pm ujjwala yojana hindi video guide

उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें Ujjwala Yojana 2.0 List 2023

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ujjwala Yojana (उज्ज्वला योजना) को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 1 मई 2016 में प्रारम्भ किया गया था। इस योजना के एक ही वर्ष में देश के 656 जिलों के कुल 2.16 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के द्वारा फ्री गैस कनेक्शन लाभ मिला था।

आपको बता दें कि योजना के चार वर्ष बाद जब इसकी सफलता का आंकड़ा आया तो वह बहुत ही उल्लेखनीय रहा। बड़ी संख्या में BPL महिला को Free LPG Gas Connection प्राप्त हुआ।

इसलिए योजना को आगे बढ़ाया गया एवं 15 अगस्त 2021 को पीएम मोदीजी द्वारा Ujjawala Yojana 2.0 की घोषणा की गयी।

आप Ujjwala Yojana Me Name Kaise Dekhe इस प्रक्रिया को जानने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं आंकड़े जो इस योजना से सम्बंधित आपको जानने चाहिए।

इसलिए आप पहले इन आवश्यक जानकारी को पढ़ने के बाद उज्ज्वला योजना में अपना नाम कैसे देखें पर जाएँ।

1.353 करोड़ BPL महिला को मिला Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का प्रारम्भ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया था।

इस उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणा किये गए थे। जिसे सरकार द्वारा पूरा भी किया गया। उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने वाले नई महिला को अब Free Gas Connection के साथ-साथ Refiel एवं Hot Plate भी प्रदान किया जाएगा।

ujjwala yojana infographics

Pradhan Mantri Ujjawala Yojana (PMUY) के लांच होने बाद छः वर्षो में कुल 9.343 करोड़ BPL महिलाओं को उज्जवला योजना के द्वारा फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।

जिसमे PM Ujjwala Yojana 2.0 के प्रारम्भ होने के एक वर्ष (2021-22) में 1.353 करोड़ महिला को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान हुआ।

योजना में लगातार लाभ बनाये रखने, गैस कनेक्शन को किफायती दर पर बनाये रखने के लिए एवं योजना से वंचित न रहने के लिए अपना KYC करा लें।

Overview Of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किसने प्रारम्भ कियापीएम नरेंद्र मोदी
कब प्रारम्भ हुआ1 मई 2016
फेज 2 उज्ज्वला योजना 2.0
उज्ज्वला योजना फेज 2 कब प्रारम्भ हुआ 15 अगस्त 2021
लाभार्थी सभी BPL महिला
लाभ फ्री LPG गैस कनेक्शन
कुल लाभार्थी संख्या 9.343 करोड़ BPL महिलाओं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmuy.gov.in

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 का नया आवेदन फार्म हुआ प्रारम्भ

Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2.0 का ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चूका है। योजना के अंतर्गत सभी BPL एवं APL Ration Card धारक परिवार की मुखिया महिला को रु1600 की आर्थिक सहायता प्रदान कर फ्री गैस कनेक्शन में मदद करती है।

आप ऑनलाइन Indiane, Bharat एवं HP गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। आपको PMUY 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Ujjwala Yojana Online Application की पूरी स्टेप-स्टेप बाय प्रक्रिया, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज के विषय में जानकारी आप हमारी इस लेख से जान सकते है। इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Apply Link: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे करें

उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

यदि आप Ujjwala Yojana Me Name Kaise Dekhe की प्रक्रिया जानना चाहते है, तो आपको निचे दर्शाये गए स्टेप को इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप LPG गैस की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना होगा।
  • आप यहाँ क्लिक कर भी उस पेज पर जा सकते है: MY LPG
  • अब होमपेज पर आप अपना LPG ID दर्ज करना होगा।
  • यदि आप अपना LPG ID नहीं जानते है, तो आपको Know Your ID पर क्लिक कर दूसरे पेज पर जाना होगा।
  • इस नए पेज पर आपको अपना Gas Connection Company को चुनना होगा।
  • इसके बाद Distributor Number अथवा Consumer Number दर्ज करना होगा।
  • अब आप Search ID पर क्लिक कर अपना ID प्राप्त कर सकते है।
  • आप पुनः होमपेज पर आकर यह आईडी दर्ज कर अपना नाम देख सकते है।

सारांश

उज्ज्वला योजना में अपना नाम देखने के लिए आप सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर जाए, होमपेज पर आपको अपना LPG ID दर्ज करना होगा , उसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा एवं आपको उज्ज्वला योजना का नाम लिस्ट प्राप्त होगा।

Important Link

पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 की आधिकारिक वेबसाइटwww.pmuy.gov.in
पीएम मोदी योजना लिस्ट का लिंक पीएम योजना लिस्ट
गांव से सम्बंधित योजना लिस्ट का लिंक ग्रामीण योजना लिस्ट
बिहार योजना लिस्ट का लिंक बिहार योजना लिस्ट

FAQs

पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 की पात्रता क्या है?

>PM Gramin Awas Yojana के सभी SC, ST परिवार के लोग
>BPL परिवार
>अंत्योदय योजना के लाभार्थी एवं पात्र परिवार
>वनवासी व पिछड़ा वर्ग
>18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को दिया जाएगा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कुल कितने महिला को लाभ मिला है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कुल 1.3 करोड़ BPL महिला को लाभ मिला है। यह लाभार्थी संख्या केवल दूसरे फेज Ujjwala Yojana 2.0 का है। यह लाभार्थी संख्या केवल एक वर्षो का है।

उज्ज्वला योजना में नाम कैसे चेक करें?

पीएम उज्ज्वला योजना में नाम सर्च करें:
>सबसे पहले www.mylpg.in पर जाए।
>होमपेज पर अपना कंपनी चुने।
>अपना LPG ID दर्ज करें।
>Search पर क्लिक करें।
>इस प्रकार आपको अपना नाम प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *