Vidhwa Pension Yojana list | विधवा पेंशन लिस्ट 2023 UP | UP Widow (Vidhwa) Pension Scheme 2023 List | एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल उत्तर प्रदेश 2023 | विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें |
विधवा पेंशन योजना: पति के मृत्यु के पश्चात स्त्री का जीवन व्यापन कठिन हो जाता है, यदि आर्थिक स्तिथि कमजोर हो एवं परिवार का आकार बड़ा हो तो यह काफी कठिन हो जाता है।
देश में ऐसी महिलाओं के लिए जीवन व्यापन की कठिनाईओं को कम करने के लिए राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार कई विधवा पेंशन योजना लाती रहती है।
इस योजना का लाभ राज्य के उन्ही महिलाओं को प्राप्त होता है जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के अंतर्गत आते हो ।
लेख माध्यम से हम आपको इस योजना से सम्पूर्ण जानकारी जैसे SSPY UP Vidhwa Pension Yojana, sspy login, status List आदि बता रखी है।
UP SSPY Vidhwa Pension Yojana 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के निराश्रित विधवा महिलाओं एवं गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन कर रही महिलाओं को UP Vidhwa Pension 2023 के तहत पेंशन प्रदान करती है।
योजना के अंतर्गत महिलाओं को मासिक अनुदान की धनराशि रु500 पेंशन के रूप में सीधे इनके बचत बैंक अकाउंट में डिपोसिट किया जाता है। अतः आवेदक के पास एक बचत खाता होना आवश्यक है।
इस योजना के द्वारा कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई है वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुसार 2,944,877 पेंशनर जुड़ चुके है एवं अब तक कुल रु 1,938 करोड़ धनराशि हस्तानांतरित किये गए है।
अर्ताथ आप को इस योजना का लाभकारी पात्र बनने की अत्यंत आवश्यक है। यदि आप एक पाठक है तो कृपया इस योजना के लाभ एवं बारें में पूरी जानकारी किसी आवश्यक व्यक्ति , विधवा महिला के लिए जरूर साझा करें।
इस योजना का एक सबसे अच्छा विशेषता यह है कि आप इसका आवेदन स्वयं अपने मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
Highlights of UP Vidhwa Pension Yojana 2023
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना |
विभाग का नाम | राज्य कल्याण विभाग, यूपी |
लाभार्थी | BPL विधवा महिलाएं |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आर्थिक सहायता राशि | 500/- रूपये हर महीने |
Application Status | Available |
Official Helpline Number | 1800 419 0001 |
Official website | http://sspy-up.gov.in |
UP Vidhwa Pension का उद्देश्य
नाम से ही इस योजना का उद्देश्य पूर्ण हो जाता है , फिर भी हम आप से कुछ अधिक उद्देश्य शेयर कर रहे है।
- निराश्रित विधवा महिलाओं को आश्रित बनाना।
- विधवा महिलाओं को पेंशन प्रोवाइड कर जीवन व्यापन में मदद करना।
- महिलाओं को सशक्त बनाना एवं आर्थिक सुरक्षा देना।
- उन्हें दुसरो पर आश्रित होने से बचाना।
- आय हेतु बाहर मजदूरी से बचाना।
UP Vidhwa Pension 2023 का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी वृद्धा पेंशन योजना के सफल होने के साथ निराश्रित विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत भी लाभ दिलाया है। एवं यह संख्या कुल 26,06,213 लाभार्थी महिलाओ का है।
- इस योजना से विधवा महिलाओं को लगातार जीवन व्यापन में सरलता मिल रही है।
- उन्हें अपने स्वयं के घर से निकाले जाने या वृद्धा आश्रम में भेजे जाने के भय से भी राहत मिल रही है।
- वे पेंशन रकम से सशक्त भी बन रह है।
- आजीविका के लिए मजदूरी या काम करने की आवश्यकता भी दूर हो रही है।
विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के लिए पात्रता
यदि कोई आवेदिका इस योजना के अंतर्गत नामांकन , आवेदन करना चाहती हो तो उनके लिए निम्न पात्रता मानदंड लागू होता है।
- निराश्रित विधवा महिला का उत्तर प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- न्यूनतम आयु 18 से अन्य योजना के शामिल होने तक की उम्र
- वार्षिक आय रु 2 लाख से कम होना चाहिए।
- किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ न प्राप्त हो।
विधवा पेंशन योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदिका को विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना है , तो उनके पात्रता को पूर्ण करता एवं आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है। आवश्यक दस्तावेजों की सूचि इस प्रकार है ;
- आवेदिका का पासपोर्ट साईज फोटो
- पति के मृत्यु का प्रमाण-पत्र
- बैंक विवरण में पासबुक का ज़ेरॉक्स (फोटो)
- आय विवरण संबंधी प्रमाण
NOTE : आप पात्रता को पूर्ण करते हो एवं आपके पास अभी आवश्यक दस्तावेज हो तो ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
SSPY UP Registration 2023 For Vidhwa Pension Yojana @sspy-up.gov.in online apply
UP Vidhwa Pension Yojana: इस खंड में हमने आवेदन के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस बताया है। आवेदन करने के लिए इन निर्देशों को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- यहाँ आप होम पेज पर निराश्रित विधवा पेंशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल आएगा जिसमे आपको सभी जानकारी भर देनी है।
- अंत में आपको Declaration को सही कर एवं कॅप्टचा को पूर्ण करें।
- इसके बाद आप सबमिट बटन दबाएं।
- आपको फॉर्म में पूर्ण किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होती है।
- इसे OTP खंड में पूर्ण करने के बाद आपको एक Registration ID प्राप्त होती है।
- परन्तु यह पूरी तरह से आवेदित नहीं हुआ है।
- अभी आपको अपने आवेदन एप्लीकेशन को लॉक करने,उसे आधार कार्ड द्वारा ऑथेंटिकेट करने एवं अंत में वेरिफिकेशन के लिए फाइनल करने के बाद ही पूरी तरह आवेदित होता है।
- अभी आप को निम्न कार्य करने है।
- जैसा के आप देख सकते है कि यहाँ आपका आवेदन पूर्ण हुआ है ,परन्तु वेरीफाई नहीं हुआ है।
- साथ आप देख सकते है।
- ✔Application Filled By Applicant
- Application Locked By Applicant
- Aadhaar Demographic Authentication
- Form Forward For Verification
- चूँकि यह काम लॉगिन करने के बाद होता है। अतः आप निचे पोस्ट को पूरी तरह देखे।
SSPY UP Registration Form 2023 कैसे भरें
जब आप आवेदन करते है , तो आवेदन फॉर्म में आपको निम्न विवरण को पूर्ण करना होता है।
व्यक्तिगत विवरण/जनपद
- जिला (District)
- निवासी / Resident
- नगरीय
- ग्रामीण
- तहसील / Tehsil
- आवेदिका का नाम / Name of Applicant :(नाम जो आधार कार्ड पर अंकित हो )
- लिंग / Gender(Female)
- जन्म तिथि / Date of Birth
- पति का नाम /Husband Name
- श्रेणी / Category
- GENERAL
- MINORITY
- OBC
- SC
- ST
- सम्पर्क सूत्र (मोबाइल न०) / Mobile No(For all Future Communication)
- पूरा पता / Complete Address
बैंक का विवरण
- बैंक का नाम / Name of Bank
- अपने बैंक शाखा का नाम/Name of Branch
- खाता संख्या/Account No.
- आई0 एफ0 एस0 कोड/ IFSC Code :
- प्रदर्शित किया IFSC कोड आपके IFSC कोड से अलग है तो,कृपया अपने संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।
- आय का विवरणतहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र आवेदन संख्या /Income Application No
- तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय-प्रमाण पत्र क्रमांक /Income Certificate No
दस्तावेज़(Document) अपलोड करें
- Photo upload (format/max.size in kb)(.jpg or .jpeg /20kb)
- Document upload (format/max.size in kb)(.pdf /200kb) अपलोड रंगीन पासपोर्ट के आकार की फोटो / Upload passport size color photograph
- अपलोड जन्मतिथि / आयु प्रमाण पत्र / Upload Date of Birth/Age certificate/
- (शैक्षिक अभिलेख / चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त )पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करें /Upload Husband Death certificate
- (स्थानीय निकाय / ग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्त)
SSPY UP उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म step-by-step भरें
विधवा पेंशन आवेदन करने के लिए आपको चार स्टेप्स से गुजरना होता है।
जो निम्न प्रकार से है और आपको बता दें वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन योजना यह सभी पेंशन फॉर्म आवेदन प्रक्रिया इसी प्रकार है।
- Application Filled By Applicant
- Application Locked By Applicant
- Aadhaar Demographic Authentication
- Form Forward For Verification
Step1: Application Filled By Applicant ( फॉर्म में मांगी गई जानकारियां सही सही भरे)
यह प्रक्रिया आपको सबसे पहले करना होता है।
इसके लिए आपको विधवा पेंशन में आवेदन करने की पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन ऑनलाइन करना होता है।
इसे हमने ऊपर के खंड में साझा कर रखा है।
जब आवेदन करते है , तो विधवा पेंशन के लिए आप का पहला स्टेप पूर्ण होता है। इसके बाद के अन्य स्टेप्स भी पूर्ण करने होते है।
- इसके लिए लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदक डैशबोर्ड ओपन होगा।
- जैसा के आप देख सकते है कि यहाँ आपका आवेदन पूर्ण हुआ है ,परन्तु वेरीफाई नहीं हुआ है।
- साथ आप देख सकते है कि आपके आवेदन में ये सभी कार्य अभी बाकी है।
- आवेदन में बची दूसरी क्रियाएं आप इस डैशबोर्ड द्वारा कर सकते है।
Step2: विधवा महिला की जानकारी भरें
आवेदन में Application Locked By Applicant को पूर्ण करें।
- इसके लिए आप को सर्वप्रथम अपने डैशबोर्ड में Edit/Lock Application Form पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने Update Detail का पेज खुल आएगा।
- यदि कोई सुधार करना हो तो आप संसोधन कर Update Detail पर क्लिक कर दें।
- यदि कोई सुधर न करना हो तो आप सीधे FINAL SUBMIT पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक सुचना दी जायेगी।
- जिसमे बताया गया है कि आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म को लॉक करना कहते है , तो OK करें।
- इसके बाद आप अधिक/पुनः सुधार नहीं कर सकते है।
- जब आप OK दबाते है , तो आपक दूसरा स्टेप पूर्ण हो जाता है। अर्ताथ ✔Application Locked By Applicant
Step3: आधार कार्ड से सत्यापन करे
आवेदन में Aadhaar Demographic Authentication को पूर्ण करें
- आवेदन को पूर्ण करने के तीसरे चरण में आपको आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन करना होता है।
- इसके लिए आपको लॉगिन कर डैशबोर्ड में Adhaar Authentication पर क्लिक करना होता है।
- आपके सामने एक आधार सत्यापन पेज खुल आएगा।
- यहाँ आपको आधार सत्यापन के लिए केवल तीन ही प्रयास दिए जाते है , अतः आप सभी जानकारी ध्यानपूर्वक एवं सही भरें। अन्यथा आपक आवेदन रद्द भी किया जा सकता है।
- आपको यहाँ निम्न जानकारी को भरना होता है।
- आवेदक का नाम
- आधार कार्ड का नंबर
- लिंग (महिला)
- अंत में आपको कॅप्टचा को पूर्ण करना होता है।
- एवं आधार का सत्यापन करने के लिए Click For Aadhaar Authentication पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका तीसरा स्टेप भी पूर्ण हो जाता है।
- अब आप को केवल वेरीफाई कराना होता है।
Step4: Verify Vidhwa Pension Form
आवेदन में Form Forward For Verification को पूर्ण करना
जब आप तीसरा स्टेप पूर्ण कर लेते है तो अब आपको चौथा स्टेप इसी के साथ पूर्ण हो जाता है।
- इस प्रकार आप का आवेदन पूरी तरह पूर्ण हो जाता है। अब आप अपना एप्लीकेशन प्रिंट करा सकते है। इसके लिए आप को Print Application पर क्लिक करना होता है।
- आप यहाँ से PDF डाउनलोड कर सकते है।
SSPY UP Login 2023 @sspy-up.gov.in कैसे करे?
यदि आप अपना पेंशन आवेदन का स्टेटस जानना चाहते है , तो आपको लॉगिन करने की आवश्यकता है।
- sspy-up.gov.in login के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको निराश्रित पेंशन पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ से आपको आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- अब जब लॉगिन पर क्लिक करते है , तो आप पंजीकृत आवेदनकर्ता लॉगिन पेज पर पहुँचते है।
- यहाँ आपको निम्न जानकारी भरनी होती है।
- Select Pension Scheme (किस पेंशन का लाभ लिया है : विधवा पेंशन )
- Registration ID (आवेदन के बाद प्राप्त पंजीकरण संख्या )
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- जब आप मोबाइल नंबर दर्ज करते है , तो आपको एक OTP प्राप्त होता है।
- यहाँ आपको यह OTP दर्ज कर कॅप्टचा भरकर Log In पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप sspy-up.gov.in login में लॉगिन हो सकते है।
UP Vidhwa Pension Status 2023 @sspy-up.gov.in Check Online
यदि आपने उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन में आवेदन किया है , तो आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते है। इसके लिए आपको sspy-up.gov.in login पर लॉगिन करना होगा।
- अब आप ऊपर लॉगिन की विधि से लॉगिन को पूर्ण करते है , तो आपके सामने एक नया पेज खुल आता है।
- आवेदककर्ता डैशबोर्ड के अनुसार अपना आवेदन का स्टेटस (आवेदन की स्तिथि जान सकता है )
- ✔Application Filled By Applicant
- ❌Application Locked By Applicant
- ❌Aadhaar Demographic Authentication
- ❌Form Forward For Verification
अर्ताथ आपका आवेदन पूर्ण नहीं हुआ है। आप इसे पूर्ण करें।
SSPY Yojana List 2023
अन्य यूपी पेंशन योजना SSPY UP Pension Scheme List
उत्तर प्रदेश सरकार UP Vidhwa Pension Yojana के साथ-साथ अन्य योजना जैसे यूपी वृद्धा योजना ,दिव्यांग पेंशन योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना आदि पेंशन योजनाये द्वारा भी नागरिको को लाभ पंहुचा रही है।
यूपी वृद्धावस्था योजना
यह योजना राज्य के वृद्धो के लिए पेंशन प्रदान करती है। योजना के तहत गरीबी रेखा के निचे (BPL) वृद्धो के लिए बनायीं गयी है।
इसके अंतर्गत जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है, तथा गरीबी रेखा के निचे आवास करते हो उन्हें पात्रता में शामिल किया गया है। आवेदक को शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के आय के आधार पर पात्रता दी गयी है।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के अधिकतम शहरी क्षेत्र में रु 56,460 एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम रु 46,080 आय वालो को ही शामिल किया गया है।
यूपी वृद्धावस्था योजना (Vridha Pension Yojana) के अंतर्गत 60 से 70 वर्ष के वृद्ध को रु 500 (रु 300 राज्य सरकार + रु 200 केंद्र सरकार ) तथा 80 वर्ष के वृद्ध को रु 500 (पूरा केंद्र सरकार) द्वारा पेंशन के रूप में धनराशि देती है।
यदि आप इस योजना में आवेदन करना कहते है , तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताये गए योजना के सामान ही है।
दिव्यांग पेंशन योजना
यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य के दिव्यांग जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग है उनके लिए पेंशन प्रदान करती है।
योजना के अंतर्गत वे दिव्यांग जिनके पास अपने जीवन के व्यापन के लिए कोई साधन न हो तथा वे स्वयं परिश्रम कर आजीविका की सुविधा नहीं बना सकते उन्हें शामिल किया गया है।
यह पेंशन योजना भी BPL गरीबी रेखा के निचे व्यापन कर रहे दिव्यांगों के लिए ही है। इसमें आय की सीमा प्रति परिवार प्रति वर्ष निम्न प्रकार है ;
- शहरी खेत्र में :रु 56460
- ग्रामीण क्षेत्र में :रु 46080
दिव्यांग पेंशन योजना में धनराशि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा, दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के अंतर्गत प्रति माह रु 500 पेंशन प्रदान की जाती है।
कुष्ठावस्था पेंशन योजना
कुष्ठ रोग से पीड़ित होने से दिव्यांग व्यक्ति के लिए यह योजना अंतर्गत पेंशन प्रदान किया जाता है।
कुष्ठरोग मुख्यतः ऊपरी श्वसन तंत्र के श्लेष्म और बाह्य नसों की एक ग्रैन्युलोमा-संबंधी (granulomatous) बीमारी है; त्वचा पर घाव इसके प्राथमिक बाह्य संकेत हैं। यदि इसे अनुपचारित छोड़ दिया जाए, तो कुष्ठरोग बढ़ सकता है, जिससे त्वचा, नसों, हाथ-पैरों और आंखों में स्थायी क्षति हो सकती है।
विकिपीडिया के अनुसार
यह योजना का लाभ भी BPL परिवारों को ही दिया जाता है। योजना के अंतरगत रु 2,500 प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है।
अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
UP Pension Yojana Helpline Number
यदि आप को पेंशन योजना से कोई भी जानकारी प्राप्त करना हो तो आप सम्बंधित नंबर पर संपर्क कर सकते है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना
- समाज कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश
- पता : कल्याण भवन प्राग नारायण रोड, लखनऊ – 226001 (उत्तर प्रदेश)
- ईमेल :director.swd@dirsamajkalyan.in
- 18004190001
निराश्रित महिला पेंशन
- महिला कल्याण निदेशालय,उत्तर प्रदेश
- पता : 8 वीं मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
- ईमेल : widowpensionmahilakalyan@gmail.com
- 18004190001
दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन
- निदेशक, दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग
- पता : 9वीं मंजिल, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ- 226001 (उत्तर प्रदेश)
- ईमेल: dir.hwd-up.gov.in
- फ़ोन : +91-522-2287267
- 18001801995
FAQs UP Widow Pension Scheme 2023 (विधवा पेंशन लिस्ट 2023 UP)
>विधवा पेंशन की रकम एवं समय राज्य पर निर्भर करता है।
>जैसे उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन प्रतिमाह रु 300 जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में प्रति तिमाही में मिलता है।
>उत्तर प्रदेश Vidhwa Pensioner List 2023 की जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
>इसके लिए आपको SSPY Portal पर जाना होगा।
>अब होमपेज विधवा महिला पेंशन पर जाये।
>इसके बाद पेंशनर सूची पर क्लिक करें।
>आपको अपना जिला>ब्लॉक>पंचायत आदि को चुनना है।
>इसके बाद आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है।
UP Widow Pension Scheme 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले official website – sspy-up.gov.in पर जाना है। आवेदन प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है।