प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र Pharmaceutical & Medical Devices Bureau भारत सरकार के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं। यह नागरिकों को ना केवल बहुत कम कीमत पर मेडिकल सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध कराते हैं।
बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भी एक पहल है। मेडिकल के क्षेत्र में D. Pharma या B.Pharma करने वाले युवा Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह प्रयोजना ग्राहकों को Generic दवाइयां उपलब्ध कराती है और साथ ही मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराती है. इसके लिए पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।
आज आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ चर्चा करेंगे कि किस प्रकार आम नागरिक जन औषधि केंद्र से कम कीमत पर दवाइयां ले सकते हैं।
और साथ ही यह भी बताएंगे कि किस प्रकार आम नागरिक जन औषधि केंद्र खोलकर जनता की सेवा के साथ आर्थिक लाभ भी कमा सकते हैं.
प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (PMBJP)
यह परियोजना सबसे पहले जन औषधि केंद्र के नाम से 2008 में Department of Pharmaceutical द्वारा शुरु करी गई थी।
इसे 2015 में सरकार द्वारा Restructured किया गया और अंततः 2016 में इसे प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) के नाम से आगे बढ़ाया जा रहा है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 8675 से ज्यादा जन औषधि केंद्र पूरे भारत में खोले जा चुके हैं जिन से लाखों लोग फायदा उठा रहे हैं।
इन केंद्रों पर ग्राहकों को Generic दवाइयां प्रदान की जाती है जिनकी कीमत बाजार में बिकने वाले दवाइयों से 50 से 90% तक कम होती है।
उन्हें भारतीय गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बहुत फायदे की स्कीम है।
इन जन औषधि केंद्रों पर लगभग 1759 प्रकार की विभिन्न दवाइयां और 280 प्रकार के Medical Surgical Items ग्राहकों को प्रदान किए जा रहे हैं।
Jan Aushadhi Kendra Kholne Ke Fayde
जन औषधि केंद्र को एक बहुउद्देशीय परियोजना के तौर पर देखा जा सकता है। जो एक तरफ तो नागरिकों को कम कीमत पर अच्छे दवाइयां और मेडिकल उपकरण प्रदान कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इस प्रकार हम इस योजना के लाभ को दो प्रकार में बांट सकते हैं।
- एक लाभ वह है जो आम नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है।
- दूसरा प्रकार का लाभ वह है जो जन औषधि केंद्र के संचालकों को प्रदान किया जा रहा है।
हम यहां दोनों की चर्चा कर रहे हैं .
PMBJP के माध्यम से आम नागरिकों को मिलने वाले लाभ
- भारत के विभिन्न राज्यों के जिलों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।
- इस प्रकार ग्राहक अपने नजदीकी केंद्र से आवश्यकता की मेडिकल वस्तुएं खरीद सकते हैं।
- ग्राहकों को जन औषधि केंद्र के माध्यम से उच्च गुणवत्ता से तैयार किए गए GENERIC आइटम प्रदान किए जा रहे हैं जिनकी कीमत आम दवाइयों से बहुत कम होती है।
- जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने पर ग्राहकों को MRP से 50 से 90% तक छूट पर दवाइयां प्रदान की जाती हैं।
- ग्राहकों को इन केंद्रों पर मधुमेह, कैंसर इत्यादि से संबंधित भी दवाइयां कम कीमत पर प्रदान की जा रही हैं।
- इसके साथ ही विटामिन और ताकत के Drugs भी ग्राहकों को इन केंद्रों पर प्रदान किए जा रहे।
- ग्राहक सर्जिकल मास्क, रिहैबिलिटेशन प्रोडक्ट, सर्जिकल ड्रेसिंग, सिरिंज इत्यादि मेडिकल उपकरण भी इन केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं।
- हालांकि अभी तक 1800 से अधिक विभिन्न प्रकार की दवाइयां इन केंद्रों पर उपलब्ध है और लगभग 280 प्रकार के मेडिकल उपकरण भी इन केंद्रों पर उपलब्ध है।
- सरकार द्वारा सन 2024 तक इनकी संख्या क्रमशः 2000 और 300 करने की तैयारी की जा रही है।
Read Also: आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | Ayushman Bharat Registration 2022
PMBJP के माध्यम से Distributor/Operator को मिलने वाला लाभ
- जन औषधि केंद्र के संचालक को प्रत्येक औषधि के MRP पर 20% की छूट सरकार द्वारा दी जाएगी।
- Special initiative के अंतर्गत जन औषधि केंद्र के संचालकों को ₹200000 की सहायता एकमुश्त करी जाएगी।
- यह सुविधा केवल हिमालय, भारतीय दीप और उत्तर पूर्वी राज्यों के महिला, PwD, SC या ST उम्मीदवारों को प्रदान की जाएगी।
- जिसके माध्यम से संचालक अपने जन औषधि केंद्र के अंदर फर्नीचर और कंप्यूटर की उच्च व्यवस्था कर पाए।
- Normal Initiative के अंतर्गत पूरे भारत के सभी जन औषधि केंद्र संचालकों को ₹5,00,000 की सहायता प्रतिमा ₹15,000 के रूप में अदा करके की जाएगी।
- इन केंद्रों के माध्यम से संचालक कम कीमत पर अधिक दवाइयां बेचकर अधिक लाभ कमा पाएंगे।
- इसके साथ ही ज्यादा लाभ कमाने पर सरकार द्वारा भी ऐसे संचालकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- जन औषधि केंद्र के संचालकों को भविष्य में अन्य नई सामग्री भी प्रधान करी जाएगी इसकी बिक्री करके वे अधिक लाभ कमा पाएंगे।
Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole In Hindi
क्या आप भी जन औषधि केंद्र संचालक बनकर पैसा कमाना चाहते हैं?
सरकार द्वारा उन सभी entrepreneurs का स्वागत किया जा रहा है जो इस योजना के अंतर्गत लाभ कमाना चाहते हैं।
जन औषधि केंद्र खोलने से पहले आपको कुछ पात्रता और दस्तावेजों को संकलित करना होगा जिसके बाद आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility Criteria for Jan Aushadhi Kendra
- D.Pharma/ B.Pharma कोर्स करने वाले सभी युवा इसके लिए आमंत्रित है.
- यदि कोई NGO PMBJP के लिए आवेदन करना चाहता है ऐसे में उसे उपरोक्त को प्रदान करने वाला होना चाहिए.
- महिलाओं, दिव्यांगों और SC/ ST को विशेष छूट दी जाए.
- इसके साथ ही हिमालई इलाकों, उत्तर पूर्वी क्षेत्रों और केंद्र शासित भारतीय द्वीपों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
- आवेदक के पास कम से कम 120 sq.mt. का स्थान जन औषधि केंद्र खोलने के लिए होना चाहिए.
- securing a pharmacist का नाम और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त.
- ₹5000 की per payment नीति अपनाई जाएगी। यह राशि refundable नहीं है।
- दो जन औषधि केंद्रों के बीच लगभग 1 या 1.5 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए।
Required Documents of PMBJP
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का जीएसटी नंबर ( यदि उपलब्ध हो)
- जाति/ विशेष प्रमाण पत्र ( विशेष स्थिति में)
- Pharmacist का सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट
- B.Pharma/ D.Pharma का प्रूफ.
- बैंक से संबंधित दस्तावेज
- TR for last two years.
- Undertaking of distance policy as per guideline.
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए PMBJP Registration करें
- सबसे पहले आप प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां आपको नीचे दिख रहे चित्र के अनुसार apply for kendra के लिंक पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप आवेदन करने के लिंक पर पहुंच जाएंगे जहां आप विभिन्न guidelines देख सकते हैं और उनको पढ़ सकते.
- इसके बाद आप चित्र में दिखाई दे रहे click here to apply के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लोगिन करने के लिए कहा जाएगा।
- आप Registration के लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद नीचे चित्र में दिखाए गए अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, eMail ID, लिखनी है और राज्य का चयन करना है।
- अब इसके बाद आपको वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए एक Unique User ID और Password बनाना है।
- इसके बाद आप टर्म और कंडीशन के लिंक पर क्लिक करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके मोबाइल पर OTP मैसेज भेजो जाएगा जिससे आपको स्क्रीन पर लिखना है।
- इसके बाद वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आप login कर सकते हैं।
Login & Complete Online Form
एक बार यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाने के बाद आप PMBJP के लिए लॉगिन कर सकते हैं और अपना फार्म पूरा कर सकते हैं।
- ऊपर बताए गई विधि के अनुसार लोग इनके लिंग पर पहुंच जाएं और USER ID तथा PASSWORD का प्रयोग करके लॉगिन करें।
- इसके बाद आपको अपना PMBJP खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है।
- इसके अंतर्गत आपको निम्नलिखित जानकारियां करनी होगी।
- आवेदक का नाम लिखें
- जन्मतिथि
- आवेदक की जाति की स्थिति
- आधार कार्ड का नंबर लिखें
- पैन कार्ड का नंबर लिखें
- अपना GSTN नंबर लिखें
- अपने आवेदन करने की तिथि लिखे
- इसके बाद यदि आप किसी NGO के संचालक हैं तो उसका नाम और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें।
- इसके बाद आप Pharmacist का नाम लिखें और उसकी आईडी लिखें।
- अब आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर लिखें और साथ में अपनी ईमेल आईडी भी लिखें।
- इसके बाद आप जन औषधि केंद्र खोलने का पता लिखें इसके अंतर्गत राज्य, जिला, ब्लाक, गांव इत्यादि सभी जानकारियां होनी चाहिए।
इसके पश्चात आप बैंक से संबंधित जानकारियां
- Bank account number
- IFSC code
- Full name of bank
- खाते का प्रकार.
- इसके बाद आप सभी सहायक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- आपको अपना Undertaking भी अपलोड करना होगा जो आपको इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर दिया जाएगा।
- इसके पश्चात आप ऑनलाइन पेमेंट करें।
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको ₹5000 जमा करने होंगे जो कि महिलाओं, दिव्यांगों SC/ST आवेदकों के लिए अनिवार्य नहीं है।
- इसके बाद आप सभी चेक लिस्ट को पढ़ ले और अंत में समेट के बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप विभाग द्वारा प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें. यदि आपके एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसको रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
यदि आपका फॉर्म विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सही लगता है तो इसके संबंध में कार्यवाही आपसे संपर्क करके की जाएगी।
अंत में आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए परमिशन सरकार द्वारा प्रदान कर दी जाएगी।