

राशन कार्ड में सम्मलित शब्द राशन (Ration) का अर्थ सैनिक, नाविक अथवा नागरिक के लिए कमी के दौरान भोजन का एक निश्चित भत्ता अथवा स्टोरेज है।

परन्तु राशन कार्ड धारको के लिए सरलता से समझने हेतु, राशन यह एक प्रकार की सरकार द्वारा NFSA के अंतर्गत शामिल नागरिको को भोजन-सामग्री (गेहूं , चावल, चीनी, तेल आदि) के खरीद हेतु एक सब्सिडी प्राप्त कराना है।

इस प्रकार राशन कार्ड आपको EPDS के अंतर्गत रियायती दरों की दुकान (FPS) से बेहद कम दाम पर आवश्यक वस्तुओ की खरीद के लिए कनेक्शन बनाता है, एवं आपके कमाई का एक बचत बनाने में मदद करता है।

सम्बंधित अन्य जानकारी :

Bihar Ration Card बिहार राशन कार्ड के प्रकार

types of ration card

हमारे देश में राज्य के अनुसार में प्रकार के राशन कार्ड है। इसी लिए राज्य की सरकार लोगो का एक वर्गीकरण कर श्रेणी अनुसार एक अलग-अलग राशन कार्ड देती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ष 2013 में राष्ट्रीय खाद्य और सुरक्षा अधिनियम (NFSA) पारित किया गया था, जो हमें एक निश्चित मात्रा एवं गुणवत्ता का भोजन दिलाता है।

पहला प्रकार: NFSA-2013 के अंतर्गत राशन कार्ड के प्रकार

राष्ट्रीय खाद्य और सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत उल्लिखित मात्रा एवं गुणवत्ता के अनुसार भोजन का वितरण किया जाता है, इसी लिए देश के सम्बंधित राज्यों को राशन कार्ड NFSA द्वारा प्रदान किया जाता है।

NFSA के तहत विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड निम्नलिखित हैं:

Antyodaya Anna Yojana (AAY)

  • AAY Ration Card यह राज्य सरकार द्वारा चिन्हित (Identified) गरीब परिवारों को दिया जाता है।
  • इस कार्ड के धारक वे है , जिनका आय नियमित स्थिर नहीं होता है।
  • AAY श्रेणी के अंतर्गत बेरोजगार लोग, महिलाएं और वृद्ध आदि शामिल होते है।
  • ये कार्डधारक प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम राशन प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • AAY Ration Card धारक को प्रति किग्रा चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर राशन प्राप्त होता है।
  • बिहार राज्य इस राशन कार्ड का वितरण करता है।

Priority Household (PHH)

  • जो भी AAY Ration Card Holders नहीं है वे परिवार प्राथमिकता घरेलू (PHH) के अंतर्गत आते हैं।
  • बिहार जैसे अन्य राज्य सरकारें अपने विशिष्ट, समावेशी दिशानिर्देशों के अनुसार Targeted Public Distribution System-TPDS के मदद से प्राथमिकता वाले घरेलू परिवारों की पहचान करती हैं।
  • PHH Ration Card के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5kg फ़ूड ग्रेन प्राप्त होता है।
  • इन PHH Ration Card holders को अनाज प्रति किग्रा चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत देनी होती।

दूसरा प्रकार: TPDS के अंतर्गत राशन कार्ड के प्रकार

वर्ष 2013 NFSA अधिनियम के शुरुआत से पहले, सभी राज्य सरकारे राशन कार्ड को TPDS प्रणाली के अनुसार ही प्रदान किया करती थी।

देश के जिन राज्य सरकारों ने अभी तक NFSA को लागू नहीं किया है, वे अभी भी TPDS के तहत उनके द्वारा जारी किए गए पुराने राशन कार्डों का पालन करती हैं।

बिहार ने आंशिक रूप से NFSA को स्वीकृत कर रखा है, यह आज भी Targeted Public Distribution System द्वारा ही लोगो को राशन कार्ड प्रदान करती है।

TPDS के अनुसार राशन कार्ड के प्रकार निम्नानुसार है:

Below Poverty Line (BPL)

  • बिहार राज्य सरकार यह BPL Ration Card प्रदान करती है।
  • जो लोग गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करते है , एवं उनके पास BPL card हो, इस राशन कार्ड को पा सकते है।
  • बिहार राज्य में BPL Ration card holders बीपीएल परिवार को आर्थिक लागत के 50% पर प्रति परिवार प्रति माह 10-20 किग्रा राशन प्राप्त होता है।
  • विभिन्न राज्य द्वारा BPL परिवार के लिए फ़ूड ग्रेन के प्राइस अलग-अलग होते है।

Above Poverty Line (APL)

  • बिहार राज्य के जो परिवार APL Category में शामिल है वे भी राशन कार्ड द्वारा फ़ूड सब्सिडी पा सकते है।
  • APL Families को आर्थिक लागत के 100% पर प्रति परिवार प्रति माह 10-20 किग्रा फ़ूड ग्रेन्स प्राप्त होता है।
  • देश के प्रत्येक राज्य अपने अनुसार APL Ration Card Holders के लिए एक अलग रियाती मूल्य निश्चित करते है।

Annpurna Yojana (AY)

  • AY Ration Card केवल वृद्ध लोगो को प्रदान किया जाता है।
  • एवं ये वृद्ध की उम्र 65 वर्ष हो एवं गरीब हो, उन्हें AY कार्ड प्रदान कर फ़ूड सब्सिडी दी जाती है।
  • इस कार्ड के तहत कार्डधारकों को हर महीने 10 किलो अनाज नजदीकी PDS से प्राप्त होता है।

तीसरा प्रकार: Bihar Ration Card Colour अनुसार प्रकार

आपने अपने क्षेत्र में भिन्न-भिन्न रंग के राशन कार्ड देखे होंगे। ये रंग राशन कार्ड के प्रकार एवं उनके कार्य को भी दर्शाते है।

यहाँ हमने एक इन्फोग्राफ के जरिये राशन कार्ड के रंग के अंतर्गत उनका महत्व एवं उपयोग बताया है।

types of  bihar ration card as per colour

रंग के अनुसार आप अपने क्षेत्र में निम्न रंग के राशन कार्ड पा सकते है।

  • सफेद राशन कार्ड
  • नीला राशन कार्ड
  • गुलाबी/पिंक राशन कार्ड
  • पीला राशन कार्ड

राशन कार्ड के रंग के आधार पर Bihar RC

ऊपर बताये गए राशन कार्ड के रंग विभिन्न राज्यों के लिए अलग होते यह हमने आप को बता रखा है। बिहार राज्य निम्न रंग के राशन कार्ड प्रदान करती है। जो इस प्रकार है।

  • अंत्योदय अन्न योजना -पीला राशन कार्ड
  • बीपीएल योजना – लाल राशन कार्ड
  • APL योजना – हरा राशन कार्ड
  • अन्नपूर्णा योजना – सफ़ेद राशन कार्ड

बिहार राज्य में पुर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ परिवार के लिए भी अलग से एक राशन कार्ड का प्रावधान किया गया है। इस राशन कार्ड का रंग स्लेटी (Grey) है।

इस Grey Ration Card Holders को प्रति व्यक्ति 5 किलो ग्राम अनाज रु 1 प्रति किग्रा की दर पर प्रति माह प्रदान किया जाता है।

चौथा प्रकार: Aadhaar Seeded Bihar Ration Card

यह कोई अलग प्रकार का एक राशन कार्ड नहीं है,न ही यह आपको सामान्य राशन कार्ड की तुलना में किसी प्रकार की अलग लाभ प्रदान करता है।

आधार सीडेड राशन कार्ड का अर्थ है कि आपका राशन कार्ड अब आधार कार्ड से जुड़ गया है। आपने अपने आधार कार्ड के नंबर को राशन कार्ड के साथ लिंक व रजिस्टर्ड किया है।

यदि आप Aadhaar Seeded RC का उपयोग करते है, अर्ताथ आप अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ते है, तो आप सरकार की मदद करते है।

इससे सरकार उन कारणों पर रोक लगाने में सक्षम हो पाती है, जहाँ लोगो को एक से अधिक राशन कार्ड प्राप्त होते है।

साथ ही सरकार केवल पात्र लोगो को एक निश्चित मात्रा एवं गुणवत्ता वाला भोजन प्रदान करना चाहती है।

राशन कार्ड के आधार के साथ जुड़ने से अधिक आय वाले लोग इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

Total Number Of Bihar Ration Card [Chart]

bihar ration card statistics chart

देश में राशन कार्ड के गणनात्मक डाटा को NFSA द्वारा संचित किया जाता है। यह डाटा एक ग्राफ द्वारा दर्शाया जाता है।

बिहार के कुल 38 जिलों से AAY ration card, PHH ration card एवं Aadhaar Seeded RC की संख्या जानकारी प्रदान करता है।

UIDAI Aadhaar के अनुसार बिहार राज्य में लगभग 12.83 करोड़ की जनसंख्या है।

इस में से 1,79,07,319 (लगभग 1.80 करोड़ ) राशन कार्ड है। जिसमें AAY राशन कार्ड की संख्या 22,93,357 एवं PHH की संख्या 1,56,13,962 है।

8,71,72,572 (लगभग 8.72 करोड़ ) लोग बिहार राशन कार्ड के लाभार्थी है। जिसमें AAY में 1,14,77,714 एवं  PHH के लिए 7,56,94,858 संख्या में राशन का लाभ ले रहे है।

लगभग 1.78 करोड़ Aadhaar Seeded RCs अर्ताथ आधार कार्ड से जुड़े राशन कार्ड बिहार में उपयोग किये जा रहे है।

Bihar Ration Card FAQs

बिहार में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप बिहार में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन epds bihar की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है। इसकी प्रक्रिया हमने इस पेज पर बता रखी है।

Bihar Ration Card को Aadhaar Card से कैसे चेक करें?

यदि आपने रजिस्ट्रेशन के समय ही अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज किया है , तो आपका राशन कार्ड Aadhaar Seeded Ration Card के केटेगरी में आ जाता है। आप इसकी जांच epds bihar से कर सकते है। होम पेज पर आपको सम्बंधित लिंक मिल जाता है।

बिहार में राशन कार्ड कब तक बनेगा?

आप बिहार राज्य में राशन कार्ड हर वक्त बना सकते है। आप epds bihar द्वारा ऑनलाइन बना सकते है। आपका राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद 15 दिनों में बनेगा।

बिहार में राशन कार्ड कब से ऑनलाइन होगा?

बिहार में राशन कार्ड बनाना वर्ष 2021 से ही हो चूका है। आप Bihar Ration Card 2022 में भी ऑनलाइन कार्ड आसानी से आधिकारिक वेबसाइट से बना सकते है। यहाँ हमने प्रक्रिया बता रखी है। जरूर जाने।

Conclusion

हमने आपको बिहार राशन कार्ड के लिए सभी आवश्यक जानकारी एवं आवश्यक प्रक्रिया साझा कर दिया है। अब आप आसानी से आवेदन भी कर सकते है।

यदि आप को हमारी यह लेख पसंद आयी है , तो आप इसे अपने मित्रो को साझा कर उनकी मदद कर सकते है। साथ आप हमारे इस वेबसाइट का notification accept कर सकते है।

इससे आप हमेसा के लिए हमारे वेबसाइट पर आने वाली इसी तरह की आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

धन्यवाद 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *