तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 | Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form 2023 | तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म 2023 | Rajasthan Tarbandi Yojana Form pdf, Rajasthan Tarbandi Yojana
Rajasthan Tarbandi Yojana: राजस्थान सरकार किसान कलेवा योजना, राजीव गाँधी साथी सहायता योजना, ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना जैसी अनेक योजना द्वारा किसानो को महत्तम लाभ पहुँचाया है। इसी श्रेणी में हम आज आपको Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 (तारबंदी योजना) की जानकारी प्रदान करेंगे।
राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत जो किसान अपने खेत के चारो तरफ बाड़-बंदी करना चाहते है , जिससे उनके खेतो की रक्षा पशुओ से की जा सके उसके कुल खर्च का आधा रकम सरकार द्वारा देय होगा।
इस लेख में योजना की अधिक जानकारी जाने, इसके पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज साथ ही कितना रकम प्राप्त हो सकता है, आदि की जानकारी जानें। आप इस लेख में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी जान सकते है।
Raj Kisan Sathi Portal: Rajasthan Tarbandi Yojana 2023
राजस्थान राज्य के छोटे सीमांत किसान जिनका खेती का आकार 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर होता है , उनके खेतो को नीलगाय अथवा आवारा पशुओ द्वारा खेतो को नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने Rajasthan Tarbandi Yojana द्वारा अनुदान की सुविधा प्रदान करती है।
तारबंदी योजना राजस्थान सरकार की किसानो के लिए एक सब्सिडी/अनुदान वाली योजना है जो किसानो को उनके खेत के चारो तरफ तार की बाड़ (Fencing Wire) बनाने के लिए कुल खर्च का 50% अनुदान अथवा रु 40,000 जो कम हो वह प्रदान करती है।
इस योजना को रास्ट्रीय तिलहन एवं आयल पाम मिशन के तहत इस Rajasthan Barbed Wire Fencing Scheme को वर्ष 2018 में लाया गया था।
जब यह योजना को लागु किया गया था तब 2018-19 में योजना का लाभ केवल सीमांत किसानो को मिलता था। परन्तु योजना में 2019-20 में संशोधन किया गया एवं योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के किसानो को जोड़ दिया गया। भूमि आकार को बढ़ाकर 5 हेक्टेयर भी किया गया।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023(Overviiew)
योजना का नाम | राजस्थान तारबंदी योजना |
किसने प्रारम्भ किया | राजस्थान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया |
कब प्रारम्भ हुई | 2018 में |
योजना का उद्देश्य | तारबंदी के लिए अनुदान प्रदान करना |
किसको लाभ होगा | सभी प्रकार के किसान को |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन (क्लस्टर के द्वारा )/ ऑनलाइन (ई-मित्र) |
Official Website | Raj Kisan Sathi Portal |
राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य
इस Rajasthan Trabani Yojana 2023 को प्रारम्भ में सीमांत किसान को अनुदान प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया था। संशोधन के बाद इसे पूरी तरह सभी प्रकार के किसानो के लिए लागू कर दिया गया।
योजना का मुख्य उद्देश्य खेत के चारो तरफ एक तार की बाड़ बांधकर नीलगाय व आवारा पशुओ के द्वारा अनायास खेत को नुकसान होने से बचाने के लिए किसानो को सब्सिडी प्रदान करना है।
इस योजना के अंतर्गत तारबंदी के निर्माण के लिए किसानो के लिए कई पात्रता मंडान रखे गए है। साथ ही अनुदान प्रदान करने की भी अलग-अलग पात्रता है।
योजना के कुल अनुदान बजट का बंटवारा निम्न अनुसार है:
- अनुसूचित जाति के लिए 17.83 प्रतिशत अनुदान
- अनुसूचित जनजाति को 13.48 प्रतिशत अनुदान
- महिला श्रेणी कृषक को 30 प्रतिशत अनुदान
तारबंदी के निर्माण के लिए ये बातें जानना आवश्यक है: (Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Important Notes)
- National Mission on Oilseeds and Oil Palm (NMOOP) के फ्लेक्सी फण्ड के अंतर्गत इस तारबंदी योजना को लोकल नीड पर आधारित कार्यक्रम के तहत प्रारम्भ किया गया।
- इस योजना के तहत लाभ उन क्षेत्र के किसानो को मिला है जहा नीलगाय व आवारा पशुओ की संख्या अधिक है।
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर (लगभग 2 बिगाह ) जोत भूमि चाहिए।
- किसान का आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है।
- कृषक महत्तम 400 मीटर तक की रनिंग पर तारबंदी करवाने के लिए अनुदान पा सकता है।
- इस तारबंदी रनिंग के लिए योजना के अंतर्गत कुल खर्च का 50% अथवा रु 40,000 जो कम होगा उसके लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- यदि आपके के खेत के तारबंदी का कार्य 400 मीटर से कम में हो जाता है , तो आपको अनुदान Pro Rata System के बेसिस पर दिया जायेगा। (निचे प्रो राटा समझे)
- इस योजना के अंतर्गत Geotagging आवश्यक है।
राजस्थान तारबंदी योजना में प्रोराटा बेसिस अनुदान क्या है ? (Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 Pro Rata)
जब आप अपने खेत के चारो तरफ तारबंदी योजना के अंतर्गत बाड़ बनवाते है , तो आपको कुल खर्च का आधा रकम अथवा 40,000 दोनों में से जो कम होता है वह सब्सिडी के रूप में मिलता है।
योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत (व चालीस हजार ) अनुदान राशि तब प्रदान की जाती है, जब बाड़ परिधि 400 मिटेर रनिंग हो। यदि इससे कम रनिंग होती है , तब अनुदान को Pro Rata के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।
प्रो-राटा का आम तौर पर मतलब है कि प्रत्येक व्यक्ति को पूरे के अनुपात में अपना उचित हिस्सा प्राप्त होना।
इसे समझने के लिए यहाँ हम एक उदहारण लेते है।
रमेशभाई एक किसान है। उन्होंने तारबंदी योजना में आवेदन किया। उन्होंने अपने एक खेत के चारो तरफ तारबंदी कराइ। इस तारबंदी में कुल खर्च 70 हजार आया।
अब योजना के अनुसार सरकार इस खर्च का 50% अर्ताथ 35 हजार (यह चालीस हजार से भी कम है) चुकायेगी।
परन्तु रमेशभाई को इस तारबंदी में केवल 300 मीटर तार की आवश्यकता हुई। अब चूँकि यह 400 मीटर रनिंग से कम है अतः अनुदान (सब्सिडी ) को प्रो राटा बेसिस पर प्रदान किया जाएगा।
यह Tarbandi Yojana Pro Rata अनुदान इस प्रकार होगा:
400 मीटर रनिंग पर 35,000 अनुदान (चूँकि यह कम है ) ∴ 300 मीटर पर अनुदान = (300/400 )*35000 = 26,250 इस प्रकार सरकार रमेशभाई को तारबंदी योजना के अंतर्गत प्रो राटा बेसिस पर 26,250 रु का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान तारबंदी योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है :
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- खेत का जमाबंदी
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Rajasthan Tarbandi Yojana Registration 2023 [Offline]
आप अपना आवेदन ऑफलाइन निचे बताये गए निर्देश से कर सकते है:
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी e-Mitra Kiosk पर जाए। आप गूगल पर emitra near me सर्च कर आसानी से खोज सकते है।
- यहाँ आप जाएंगे। कीओस्ककर्ता आपको तारबंदी के लिए आवश्यक फॉर्म प्रदान करेगा।
- आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ पुनः कीओस्क पर जमा करना होगा।
- यहाँ आपका आवेदन किओस्ककर्ता द्वारा पूरा किया जाएगा।
- आवेदन की स्तिथि आदि आपको कीओस्क से ही प्राप्त होगा।
Raj Kisan Sathi Portal: Rajasthan Tarbandi Yojana Self Registration Online 2023 @rajkisan.rajasthan.gov.in
यदि आप अपना आवेदन स्वयं ऑनलाइन करना चाहते है, तो आपको इन निचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। ये कुछ चरणों में बातये गए है:
स्टेप1: Raj Kisan Portal पर योजना ढूंढे
- किसान लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप राज किसान साथी के आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in.
- होमपेज पर आपको किसान सुविधा खंड में खेतो की तारबंदी पर क्लिक करें।
- अब आपको योजना के जानकरी के साथ आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें के बटन पर क्लीक करना होगा।अब आपके सामने किसान-लॉगिन का पेज मिलेगा।
स्टेप2: किसान लॉगिन करें
- किसान लोग इन पेज पर आप लॉगिन के दो प्रकार देख सकते है:
- एसएसओ आईडी का उपयोग कर
- जन आधार कार्ड का उपयोग कर
- यहाँ हम आपको SSO ID Login प्रक्रिया बता रहे है,क्यूंकि यह बहुत सरल हो जाता है।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना User ID एवं Password एंटर कर लॉगिन करें।
- अब आप अपने SSO Dashboard पर एंटर होंगे।
जन आधार से लॉगिन करें। आपका अधिक समय बचेगा। चूँकि जनाधार न होने से SSO प्रक्रिया अपनायी गयी है।
स्टेप3: राज किसान साथी एप पर जाएँ (eMitra पर भी जा सकते है )
- जब आप Rajasthan SSO Dashboard में एंटर करते है, उसके बाद आप अपना Profile Update करें।
- अब आप G2G App पर क्लीक करें एवं उसके बाद RAJ-KISAN APP ढूंढे। आप सर्च भी कर सकते है।
- इस पर क्लिक करें।
- अब Raj Kisan Sathi Portal पर लॉगिन करने के पेज पर जाएंगे।
- आप अपना लॉगिन प्रकार चयन करें एवं किसान-लॉगिन पूरा करें।
यदि आप eMitra का चयन करते तो उसके बाद आपको योजना का नाम ढूंढकर उस पर क्लिक करना होता , उसके बाद आप पुनः साथी एप पर ही लॉगिन करते।
फाइनल स्टेप: तारबंदी योजना ई-फॉर्म भरे (Rajsthan Tarbandi Yojana Online Form)
राज किसान साथी लॉगिन प्रक्रिया
- जब आप राजस्थान एसएसओ के द्वारा राज किसान साथी पर लॉगिन के लिए जाते है , जिससे आप तारबंदी योजना के लिए आवेदन कर सकें इसके लिए राज किसान साथी पर लॉगिन होना होगा।
- आपको अपना जनाधार व भामाशाह नंबर का उपयोग कर लॉगिन होना होगा।
- आप यहाँ निचे चित्र में देख सकते है।
तारबंदी योजना फॉर्म ऑनलाइन
- अब आप अपने Raj Kisan Sathi Dashboard पर पहुंचेंगे।
- आप डैशबोर्ड पर कार्ड अनुसार अपना प्रोफाइल जानकारी एवं बैंक डिटेल पाएंगे।
- आप को इसकी पुष्टि करनी होगी।
- जैसे ही आप इसकी पुष्टि करेंगे,आपके सामने तारबंदी योजना की ई-फॉर्म प्राप्त होगी।
- इस फॉर्म को पूर्ण करें। फॉर्म में पूछी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- आपका तारबंदी योजना फॉर्म भरने के बाद आप इसका स्टेटस इस राज किसान साथी पर देख सकते है।
FAQs: Rajsthan Tarbandi Yojana 2023
राजस्थान तारबंदी योजना यह किसानो के लिए एक सरकारी योजना है। इस योजना के तहत राज्य के किसानो को अपने खेत के चारो तरफ तारबंदी करने के लिए रु 40000 का अनुदान प्रदान किया जाता है।
Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in. है। आप यहाँ क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को स्टेप-बय-स्टेप प्रोसेस को देख सकते है।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 के तहत खेत के चारो तरफ तार की बाड़ (Fencing Wire) बनाने के लिए कुल खर्च का 50% अनुदान अथवा रु 40,000 जो कम हो वह प्रदान करती है।
Tarbandi Yojana के लिए 30 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते है