Rajasthan Police Mitra ID Card: पुलिस मित्र योजना रजिस्ट्रेशन (अच्छी कमाई)

Rajasthan Govt Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस मित्र रजिस्ट्रेशन Rajasthan | police Mitra scheme, पुलिस मित्र योजना,  police Mitra scheme application process, police mitr Bharti yojana, राजस्थान पुलिस मित्र योजना, Rajasthan  police Mitra scheme eligibility, police Mitra scheme features, Rajasthan govt scheme

दोस्तों आज जानेगे Rajasthan police Mitra id card कैसे बनाये? और राजस्थान सरकार ने पुलिस और राज्य की आम लोगो को पुलिस मित्र Identity Card स्कीम चला रही है। और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत राजस्थान में पुलिस की मदद करने के इच्छुक सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोग जुड़ सकते हैं, हम लोगो में कोई भी व्यक्ति बन सकता है। तो आइये जानते हैं इस स्कीम की खास बातें एवं Rajasthan Police Mitra Identity Card कैसे बनवा सकते हैं? तो चलिए जान लेते है –

राजस्थान पुलिस मित्र योजना 2023

सरकार द्वारा पुलिस मित्र योजना की शुरुआत की गयी है। और योजना का मुख्या उद्देश्य प्रदेश की जनता एवं पुलिस के बीच व्वहार व्वस्था करना है। पुलिस मित्र बनने के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है।

Police Emitra पुलिस के साथ कन्धा से कन्धा मिलकर चलने और सामाज एवं जनहित कार्यों में पुलिस के साथ सहभागी के रूप में कार्य करने के इच्छित व्यक्तियों को पुलिस मित्र योजना (Police Mitra Yojana) से जोड़ा जाएगा।

राजस्थान के जिलेवार आधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत पुलिस मित्रों से सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर पुलिस मित्रों को जोड़ा जाएगा।

इस प्रकार थानाअधिकारी पुलिस मित्रों से निरंतर संपर्क बनाने का कार्य करेंगे। योजना में ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सरकार पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट से करना होगा, यदि आप दूसरे राज्य के निवासी है तो आप उसी राज्य के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जान सकते है। आइये जाने योजना में आवेदन से सम्बंधित पूरी जानकारी Details हिंदी में ।

ये भी पढ़े:

SSO ID लॉगिन करने की प्रक्रिया

SSO ID forget हो गयी तो ऐसे करे सही

इ-मित्र राजस्थान SSO पोर्टल से जाने

Rajasthan Police Mitra Identity Card कैसे बनवाएं?

Apply For Rajasthan Police Mitra ID Card 2023 में बनने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें और पुलिस की मदद करे –

  • सर्वप्रथम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है।
  • फिर वेबसाइट पर  ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड करे।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, व्यवसायिक व शैक्षणिक जानकारी भरें
  • अब इस Form को सरकारी विभाग में Submit करना होता है। इतना करने के बाद आपका पुलिस मित्र कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा।
  • फॉर्म जमा होने के पश्चात कुछ दिनों में आपका पुलिस मित्र कार्ड (PulicMitraCard) बन जाएगा।

राजस्थान पुलिस मित्र योजना पात्रता 

  • आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है।
  • किसी राजनितिक पार्टी में न हो।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य।
  • किसी भी आपराधिक, असमाजिक अथवा गैरकानूनी गतिविधियों होना चाहिए।

राजस्थान पुलिस मित्र योजना में लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड (AdharCard)
  • निवास प्रमाण पत्र (Nivas Praman Patra)
  • वोटर आईडी कार्ड (Votar ID Card)
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (Praman Patra)
  • वर्तमान की पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

पुलिस मित्र आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारियां –

  • आवेदक का नाम, पिता का नाम, और आवेदक की जन्म तारीख
  • वर्तमान पता, स्थाई पता और गाँव और शहर का नाम शैक्षणिक योग्यता, भरे |
  • तथा ईमेल, मोबाइल नंबर, व्यवसाय, उस थाना का नाम जहाँ आप अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं
  • इसके बाद आपको अधिकतम तीन उन श्रेणियों का चुनाव करना होता है जिसमे आप अपनी सेवाएँ देना चाहता है।
  • इसके बाद इसमे आपको अपना एक फोटो Upload करना होता है।

Rajasthan पुलिस मित्र रजिस्ट्रेशन / बनने से पहले

अगर आप राजस्थान मे पुलिस मित्र (Police Mitra) बनना चाहते है तो ऐसी स्तिथि मे आपको उससे पहले इन कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है –

  • आवेदक को आवेदन करने से पहले अपने जरुरी दस्तावेज और अपना एक फोटो अपने साथ में रखे।
  • इसके साथ साथ आवेदन करने से पहले इस बात का जरुर ध्यान दे की आपके खिलाफ कोई FIR तो दर नहीं या कोई मुकद्दमा तो दर्ज नही।
  • और आवेदन करने के साथ ही आप इस सेवा को निःशुल्क/शुल्क करना चाहते है, इसके बाद मे भी एक शपथ पत्र इस फॉर्म के साथ देना होता है।

इस तरह से आप इस राजस्थान पुलिस मित्र (Rajasthan police Mitra id card) का फॉर्म भर सकते है और राजस्थान पुलिस मे अपनी अहम सेवाएँ का लाभ दे सकते है।

राजस्थान पुलिस मित्र योजना सेवा लिस्ट  

1 अपराध की रोकथाम।
2शैक्षिणिक क्षेत्र में सहायता।
3सूचना एवं प्रौधोगिकी क्षेत्र में सहायता।
4चिकित्सकीय क्षेत्र में सहायता।
5सोशल मिडिया विषयों में सहायता।
6आपराधिक सूचनाएं प्रदान करना।
7साम्प्रदायिक सदभाव के प्रोत्साहन हेतु अभियान।
8पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम।
9कैदी एवं अन्य निषेध अपराधियों का पुनर्वास।
10अपराध जागरूकता अभियान।
11जागरूकता अभियान।
12पीड़ित सहायता कार्यक्रम।
13वैवाहिक विवाद, हस्तक्षेप और परामर्श।
14अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त।
15धार्मिक उत्सवों , मेले एवं जुलूस आदि में शान्ति बनाये रखने में सहयोग।
16समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए अभियान
17एंटी नार्कोटिक्स अभियान
18मानव अधिकार जागरूकता।
19महिला अधिकार जागरूकता साइबर क्राइम एवं बैंक ठगी से सम्बंधित जागरूकता।
20अतिक्रमण, बाल दुर्व्यवहार या अन्य सामाजिक  सम्बंधित जागरूकता।
21यातायात सहायता और जागरूकता।

Police Mitra ID FAQs

पुलिस मित्र कैसे बने?

पूरी प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) के कार्यालय से होगी। आवेदन के बाद Interview होगा और उसमें सफल रहने पर Police Card और किट (Kit) उपलब्ध कराएगी। पुलिस मित्र को शहर की सुरक्षा के लिए माह में आठ घंटे ड्यूटी/ काम करनी होती है । वह अपने सेक्टर या गांव / कसबे में पुलिस के प्रतिनिधि के तौर पर भी काम करते है।

प्रश्न: पुलिस मित्र की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: Diamound 50,001 रुपये से 1,00,000 रुपये और SP और उच्च रैंक के अधिकारियों को। Platinum 1,00,000 रुपये से ऊपर और DIG और उच्च रैंक के अधिकारी को।

प्रश्नपुलिस मित्र को पैसे मिलते है?

उत्तर: पुलिस मित्र को पैसे नहीं मिलते है पुलिस मित्र से सीधे समाज की सेवा करने वाले लोगो को ही बनाया जाता है |

1 thought on “Rajasthan Police Mitra ID Card: पुलिस मित्र योजना रजिस्ट्रेशन (अच्छी कमाई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *