Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Online | Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 New Batch
भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रेल कौशल विकास योजना का प्रारम्भ किया था। इस योजना के अंतर्गत युवाओ को इंडस्ट्री रिलेवेंट स्किल (जो सीधे इंडस्ट्री में काम आये ) के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रदान कर जॉब दिलाती है।
इस योजना के द्वारा अब तक 8.60 हजार छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान कर दी गयी है। योजना का आवेदन हर वर्ष अप्रैल-जुलाई माह में जारी किया जाता है। इस वर्ष की आवेदन की अंतिम तिथि जुलाई है।
इस Rail Kaushal Vikas Yojana के शत प्रतिशत फ्री ट्रेनिंग के द्वारा होने वाले फायदे के कारन हर वर्ष हजारो की संख्या में आवेदन किये जाते है। आज हम इस लेख के जरिये योजना से जुड़ी जानकरी , लाभ , आवेदन की तिथि , प्रक्रिया आदि जानने वाले है।
Rail Kaushal Vikas Yojana (Rail KVY) क्या है?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 17 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के के क्रियान्वयन में यह रेल कौशल विकास योजना – Short-term Training Program की शुरुआत की थी।
Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत आजादी के 75 साल के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उद्देश्य से युवाओं को रेलवे ट्रेनिंग संस्थानों/इंस्टिट्यूट के द्वारा उद्योग-संबंधी कौशल (Industry Relevant Skill) में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण अर्ताथ एंट्री लेवल ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत 50,000 (पचास हजार) उम्मीदवार युवाओं को तीन वर्ष में फ्री रेलवे प्रशिक्षण (training) प्रदान किया जाएगा। अब तक योजना के प्रारम्भ से 10 महीनो में इस योजना के तहत कुल 8.60 हजार उम्मीदवारों को शिक्षण प्रदान किया जा चूका है।
इस प्रकार यदि इस दर को लेकर चले तो योजना अपने पहले तीन वर्ष के फेज में सफल नहीं हो पाएगी। अतः इस कौशल विकास योजना को एक्सटेंड किया जाएगा। अब यह रेल प्रशिक्षण योजना को आने वाले वर्षो में लगभग 2024 तक अपने लक्ष्यों को पूरा करना होगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य
रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य एक गुणात्मक सुधार लाना है , इसके लिए सरकार युवाओं को विभिन्न ट्रेड में उद्योग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान क्र उन्हें जॉब प्राप्त करने एवं जॉब देनेवाला बनाने में सक्षम करना है जिससे Skill India Mission को बढ़ावा मिले।
इससे देश में रोजगार की संख्या में एक सुधार होगा साथ ही स्वरोजगार प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।
Highlights Of Rail Kaushal Vikas Yojana 2023
योजना का नाम | रेल कौशल विकास योजना |
कब प्रारम्भ हुई | 17 सितंबर, 2021 |
किसने प्रारम्भ किया | रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव |
उद्देश्य | उद्योग संबंधी स्किल प्रदान करना |
कोर्स | 100 घंटो की ट्रेनिंग (40 दिन) |
फीस | 100% फ्री ट्रेनिंग |
चयन प्रक्रिया | दसवीं के अंकों के आधार पर |
आयु-सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष |
बैच | 10th batch |
आवेदन | ऑनलाइन |
रेल कौशल विकास योजना ट्रेड/कारोबार लिस्ट
जब Rail KVY प्रारम्भ किया गया था तब केवल 4 कारोबार (ट्रेड) के लिए योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता था जो कि इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मैकेनिस्ट एवं फिटर आदि। अब इस योजना के अंतर्गत ट्रेडो को संख्या बढ़ा दी गयी है , जो इस प्रकार है:
Rail Kaushal Vikas Yojana Trade List 2024
- एसी मैकेनिक
- बार झुकना
- भारतीय रेलवे में आईटी, एस एंड टी की मूल बातें
- बढ़ई
- संचार नेटवर्क और निगरानी प्रणाली (CNSS)
- कंप्यूटर मूल बातें
- कंक्रीटिंग
- विद्युतीय
- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन
- फिटर
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक)
- इंजीनियर
- प्रशीतन और एसी
- तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स
- ट्रैक बिछाने
- वेल्डिंग
यह प्रशिक्षण उम्मीदवारों को रोजगार पाने में मदद करेगा और स्वरोजगार भी हो रहा है। ये सभी Rail KVY Trade List के लिए प्रशिक्षण दो खंड में बांटा गया है:
- Theory- 40 घंटे
- Practical- 60 घंटे
रेल केवीवाई के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility Crieteria
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- आवेदक की उम्र 18 एवं उससे अधिक होनी चाहिए।
- रेल योजना के तहत आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक का किसी सरकार मान्य विद्यालय से हाई स्कूल (10th) पास होना आवश्यक है।
- सबसे महत्वपूर्ण आवेदक का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। जिससे उद्योग वातावरण में कार्य एवं ट्रेनिंग ले सके।
Rail Kaushal Vikas Yojana Notification 2024 [Last Date]
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत 100 घंटो (theory 40hrs एवं practical 60hrs) अर्ताथ लगभग 40 दिनों का एक उद्योग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
इन महीनो के ट्रेनिंग में देश भर से 93 प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं का एडमिशन किया जाता है , एवं उसके बाद पूरी तरह फ्री में प्रशिक्षण दिया जाता है।
इन ट्रेनिंग सेण्टर में एडमिशन के लिए आपको कौशल विकास योजना में आवेदन करना होता है। इस आवेदन की तिथि ऑनलाइन पोर्टल पर सूचित किया जाता है।
PRADHANMANTRI KAUSHAL VIKAS YOJNA
RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA
Notice for the Application of ‘Kaushal Vikas Training Program’ in ‘Fitter, Welding and Machinist’ Trade for the Month of March’2023.
A short-term (3 Weeks) Kaushal Vikas Training Program (skill development) (For the Month of March 2023) is being organized by CLW/Chittaranjan for the Youths under ‘RAIL KAUSHAL VIKAS YOJNA’.
Total 20 males/females each for Fitter and Welding trades & 10
for Machinists will be selected for this Training Program and this program is free of cost.
Eligibility – 1. Matriculation (10th Standard pass) 2. Age- 18-35 Years (as of 07.02.2023).
Application: Online at www.railkvy.indianrailways.gov.in website from 07.02.2023
(00:00 hrs.) to 20.02.2023 (23:59 hrs.).
Application forms can be downloaded from the website or can be obtained from Technical Training Centre/ Near Children Park, Chittaranjan, WB-713331 from where
help may be taken to submit the form ONLINE in the prescribed time.
OFFLINE FORMS SHALL NOT BE ENTERTAINED.
For Assistance: May contact to
Shri Sudip Nag, (Sr. Trade Instructor), Mobile No. 7812043317
Detailed information is available at Notifications of the above website
www.railkvy.indianrailways.gov.in
PRINCIPAL
Technical Training Centre
योजना को प्रारम्भ हुए कुल 10 महीने हो चुके है। इस प्रकार रेल कौशल विकास योजना के लिए इस बार 10th Batch के लिए आवेदन फॉर्म को घोषित किया गया है।
Notification For Rail KVY New Batch 2023
Notification for 14th Batch (October 2022) will be published on March and Application Window will be opened to apply from 07.02.2023 (00:00 hrs.) to 20.02.2023 (23:59 hrs.)
रेल कौशल विकास योजना के आवेदन के लिए पोर को खोल दिया गया है। अब आपको दिनांक 24 जून से पहले आपने आवदेन इस योजना में ट्रेनिंग के लिए कर देना है।
रेल कौशल विकास योजना पोर्टल railkvy.indianrailways.gov.in
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 की आवेदन तारीख एवं 10th batch के लिए आवेदन हेतु पोर्टल को खोल दिया गया है। आपको इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है।
Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form भरने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आवदेन करना होता है।
इस पोर्टल पर आप ये सभी सुविधा पा सकते है, जिनसे आपको विभिन्न जानकारी प्राप्त होती है:
- General Information
- Who Can Apply
- Apply Here
- Institutes
- Application Status
- Trainee
- Downloads
- Notifications
- Announcements
- FAQ
- Contact Us
रेल कौशल विकास योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?
इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आसान है , परन्तु थोड़ा लम्बा है। इसके लिए आपको इन चरणों को पालन करना होगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Form Application 4 Steps
- Registration and Verification
- Sign In
- Profile Update: Personal, Education, Address
- Apply New Form
स्टेप1: Rail KVY Registration 2024 @railkvy.indianrailways.gov.in
यदि आप अपना इस योजना में आवेदन करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इन निचे दिए गए निर्देश को फॉलो कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है:
- सबसे पहले आप रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाए।
- अब आपको होमपेज पर ऊपर दायी ओर एक Sign In/Sign Up का बटन दिख रहा होगा , उस पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर जाएंगे , यहाँ आपको Sign Up के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप RKVY Sign Up पेज पर पहुँचते है।
- इस पेज पर आपको विभिन्न जानकारी भरनी होगी जैसे:
- First , Middle & Last Name
- Mobile No.
- Date Of Birth
- Aadhaar No.
- जब आप यह सभी जानकरी भर लें उसके बाद आपको Password बनाना होता है।
- Password फील्ड में पासवर्ड बनाये एवं उसे पुणे Comfirm Password में दर्ज कर कंफर्म करें।
- अब आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपके email पर एक verification link प्राप्त होगा।
- अपना Gmail Inbox ओपन करें एवं इस प्राप्त लिंक पर क्लिक करें। जब आप इस वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करते है ,तो आपको यह नोटिस मिलेगी : Thank you for your email confirmation. Now you can login your account.
- इस प्रकार आप आसानी से रेल योजना के लिए रजिस्टर हो सकते है।
स्टेप2: अब railkvy.indianrailways.gov.in Sign In करें।
- जब आप अपना Registration एवं Verification का प्रोसेस कम्पलीट कर ले , उसके बाद आप Sign In करें।
- इसके लिए होमपेज पर पुनः Sign In/Sign Up पर क्लिक करें।
- अब आप Email एवं Password एंटर करें। इसके बाद आप कॅप्टचा कोड एंटर करें।
- अंत में आप Log In पर क्लिक करें।
- अब आपका होमपेज पर स्टेटस logined का हो जाएगा , एवं आपका
स्टेप3: अप्लाई करने से पहले Profile Update करें
- आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने से पहले अपने प्रोफाइल को अपडेट करें।
- इसके लिए आप होम पेज पर Apply Here बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने Apply New का पेज खुल आएगा।
- इसी पेज पर आपको Update Profile का पॉप-अप दिखेगा।
- आप इस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अपडेट प्रोफाइल के पेज आएंगे।
- यहाँ आपको इन सभी जानकरी को पूर्ण करना होगा। (नेक्स्ट कर अगले खंड में जाए)
- Personal Information
- पूरा नाम: माता एवं पिता का नाम, लिंग, रक्त समूह , केटेगरी
- Education
- 10th बोर्ड , मार्कशीट नंबर, ग्रेड, परसेंटेज , उत्तीर्ण वर्ष
- Address
- राज्य, जिला , तहसील, पिनकोड , स्ट्रीट आदि
- Personal Information
- अब अंत में आपको Update के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका प्रोफाइल अपडेट हो जाएगा।
स्टेप4: Apply New Form भरें
- अब आपको अंतिम इस चरण में आपने Online Application Form भरना होगा। (प्रोफाइल अपडेट कर लें )
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर Apply Here पर क्लिक करें।
- आप Apply New पेज पर आएंगे।
- इस पेज पर आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे। 1st
- निचे Institute Address, Contact Info एवं Available Training Schedules प्राप्त होगा।
- आप Available Training Schedules सेक्शन में से अपने अनुसार trade के लिए apply पर क्लिक करें।
- आप जिस trade को चुनेंगे वह निचे के खंड में Preference में सेलेक्ट हो जाएगा।
- अब आप अंत में Submit पर क्लिक करें।
इस प्रकार ऊपर के चार स्टेप को फॉलो कर आप अपना Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form भर सकते है।
Pradhanmantri kaushal Vikas Yojana Paperback – 1 January 2023
2nd book
Developing India and Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
2ndFAQs: Rail kaushal vikas yojana
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 का Last Date आप ऑनलाइन railkvy.indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते है। होमपेज पर आपको Notification में लास्ट डेट की जानकारी प्राप्त होगी।
रेल कौशल विकास योजना में अभी 13th बैच चल रहा है।
Rail Kaushal Vikas Yojana Next Batch अब 7 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं।।