Thyroid Symptoms in Hindi

Thyroid Symptoms in Hindi | थायराइड की समस्या और इसके लक्षण

Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Thyroid Symptoms in Hindi: एक बार फिर नमस्कार दोस्तों आज का यह टॉपिक हम लेकर आए आपके लिए थायराइड से संबंधित सारी जानकारियां जानेंगे फायदे और नुकसान और थायराइड कैसे बढ़ता है सभी जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ नया सीख पाएंगे थायराइड कैसे होती है कैसे बचा जा सकता है सभी कुछ जानेंगे।

थायराइड कितने प्रकार की होती है

साथियों थायराइड दो प्रकार की होती है हाइपर थाइरॉएडिज्म और दूसरा हाइपो थायराइड हालांकि यह समस्या 10 लोगों में चार लोगों में अधिकतर पाई जाती है थायराइड एक प्रकार का तितली जैसे आकार का होता है यह गार्डन के अंदर और कलर बन के ठीक ऊपर होती है और थायराइड एक प्रकार की एंडोक्राइन ग्रंथि होती है जो हार्मोन से बनती है हालांकि यह समस्या अधिकतर महिलाओं में ज्यादा होती है कहीं यह समस्या आपको तो नहीं है यदि आपको थायराइड की समस्या है तो आपको नीचे दिए गए उन विकल्पों में कुछ लक्षण आपके भी होंगे।

थायराइड के प्रकार और लक्षण

यदि किसी व्यक्ति को थायराइड की शिकायत है तो उसको यह सभी लक्षण में से कुछ लक्षण दिखने लग जाएंगे तो आप यहां से पता लगा सकते हैं कि थायराइड के थोड़े बहुत चांसेस हैं तो हमें डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए। नीचे दिए गए लिस्ट में आप भी चेक करें कहीं आपको यह समस्या है तो नहीं।

  • घबराहट।
  • चिड़चिड़ापन।
  • अधिक पसीना आना।
  • हाथों का काँपना।
  • बालों का पतला होना एवं झड़ना।
  • अनिद्रा।
  • -मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द रहना।
  • -दिल की धड़कन बढ़ना।
  • -बहुत भूख लगने के बाद भी वजन घटता है।
  • -महिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता

कहीं आपको यह सभी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है तो आपको अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए क्योंकि यह धीरे-धीरे समस्या अधिक बढ़ सकती है इसलिए हम सभी को सलाह देंगे की डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

थायराइड क्या है?

मित्रों थायराइड एक बीमारी है जो गले में पाई जाती है यह तितली के आकार की एक ग्रंथि होती है यह सांस की नाली के ऊपर होती है यह शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथियां में एक होती है इस थायराइड ग्रंथि से गड़बड़ी आने से ही थायराइड से संबंधित बीमारी उत्पन्न होती है। और इसकी एक खास बात है थायराइड ग्रंथि थ्योरी सीन नमक का हार्मोन बनता है जिससे शरीर में मोटापा बढ़ता है जिससे बॉडी का सेल्स नियंत्रण कम होता रहता है हम इसी बीमारी को थायराइड कहते हैं

पतले होने वाले थायराइड के लक्षण

  • हाथ पैरों में कंपन
  • बालों का झड़ना
  • वजन कम होना
  • घबराहट और चिड़चिड़ापन
  • नींद कम आना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • हार्ट बीट तेज होना
  • भूख ज्यादा लगना

मोटे होने वाले थायराइड के लक्षण

मोटे होने के थायराइड के लक्षण काफी सारे हो सकते हैं आप नीचे दिए गए उन विकल्पों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं आपको भी मोटे होने की फायराइट की बीमारी है तो नहीं

  • आवाज भारी होना
  • त्वचा का सुखना
  • बालों का मोटा होना
  • कब्ज की शिकायत होना
  • हेवी मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग होना
  • दिल की धड़कन धीमी होना

परहेज क्या क्या करे

  • सिर्फ चावल ही नहीं,
  • थायराइड मरीजों को पत्ता गोभी,
  • ब्रोकली, सोया फूड्स,
  • चाय-कॉफी,
  • शराब-सिगरेट
  • गेहूं
  • ब्रेड
  • पास्ता और आलू

जैसे फूड्स भी नहीं खाने चाहिए। इससे आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

अस्वीकरण

हम उपयोगकर्ता को सूचित करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी में त्रुटि हो सकती है आप डॉक्टर की सलाह ले हम किसी भी उपयोगकर्ता को सलाह नहीं देते हैं हमारा सिर्फ उद्देश्य है लोगों को जानकारी देना और हमारे द्वारा बताई गई जानकारी में थोड़ी बहुत त्रुटि हो सकती है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

FAQs: thyroid symptoms in Hindi

मोटे होने वाले थायराइड में क्या नहीं खाना चाहिए

हाई कैलोरी फूड का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।

पतले होने वाले थायराइड में क्या नहीं खाना चाहिए

शराब, कॉफी, ग्रीन टी, कोल्डड्रिंक्स आदि नहीं पीना चाहिए।

थायराइड में चाय पीना चाहिए कि नहीं?

थायराइड में चाय नहीं पीना चाहिए |

थायराइड में केला खाना चाहिए कि नहीं

जी बिलकुल खा सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *