ओडिशा के कालिया योजना से प्रेरित होकर पीएम किसान हुआ प्रारम्भ। 

ओडिशा राज्य की कालिया योजना के सफल होते देख केंद्र सरकार ने भी कर्ज माफ़ी के जगह पीएम किसान को 24th February, 2019 को प्रारम्भ किया।

छोटे एवं सीमांत किसान परिवार है पात्र।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में देश के छोटे एवं सीमांत किसान परिवार को पात्र रखा गया है।

रु 6000 प्रति वर्ष तीन चरणों में  प्रदान किया जाता है। 

1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है।   हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

पीएम किसान का लाभ 10 सालो तक मिलेगा। 

यह योजना 2020-21 से 2029-30 तक चालू रहेगी।  इस प्रकार किसानो को योजना के तहत कुल रु 60,000 आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किये जाएंगे। 

Curved Arrow

12 करोड़ किसानो को लाभ प्रदान किया जाएगा। 

पीएम किसान योजना में पूरे देश में लगभग 12 करोड़ किसानो को 10 वर्षो तक लाभ प्रदान किया जाएगा। 

Handheld Sign

धन्यवाद!

पीएम किसान की 12वी क़िस्त आ गयी है।

31 अगस्त 2022 eKYC की अंतिम तारीख है।