Bihar Udyami Yojana 2024 Update: 5 लाख का बिज़नेस लोन (SC/ST)

Bihar sarkari yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Udyami Yojana | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Bihar Mukhyamantri SC / ST Udyami Yojana Apply | www.startup.bihar.gov.in 2024 | www.startup.bihar.gov.in

हेलो दोस्तो आज हम इस बारे में जानने वाले हैं बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 योजना के बारे में । उद्यमी योजना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |

जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर ,पात्रता चेक ,आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज लगने वाले हैं तथा इसका उद्देश्य और लाभ विशेषताएं इस पाठ के माध्यम से आप जान पाएंगे।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 से सम्बन्धित जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

Bihar Udyami Startup Yojana Update 2024

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना [startup bihar] सरकार ने अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्गों के लिए आरम्भ किया है ।

इस startup bihar के अन्तर्गत नया उद्योग स्टार्टअप के लिए 10,00,000 रूपये का प्रस्तावित राशि प्रदान करती है ।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 के तहत इस योजना का लाभ ले सकेंगे । उद्यमी योजना के तहत आप अपना खुद का स्टार्टअप चालू कर सकते हैं ।

इस योजना के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा इस तरह से बेरोजगारी के दरों में कमी आएगी । इस तरह से पिछड़े वर्ग के नागरिकों को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वह अपना खुद का उद्योग शुरू कर पाएंगे ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का शुभारंभ 1 जून 2021 को कर दिया गया है|

बिहार राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई थी। सभी लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरे पारदर्शी ढंग से की जाएगी। इससे जो भी लाभार्थी होगा उसको जल्द से जल्द इस राशि को उपलब्ध करवाया जाएगा।

लाभ लेने वाले लाभार्थियों को आबादी के हिसाब से जिलेवार लक्ष्य दिए जायेगे। इसके लिए उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को यह जानकारी दी गई है।

Bihar Udyami Yojana Interest Free (ब्याज मुक्त लोन सुविधा)

बिहार राज्य के लोग ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि वह अपने राज्य के लोगों को रोजगार भी प्रदान करेंगे। बिहार सरकार द्वारा स्वारोजगार उपलब्ध कराने के कई नए नए प्रयास किए जा रहे है |

इसी कारण से यहां कई नई योजनाओं को लागू करने तैयारी चल रही है उन्ही योजनाओं में से बिहार राज्य मुख्यमंत्री उधमी योजना भी है।

नीतीश सरकार की इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य में रहने वाले युवाओं को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही इस योजन मे लागत का 50% और अधिकतम 5 लाख रुपए का अनुदान भी सरकार के माध्यम से दिया जाएगा।

शेष बचे हुए 5 लाख पर आवेदक को सिर्फ 1% ब्याज दर देनी थी परन्तु इस वर्ष Bihar Udyami Yojana 2022-23 के लिए यह लोन ब्याज मुक्त होगी ।

इस ऋण की राशि को लाभार्थी को 84 किस्तो मे लौटानी होगी। सरकार ने इस योजना के लिए बजट का निर्धारण भी कर दिया है।

Join Our Telegram Channel For Scheme News, Notifications and Updates

Bihar Udyami Yojana Online Apply 2024 ( till 31st December)

बिहार उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट बंद है । ऑनलाइन आवेदन करना शुरू हो गई हैं । जिसे आप ऑनलाइन आवेदन कर लाभ पा सकेंगे।

जैसे ही मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना की ऑफिशल वेबसाइट चालू हो जाती है वैसे ही हम नया अपडेट देंगे । जिससे आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

ये भी पढ़े:

Bihar Udyami Yojana के लिए 8000 तक Registration प्राप्त हुए

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 में जिला स्तरीय निर्धारित लक्ष्यों की श्रेणी (A), (B), और (C) के आधार पर 8000 आवेदनों का चयन किया जाना है।

गलत श्रेणी चुनने या गलत आवेदन जमा करने वाले आवेदकों के लिए संशोधन का कोई मौका नहीं है।

आवेदक जिस जिले में परियोजना का पता लगाना चाहता है, उस जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।

  • Category(A): कुल 51 परियोजनाओं में 5000 आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
  • Category(B): 2000 आवेदन केवल चमड़ा और कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
  • Category(C): बियाडा के औद्योगिक क्षेत्र में केवल चमड़ा और कपड़ा क्षेत्र के लिए 1000 आवेदनों का चयन किया जाएगा। इस केटेगरी के लिए लक्ष्य जिलेवार नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए है। आवेदन किसी भी जिले के चिन्हित औद्योगिक क्षेत्र में दिया जा सकता है।

एक आवेदक अपने आधार के माध्यम से केवल एक ही श्रेणी में आवेदन कर सकता है।

Join Our Telegram Channel For Scheme News, Notifications and Updates

Category A में शामिल सेक्टर

इस केटेगरी के 51 सेक्टर इस प्रकार है जिनमे आप आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है:

  • Carpentry and wooden furniture
  • Bamboo Goods / Furniture Production Unit
  • Cane furniture making
  • Cement mesh, door and window etc.
  • Fly Ash Bricks / Cement Blocks & Tiles
  • Concrete Hume Pipe
  • Detergent Powder, Soap and Shampoo
  • Disposable diapers and sanitary napkins,
  • Notebook/copy/file/folder output
  • Plastic material/box/bottles,
  • Sports Shoe
  • P.B.C. Shoe / Chappal,
  • Gate Grill Fabrication & Welding Unit
  • Hospital Bed / Trolley Manufacturing Unit
  • Construction of light vehicle bodies
  • Rolling Shutters,
  • Pathological Testing House
  • Steel Box / Truck / Rack Fabrication / Steel Furniture / Steel Almirah Fabrication,
  • Stabilizer/Inverter/UPS/CBT Assembling
  • Cooler Construction
  • IT Business Center / Web Software Development & Designing
  • Flex Printing
  • Computer Hardware Assembling and Networking
  • Auto Garage
  • Dry cleaning,
  • Agricultural Machinery Manufacturing Sector,
  • Bakery Products,
  • Flour, Sattu and gram flour production,
  • Animal feed production,
  • Chicken feed production,
  • Oil Mill,
  • Spices Production,
  • Ice Cream Production
  • Jam/Jelly/Sauce Production,
  • Cornflakes production,
  • Dal Mill,
  • Poha / Chuda production,
  • Seed Processing & Packaging,
  • Honey Processing,
  • Unit of fruit juice,
  • Makhana Processing,
  • Readymade garments manufacturing,
  • Embroidery,
  • Bedseat, pillow cover manufacturing,
  • Leather jackets manufacturing,
  • Leather Shoe Manufacturing,
  • Manufacture of leather bags, belts, wallets and globes/seat covers of leather and rexine,
  • Dhaba/Hotel/Restaurant/Food on Wheels,
  • Electric Vehicles Assembling,
  • Power Loom Unit,
  • Banana fibre manufacturing unit.

Category B में शामिल सेक्टर

श्रेणी – (बी) में कपड़ा, चमड़ा और खाद्य प्रसंस्करण के सभी 24 क्षेत्र इस प्रकार हैं: –

  • Bakery Products
  • Flour, Sattu and Gram Flour Production
  • Animal Feed Production
  • Poultry Feed Production
  • Oil Mill
  • Spices Production
  • Ice Cream Production
  • Jam/Jelly/Sauce Production
  • Corn Flakes Production
  • Dal Mill
  • Poha / Chuda Production
  • Seed Processing & Packaging
  • Honey Processing
  • Fruit Juice Unit
  • Makhana Processing
  • Readymade Garments Manufacturing
  • Embroidery
  • Bedsheet, Pillow Cover Manufacturing
  • Leather Jacket Manufacturing
  • Leather Shoe Manufacturing
  • Leather Bags, Belts Wallets & Globes / Leather & Rexine Manufacturing of seat cover manufacturing etc.
  • Dhaba / Hotel / Restaurant / Food on Wheels
  • Power Loom Unit
  • Banana Fiber Manufacturing Unit.

Category C में शामिल सेक्टर:

  • Readymade garments manufacturing
  • Embroidery
  • Bedseat, pillow cover manufacturing
  • Leather jacket manufacturing
  • Leather shoe manufacturing
  • Leather bags, belts, wallets and globes/leather and rexine seat cover etc.
  • Power Loom Unit
  • Banana Fiber Manufacturing Unit.

Bihar Mahila Udyami Bihar News

बिहार उद्यमी योजना:

बिहार उद्यमी योजना -startup bihar के तहत सरकार 300 cr का ऋण राज्य सरकार वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत लेगी जिसमें ₹3072 Lakh Crore बाजार से ऋण लिया जाएगा । इस वजह से ऋण लेने की सीमा को बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है ।

  • राज्य सरकार बाजार से लेगी 300000000000 का ऋण लेगी ।
  • एससी और एसटी की तरह अब अन्य पिछड़ों को उद्योग में मिलेगी अच्छी सुविधाएं ।
  • उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को 500000 रूपये का बिना ब्याज के लौटाना होगा ।
  • बचे हुए 500000 के लोन पर मात्र एक%पर ब्याज लगेगा ।
Bihar Udyami Yojana Online Apply

Join Our Telegram Channel For Scheme News, Notifications and Updates

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकार द्वारा 1000000₹ की प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिसे आप उद्योग स्टार्टअप के लिए ले सकते हैं ।
  • उद्यमी योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लोग ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे ।
  • उद्यमी योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी ।
  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा ।
  • उद्यमी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के जातीय समुदाय में अच्छा सुधार आएगा ।
  • इस योजना के तहत सरकार ने 1020000000₹ का बजट निर्धारित किया है ।
  • उद्यमी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली धनराशि 1000000 में आपको 500000 रूपये की धनराशि पर एक%का ब्याज लगेगा ।
  • उद्यमी योजना के तहत लोन की राशि 84 किस्तों में जमा करनी होगी ।
  • सरकार इस योजना के अन्तर्गत निगरानी करने के लिए 25000₹ प्रदान करती है ।
  • जिनके पास नैशनललिस्द बैंक है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।

Delhi Driver Help Yojana From Rs 5000

Mukhya Mantri Udyami Yojana Overview

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
किस ने लांच की Bihar Goverment बिहार सरकार लोन योजना 2022
लाभार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग
उद्देश्य व्यापार तथा रोजगार को बढ़ावा देना
प्रोत्साहित धनराशि 1000000 रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन /ऑफलाइन
साल 2024
ऑफिशियल वेबसाइट udyami.bihar.gov.in

Join Our Telegram Channel For Scheme News, Notifications and Updates

Bihar Udyami Yojana 2024 Apply Online

इस योजना के तहत चयन प्रक्रिया के लिए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 लोगों की एक कमेटी का निर्माण किया गया है।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होगा। आवेदन कर्ता को अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट और राशि से सम्बन्धित सभी जानकारी को प्रदान करना होगा। इसके बाद कमेटी प्रोजेक्ट और राशि की का मूल्यांकन करेगी।

Bihar Udyami Yojana 2024 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता [udyami yojana]

सरकार की इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लाभार्थियों को 25000 रुपए प्रति इकाई अनुदान दिया जाएगा।

  • Udyami yojana [अनुदान राशि]

बिहार सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली राशि पर 50% या अधिकतम 5 लाख का अनुदान दिया जाएगा।

  • नए उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा यह अवसर

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का लाभ सिर्फ नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लाभ भी दिया जाएगा।

Bihar Udyami Startup Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए पात्रता

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अति पिछड़ा वर्ग एवं महिला और युवा उद्यमी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने की शर्तें कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास करंट अकाउंट होना अनिवार्य है
  • आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच की होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता के पास इंटरमीडिएट, आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष पास होना आवश्यक है

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • इंटरमीडिट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र

Join Our Telegram Channel For Scheme News, Notifications and Updates

Important Link

Online User ManualClick Here
Apply OnlineRegistration / Login ( Activate Now )
Project ListClick Here
Official Websiteउद्योग विभाग | बिहार सरकार (bihar.gov.in)

FAQ. Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

प्रश्न: युवा और महिला उद्यमी योजना कब शुरू हुयी थी?

उत्तर: 1 जून 2021 से बिहार युआ और महिला उद्यमी योजना प्रारम्भ हुयी थी।

प्रश्न: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत हमें कितना ब्याज दर भरना होगा

उत्तर: उत्तर : बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत महिलाओं को ब्याज नहीं भरना है तथा पुरूषों के लिए 1% का ब्याज भरना होगा ।

प्रश्न: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का डेट कब तक है?

उत्तर: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का शुभारंभ 1 जून 2021 को कर दिया गया है | और इसका कोई लास्ट डेट नही होता है।

प्रश्न: इसमें कौन कौन लोग आवेदन कर सकते हैं

उत्तर : बिहार के वे सभी लोग जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग के लोग हैं वहीं आवेदन कर सकेंगे ।

प्रश्न: Mukhyamantri Udyami Yojana 2024 आवेदन कैसे करें?

उत्तर: मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना Official Website udyami.bihar.gov.in से आवेदन कर सकते है।

प्रश्न : हमें की दिनों समय बाद ₹ चुकाने होंगे

उत्तर: उत्तर : हमें 85 किश्तों के अनुसार लगभग 7 साल में पूरा कर चुका देना है ।

Sturtup Bihar निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस लेख में हमने Bihar Udyami Yojana बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी है। यदि आप बिहार राज्य में निवास करते है तो यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इस योजना के माध्यम से सरकार से लाभ लेकर आप अपना खुद का उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

Read Post : सरकारी योजनाओं की लिस्ट /आवेदन करना चाहते है तो क्लिक करे।

11 thoughts on “Bihar Udyami Yojana 2024 Update: 5 लाख का बिज़नेस लोन (SC/ST)

  1. यदि आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं
    तो आप बनो उद्यमी कैंपेन के साथ जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *