हरियाणा सक्षम युवा योजना 2023: Saksham Yojana Register & Status

Haryana Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Haryana Saksham Yuva Yojana | Saksham Yojana Registration and Status | hreyahs.gov.in

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हमने हरियाणा सक्षम युवा योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की है। सक्षम योजना में रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी युवा को रु 9000 तक सैलरी पा सकते है।

यह योजना वर्ष 2016 में प्रारम्भ की गयी थी जिसका नया अपडेट फ़िलहाल में लाया गया है। योजना में सभी 10+2, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट युवा को ट्रेनिंग सैलरी (इंटर्नशिप) एवं बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।

आप इस लेख में Haryana Saksham Yojana 2023 की जानकारी Saksham Yuva Salary, मासिक बेरोजगारी भत्ता, Registration एवं Status आदि जानकारी पा सकते है। अतः आप लेख को अंत तक पढ़े।

Haryana Saksham Yojana 2023

हरियाणा सरकार द्वारा “शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना-2016 (EYAHS)” के तहत विभिन्न विभागों और निजी कंपनियों में मानद असाइनमेंट (Honorarium Assignment) के लिए शिक्षित युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता और पात्र 10+2/स्नातक/स्नातकोत्तर आवेदकों को मानदेय (Honorarium Payment) प्रदान करने के लिए “Haryana Saksham Yojana” को प्रारम्भ किया गया था।

योजना में सभी युवा को Employment Exchange की सहायता से जोड़ा जाता है एवं उसके बाद किसी विभाग व प्राइवेट कंपनी में Honorarium Work के जोड़ा जाता है तथा उन्हें बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ कंपनी द्वारा Honorarium Payment दिया जाता है।

इस योजना का उद्देश्य युवा को स्किल प्रदान करने के साथ-साथ मानदेय प्रदान करना है। इससे सरकार शिक्षित युवा को रोजगार प्राप्त करने के सक्षम बनाती है।

सक्षम योजना के तहत केवल 18 से 35 साल तक के युवा को लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें 900 से 3000 तक भत्ता तथा रु6000 तक मानदेय प्रदान कराया जाता है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023: HSDM Registration (get a job)

हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय (Unemployment Allowance & Honorarium) प्रदान करना है।
  • यह योजना हरियाणा के पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल बढ़ावा के लिए भत्ता प्रदान करने का भी इरादा रखती है।
  • इससे ऐसे युवाओं को अपना कौशल विकसित करने में सक्षम होने की उम्मीद है जो बदले में उन्हें अपनी पसंद के क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार लेने में सक्षम बनाएगा।
  • यह योजना युवाओं को उस क्षेत्र को चुनने का अधिकार देती है जिसमें वे अपना कौशल विकसित करना चाहते हैं।

Key Highlights Haryana Saksham Yojana 2023

योजना का नाम हरियाणा सक्षम युवा योजना (SYY)
दूसरा नाम Educated Youth Allowance and Honorarium Scheme -2016 (EYAHS)
प्रारम्भ1 नवंबर 2016
उद्देश्यशिक्षित बेरोजगार युवा को Skill Program में जोड़ना तथा सक्षम युवा बनाना
लाभार्थी सभी शिक्षित 10+2, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट युवा
लाभ Skill, Allowance एवं Honorarium Payment
मानद अंतराल 100 घंटे प्रतिमाह
आवेदन ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.in

Haryana Saksham Yojana Salary 2023

हरियाणा सक्षम योजना में भत्ता एवं सैलरी प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षा स्तर अनुसार भत्ता प्रदान किया जाता है परन्तु आपकी सैलरी विभाग व कंपनी पर निर्भर करती है परन्तु वह मिनिमम रु6000 होगी।

यहां एक बात नोट करनी चाहिए कि Saksham Yuva Yojana के तहत आपको Salary नहीं बल्कि Honorarium प्रदान किया जाता है। 

Salary एक Employee को प्रदान किया जाता है जबकि Honorarium उस व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जो कंपनी में एक Guest Worker की तरह कार्य कर रहा हो। 

अतः यह आपको केवल एक Assignment अथवा Project के लिए प्रदान किया जाता है। योजना में आपको 100 घंटो के कार्य का Skilling कराया जाता है तथा उसका मानदेय (Honorarium) दिया जाता है। 

एक युवा को किसी विभाग अथवा कंपनी में महीने के 100 घंटे अथवा 12½ दिन कार्य करना होगा। एक युवा 3 साल तक Honorarium पा सकता है।

युवा (Youth)भत्ता (Allowance) सैलरी अथवा मानदेय (Honorarium)Total Salary
10 +2 ₹900₹6000₹6900
ग्रेजुएट ₹1,500 ₹6000₹7500
पोस्ट ग्रेजुएट₹3,000 ₹6000₹9000

योजना में आपके कार्य की कुशलता को जांचा जाएगा। यदि आप का Score ख़राब रहता है तो आपका Salary में कटौती की जाएगी। यह कटौती इस प्रकार है:

परफॉरमेंसकटौती
Average25%
Poor100% तथा योजना से बाहर

सक्षम युवा योजना लाभार्थी सूचि 2023

Status as on 13 June, 2023 04:13 AM
Applications10+2GraduatePost GraduateTotal
Received27892714444770837494211
Total Approved22120611881159155399172
Currently Approved1838067430225920284028
Assigned honorary work358118605154569176431
Currently working1393352021487061
Applicants Placed Permanently (Govt. /Private /Outsource /Apprenticeship)20884889303510012

सक्षम युवा योजना के मुख्य बिंदु एवं विशेषताए

Saksham Yuva Yojana को 1 नवंबर 2016 को प्रारम्भ की गयी थी जिसे फ़िलहाल मार्च 2023 में पुनः लाया गया। 27 April, 2023 को योजना के विषय में hreyahs.gov.in पर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

योजना में इन बिन्दुओ को सभी युवा को जानना चाहिए जो सक्षम योजना में आवेदन करना चाहते है:

सक्षम योजना के घटक

  • इस योजना के अंतरगत दो प्रकार के लाभ प्रदान किये जा रहे है:
    • बेरोजगारी भत्ता
    • मानदेय
  • योजना के अंतर्गत आवेदन पर Skilling Program तक आपको सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता तथा कंपनी द्वारा मानदेय प्रदान किया जाता है।

शिक्षित युवा को सक्षम बनाना

  • योजना में सरकार द्वारा युवा को सरकारी अथवा प्राइवेट कंपनी में Skill Program में जोड़ा जाता है।
  • आप इन कंपनी में किसी प्रोजेक्ट पर महीने के 100 घंटे कार्य करते है एवं वह स्किल प्राप्त करते है जिससे आप रोजगार प्राप्त करने के सक्षम बनते है।
  • इस प्रशिक्षण दौरान सरकार भत्ता एवं मानदेय प्रदान किया जाता है।

₹60 प्रति घंटा मानदेय प्रदान

  • योजना में ₹60 प्रति घंटा के दर से मानदेय प्रदान किया जाता है।
  • युवा को एक महीने के अंतर्गत 100 घंटे पूरे करने होते है।
  • Work Time अनुसार 12½ दिन मानद कार्य करना होता है।

अधिकतम तीन वर्ष के लिए मानदेय प्रदान किया जाएगा

  • मानदेय अधिकतम 03 वर्ष (36 माह) अथवा 35 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक देय होगा।
  • मानदेय आवंटन की तिथि से 3 वर्ष (36 माह) की अवधि प्रारम्भ होगी तथा 35 वर्ष की आयु 35 वर्ष पूर्ण होने की सटीक तिथि होगी।

पांच जॉब का चयन वरीयता

  • जब आप योजना में आवेदन करते है, तो आपको 5 अलग-अलग जॉब के चयन की वरीयता दी जाती है।
  • इससे युवा अपने Core Knowledge अनुसार Training पाने में सक्षम होते है।
  • साथ ही इसका उद्देश्य उन्हें वे कार्य चुनने में मदद करता है जिसमे वे जल्दी कौशल हो सकते है।

200 से अधिक Skill Program का विकल्प

  • ऑनलाइन पोर्टल hreyahs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में दर्शाए गए 200 से अधिक कौशल प्रशिक्षण में से कौशल प्रशिक्षण विकल्प (सभी में कम से कम दस) पंजीकरण के समय आवेदक द्वारा दिए जाएंगे।

Employment Exchange द्वारा आवेदन

  • योजना में जुड़ने के लिए आपको एक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज से जुड़ना होगा।
  • ये एक प्रकार की संस्था अथवा पोर्टल होते है जो Jobseeker व Employer को जोड़ने का कार्य करता है।
  • आप www.hrex.gov.in पर जाकर जुड़ सकते है।

हरियाणा सक्षम योजना की पात्रता

Saksham Yuva Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आपको इन पात्रता का ध्यान रखना होगा।

  • आपको हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • युवा की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप मान्यता प्राप्त विद्यालय 10+2, यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए।
  • आवेदकों को तीन (03) वर्षों की न्यूनतम अवधि के लिए राज्य में किसी भी रोजगार कार्यालय के लाइव रजिस्टर में पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदक सरकारी सेवा से बर्खास्त कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी प्रकार के रोजगार में नहीं होना चाहिए उदा० सार्वजनिक/निजी क्षेत्र/अर्ध-सरकारी या स्वरोजगार।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी सोर्स से तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हरियाणा सक्षम योजना आवश्यक दस्तावेज

  • 10+2 सर्टिफिकेट, डिग्री अथवा पोस्ट डिग्री सर्टिफिकेट
  • Employment Exchange ID
  • Family ID
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर।
  • बैंक खाता संख्या।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य है।

Haryana Saksham Yuva Yojana Registration कैसे करे?

हरियाणा सक्षम योजना में रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए hrex.gov.in पर Employment ID बनाने के बाद hreyahs.gov.in पर आवेदन करना होता है।

  • सबसे पहले आपको अपना Employment ID बनाना होगा।
  • इसके लिए आप www.hrex.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आप Account पर क्लिक कर Register पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर होना होगा।
  • आपको अपना Profile भी अपडेट करना होगा।
  • आपको अपनी ये सभी जानकारी तथा दस्तावेज अपलोड करना होगा।
    • आधार कार्ड,
    • वोटर कार्ड
    • परिवार आईडी
    • शिक्षा प्रमाणपत्र
    • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
    • कास्ट सर्टिफिकेट
    • बैंक खाता
    • राशन कार्ड
  • आपको Employment ID प्रदान किया जाता है।
  • इस ID का उपयोग कर अब आप Saksham Yojana Registration Online Form भर सकते है।
  • अब आप hreyahs.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आप Login/Signup विकल्प में से SAKSHAM YUVA पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप Register पर क्लिक कर Form भरे।
  • आपको अपना Aadhaar Number एवं Employement Registration Number दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • आपका आवेदन पूरा होने के बाद आप स्टेटस चेक कर सकते है।

Saksham Yojana Status Check करे

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर आप Applicant(s) Details पर क्लिक करे।
  • अब आपको नए पेज पर ये सभी विकल्प चुनने होंगे:
    • District
    • Study
    • Course
    • Gender
  • इसके बाद आपको Search पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने Status List प्राप्त होगा।
  • आप अपना नाम एवं पिता का नाम चेक करे तथा Application Approved Status चेक करे।

FAQs

क्या हरियाणा सक्षम योजना अब भी कार्यरत है?

हाँ। हरियाणा सक्षम योजना अब भी कार्यरत है। फिलहाल में 27 April, 2023 को इसका नया Notification जारी किया गया है।

सक्षम योजना में सैलरी कितनी है?

>10+2 के लिए ₹6900
>ग्रेजुएट के लिए ₹7500
>पोस्ट ग्रेजुएट के लिए ₹9000

Saksham Yojana Registration Website कब चालू होगी?

Saksham Yojana Registration Website प्रारम्भ हो गयी है। आपको hrex.gov.in पर Employment ID बनाने के बाद hreyahs.gov.in पर आवेदन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *