pm uday yojana

पीएम उदय योजना डीडीए 2023: DDA Apply online लाभ पाए

Sarkari Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

केंद्र सरकार ने दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को संपत्ति के स्वामित्व या हस्तांतरण/बंधक अधिकार प्रदान करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के माध्यम से PM Uday Yojana योजना को शुरू किया है।

आज हम PM Uday Yojana Kya Hai की जानकारी in Hindi पूरी तरह जानेंगे। इस लेख में हम योजना के इन विषय पर जानकारी प्रदान करेंगे।

  • योजना का उद्देश्य एवं लाभ
  • योजना के अंतर्गत पात्रता
  • आवेदन करने की प्रक्रिया

PM Uday Yojana क्या है?

pm uday yojana

www.thequint.com के अनुसार- ऐसा अनुमान है कि दिल्ली की शहरी आबादी का 30% से अधिक लोग अनधिकृत कॉलोनियों (Unauthorised Colony) में रहता है।

पीएम उदय योजना के अंतर्गत से जिन लोगो ने जाने अनजाने में Unauthorised Colony में घर लिया है अथवा जमीन खरीदी है उन व्यक्तियों को न केवल घर का मालिकाना हक़ प्रदान किया जाएगा बल्कि कॉलोनियों में रजिस्टर भी कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री उदय योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा प्रारम्भ किया गया था। यह पीएम उदय योजना Delhi Development Authority (DDA) के अंतर्गत क्रियान्वनित किया गया है। योजना का प्रारम्भ वर्ष 2020 में हुआ था।

PM UDAY Yojana का पूरा नाम Prime Minister – Unauthorized Colonies in Delhi Awas Adhikar Yojana है। अर्ताथ अनधिकृत कॉलोनियों को भी आवास का अधिकार।

Pradhanmantri Uday Yojana के अंतर्गत से अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि सरकार द्वारा उन कॉलोनियों के आवास लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्री की आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत जानकारी के प्रसार एवं जागरूकता तथा पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन PM Uday Yojana Portal भी प्रारम्भ किया गया है।

Also Read:

PM Uday Yojana Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री उदय योजना
PM Uday Full FormUnauthorized Colonies in Delhi Awas Adhikar Yojana
प्रारम्भ वर्ष 2020
उद्देश्यअनधिकृत कॉलोनियों के घरो को रजिस्टर करना
लाभ परिवार को घर का मालिकाना हक़ प्राप्त होगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpmuday.ncog.gov.in

Benefits Of PradhanMantri Uday Yojana

पीएम उदय योजना के निम्न लिखित लाभ है:

  • इस योजना के तहत Unauthorised Colony को रजिस्टर किया जाएगा।
  • इससे इन कॉलोनी के घरो को खोने का भय दूर हो जाएगा।
  • सभी निवासियों को उनके घरो का मालिकाना हक़ प्राप्त होगा।
  • PM UDAY Yojana यह Delhi Development Authority (DDA) के द्वारा संचालित रजिस्टर किये जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रखा गया है।
  • आप अपने नजदीकी Processing Center के माध्यम से अपना आवेदन करा सकते है।
  • आपका घर रजिस्टर होने से आपको “Home Loan” का भी अवसर प्राप्त होगा।

PM Uday Yojana Processing Center List

DDA ने Unauthorized Colonies के निवासियों के आवेदनों की जांच के लिए 10 Processing Center खोले हैं, जो PM-UDAY Portal पर Execution of Conveyance Deeds अथवा Issuance of Authorization Slips जमा किए जाते हैं।

इन केंद्रों में तैनात अधिकारी आवेदनों की जांच करेंगे और सक्षम प्राधिकारी द्वारा उचित अनुमोदन के बाद, दो गवाहों की उपस्थिति में Original Documents का Verification करने के बाद Conveyance Deeds को निष्पादित करेंगे और Authorization Slips जारी करेंगे।

संपत्ति के अधिकार प्रदान करने / मान्यता देने की पूरी प्रक्रिया में, यह एकमात्र चरण है जहां आवेदक को डीडीए केंद्र का दौरा करना होता है। बाकी सभी प्रक्रियाएं PM Uday ePortal के माध्यम से की जा सकती हैं।

10 Processing Center का विवरण नीचे दिया गया है:

Processing Center का नाम पता संपर्क नंबर
101
पीतमपुरा-I
2ndफ्लोर , LU ब्लॉक DDAमार्किट, पीतमपुरा,दिल्ली9870123660
102
द्वारका-I
नागरिक सुविधाकेंद्र , DDAनर्सरी, सेक्टर 5,द्वारका ,दिल्ली9212208685
103
हौज़ खास
पिकनिक हट, डियर पार्क , हौज़ खास, नियर हौज़ खास विलेज , नई दिल्ली9250412648
104
लक्ष्मी नगर-I
प्लाट नं. 4, शॉप नं. 6, ग्राउंड फ्लोर, DDA बिल्डिंग, लक्ष्मी नगर डिस्ट्रिक्ट सेण्टर, दिल्ली011-43717191
105
रोहिणी
DDA, नियर दीपाली चौक सेक्टर-3 रोहिणी, नई दिल्ली -1100858395937021
106
द्वारका-II
EE/DMD-5/DDA, डबल टंकी, पश्चिम विहार, नई दिल्ली -1100639811285456, 9812433960
107
पीतमपुरा-II
Office of Executive Engineer, SD-I नियर मुकरबाचौक , GT कर्नल रोड, नई दिल्ली 9599108921
108
लक्ष्मीनगर-II
DDA, फ्लाईओवर डिवीज़न, पुश्ता रोड, नियरअक्षरधाम,दिल्ली -1100927838356850
109
नजफगढ़
EE/HCD-8/DDA B2B, DDA Office,जनकपुरी, नई दिल्ली 8130574403
110
सरिता विहार
DDA Office, सरिता विहार (previously Civil Circle-5, DDA)9891055908

PM Uday Home Registry Fees

PM Uday Yojana के अंतर्गत यदि भूमि 100 गज का प्लाट का है तो उस पर अधिकतम रु 5000 रजिस्ट्रेशन फीस सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

इस योजना के माध्यम से Steel Road के हिसाब से ₹20,000 की प्रति वर्गमीटर वाली एरिया में एक प्लाट पर 4 फ्लैट बंदे है तो 5000 रुपए 4 फ्लैटों में बट जाएंगे।

इसके अलावा किसी ने मकान Power of Attorney पर ख़रीदा है तो उसको सभी पुराने खरीद-फरोख्त के डाक्यूमेंट्स को दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

इसके अलावा व्यक्ति केवल अंतिम Power of Attorney दिखा सकता है।

प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत पात्रता

अन-ऑथोराइज़्ड कॉलोनी के व्यक्ति जो अपने भूमि अथवा मकान को रजिस्टर कराना चाहता है, तो उन्हें इन पात्रता मानदंडों को फॉलो करना होगा:

  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • अन-ऑथोराइज़्ड कॉलोनी के निवासी मलिकी से वंचित रहा है।
  • व्यक्ति के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत पात्रता

पीएम उदय योजना में मकान के रेगिस्ट्रशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • मोबाईल नंबर
  • भुगतान दस्तावेज़
  • बिजली का बिल
  • बेचने का समझौता
  • कबजा दस्तावेज़
  • कालोनी का नाम
  • कॉलोनी पंजीकरण संख्या

PM UDAY Yojana Registration 2023 @pmuday.ncog.gov.in

यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Processing Center पर जाना होगा।

अथवा आप ऑनलाइन पीएम उदय पोर्टल से अपना आवेदन कर सकते है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

pm uday yojana registration
  • आप इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Registration Form ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।

पीएम उदय योजना का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें [PM Uday Yojana Colony List]

यदि आप अपने PM Uday Yojana Application Status की जाँच करना चाहता है, तो आपको इन सिंपल स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Published Applications का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक PM Uday Yojana Colony List प्राप्त होगा।
  • इसके अंतर्गत आपको अपना Colony का नाम तथा Plot No जाँच करना है।
  • यदि आपका मकान नंबर इसके अंतर्गत प्राप्त होता है, तो आपका आवेदन स्वीकार हो चूका है।
pm uday yojana registration status
PM Uday Yojana Colony List

पीएम उदय योजना निस्तारित आवेदन देखने की प्रक्रिया

यदि आपका स्टेटस के अंतर्गत नाम नहीं है, तो आपका आवेदन निस्तारित कर दिया गया होगा। इसे आप इस प्रक्रिया से जाँच सकते है:

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको आपको Disposed Applications का विकल्प प्राप्त होगा।
  • इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपको अगले नए पेज पर एक लिस्ट प्राप्त होगा।
निस्तारित आवेदन देखने की प्रक्रिया
  • इस लिस्ट में अआप अपना एड्रेस एवं प्लाट नंबर चेक करें।
  • यदि आपका प्लाट नंबर प्राप्त होता है , तो अपना आवेदन पुनः केंद्र से करा सकते है।

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको योजना अथवा आवेदन प्रक्रिया से किसी प्रकार की कमी मालूम पड़ती है, तो आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकते है, इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर ही आपको Grievance का विकल्प प्राप्त होगा।
  • इस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुल आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी निम्न जानकारी को पूर्ण करें:
    • नाम
    • पता
    • मोबाइल नंबर
    • टेलीफोन नंबर
    • ईमेल आईडी
    • सभा
    • कॉलोनी
    • शिकायत का प्रकार
    • शिकायत का विवरण
  • जानकारी एवं शिकायत का विवरण दर्ज करने के बाद Submit करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *